बीकानेर चाचा-भतीजे का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया
गंगाशहर क्षेत्र केचाचा-भतीजे का अपहरण कर कुछ लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया। चाचा-भतीजे के अपहरण की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटों में युवक को आरोपितों से छुड़ा लिया। पीडि़त युवक गंगाशहर थाना क्षेत्र का सुजानदेसर निवासी रामदयाल पुत्र श्रीकिशन गहलोत है।
मारपीट के कारण युवक की हालत खराब होने पर उसे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। रामदयाल गहलोत ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार शाम चार बजे अपने भतीजे प्रकाश के साथ बाइक पर सवार होकर गाड़ी का परमिट देने बंगलानगर निवासी लक्ष्मणसिंह के घर जा रहा था।
तभी रास्ते में उन्हें सोहन, रामेश्वरलाल, कानाराम, भगवानाराम व अन्य लोगों ने रोककर मारपीट की। बाद में अपहरण कर कानाराम के घर ले जाकर डंडों से पीटा। वहां पर 3500 रुपए नकदी, जरूरी कागजात, एक हजार के स्टाम्प, जिसमें चार पर उसके हस्ताक्षर व दो पर भतीजे के हस्ताक्षर करवा लिए।
आरोपितों ने दो घंटे तक दोनों को बंधक बनाए रखा। लक्ष्मणसिंह को इसकी जानकारी मोहल्लेवासियों ने दी। तब लक्ष्मणसिंह ने गंगाशहर पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस जाब्ते के साथ बंगलानगर पहुंचकर दोनों को आरोपितों से छुड़वाया।
सीआई अमरजीत चावला ने बताया कि युवक के अपहरण की सूचना मिलने पर मय टीम वहां पहुंचे। बंगलानगर स्थित कानाराम के घर के एक कमरे से रामदयाल व प्रकाश को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मारपीट, लूट व अपहरण के आरोप में मामला दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें