बाड़मेर, संविधान दिवस 26 को,होंगे कई आयोजन
बाड़मेर, 22 नवंबर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में गठित संविधान निर्मात्री समिति की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर, 26 नवंबर, 2016 को दूसरी बार ”संविधान दिवस“ मनाया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन ने समस्त अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों को पत्र लिखकर इस दिन भारत के ”संविधान की“ वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भूमिका पर सरकारी कार्यालय तथा शैक्षणिक संस्थानों में विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, मोक पार्लियामेन्ट आदि का आयोजन कर 26 नवम्बर 2016 को द्वितीय संविधान दिवस का आयोजन कर भारतीय समाज को भारतीय संविधान के प्रति जागरुक कराने के निर्देश दिए है। निर्देशांे के मुताबिक राजकीय कार्यालयों में 26 नवंबर, 2016 को राजपत्रित अवकाश होने पर पूर्व दिवस अर्थात 25 नवंबर, 2016 को प्रातः 11 बजे शैक्षणिक संस्थाओं, राजकीय कार्यालयों में संविधान की उद्देशिका का पाठन कराया जाकर संविधान के बारे में लोगों में जागरुकता बढ़ाई जाए।
लंबित छात्रवृत्ति निस्तारण के लिए शिविर एवं हैल्प डेस्क स्थापित
बाड़मेर, 22 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने वर्ष 2012-13 से 2015-16 में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में लम्बित समस्त आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षण संस्थाओं की सुविधा के लिए जयपुर सहित समस्त जिला कार्यालयों में निस्तारण शिविर लगाने के साथ हैल्प डेस्क स्थापित की है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि 25 नवंबर, 2016 तक लम्बित आवेदन पत्रों की कमियों को दूर करने के लिए विद्यार्थियों को आखिरी मौका दिया गया है। उन्होंने बताया कि हैल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारी 30 नवंबर तक प्रातः 9ः30 से सायं 6 बजे तक कार्य करते हुए शिक्षण संस्थाओं एवं विद्यार्थियों की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति सम्बन्धी तकनीकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। साथ ही शिविर में प्राप्त परिवेदनाओं को पंजिका में संधारित भी करेंगे।
राज्य सरकार के तीन वर्ष के जिला स्तरीय समारोह की तैयारी बैठक आयोजित
बाड़मेर, 22 नवंबर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नोई की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने कहा कि सभी विभाग पूर्ण समन्वय रखते हुए समय रहते समस्त तैयारियां सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसम्बर को संभाग स्तरीय कार्यक्रम होंगे। उन्हांेने कहा कि विकास प्रदर्शनी एवं जिला विकास पुस्तिका प्रकाशन की जिम्मेदारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की रहेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने समस्त अधिकारियांे को विभागीय उपलब्धियांे एवं सफलता की कहानियां मय फोटो के आगामी दो दिन मंे आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि रोजगार मेला जिला रोजगार अधिकारी,निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं महिला कैंसर जागरूकता शिविर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आयोजित करवाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि इस दौरान सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में श्रेष्ठ लघु फिल्मों का बड़े प्रोजेक्टर पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी नगर परिषद के आयुक्त एवं बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी को सौंपी गई। बिश्नोई ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल बैन से विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्हांेने शहरी क्षेत्र मंे टैम्पो के जरिए भी प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाआंे को सम्मानित करवाने के लिए शिक्षा विभाग को नाम भिजवाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी ने विभागीय अधिकारियांे को समस्त सूचनाएं निर्धारित समयावधि मंे भिजवाने के लिए कहा। बैठक के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी, सहायक निदेशक हीरालाल मालू, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी,जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, सुराराम चौधरी, अश्विनी कुमार जैन,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें