मंगलवार, 22 नवंबर 2016

तारानगर.चूरू को दुल्हन बेच रहा असम, ऐसे लगती है इनकी बोली



तारानगर.चूरू को दुल्हन बेच रहा असम, ऐसे लगती है इनकी बोलीचूरू को दुल्हन बेच रहा असम, ऐसे लगती है इनकी बोली


असम से खरीदकर लाई एक नाबालिग को असम पुलिस ने रविवार सुबह तहसील के गांव डाबड़ी छोटी से बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक असम के सिरांग जिले के गांव भवानीपुर निवासी ने अज्ञात के खिलाफ उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अपहरण कर ले जाने का मामला चार सितम्बर को सिरांग जिले के अमगुरी थाने में दर्ज करवाया था।




अज्ञात ने नाबालिग का सौदा कर उसे तारानगर तहसील के गांव डाबड़ी छोटी निवासी मुकेश को बेच दिया। मुकेश नाबालिग को लेकर गांव आ गया। वह उसे अपने साथ घर पर रखने लगा। नाबालिग ने कुछ दिन पहले पिता को फोन कर मुकेश के घर होने की बात कही। उसके पिता ने असम पुलिस को सूचना दी। अमगुरी थाने के एसएचओ हरिदेव दास नाबालिग के परिजनों को लेकर तारानगर पहुंचे।

तारानगर पुलिस की मदद से गांव डाबड़ी छोटी में मुकेश के घर पर दबिश देकर नाबालिग को बरामद कर लिया। कार्रवाई के समय मुकेश घर पर नहीं मिला। पुलिस उसे आसाम ले गई।




गौरतलब है कि तारानगर में इसी माह मानव तस्करी की यह दूसरी घटना है। सात दिन पहले 14 नवंबर को भी असम पुलिस ने असम से खरीदकर लाई गई एक विवाहिता को कस्बे के वार्ड 19 से बरामद किया था।

बाड़मेर.शहीद सर्किल से नेहरू नगर ओवरब्रिज तक की सड़क का कायाकल्प करेगी यूआईटी



बाड़मेर.शहीद सर्किल से नेहरू नगर ओवरब्रिज तक की सड़क का कायाकल्प करेगी यूआईटी
शहर में 2013 में यूआईटी की अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक 500 बीघा जमीन यूआईटी के नाम स्वीकृत की गई है। यूआईटी ने 1 करोड़ 34 लाख 27 हजार 387 रुपयों की आय प्राप्त की है।

वहीं शहर के निकट सांसियों के तले के पास निजी कॉलोनी में यूआईटी ने 170 पट्टे जारी किए हैं। यह जानकारी मंगलवार को यूआईटी चैयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी ने यूआईटी सभागार में पत्रकार वार्ता में दी।

यूआईटी के मास्टर प्लान में 23 गांवों को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी के कारण समस्या आ रही है, लेकिन जल्दी ही इसका समाधान करने का प्रयास रहेगा। कॉलोनी में 90 लाख की आय प्राप्त हुई है।

उन्होंने कहा कि शहीद सर्किल से नेहरू नगर ओवरब्रिज तक की सड़क का जल्द ही कायाकल्प होगा। गौरतलब है कि शहर की यह सबसे प्रमुख सड़क बारिश के बाद से ही बदहाल पड़ी है।

शहर में होंगे विकास कार्य

यूआईटी अध्यक्ष ने कहा कि शहर में बस स्टेण्ड परिसर में यूआईटी ने प्याऊ का निर्माण करवाया। अहिंसा सर्किल, तनसिंह चौराहा, शिल्पग्राम, काष्ठ बाजार सहित कई विकास कार्य करवाए जाएंगे।

मास्टर प्लान बनाकर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की योजना प्रस्तावित है। इसके साथ ही आदर्श स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने की योजना विचाराधीन है।

मुख्यमंत्री जन आवास के लिए उत्तरलाई व गडरा रोड पर जमीन चिन्हित की गई है।

जल्दी ही इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्रोई ने बाड़मेर के मास्टर प्लान के बारे में अवगत करवाया।

जौनपुर।बेटे को रास नहीं आया मां का प्यार, कर दी सारी हदें पार



जौनपुर।बेटे को रास नहीं आया मां का प्यार, कर दी सारी हदें पार
बेटे को रास नहीं आया मां का प्यार, कर दी सारी हदें पार

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के चन्दवक क्षेत्र में सनसनी घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने मां की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कथित अवैध संबंधों के चलते लड़के ने अपनी मां और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक युवक ने प्रेम संबंधों के चलते अपनी मां तथा उसके कथित प्रेमी की फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जमुआ गांव निवासी इन्द्रावती हरिजन (60) का वाराणसी के फूलपुर निवासी बलवन्ता यादव (62) का प्रेम सम्बन्ध था। शुक्रवार रात बलवन्ता, इन्द्रावती के घर आया था।

देर रात इन्द्रावती के पुत्र ने फावड़े से प्रहार कर दोनो की हत्या कर दी और खुद मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

शादीशुदा लड़के से करती थी प्यार... और एक दिन खेतों में लटकती मिली दोनों की लाशें

शादीशुदा लड़के से करती थी प्यार... और एक दिन खेतों में लटकती मिली दोनों की लाशें

शादीशुदा लड़के से करती थी प्यार... और एक दिन खेतों में लटकती मिली दोनों की लाशें

जिला के बापौली खंड के गांव अधमी में प्रेमी युगल ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतक युवक विवाहित था और युवती अविवाहित थी। जबकि युवती की कुछ दिनों बाद शादी होनी थी। जानकारी के अनुसार गांव अधमी निवासी 25 वर्षीय युवक नसीम पुत्र असगर का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस मामले को लेकर दोनों के परिजनों की आपस में कहासुनी भी हुई। दोनों परिवारों ने युवक व युवती को समझाया पर उनका मिलना जुलना फिर भी जारी रहा।


करीब दो साल पहले नसीम का निकाह हो गया। नसीम के एक आठ माह की पुत्री भी है। इसके बाद भी दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा। वही परिजनों ने युवती का विवाह भी तय कर दिया। इधर, वीरवार की सुबह जब गांव अधमी के ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उन्होंने पूर्व सरपंच रोशन लाल के खेत में नसीम व युवती का शव पेड़ से बंधी रस्सी पर लटके हुए देखा। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गांव के सरपंच वाशिद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।



पुलिस ने घटनास्थल व शव की हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की। वहीं पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी करवाई। पुलिस ने जांच पूरी होने के बाद नसीम व युवती के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए और पोस्मार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस की मौजूदगी में नसीम के शव को दफना दिया गया। जबकि युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।

प्रेमी युगल की मौत के मामले में बापौली थाना प्रभारी नरेंद्र दहिया बताया कि नसीम व युवती के मौत के मामले में उनके परिजनों ने कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी है। पुलिस ने घटनास्थल व दोनों शवों की हर पहलू को ध्यान में रखका गहन जांच की। पुलिस की जांच में यह मामला आत्महत्या का मिला। इधर इस केस की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि नसीम व युवती ने आत्महत्या की है।

पटना।मामा रहते हैं विदेश, भांजे का आया मामी पर दिल और फिर एक दिन...



