बुधवार, 12 अगस्त 2015

जैसलमेर, समाचार डायरी। कचहरी परिसर से आज की खबरें

जैसलमेर, समाचार डायरी।  कचहरी परिसर से आज की खबरें 
जैसलमेर,नगरपालिका पोकरण आम चुनाव- 2015  20 वार्डों के लिए 20 मतदान केन्द्र स्थापित

जैसलमेर, 12 अगस्त। नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव-2015 के लिए मतदान 17 अगस्त, सोमवार को होंगे। नगरपालिका के 20 वार्डों के लिए 20 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि वार्ड संख्या 1 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नंबर 3 पोकरण में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 2 के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय बीलिया, वार्ड संख्या 3 के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय बीलिया का दक्षिणी भाग, वार्ड संख्या 4 के लिए राजकीय प्राथमिक विधालय नंबर 2 रामपोल पोकरण में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 5 के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय मंगलपुरा उतरी भाग प्रथम हाॅल, वार्ड संख्या 6 क लिए पंचायत समिति सांकडा मुख्यालय पोकरण का सभाकक्ष, वार्ड संख्या 7 के लिए नगरपालिका पोकरण का मीटिंग हाॅल, वार्ड संख्या 8 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नंबर 3 पोकरण लहर कक्ष, वार्ड संख्या 9 के लिए राजकीय सीनियर माध्यमिक विधालय पोकरण का पष्चिमी भाग, वार्ड संख्या 11 के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय मंगलपुरा का दक्षिणी भाग, वार्ड संख्या 12 के लिए राजकीय सीनियर बालिका माध्यमिक विधालय पोकरण का दक्षिणी हाॅल, वार्ड संख्या 13 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय बालिका (छोटादेवी), वार्ड संख्या 14 के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय मंगलपुरा का हाॅल, वार्ड संख्या 15 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय के.के., वार्ड संख्या 16 के लिए राजकीय प्राथमिक विधालय भीलों की बस्ती फलसूंड रोड, वार्ड संख्या 17 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नंबर 1, वार्ड संख्या 18 के लिए राजकीय सीनियर माध्यमिक विधालय बालिका, वार्ड संख्या 19 के लिए राजकीय सीनियर माध्यमिक विधालय का उतरी भाग तथा वार्ड संख्या 20 के लिए राजकीय सीनियर माध्यमिक विधालय का दक्षिणाी भाग में मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है।

---000---

नगरपालिका पोकरण आम चुनाव- 2015

20 वार्डों में 13 हजार 921 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

जैसलमेर, 12 अगस्त। नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव-2015 के लिए मतदान 17 अगस्त, सोमवार को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। नगरपालिका पोकरण के 20 वार्डों में होने वाले चुनाव के लिए कुल 13 हजार 921 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 7 हजार 288 पुरूष एवं 6 हजार 632 महिला मतदाता तथा 1 अन्य मतदाता है।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि वार्ड संख्या 1 में कुल 592 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इनमें 302 पुरूष एवं 290 महिला मतदाता है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 2 में कुल 633 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 339 पुरूष एवं 294 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 3 में कुल 762 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 402 पुरूष एवं 360 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 4 में कुल 430 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 209 पुरूष एवं 221 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 5 में कुल 560 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 292 पुरूष एवं 268 महिला मतदाता है।

इसी प्रकार वार्ड संख्या 6 में कुल 679 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 356 पुरूष, 322 महिला एवं 1 अन्य मतदाता है। वार्ड संख्या 7 में कुल 679 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 342 पुरूष एवं 337 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 8 में कुल 511 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 275 पुरूष एवं 236 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 9 में कुल 592 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 306 पुरूष एवं 286 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 10 में कुल 647 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 334 पुरूष एवं 313 महिला मतदाता है।

उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 11 में कुल 819 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 425 पुरूष एवं 394 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 12 में कुल 807 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 434 पुरूष एवं 373 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 13 में कुल 610 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 302 पुरूष एवं 308 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 14 में कुल 779 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 411 पुरूष एवं 378 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 15 में कुल 636 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 339 पुरूष एवं 297 महिला मतदाता है।

इसी प्रकार वार्ड संख्या 16 में कुल 1075 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 575 पुरूष एवं 500 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 17 में कुल 955 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 506 पुरूष एवं 449 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 18 में कुल 493 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 253 पुरूष एवं 240 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 19 में कुल 979 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 516 पुरूष एवं 463 महिला मतदाता है तथा वार्ड संख्या 20 में कुल 673 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 370 पुरूष एवं 303 महिला मतदाता है।

---000---
भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध की अवधि बढाई

जैसलमेर, 12 अगस्त। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट विष्वमोहन शर्मा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जैसलमेर जिले में पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग करने पर लगाए गए प्रतिबंध को 25 दिसंबर 2015 तक बढा दिया है।

पूर्व में जिला कलक्टर द्वारा 26 जून को आदेष जारी कर आदेष की तिथि से दो माह तक इस सिम के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया था। अब गृह (आपदा प्रबंधन) विभाग के निर्देषानुसार यह प्रतिबंध बढाया गया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3-4 किलोमीटर तक आने के कारण जिसमें पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने इसके फलस्वरूप राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंषकित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।

जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेषानुसार सीमावर्ती जैसलमेर जिले में किसी भी क्षेत्र जहां से कि पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क जरिए सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं कर सकेगा और न ही किसी को इसके उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। इस आदेष का उल्लधन करने पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ विधि के प्रावधानों के अनुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

भविष्य के अधिकारियों ने किया जैसलमेर की संभावनाओं पर मंथन

आईएएस प्रोबेषनर्स के जैसलमेर आए दल ने किया जिले का भ्रमण, कलक्टर विष्वमोहन शर्मा सहित अधिकारियों के साथ किया विचार-विमर्ष


जैसलमेर, 12 अगस्त। दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंचे आईएएस प्रोबेषनर्स के दल ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अगुवाई में मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जैसलमेर जिले की परिस्थितियों और विकास की संभावनाओं पर व्यापक विचार विमर्श किया।

जिले के पर्यटन, परिस्थितियों तथा गौरवपूर्ण ऐतिहासिक पृष्ठभूमि सहित जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों व विकास योजनाओं के पावर प्वाइंट प्रजेंटेषन के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों ने प्रोबेषनर्स आईएएस को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि हालांकि जैसलमेर जिले की भौगोलिक परिस्थितियां विकट हैं लेकिन यहां के लोग बड़ी ही जीवट के साथ इन परिस्थितियों का सामना करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन कर लोगों को बेहतर जीवन-स्तर प्रदान करने का लगातार प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि अकाल व अभाव की स्थितियों में पषु षिविर, गौषाला और चारा डिपो का संचालन कर पषुधन को राहत पहुंचाई जाती है तथा पेयजल परिवहन कर लोगों को पानी के संकट से उबारा जाता है। उन्होंने बताया कि पर्यटन के साथ-साथ पवन ऊर्जा व सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जैसलमेर एक बड़े केंद्र के तौर पर उभर रहा है और आने वाले समय में इस दिषा में बड़े कदम सामने आएंगे। उन्होंने सभी प्रोबेषनर्स को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि सभी कुषल एवं संवेदनषील प्रषासक बनकर लोगों को बेहतर प्रषासन उपलब्ध कराएंगे।

अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा ने आपदा प्रबंधन को लेकर जिले में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जिले में इस वर्ष पषु षिविरों, गौषालाओं व चारा डिपो के जरिए 1 लाख 80 हजार पषुओं को लाभान्वित किया गया है। सीईओ बलदेव सिंह उज्ज्वल ने उपनिवेषन में भूमि आवंटन की विषेष व सामान्य प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। डीएफओ अनूप केआर, पीएचईडी के एसई ओपी व्यास, पर्यटन अधिकारी खेमेंद्र सिंह जाम, नरेंद्र सिंह भाटी सहित विभिन्न अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रजेंटेषन दिया। आईजीएनपी अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर संभाग के सिंचाई योग्य 5 लाख 69 हजार 248 हैक्टेयर क्षेत्र में से 4 लाख 63 हजार 473 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई के लिए खोला जा चुका है। संभाग में नहरों की लंबाई 2483 किमी है। बैठक में प्रोबेषनर आईएएस के रूप में भारती दीक्षित, चिन्मयी गोपाल, शुभम चैधरी, पीयूष सामरिया, गौरव अग्रवाल, भंवर लाल, कमर चैधरी व सुरेष ओला तथा जैसलमेर एसडीएम जयसिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

इससे पूर्व कलक्ट्रेट पहुंचने पर सभी प्रोबेषनर आईएएस का तिलकार्चन व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। सभी अधिकारी आगामी दो दिनों में जैसलमेर जिले के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर जिले की परिस्थितियों व विकास योजनाओं का जायजा लेंगे।

---

जैसलमेर सरहद के जवानो ने पर्यावरण सरंक्षण का दिया सन्देश

जैसलमेर सरहद के जवानो ने पर्यावरण सरंक्षण का दिया सन्देश

जैसलमेर 
सीमा सुरक्षा बल स्वर्ण जयंती वर्ष: हरियाली और हर्ष वृक्षारोपण अभियान: 


जैसलमेर दिनांक 12 अगस्त 2015 को सेक्टर मुख्यालय सुरक्षा सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर (दक्षिण) डाबला द्वारा श्री बी. एस. राजपुरोहित, उप महानिरीक्षक के नेतृत्व में सेक्टर मुख्यालय जैसलमेर दक्षिण के प्रांगण में सीमा सीमा सुरक्षा बल स्वर्ण जयंती वर्ष: हरियाली और हर्ष वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान श्री के एल मीना, प्राधानाचार्य, केन्द्रीय विधालय डाबला, जैसलमेर, श्री बी एल वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय जैसलमेर और सेक्टर मुख्यालय के तमाम अधिकारीगण उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सेक्टर मुख्यालय जैसलमेर (दक्षिण) के अधीन वाहिनीयों 68वीं वाहिनी द्वारा कमांडेंट श्री हरदीप सिहं, 103वीं वाहिनी द्वारा कमांडेंट श्री जितेन्द्र कुमार, 169वीं वाहिनी द्वारा कमांडेंट श्री पवन कुमार पंकज और 194वीं वाहिनी द्वारा कमांडेंट श्री मुकेश चैहान के नेतृत्व में अपने -अपने वाहिनी मुख्यालय व सीमा चैकियों के अतिरिक्त आस -पास के क्षेत्र में भी वृक्षारोपण किया गया। वर्ष 2014 के दौरान सीमा सुरक्षा बल द्वारा 30 मिनट में 3,09,141 पौधे लगाकर हासिल किये गये स्पउबं ठववा व ित्मबवतक को इस वर्ष अपग्रेड करने के लिए 30 मिनट में 1000 बजे से 1030 बजे तक वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान इस मुख्यालय व अधीन वाहिनीयों मे निम्नलिखित संख्या में पौधे लगाए।

1. क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (दक्षिण) - 205 नग

2. 68वीं वाहिनी - 3200 नग

3. 103 वीं वाहिनी - 5000 नग

4. 169वीं वाहिनी - 2040 नग

5. 194वीं वाहिनी - 1870 नग

6. 1011 तोपखाना - 800 नग

कुल पौधे ¬- 13115 नग




वृक्षारोपण के दौरान इस मुख्यालय व अधीन वाहिनीयांे के सभी अधिकारीगणों, अधीनस्थ अधिकारीगणों व जवानों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।

जालोर जिला प्रशासन ने बनाई एक अनूठी ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार योजना