पटना।मामा रहते हैं विदेश, भांजे का आया मामी पर दिल और फिर एक दिन...

मामा रहते हैं विदेश, भांजे का आया मामी पर दिल और फिर एक दिन...
बिहार के पटना जिले में रिश्तों को तार तार करने का एक मामला सामने आया है। मामा के विदेश रहने की वजह से भांजा अपनी मामी से एकतरफा प्यार करने लगा और एक दिन उसे गोली मार दी।




मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा थाना के देवापुर अकिल गांव के रहने वाला इम्तेयाज के मामा विदेश में रहते हैं। इसी वजह से उसका मामी के घर आना जाना लगा रहता था।




भांजा और मामी एकदूसरे का अच्छे से ख्याल रखते थे। दोनों के बीच हंसी मजाक होती रहती थी। मामी भांजे के लिए अचछा खाना बनाकर खिलाती थी, जिससे उसका भी मन बहल जाता था। बस इम्तेयाज ने इसी को प्यार समझ लिया।




भांजा इम्तेयाज सोमवार रात करीब 10:30 बजे मामी के घर आया और मौका देखते ही आसमां के साथ संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। मामी ने उसका विरोध किया। इससे भांजे को गुस्सा आ गया। उसने अपने पास रखा कट्टा निकाला और मामी को गोली मार दी।




गोली की आवाज सुनते ही घर के लोग कमरे में पहुंचे तो देखा कि आसमां फर्श पर पड़ी तड़प रही है और उसके शरीर से तेजी से खून बह रहा है। तब तक भांजा फरार हो चुका था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

कश्मीर।जोधपुर के प्रभु सिंह हुए शहीद ,पाक सेनिको का कायराना कृत्य ,सर काटा



कश्मीर।जोधपुर के प्रभु सिंह हुए शहीद ,पाक सेनिको का कायराना कृत्य ,सर काटा
जम्मू कश्मीर के माछिल में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। इनमें एक जवान के शव के साथ आतंकियों ने बर्बरता दिखाते हुए उसे क्षत विक्षत कर दिया। सेना ने बदला लेने की बात कही है।


कश्मीर में शहीद जवान के शव के साथ पाकिस्तान ने की बर्बरता, पहले भी हो चुकी है ये कायराना हरकत

गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय जवान मंदीप सिंह के शव के साथ बर्बरता की थी। उस समय भी भारतीय सेना ने बदला लेने की बात कही पर पाकिस्तान पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वह लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है।




भारतीय जवानों के साथ बर्बरता का यह पहला मामला नहीं है। इससे भी पहले कैप्‍टन सौरभ कालिया के साथ पाकिस्‍तानी सेना की बर्बरता के सबूत भारत कई बार सामने रख चुका है।

मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 2 आंतकी मार गिराए गए थे। कर दिए गए हैं। आतंकी रिहायशी इलाके में छिपे थे, जिनके पास से 2000 रुपए के नए नोट भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा आरएस पुरा सेक्टर में एक पाकिस्तानी संदिग्ध घुसपैठिए को मार गिराया गया है

अजमेर अब एक क्लिक पर जानिए अजमेर- पुष्कर की हर जानकारी



अजमेर अब एक क्लिक पर जानिए अजमेर- पुष्कर की हर जानकारी

जिला प्रशासन ने लाँच किया लेज्गो ( स्र्महव!द्ध मोबाइल एप, प्ले स्टोर पर कर सकते डाउनलोड

देश के पहले पर्यटन एप के जरिए मिलेगी अजमेर के पर्यटन, प्रशासन एवं सुरक्षा से जुड़ी जानकारी

12 भाषाओं में मिलेगा अनुवाद, पर्यटन एवं व्यापारियों को होगा फायदा


अजमेर 22 नवम्बर। अब एक क्लिक पर कोई भी जान सकता है। अजमेर के पर्यटन से जुड़े तमाम स्थानों, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, जगत पिता ब्रह्मा मन्दिर और पुष्कर सहित सभी स्थानों, खानपान, यातायात के साधन, होटल, रेस्टोरेन्ट और अन्य विशेषताओं के लिए जिला प्रशासन ने मोबाइल एप लेज्गो ( स्र्महव!द्ध लाँच किया है। इस तरह का मोबाइल एप जारी करने वाला अजमेर देश का पहला शहर है। यह एप अजमेर व पुष्कर के पर्यटन और व्यापार के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ आज अजमेर व पुष्कर के लिए पर्यटन एप लेज्गो ( स्र्महव!द्ध लाँच किया। श्री गोयल ने बताया कि यह एप अजमेर व पुष्कर के पर्यटन और व्यापार के संवर्द्धन के लिए क्रान्तिकारी साबित होगा। इस एप से अजमेर आने वाले पर्यटकों को अजमेर व पुष्कर के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की जानकारी प्राप्त होगी। इस एप को जिला प्रशासन, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं पर्यटन विभाग द्वारा बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस एप के जरिए देशी एवं विदेशी पर्यटक अजमेर के पर्यटन स्थल, तीर्थ स्थल, मन्दिर एवं अन्य प्रमुख स्थानों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें एप से यह भी पता लग सकेगा कि जिस स्थान को वे देखने जा रहे है उस स्थान का इतिहास, धार्मिक एवं सामाजिक महत्व तथा धार्मिक मान्यताओं से जुड़ा सामान्य शिष्टाचार एवं पहनावा क्या है। एप को शुरूआत में एक महीने के लिए ट्रायल बेस पर शुरू किया जा रहा है। इस अवधि में एप में विभिन्न सुधार किए जा सकेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि एप को एन्ड्रायड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य मोबाइल आॅपरेटिंग सिस्टम में एप शीघ्र ही उपलब्घ होगा। एप को डाउनलोड करने के बाद पर्यटक अजमेर शहर के प्रमुख होटल, रेस्टोरेन्ट, काॅफी हाउस, खानेपीने के प्रमुख स्थान, टेक्सी सेवा, सुलभ शौचालय, बैंक, मनी एक्सेंच सेन्टर, गाइड, माॅर्केट आदि की जानकारी ले सकता है।

श्री गोयल ने जानकारी दी कि यह एप पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी काम करेगा। पर्यटक किसी भी तरह की परेशानी में फंसने पर एसओएस सेवा का उपयोग कर सकते है। इस सेवा के तहत क्लिक करते ही उन्हें निकटवर्ती पुलिस स्टेशन, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का इमरजेंसी नम्बर, चिकित्सालय तथा उनके देश से संबंधित एंबेसी का नम्बर मिल जाएगा। पर्यटकों एवं व्यापारियों की सुविधा के लिए एप में 12 भाषाओं में ट्रांसलेशन की सुविधा है। यह ट्रांसलेशन लिखित तो होगा ही, सुना भी जा सकता है। एप में ख्वाजा साहब की दरगाह, ब्रह्मा मन्दिर सहित अन्य मन्दिरों के प्रमुख स्थानों के पट खुलने एवं पूजा का समय भी उपलब्घ होगा।

एडीए अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने बताया कि इस एप से पर्यटकों एवं आमजन को समस्त जानकारियां उपलब्ध होगी। इस एप में धीरे-धीरे और भी अधिक जानकारियां सम्मिलित की जाएगी। उन्होंने बताया कि एप निःशुल्क उपलब्घ होगा। इसे जिला प्रशासन, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं पर्यटन विभाग द्वारा सोहमसा सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से तैयार किया गया है।

कम्पनी के पराग प्रसाद ने बताया कि एप डाउनलोड करते ही जो भी पर्यटक राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगा। उसे प्रदेश की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का वेलकम मैसेज प्राप्त होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद सेंगवा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं पर्यटन से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित थे।




राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के फर्जी कार्ड जारी करने वालों पर होगी कार्यवाही
अजमेर 22 नवम्बर। राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद भारत के फर्जी हस्ताक्षरों से कार्ड जारी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद भारत के नाम से अथवा इसके मिलते जुलते नाम की कोई भी संस्था, कार्यालय अथवा शाखा वर्तमान में वैध रूप से अजमेर शहर में प्रभावी नहीं है। इस संबंध में पुलिस विभाग और उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा विस्तार से जांच की गई है। उन्होंने नागरिकों से ऐसी किसी भी संस्था के झांसे एवं बहकावे में नहीं आकर सतर्क रहने के लिए कहा। राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद भारत के नाम से अथवा मिलते जुलते नाम से किसी के द्वारा कार्य करते पाए जाने पर इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाने एवं जिला प्रशासन को देने से उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। साथ ही इस तरह के फर्जी कार्यों से आमजन को बचाया जा सकेगा

नई दिल्ली।नोटबंदी का सुझाव देने वाला शख्स हुआ PM मोदी से नाराज, कहा- फैसले में की है अपनी मनमानी



नई दिल्ली।नोटबंदी का सुझाव देने वाला शख्स हुआ PM मोदी से नाराज, कहा- फैसले में की है अपनी मनमानीनोटबंदी का सुझाव देने वाला शख्स हुआ PM मोदी से नाराज, कहा- फैसले में की है अपनी मनमानी


8 नवंबर को जब पीएम मोदी ने देश में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट पर बैन लगाने की घोषणा की थी तो सभी ने उसकी तारीफ की। पर थोड़े दिन बाद ही सामने आ गया था कि ये विचार पीएम का नहीं बल्कि अनिल बोकिल नाम के शख्स का है।




लोगों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए बोकिल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने कालेधन पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी को ठीक तरीके से लागू नहीं किया। अगर सही से लागू किया जाता तो लोग इस तरह से परेशान नहीं होते।




मुंबई मिरर की एक खबर के अनुसार, अनिल ने कहा कि सरकार ने उनका सुझाव माना तो सही लेकिन पूरे तरीके से नहीं। अनिक के मुताबिक, उन्होंने जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीटिंग की थी और नोटबंदी का सुझाव दिया था।




कौन हैं बोकिल

अनिक बोकिल ‘अर्थक्रांति’ नाम के संगठन के संस्थापक हैं। उन्होंने ही दावा किया था कि उन्होंने ही सरकार को नोटबंदी का सुझाव दिया था। अनिल ने बताया कि साल 2000 में उन्होंने संगठन की शुरुआत ही कालेधन के मुद्दे के साथ की थी। उनकी टीम में 16 कमेटी सदस्य हैं।




बताए थे पांच प्वाइंट

अनिल का दावा है कि उन्होंने सरकार को कुल पांच प्वाइंट बताए थे लेकिन सरकार ने उनमें से सिर्फ दो को ही लागू किया। उन्होंने कहा था कि सरकार को नोटबंदी के साथ-साथ केंद्र और राज्य द्वारा लगाए गए टैक्स को भी हटा देना चाहिए था। अनिल ने कहा कि उन्होंने बैंक द्वारा लिए जाने वाले ट्रांसेक्शन टैक्स, लीगल लिमिट को भी हटाने की मांग की थी।

जोधपुर जोधपुर में हुआ प्रदेश का पहला दुर्लभ ऑपरेशन, सफलतापूर्वक अलग किए पैरासाइटिक ट्विन्स

जोधपुर जोधपुर में हुआ प्रदेश का पहला दुर्लभ ऑपरेशन, सफलतापूर्वक अलग किए पैरासाइटिक ट्विन्स
जोधपुर में हुआ प्रदेश का पहला दुर्लभ ऑपरेशन, सफलतापूर्वक अलग किए पैरासाइटिक ट्विन्स
उम्मेद अस्पताल में दस दिन पहले जन्मे पैरासाइटिक ट्विन्स बच्चों का मंगलवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। प्रदेश में पैरासाइटिक ट्विन्स के ऑपरेशन का यह अपनी तरह का पहला मामला है। तीन घंटे तक चले ऑपरेशन में दिल व लीवर को अलग कर और अविकसित बच्चे को अलग कर दिया गया। ऑपरेशन के बाद बच्चे को आईसीयू में रखा गया है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. रंजना देसाई ने बताया कि जो बच्चे से दिल से जुड़े होते हैं उनमें से 80 फीसदी बच्चों की ऑपरेशन के दौरान ही मौत हो जाती है। लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की बदौलत यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया। हालांकि अभी करीब एक सप्ताह तक का समय बच्चे के लिए मुश्किलभरा है। विशेषज्ञों की टीम के निर्देशन में बच्चे का उपचार जारी रहेगा। ऑपरेशन करने वाली टीम में कार्डियक सर्जन डॉ. सुभाष बलारा, पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. सुनील कोठारी, एनेस्थेटिक डॉ. राकेश कर्णावट व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप गर्ग के निर्देशन में अन्य चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ शामिल थे।
गौरतलब है कि 12 नवम्बर की मध्यरात्रि को बाड़मेर निवासी हेमलता ने उम्मेद अस्पताल में इन पैरासाइटिक ट्विन्स बच्चों को जन्म दिया था। ऑपरेशन से पहले कई दिन तक चिकित्सकों ने सीटी स्कैन, एमआरआई समेत तमाम जांचें कराकर यह पता लगाया था कि दोनों बच्चे के कौन-कौन से अंग आपस में जुड़े हुए हैं।
दूसरे बच्चे का नहीं हुआ था पूर्ण विकास
पैरासाइटिक बच्चों में से एक तो पूरी तरह विकसित था लेकिन दूसरे का पूर्ण विकास नहीं हुआ था। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि दूसरे बच्चे का दिल आधा जुड़ा था और स्वस्थ बच्चे के दिल से ही उसके शरीर में रक्त संचार हो रहा था। इसी तरह से दूसरे बच्चे में लीवर भी नहीं था, आंत, मस्तिष्क, हाथ-पैर का विकास भी पूरा नहीं हुआ था।
ये होते हैं पैरासाइटिक ट्विन्स
ये बच्चे एक-दूसरे से जुड़े होते हैं लेकिन इनमें एक बच्चे का विकास तो सही होता है लेकिन दूसरे बच्चे का विकास पूरा नहीं हो पाता है। अर्धविकसित या अविकसित बच्चे के शरीर के कई अंगों का विकास पूरा नहीं हो पाता। ऐसे में अर्धविकसित या अविकसित बच्चे के जीवित रहने की सम्भावना कम रहती है। 