रक्षा बन्धन पर भाई देगा बहिना को शौचालय का उपहार

जालोर जिला प्रशासन ने बनाई एक अनूठी ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार योजना

जालोर 12 अगस्त - रक्षा बन्धन जैसे पवित्रा त्यौहार पर बहिन अपने भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्रा बांधती है तो भाई भी अपनी बहिना को स्नेहवश अपनी क्षमता के अनुसार उपहार प्रदान कर इस पवित्रा त्यौहार को खुशियों व उमंग के साथ मनाते है लेकिन इस बार जालोर जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक अनूठी पहल करते हुए ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें रक्षा बन्धन के पवित्रा त्यौहार पर भाई अपनी बहिना के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए शौचालय का उपहार प्रदान कर उसके खुले में शौच करने से मुक्ति दिलानें में अपनी अहम् भूमिका निभायेगा।

जालोर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला स्वच्छता मिशन के तत्वावधान में यह एक अनूठी एवं अभिनव ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ शौचालय उपहार योजना बनाई है जिसमें रक्षा बन्धन पर भाई अपनी अविवाहित बहन को अपने घर पर तथा विवाहित बहिना को उसके ससुराल में शौचालय बनाकर देगा। योजना के तहत बकायदा जिला प्रशासन द्वारा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले तीन भाईयों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा वही शेष सभी पंजीकृत भाईयों को भी प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया जायेगा ।

----000---

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भाई 29 अगस्त तक कर सकेगे आवेदन

जालोर 12 अगस्त - सबसे अच्छा भाई उपहार योजना के तहत जिन बहिनों के घर व ससुराल में शौचालय नही है तथा बहिनें खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है वे भाई आगामी 29 नवम्बर तक जिला कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय में सादे कागज पर अपनी बहिना को उपहार दिए जाने का प्रार्थना पत्रा मय जानकारी के प्रस्तुत कर सकेगें तथा ऐसे भाईयों को आगामी 15 सितम्बर, 2015 तक शौचालय का अनिवार्य रूप से निर्माण करवाना होगा ।

सबसे अच्छा भाई उपहार योजना के तहत इच्छुक भाई उक्त स्थानों के अतिरिक्त वाटॅस्अप पर भी नम्बर 7597082993 पर अथवा ई-मेर्ल चरंसवतमऋदइं/ तमकपििउंपसण्बवउ पर भी आवेदन कर सकेगें। योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा 16 सितम्बर से 31 दिसम्बर, 2015 तक सत्यापन करवाया जायेगा तत्पश्चात प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन भाईयों को जिला स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

----000---

जिला कलेक्टर ने शौचालय उपहार योजना के लिए किया आग्रह

जालोर 12 अगस्त - जालोर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले के ऐसे सभी भाईयों से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया है इस बार के रक्षा बन्धन के पवित्रा त्यौहार पर अपनी बहिन के आत्म रक्षा के सम्मान के लिए वे उसे शौचालय का उपहार देकर स्वच्छ भारत अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले के उन सभी भाईयों से जिनके घरों में अथवा बहिनों के सुसराल में शौचालय नही है उनसे आग्रह किया है कि वे इस योजना में भाग लेकर अपनी बहिन के खुले में शौच करने से उसकी मुक्ति दिलवाये जिससे न केवल बहिन का सम्मान बढेगा अपितु वह खुले में शौच के समय होने वाली शर्मिन्दगी से भी बच सकेगी। इसलिए भाई अपनी बहिना को इस बार यह अनूठा उपहार देने के लिए अवश्य ही इस प्रतियोगिता में भाग ले जिससे जिले में स्वच्छ भारत अभियान सार्थकता प्राप्त कर सकें।

जालोर 12 अगस्त स्वाधीनता दिवस समारोह म­ उत्कृष्ट कार्यो के लिए 68 व्यक्ति सम्मानित होग­


जालोर 12 अगस्त स्वाधीनता दिवस समारोह म­ उत्कृष्ट कार्यो के लिए 68 व्यक्ति सम्मानित होग­