बीकानेर चाचा-भतीजे का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया



बीकानेर चाचा-भतीजे का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया


गंगाशहर क्षेत्र केचाचा-भतीजे का अपहरण कर कुछ लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया। चाचा-भतीजे के अपहरण की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटों में युवक को आरोपितों से छुड़ा लिया। पीडि़त युवक गंगाशहर थाना क्षेत्र का सुजानदेसर निवासी रामदयाल पुत्र श्रीकिशन गहलोत है।



चाचा-भतीजे का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया



मारपीट के कारण युवक की हालत खराब होने पर उसे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। रामदयाल गहलोत ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार शाम चार बजे अपने भतीजे प्रकाश के साथ बाइक पर सवार होकर गाड़ी का परमिट देने बंगलानगर निवासी लक्ष्मणसिंह के घर जा रहा था।







तभी रास्ते में उन्हें सोहन, रामेश्वरलाल, कानाराम, भगवानाराम व अन्य लोगों ने रोककर मारपीट की। बाद में अपहरण कर कानाराम के घर ले जाकर डंडों से पीटा। वहां पर 3500 रुपए नकदी, जरूरी कागजात, एक हजार के स्टाम्प, जिसमें चार पर उसके हस्ताक्षर व दो पर भतीजे के हस्ताक्षर करवा लिए।

आरोपितों ने दो घंटे तक दोनों को बंधक बनाए रखा। लक्ष्मणसिंह को इसकी जानकारी मोहल्लेवासियों ने दी। तब लक्ष्मणसिंह ने गंगाशहर पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस जाब्ते के साथ बंगलानगर पहुंचकर दोनों को आरोपितों से छुड़वाया।


सीआई अमरजीत चावला ने बताया कि युवक के अपहरण की सूचना मिलने पर मय टीम वहां पहुंचे। बंगलानगर स्थित कानाराम के घर के एक कमरे से रामदयाल व प्रकाश को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मारपीट, लूट व अपहरण के आरोप में मामला दर्ज किया है। 

ब्यावर.बंदूक और तलवार की नोंक पर करवा रहे थे यह काम, चढ़े पुलिस के हत्थे



ब्यावर.बंदूक और तलवार की नोंक पर करवा रहे थे यह काम, चढ़े पुलिस के हत्थे

बंदूक और तलवार की नोंक पर करवा रहे थे यह काम, चढ़े पुलिस के हत्थे

सिटी थाना पुलिस ने बंदूक व तलवार की नोंक पर जबरन घर में घुसकर लूट करने के दो आरोपितों को उदयपुर रोड बाइपास से सोमवार दोपहर पकड़ लिया। पुलिस शहर में हुई अन्य लूट के मामलों में पूछताछ कर रही है। पुलिस लूट प्रकरण में दो अन्य आरोपितों को पहले ही पकड़ चुकी है। पुलिस को प्रकरण में उनके अन्य साथियों की तलाश है।




सिटी थानाधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि जुलाई में गणेशपुरा स्थित विधानगर में बंदूक व तलवार की नोंक पर लूट के आरोपित उदयपुर रोड बाइपास पर बैठे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को देख गणेशपुरा निवासी चीकू उर्फ विष्णु सिंह(28) व राकेश सिंह रावत (25) भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।




पूछताछ में दोनों ने अपने साथी गणेशपुरा निवासी राजू व कमल के साथ वारदात करना कबूल लिया। कार्रवाई में उप निरीक्षक रामस्वरूप, दीवान संजयसिंह चौधरी, हेमन्त कुमार, सिपाही देशराज, बलवीर व सुखपालसिंह चौधरी शामिल थे।
यह है मामला
गणेशपुरा विधा नगर निवासी निर्मल आलवानी 25 जुलाई की रात अपने कमरे में परिवार सहित सो रहा था। रात दो बजे करीब वह पानी पीने रसोई में गया। उसे लगा कि पास वाले कमरे में कोई आलमारी खोल रहा है, जबकि वारदात वाले दिन परिजन भीलवाड़ा गए थे।

 कमरे में युवक आलमारी खंगाल रहे थे। इसी दौरान एक युवक की नजर उस पर पड़ गई। उन्होंने निर्मल के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों ने उसकी पत्नी के सिर पर तलवार व बंदूक लगाकर बंधक बना लिया। आरोपितों ने पत्नी के हाथों में पहनी सोने की चूडिय़ां तथा पायजेब खुलवाने के साथ ही आलमारी में रखी दो लाख की नकदी भी लूट ली।

पुष्कर/अजमेर।नाबालिग के साथ शर्मनाक करतूत, दिया जिंदगी भर का दर्द

पुष्कर/अजमेर।नाबालिग के साथ शर्मनाक करतूत, दिया जिंदगी भर का दर्द
नाबालिग के साथ शर्मनाक करतूत, दिया जिंदगी भर का दर्द
 पुष्कर के निकटवर्ती किशनपुरा गांव में मंगलवार को एक नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। 
युवक ने सूने खंडहर में शर्मनाक हरकत अंजाम दी। इत्तला मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस के अनुसार किशनपुरा गांव निवासी सुरेशनाथ (25) पुत्र भंवरनाथ सोमवार रात्रि गांव पहुंचा। वे एक नाबालिग को अकेला देखकर उसे उठाकर गांव के खंडहर में ले गया। यहां उसने डरा-धमका कर नाबालिग से दुराचार किया। 
नाबालिग को सुबह गुमसुम देखकर परिजनों ने पूछताछ की। इसमें उसने युवक द्वारा दुराचार करने की जानकारी दी। 
घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलने पर सीआई दुलीचंद के साथ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। 