जालोर 12 अगस्त - जालोर जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह म­ उल्लेखनीय कार्यो के लिए मुख्य अतिथि द्वारा 68 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा ।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जालोर स्टेडियम म­ स्वाधीनता दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह म­ मुख्य अतिथि द्वारा 68 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों म­ उत्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया जायेगा जिनमें 2015 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा जिनमें विवेक विद्या मन्दिर सांचैर के छात्रा प्रकाश विश्नोई पुत्रा रूगनाथाराम, आदर्श विद्या मन्दिर भीनमाल की छात्रा अनिता मकवाना पुत्राी दिनेश कुमार, इन्सपायर सी.सै. सियाना के छात्रा ओमप्रकाश पुत्रा प्रतापचन्द, सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय भाद्राजून के छात्रा त्रिलोकसिंह पुत्रा भीमसिंह, सरस्वती विद्या मन्दिर मालवाडा-आर की छात्रा दिव्या राठौड पुत्राी कान्तिलाल व वादली पुत्राी प्रागाराम तथा प्रकाश कुमार पुत्रा रूडाराम को पुरस्कृत किया जायेगा वही राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बागरा के छात्रा प्रवीण कुमार को राष्ट्रपति स्काऊट बनने का गौरव प्राप्त करने पर सम्मानित किया जायेगा।

उन्होनें बताया कि इसी प्रकार आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाचन्द्र अग्रवाल, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, सायला तहसीलदार जवाहरराम चैधरी, भीनमाल तहसीलदार विशनाराम देवडा, सायला विकास अधिकारी भोपालसिंह जोधा, रानीवाडा विकास अधिकारी कुन्दनमल दवे, एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर (उप निदेशक) मनीष भाटी, प्रिन्सीपल मेडिकल आॅफिसर कार्यालय जालोर के उप नियंत्राक डाॅ. रमेश चन्द्र चैहान, अतिरिक्त कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जालोर भैराराम चैधरी, अति. ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी जालोर प्रकाशचन्द्र चैघरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग सांचैर के सहायक अभियन्ता मदनलाल कलबी, सार्वजनिक निर्माण विभाग भीनमाल के सहायक अभियन्ता आर.पी.नवल एवं सांचैर के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमेश चैधरी को मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा ।

जिला कलेक्टर ने बताया कि इसी प्रकार परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी राजेन्द्र कुमार पुरोहित, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक रामसीन के शाखा प्रबन्धक भेरूपाल सिंह, कैयर्न इण्डिया जालोर के मैनेजर चन्द्रप्रताप सिंह राजावत, एन.एच.एम. जालोर के जिला नोडल अधिकारी (एम.एण्ड. ई.) अवनीश सक्सेना, कनिष्ठ दूर संचार अधिकारी (जे.टी.ओ.) जालोर हलील खान, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जसवन्तपुरा के सहायक अभियन्ता भरत देवडा, उपखण्ड कार्यालय जालोर के कार्यालय अधीक्षक भूराराम मीणा, चिकित्सा विभाग के सहायक कार्यालय अधीक्षक अर्जुनसिंह मांगलिया, कलेक्ट्रेट कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक देवाराम, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक अविनाश चैहान, सांचैर तहसील के आॅफिस कानूनगो जगमालाराम विश्नोई, कंवला भू.अ.निरीक्षक रतनलाल मीना, ऐलाना पटवारी पुखसिंह, मोरसीन पटवारी रमेश कुमार बुढानिया, खेजडियाली पटवारी बुधाराम, प्रिन्सीपल मेडिकल आॅफिसर कार्यालय के लिपिक ग्रेड द्वितीय नरपतलाल परमार, रा.बा.उ.प्रा.वि. गोडीजी जालोर की अध्यापिका श्रीमती भाग्यवन्ती परमार, रा.उ.मा.वि. खिरोडी के प्रधानाध्यापक देशदीपक, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय खिरोडी के अध्यापक आशाराम पुरोहित, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय जालोर के आयुर्वेद कम्पाउण्डर जयवीर सिंह चैधरी, जिला कलेक्टर (लोक सेवा प्रकोष्ठ) कार्यालय के सूचना सहायक दीपक कच्छावा, जालोर उपखण्ड कार्यालय के सूचना सहायक विकास सोलंकी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सूचना सहायक चम्पालाल माली, सांकड के ग्रामसेवक बिजलाराम देवासी, चितलवाना के पंचायत प्रसार अधिकारी मांगीलाल मेघवाल, सायला पंचायत प्रसार अधिकारी जसवंतसिंह, कलेक्ट्रेट कार्यालय के सहायक कर्मचारी नन्दकिशोर गर्ग एवं जालोर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सुतर सवार नेने खां को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार डिस्कांम जालोर के सहायक अभियन्ता, कार्यालय के चैकीदार ऊकाराम, सांचैर तहसील के सुतर सवार पीरू खां, अधिशाषी अभियन्ता जल संसाधन कार्यालय जालोर के सहायक कर्मचारी गण्ेाशपुरी गोस्वामी, जिला एवं सैशन न्यायाधीश कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उम्मेदसिंह, पुलिस लाईन जालोर के एस.आई. सुभान खान मेहर, यातायात शाखा जालोर के हेड कानिस्टेबल रणछोडाराम, जालोर नगरपरिषद कार्यालय के एम.टी.ओ. (फायर वाहन चालक) रतनाराम व सफाई सेवक दिनेश कुमार तथा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जालोर आगार के परिचालक तेजसिंह चैहान को सम्मानित किया जायेगा । इसी भांति चितलाना पंचायत समिति के शिवपुरा ग्राम की निवासी सुश्री सुगणा पुत्राी कालाराम द्वारा अपने हो रहे बाल विवाह को रूकवाने के फलस्वरूप पुरस्कृत किया जायेगा वही भीनमाल क्षेत्रा में हाल ही में आई बाढ में उल्लेखनीय कार्य करने पर पुनासा सरपंच प्रकाश बोला, बाली सरपंच रघुवीरसिंह एवं भीनमाल के नाहर चेरीटेबल ट्रस्ट के सुखराज बी. नाहर को सम्मानित किया जायेगा जबकि सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर पांथेडी ग्राम के सरपंच वरदसिंह, आंवलोज ग्राम पंचायत के वासन ग्राम की निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मोतीसिंह तथा जालोर के समाजसेवी व रक्तदाता डाॅ. अमन देवेन्द्र मेहता, बेटी बचाओं अभियान के लिए सी.एफ.ए.आर. संस्थान की श्रीमती पुष्पा सैन तथा लोक सभा चुनावों में स्वीप कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने पर चितलवाना ग्राम के एम्बेसेडर जसवन्तसिंह राठौड को सम्मानित किया जायेगा।

जालोर समाचार डायरी। . आज के जालोर जिले से सरकारी समाचार



जालोर समाचार डायरी। . आज के जालोर जिले से सरकारी समाचार 

प्रभारी मंत्राी भीनमाल में बाढ प्रभावित व्यक्तियों से मिले

जालोर 12 अगस्त -जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने भीनमाल में जिले के बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित व्यक्तियों से मिलकर राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।

जिले के प्रभारी मंत्राी ने बुधवार को सर्वप्रथम भीनमाल में बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित सांचैर, भीनमाल, रानीवाडा, सायला क्षेत्रा के व्यक्तियों से मिलकर उनके साथ सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने संवेदनशीलता के साथ सभी पीडितों से मिलकर राज्य सरकार द्वारा हर दुख दर्द में पूरी मुस्तैदी के साथ सहयोग प्रदान करने की बात कही। खींवसर ने सर्वे के अनुसार सभी प्रभावितों को मुआवजा दिये जाने की वचनबद्धता दोहराई। उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों द्वारा सम्मिलित रूप से किये गये आपदा प्रबन्धन को सराहा और जान-माल को बचाने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी व रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल ने भी राहत कार्यो की सराहना की। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला प्रशासन द्वारा किये गये राहत कार्यो से अवगत करवाया। बैठक में आदर्श चैरिटेबल ट्रस्ट, एस.बी.नाहर चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधियों तथा सभी भामाशाहों का आभार जताया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, सांचैर उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