: पैंथर से लड़ गई सीकर की यह बेटी, झाड़ू लगाती पर हुआ हमला तो किया डटकर सामना

 : पैंथर से लड़ गई सीकर की यह बेटी, झाड़ू लगाती पर हुआ हमला तो किया डटकर सामना

श्रीमाधोपुर. गांव रलावता में मंगलवार सुबह पैंथर घुसने से लोग दहशत में हैं। पैंथर ने एक बालिका पर हमला कर उसे घायल कर दिया है। फिलहाल पैंथर एक मकान में छिपा हुआ है। मौके पर पुलिस व वन विभाग की टीम पहुंच चुकी है। पैंथर को पकडऩे के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ... आगे देखें अधिक तस्वीरें

-गांव में सुबह आठ बजे पैंथर देखा गया, जो श्रीमाधोपुर-खण्डेला रोड पर था।

-इसके बाद यह स्कूल के पास से होते हुए मदनलाल जटराना के घर में घुसा।

-इस दौरान मदन लाल की 15 वर्षीय बेटी गुड्डी झाड़ू लगा रही थी।

-पैंथर ने अचानक गुड्डी पर हमला कर दिया, गुड्डी का शोर सुनकर अन्य परिजन उसके पास आए।

-तब पैंथर भागकर मदनलाल के घर के पास स्थित एक खण्डर मकान में चला गया।

-फिलहाल पैंथर खण्डर मकान में ही छिपा बैठा है।

-पैंथर ने गुड्डी के कंधे पर हमला किया था, जिससे वह घायल हो गई।

-गुड्डी ने झाड़ू से पैंथर का डटकर सामना भी किया।

-हमले के दौरान पैंथर के मुंह का गुड्डी की शॉल में फंस गया था।

-परिजन गुड्डी को श्रीमाधोपुर के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे जयपुर रैफर किया है।

-जयपुर से वन विभाग की टीम को बुलाया गया है।


सीकर की युवती का नहाते हुए का वीडियो बनाकर कइयों ने लूटी उसकी अस्मत, एक ने तो कोचिंग की फीस भी भरवाई



पाटन.सीकर की युवती का नहाते हुए का वीडियो बनाकर कइयों ने लूटी उसकी अस्मत, एक ने तो कोचिंग की फीस भी भरवाई

सीकर की युवती का नहाते हुए का वीडियो बनाकर कइयों ने लूटी उसकी अस्मत, एक ने तो कोचिंग की फीस भी भरवाई
गांव हसामपुर में एक युवती की अश्लील वीडियो बनाकर चार वर्ष तक देह शोषण करने व ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज हुआ है। मामले के अनुसार हसामपुर निवासी युवती ने इस्तगासे से पाटन थाने में मामला दर्ज करवाया है कि 4 वर्ष पूर्व उनके मकान में हावड़ा पश्चिम बंगाल निवासी शोमेन घोष (33) किराए पर रहने आया था

शोमेन ने पीडि़ता की नहाते समय गुपचुप वीडियो क्लिप बना ली तथा बाद में उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीडि़ता से दुष्कर्म किया। 22 जुलाई को शोमेन ने अपने परिचित पावटा निवासी देशराज जाट को बुलाया व पीडि़ता को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

छोडऩा पड़ा घर

इस बीच हसामपुर निवासी नरेन्द्र सिंह ने उसकी अश्लील क्लिप दिखाकर उससे दुष्कर्म किया तथा उससे अपनी कोचिंग की फीस भरवाई। पीडि़ता को मजबूरी में अपना घर छोडऩा पड़ा। पुलिस ने इस संबध में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच नीमकाथाना पुलिस उपाधीक्षक कर रहे हैं।

abhi abhi .बाड़मेर राम नगर में पानी के होज में डूबने से दो मासूमो की मौत

   बाड़मेर राम नगर में पानी के होज में डूबने से दो मासूमो की मौत 

बाड़मेर

शहर में स्थित रामनगर में हादसा
घर में पानी के टैंक में डूबे 2 मासूम
दोनों की हुई मौत
मृतक बच्चे 2 और 4 साल उम्र के
पुलिस ने शव अस्पताल में रखवाये

खेलते समय हुआ हादसा

भीनमाल । कुबेर के खजाने खाली, आमजन का हाल बेहाल घर से बाजार तक मची खलबली

भीनमाल ।  कुबेर के खजाने खाली, आमजन का हाल बेहाल



घर से बाजार तक मची खलबली

                                         


                                    --- माणकमल भण्डारी ---             
   भीनमाल ।   
एक हजार व पांच सौ रुपए के नोट बंद होने से अब बैंक प्रबंधन भी परेशानी में आ गए। मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में लोगों को देने के लिए बैंकों के पास रुपए नहीं बचे। बैंक में आ रहे लोगों को मात्र दो या पांच हजार रुपए दिए जा रहे हैं, लेकिन इससे लोगों के समक्ष संकट खड़ा हो गया। जरूरी काम भी अटक गए। जानकार सूत्रों की माने तो  कई बैंकों में कामकाज नहीं हो सका।



सरकार 24 हजार रुपए देने की बात कह रही हैं, लेकिन हकीकत इससे दूर है। बैंकों से मिली जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक  से जिले में रुपयों की पर्याप्त सप्लाई नहीं हुई। शहरी व ग्रामीण इलाकों में चल रहे बैंकों की प्रतिदिन की रुपयों की डिमांड लीड बैंक पूरी नहीं कर पा रहा। यदि किसी बैंक को पांच लाख रुपए चाहिए तो उसे मात्र 1 लाख रुपए से ही काम चलाना पड़ रहा है।



शादी के काम कैसे निपटाएं

जिन घरों में शादी है उन्हें ढाई लाख रुपए देने की सरकार ने घोषणा तो कर दी, लेकिन बैंकों के सॉफ्टवेयर में कई जगह अभी यह सुविधा अपडेट नहीं हुई। बैंकों के सिस्टम में शादी वालों को ढाई लाख रुपए देने की व्यवस्था फिलहाल नहीं हो पाई। ऐसे में शादी का कार्ड लेकर आ रहे लोगों को बैंक प्रशासन फिलहाल 24 हजार रुपए देकर टाल रहे हैं। शिप्रसाद बांगड़ की बेटी की शादी के लिए पैसा नहीं मिल रहा। वे बैंक के चक्कर काट रहे हैं।

बैंक कर रहे जुगाड़

कुछ बैंकों में तो रुपयए पूरी तरह खत्म हो गए। ऐसे में बैंक प्रशासन आपस में अन्य बैंकों से रुपए मंगाकर काम चला रहे हैं। लोगों को हर हाल में राहत देने के लिए बैंकों के आपस में जुगाड़ चल रहे हैं, ताकि व्यवस्थाएं बनी रहे।



मांगे ढाई लाख,  थमाए दस हजार

 कस्बे में   बैकों में नोट जमा करवाने वालों की भीड़ लगी रही।  इस बीच बैक ऑफ बड़ौदा के खातेदार जगदीश ठठेरा ने उपखंड अधिकारी  को ज्ञापन देकर अपनी पुत्री की शादी के लिए ढाई लाख रुपए दिलवाने की गुहार की। ठठेरा ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी का कार्ड देने के बाद भी बैक मैनेजर ने राहत नहीं दी। बैंक पहुंचे पिता-पुत्री को मैनेजर ने मात्र दस हजार रुपए थमा कर इतिश्री कर ली। इस बारे में उपखंड अधिकारी  ने बताया कि पीडित आया था, लेकिन हम बैंक के बारे में ज्यादा हस्तक्षेप नहीं कर सकते है। बैक मैनेजर को घोषित दिशा निर्देश के अनुसार राहत देने को कहा है।



नकदी नहीं आ रही

रिजर्व बैंक से फिलहाल नकदी नहीं आ रही। इस कारण बैंकों को डिमांड के हिसाब से कम रुपए देने पड़ रहे हैं। वहीं लोग भी जरूरत से ज्यादा पैसा निकाल रहे हैं। बैंकों में आने वाले लोगों को खाली हाथ नहीं लौटा रहे। जैसे तैसे काम चला रहे हैं।

 प्रबंधक  बैंक, 

मिरर इमेज लिखने के शोक ने लिखवाई विश्व प्रसीद पुस्तकें



मिरर इमेज लिखने के शोक ने लिखवाई विश्व प्रसीद पुस्तकें



दुनिया में एक से एक कलाकार मौजूद है जिनकी प्रतिभा देखकर लोग चमत्कार समझने लगते है। ऐसे ही एक कलाकार ने पांच तरह की पुस्तकों को लिखकर चौका दिया है। लेखक पीयूष गोयल ने उल्टे अक्षरों में गीता, सुई से मधुशाला, मेंहंदी से गीतांजलि, कार्बन पेपर से पंचतंत्र के साथ ही कील से पीयूष वाणी लिख डाली। पीयूष की इन किताबों को देखकर हर कोई हतप्रभ है।कला और दक्षता की कोई सीमा नहीं होती,रोज नई उपलब्‍धियां प्रकाश में आती रहती हैं, ऐसा ही दिलचस्‍प कारनामा किया है श्रीमती रविकांता एवं डॉ. दवेंद्र कुमार गोयल के बेटे पीयूष गोयल ने। उसने पंच प्रचलित पुस्‍तकें पंच तरीके से लिख डाली हैं।




इनमें अध्‍यात्‍म दर्शन और कर्मफल संस्‍कृति को व्‍यापक और सहजता के साथ जनग्राही बनाने वाली भागवत गीता भी शामिल है।49 वर्षीय पीयूष गोयल अपने धुन में रमकर कुछ अलग करने में जुटे कि शब्दों को उल्टा लिखने में लग गए। इस धुन में ऐसे रमे कि कई अलग-अलग सामग्री से कई पुस्तकें लिख दीं।

डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग का पढ़ाई करने वाले पीयूष गोयल का 2000 में एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें इस हादसे से उबरने में करीब नौ माह लग गए। इस दौरान उन्होंने श्रीमद्भभगवद गीता को अपने जीवन में उतार लिया। जब वे ठीक हुए तो कुछ अलग करने की जिजीविषा पाले वे शब्दों को उल्टा (मिरर शैली) लिखने का प्रयास करने लगे। फिर अभ्यास ऐसा बना कि उन्होंने कई किताबें लिख दीं। गोयल की लिखीं पुस्तकें पढ़ने के लिए आपको दर्पण का सहारा लेना पड़ेगा। उल्टे लिखे अक्षर दर्पण में सीधे दिखाई देंगे और आप आसानी से उसे पढ़ लेंगे।

पीयूष गोयल बताते हैं कि कुछ लोगों ने कहा कि आपकी लिखी किताबें पढ़ने के लिए शीशे की जरूरत होगी। कुछ ऐसा करें कि दर्पण की जरूरत न पड़े। इस पर पीयूष गोयल ने सुई से मधुशाला लिख दी।

हरिवंश राय बच्चन की पुस्तक ‘मधुशाला’ को सुई से मिरर इमेज में लिखने में करीब ढाई माह का समय लगा। गोयल की मानें तो यह सुई से लिखी ‘मधुशाला’ दुनिया की अब तक की पहली ऐसी पुस्तक है जो मिरर इमेज व सुई से लिखी गई है।







उल्‍टे अक्षरों से लिख गई भागवत गीता ( Bhagwat Gita )




आप इस भाषा को देखेंगे तो एकबारगी भौचक्के रह जायेंगे। आपको समझ में नहीं आयेगा कि यह किताब किस भाषा शैली में लिखी हुई है। पर आप जैसे ही दर्पण ( शीशे‌ ) के सामने पहुंचेंगे तो यह किताब खुद-ब-खुद बोलने लगेगी। सारे अक्षर सीधे नजर आयेंगे। इस मिरर इमेज किताब को पीयूष गोयल ने लिखा है। मिलनसार पीयूष गोयल मिरर इमेज की भाषा शैली में कई किताबें लिख चुके हैं।







सुई से लिखी मधुशाला ( Madhushala )




पीयूष गोयल ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि देखने वालों आँखें खुली रह जाएगी और न देखने वालों के लिए एक स्पर्श मात्र ही बहुत है। पीयूष गोयल ने पूछने पर बताया कि सुई से पुस्तक लिखने का विचार क्यों आया ? अक्सर मुझ से ये पूछा जाता था कि आपकी पुस्तकों को पढ़ने के लिए शीशे की जरूरत पड़ती है। पढ़ना उसके साथ शीशा, आखिर बहुत सोच समझने के बाद एक विचार दिमाग में आया क्यों न सूई से कुछ लिखा जाये सो मैंने सूई से स्वर्गीय श्री हरिवंशराय बच्चन जी की विश्व प्रसिद्ध पुस्तक 'मधुशाला' को करीब 2 से ढाई महीने में पूरा किया। यह पुस्तक भी मिरर इमेज में लिखी गयी है और इसको पढ़ने लिए शीशे की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि रिवर्स में पेज पर शब्दों के इतने प्यारे मोतियों जैसे पृष्ठों को गुंथा गया है, जिसको पढ़ने में आसानी रहती हैं और यह सूई से लिखी 'मधुशाला' दुनिया की अब तक की पहली ऐसी पुस्तक है जो मिरर इमेज व सूई से लिखी गई है।