प्रभारी मंत्राी ने सहायता राशि के चैक वितरित किये गये

जालोर 12 अगस्त - प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने भीनमाल में अतिवृष्टि व बाढ से 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को 4-4 लाख रूपयों की सहायता राशि के चैक वितरित किये।

जिले में विभिन्न तहसील क्षेत्रों में अतिवृष्टि व बाढ से 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी जिनमें भीनमाल तहसील क्षेत्रा के दांतीवास ग्राम के मृत्तक श्रवणसिंह पुत्रा मोडसिंह उम्र 10 वर्ष व रविन्द्रसिंह पुत्रा मलसिंह उम्र 10 वर्ष, भीनमाल के प्रकाश पुत्रा गोविन्द जीनगर उम्र 19 वर्ष, बागोडा तहसील क्षेत्रा में जेतू ग्राम के पारसराम पुत्रा त्रिलोकाराम उम्र 22 वर्ष, सांचैर तहसील क्षेत्रा में दातां ग्राम के चेतन पुत्रा जयकिशन विश्नोई उम्र 18 वर्ष व नैनोल ग्राम के अन्नगिरी पुत्रा केशवगिरी गोस्वामी उम्र 23 वर्ष तथा सायला तहसील क्षेत्रा में बोरवाडा ग्राम के दरगाराम पुत्रा चमना भील की अतिवृष्टि व बाढ से मृत्यु हो गई थी जिनके परिजनों को प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने बुधवार को भीनमाल में 4-4 लाख रूपयों की सहायता राशि के चैक वितरित किये ।

---000---

संभागीय आयुक्त व महानिरीक्षक ने की कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा
जालोर 12 अगस्त - जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी एवं पुलिस महानिरीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने सांचैर में आपदा प्रबन्धन एवं नगरपालिका चुनाव सम्बन्धी बैठक ली तथा कानून एवं शांति व्यवस्था की आवश्यक समीक्षा की।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बाढ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यो, सर्वे तथा सांचैर नगरपालिका चुनाव 2015 की तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किये। जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने नर्मदा नहर के मरम्मत कार्यो एवं जल आवक पर योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के दल द्वारा अग्रिम आदेश तक क्षेत्रा को चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध करवाते रहेंगे। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग को जिले की सडकों के प्रस्ताव बनाकर भेजने तथा स्थानीय प्रशासन को तालाब एवं अन्य कार्यो के प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा जाये। वन विभाग के अधिकारियों को जिले में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सांचैर नगरपालिका क्षेत्रा में चुनावों को शान्तिपूर्वक एवं निष्पक्षता के साथ सम्पादित करवाने के लिए जोनल मजिस्ट्रों को आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने चुनाव के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड ने चुनावी तैयारियों के बारे में अवगत करवाया।

---000---


 
5 हजार रूपये से अधिक राशि ई ग्रेस के माध्यम से जमा करवानी होगी

जालोर 12 अगस्त- परिवहन विभाग में 5 हजार रूपये से अधिक की राशि ई ग्रेस के माध्यम से जमा करवानी होगी।

जिला परिवहन अधिकारी जालोर नानजीराम गुलसर ने बताया कि वित्त विभाग (ई.ए.डी.) विभाग के निर्देशानुसार परिवहन विभाग में 5 हजार रूपये से अधिक जमा होने वाली राजस्व राशि को ई ग्रेस के माध्यम से जमा करवानी अनिवार्य तथा 5 हजार से अधिक राशि इस कार्यालय द्वारा नहीं ली जावेगी।