मेंहदी कोन से लिखी गई गीतांजलि ( Gitanjali )




पीयूष गोयल ने एक और नया कारनामा कर दिखाया है उन्होंने 1913 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेता रविन्द्रनाथ टैगोर की विश्व प्रसिद्ध कृति 'गीतांजलि' को 'मेंहदी के कोन' से लिखा है। उन्होंने 8 जुलाई 2012 को मेंहदी से गीतांजलि लिखनी शुरू की और सभी 103 अध्याय 5 अगस्त 2012 को पूरे कर दिए।इसको लिखने में 17 कोन तथा दो नोट बुक प्रयोग में आई हैं। पीयूष ने श्री दुर्गा सप्त शती, अवधी में सुन्दरकांड, आरती संग्रह, हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में श्री साईं सत्चरित्र भी लिख चुके हैं। 'रामचरितमानस' ( दोहे, सोरठा और चौपाई ) को भी लिख चुके हैं।







कील से लिखी 'पीयूष वाणी'




अब पीयूष गोयल ने अपनी ही लिखी पुस्तक 'पीयूष वाणी' को कील से ए-फोर साइज की एल्युमिनियम शीट पर लिखा है। पीयूष ने पूछने पर बताया कि कील से क्यों लिखा है ? तो उन्होंने बताया कि वे इससे पहले दुनिया की पहली सुई से स्वर्गीय श्री हरिवंशराय बच्चन जी की विश्व प्रसिद्ध पुस्तक 'मधुशाला' को लिख चुके हैं। तो उन्हें विचार आया कि क्यों न कील से भी प्रयास किया जाये सो उन्होंने ए-फोर साइज के एल्युमिनियम शीट पर भी लिख डाला।







कार्बन पेपर की मदद से लिखी 'पंचतंत्र' ( Carbon paper written 'Panchatantra' )




गहन अध्ययन के बाद पीयूष ने कार्बन पेपर की सहायता से आचार्य विष्णुशर्मा द्वारा लिखी 'पंचतंत्र' के सभी ( पाँच तंत्र, 41 कथा ) को लिखा है। पीयूष गोयल ने कार्बन पेपर को (जिस पर लिखना है) के नीचे उल्टा करके लिखा जिससे पेपर के दूसरी और शब्द सीधे दिखाई देंगे यानी पेज के एक तरफ शब्द मिरर इमेज में और दूसरी तरफ सीधे।




जीवन परिचय




पीयूष गोयल का जन्म 10 फ़रवरी 1967 को माता रविकांता एवं डॉ. दवेंद्र कुमार गोयल के घर हुआ। पीयूष 2003 से कुछ न कुछ लिखते आ रहे हैं

श्रीमदभगवदगीता (हिन्दी व अंग्रेज़ी), श्री दुर्गा सप्त सत्ती (संस्कृत), श्रीसांई सतचरित्र (हिन्दी व अंग्रेज़ी), श्री सुंदरकांड, चालीसा संग्रह, सुईं से मधुशाला, मेहंदी से गीतांजलि (रबींद्रनाथ टैगोर कृत), कील से "पीयूष वाणी" एवं कार्बन पेपर से "पंचतंत्र" (विष्णु शर्मा कृत)।

नर न निराश करो मन को

नर न निराश करो मन को

कुछ काम करो, कुछ काम करो

जग में रहकर कुछ नाम करो

इन लाइनों से प्रेरणा लेकर पले बढे है पीयूष गोयल पेशे से डिप्लोमा यांत्रिक इंजिनियर है और एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी में कार्यरत हैं। इन सबके अलावा पीयूष गोयल दुनिया की पहली मिरर इमेज पुस्तक श्रीमदभागवत गीता के रचनाकार हैं। पीयूष गोयल ने सभी 18 अध्याय 700 श्लोक अनुवाद सहित हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में लिखा है। पीयूष गोयल ने इसके अलावा दुनिया की पहली सुई से मधुशाला भी लिखी है। पीयूष गोयल की 3 पुस्तकें प्रकशित हो चुकी हैं। पीयूष गोयल संग्रह के भी शौक़ीन हैं, उनके पास प्रथम दिवश आवरण, पेन संग्रह, विश्व प्रसिद्ध लोगो के ऑटोग्राफ़ संग्रह भी हैं। इस के आलावा संस्कृत में श्री दुर्गा सत्सती, अवधीमें सुन्दरकाण्ड, हिंदी व अंग्रेज़ी में श्रीसाईं चरित्र भी लिख चुके हैं।




Regards,

Mitali Goel | mitaligoel1770@gmail.com

बाड़मेर दूध पैकिंग के एम् आर पी से अधिक वसूलने वाले दुकानदारो के खिलाफ कार्यवाही

बाड़मेर दूध पैकिंग के एम् आर पी से अधिक वसूलने वाले दुकानदारो के खिलाफ कार्यवाही सरस डेयरी बढ़ाएगी अपने प्लांट की क्षमता, बढ़ेगा दूध का उत्पादन
बाड़मेर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं जिला कलक्टर महोदय के समक्ष पैकिंग दूध पर डत्च् से अधिक राषि वसूले जाने की बार-बार षिकायतें आ रही थी। श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय के निर्देषानुसार जीयाराम प्रवर्तन निरीक्षक एवं धीराराम विधिक माप विज्ञान निरीक्षक, बाड़मेर की एक संयुक्त टीम बनाकर बाड़मेर शहर में आज दिनांक 22.11.2016 को आक्समिक निरीक्षण किया गया जिसमें 6 निम्नांकित दुकानों की जाॅच की गयी:-

क्र.सं. दुकान का नाम

1. मैसर्स श्री बजरंग बली प्रोविजन स्टोर, सिणधरी चैराहा, बाड़मेर

2. मैसर्स बजरंग किराणा एवं जनरल स्टोर, सिणधरी चैराहा, बाड़मेर

3. मैसर्स मरूधरा दूध डेयरी, सिणधरी चैराहा, बाड़मेर

4. मैसर्स माया प्रोविजन स्टोर, चामुण्डा चैराहा, बाड़मेर

5. मैसर्स दिनेश किराणा, चैहटन रोड़, बाड़मेर

6. मैसर्स मोहित प्रोविजन स्टोर, चैहटन रोड़, बाड़मेर

उक्त 6 दुकानों में से 3 दुकानदारों द्वारा पैकिंग दूध पर डत्च् से अधिक राषि वसूल किया जाना पाया:-

क्र.सं. दुकान का नाम

1. मैसर्स मरूधरा दूध डेयरी, सिणधरी चैराहा, बाड़मेर

2. मैसर्स माया प्रोविजन स्टोर, चामुण्डा चैराहा, बाड़मेर

3. मैसर्स दिनेश किराणा, चैहटन रोड़, बाड़मेर

उक्त 3 दुकानदारों के विरूद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2011 के तहत कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी।

बाड़मेर, राज्य सरकार के तीन वर्ष के जिला स्तरीय समारोह की तैयारी बैठक आयोजित



बाड़मेर, संविधान दिवस 26 को,होंगे कई आयोजन

बाड़मेर, 22 नवंबर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में गठित संविधान निर्मात्री समिति की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर, 26 नवंबर, 2016 को दूसरी बार ”संविधान दिवस“ मनाया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन ने समस्त अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों को पत्र लिखकर इस दिन भारत के ”संविधान की“ वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भूमिका पर सरकारी कार्यालय तथा शैक्षणिक संस्थानों में विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, मोक पार्लियामेन्ट आदि का आयोजन कर 26 नवम्बर 2016 को द्वितीय संविधान दिवस का आयोजन कर भारतीय समाज को भारतीय संविधान के प्रति जागरुक कराने के निर्देश दिए है। निर्देशांे के मुताबिक राजकीय कार्यालयों में 26 नवंबर, 2016 को राजपत्रित अवकाश होने पर पूर्व दिवस अर्थात 25 नवंबर, 2016 को प्रातः 11 बजे शैक्षणिक संस्थाओं, राजकीय कार्यालयों में संविधान की उद्देशिका का पाठन कराया जाकर संविधान के बारे में लोगों में जागरुकता बढ़ाई जाए।

लंबित छात्रवृत्ति निस्तारण के लिए शिविर एवं हैल्प डेस्क स्थापित

बाड़मेर, 22 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने वर्ष 2012-13 से 2015-16 में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में लम्बित समस्त आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षण संस्थाओं की सुविधा के लिए जयपुर सहित समस्त जिला कार्यालयों में निस्तारण शिविर लगाने के साथ हैल्प डेस्क स्थापित की है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि 25 नवंबर, 2016 तक लम्बित आवेदन पत्रों की कमियों को दूर करने के लिए विद्यार्थियों को आखिरी मौका दिया गया है। उन्होंने बताया कि हैल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारी 30 नवंबर तक प्रातः 9ः30 से सायं 6 बजे तक कार्य करते हुए शिक्षण संस्थाओं एवं विद्यार्थियों की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति सम्बन्धी तकनीकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। साथ ही शिविर में प्राप्त परिवेदनाओं को पंजिका में संधारित भी करेंगे।

राज्य सरकार के तीन वर्ष के जिला स्तरीय समारोह की तैयारी बैठक आयोजित

बाड़मेर, 22 नवंबर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नोई की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने कहा कि सभी विभाग पूर्ण समन्वय रखते हुए समय रहते समस्त तैयारियां सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसम्बर को संभाग स्तरीय कार्यक्रम होंगे। उन्हांेने कहा कि विकास प्रदर्शनी एवं जिला विकास पुस्तिका प्रकाशन की जिम्मेदारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की रहेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने समस्त अधिकारियांे को विभागीय उपलब्धियांे एवं सफलता की कहानियां मय फोटो के आगामी दो दिन मंे आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि रोजगार मेला जिला रोजगार अधिकारी,निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं महिला कैंसर जागरूकता शिविर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आयोजित करवाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि इस दौरान सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में श्रेष्ठ लघु फिल्मों का बड़े प्रोजेक्टर पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी नगर परिषद के आयुक्त एवं बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी को सौंपी गई। बिश्नोई ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल बैन से विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्हांेने शहरी क्षेत्र मंे टैम्पो के जरिए भी प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाआंे को सम्मानित करवाने के लिए शिक्षा विभाग को नाम भिजवाने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी ने विभागीय अधिकारियांे को समस्त सूचनाएं निर्धारित समयावधि मंे भिजवाने के लिए कहा। बैठक के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी, सहायक निदेशक हीरालाल मालू, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी,जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, सुराराम चौधरी, अश्विनी कुमार जैन,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर उŸार मैट्रिक छात्रवृति 2015-16 के त्वरित निस्तारण के लिए षिविरों का आयोजन



जैसलमेर उŸार मैट्रिक छात्रवृति 2015-16 के त्वरित निस्तारण के लिए षिविरों का आयोजन

जैसलमेर, 22 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार उŸार मैट्रिक छात्रवृति वर्ष 2015-16 के त्वरित निस्तारण के लिए षिक्षण संस्थान स्तरीय षिविरों का आयोजन कर षिक्षण संस्थाओं में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय द्वारा हेल्प डेस्क का गठन किया जायेगा।

सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि 22 नवम्बर को एस.बी.के. राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय जैसलमेर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा छात्रवृति के लिए हेल्प डेस्क षिविर का आयोजन रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिन्हें अभी तक छात्रवृति नहीं मिली हैं वे षिविर में अपने दस्तावेजों सहित आकर छात्रवृति आवेदन में आ रही कमियों का निस्तारण कर सकते हैं ताकि उन्हें छात्रवृति का भुगतान किया जा सकें। उन्होने बताया कि अन्तिम तिथी 25 नवम्बर तक समाज कल्याण के जिला कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।



राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री जवाहिर चिकित्सालय, जैसलमेर में चिकित्सा षिविर का होगा आयोजन,

स्क्रीनिंग में रैफर किये गये बच्चों का विषेषज्ञ चिकित्सको द्वारा किया जायेगा निःषुल्क उपचार व ईलाज

जैसलमेर 22 नवम्बर 2016/ डाॅं. एम.डी.सोनी कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में गठित मोबाईल हैल्थ टीमो द्वारा

आॅगनवाडी केन्द्रों एवं राजकीय विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण कर स्क्रीनिंग उपरांत उच्च चिकित्सा संस्थानों

के लिए रैफर किये गये बच्चों को विषेषज्ञ चिकित्सको के माध्यम से उपचार के लिए दिनांक 24 व 25 नवम्बर को श्री जवाहिर चिकित्सालय, जैसलमेर में चिकित्सा षिविर का आयोजन किया जायेगा ।



डाॅ. सोनी ने बताया कि आयोजित चिकित्सा षिविर में विषेषज्ञ चिकित्सको द्वारा स्क्रीनिंग उपरांत उच्च

चिकित्सा संस्थानों में उपचार के लिए रैफर किये गये बच्चों का निःषुल्क उपचार किया जायेगा।

आयोजित चिकित्सा षिविरों में स्क्रीनिंग में चिन्हित किये गये बच्चों के उपचार के लिए निःषुल्क परिवहन

व्यवस्था विभाग द्वारा की जायेगी ।