मंगलवार, 22 नवंबर 2016

सांसद देवजी पटेल ने संसद में माउंट आबू में पर्यटन विकास का उठाया मुद्दा



सांसद देवजी पटेल ने संसद में माउंट आबू में पर्यटन विकास का उठाया मुद्दा
नई दिल्ली, 22 नवम्बर 2016 मंगलवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोलहवीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र में राजस्थान के प्रसिद्व माउंट आबू को एक पर्यटक/पारिस्थितिकी अनुकूल सर्किट केन्द्र के रुप में विकसित करने का मुद्दा उठाया।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में पर्यटन राज्य मंत्री डाॅ. महेश शर्मा से प्रश्न करते हुए कहा कि क्या सरकार का विचार काॅरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व निधि का उपयोग करके राजस्थान के प्रसिद्व माउंट आंबू को अबुर्दा देवी मंदिर तक रोपवे बना कर, एक्वेरियम एम्पीथिएटर ध्वनि तथा प्रकाश कार्यक्रमों चिडियाघर पार्किग एवं प्रोजेक्टर उपलब्ध करवा कर एक पर्यटक/पारिस्थितिकी अनुकुल सर्किट केन्द्र के रुप में विकसित करने का है यदि हां तो, तत्संबंधी ब्यौरा क्या हैं और उक्त उद्वेश्य के लिए अब तक कितनी धनराशि आवंटित और अपयोग की गई है।

सांसद पटेल ने प्रश्न करते हुए कहा कि क्या पर्यटन अवसंरचना का विकास राजस्थान राज्य सहित मुख्यतः राज्य सरकारों तथा संघ राज्य क्षे़त्र प्रशासनों का उत्तरदायित्व हैं।

राज्य मंत्री डाॅ. महेश शर्मा ने सांसद पटेल के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत उनके द्वारा प्रस्तुत परियोजना प्रस्तावों के आधार पर विस्तृत परियोजना रिर्पाट (डीपीआर) की प्राप्ति पहले स्वीकृत परियोजनाओं के लिए उपयोग प्रमाणपत्रों के परिसमापन निधियों की उपलबधता और संगत योजना दिशा निर्देशों के अनुपालन की शर्त पर उन्है केंद्रीय वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

जैसलमेर,बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह का किया गया निरीक्षण



जैसलमेर,बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह का किया गया

निरीक्षण

जैसलमेर, 22 नवंबर। राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्रीमती उमा रतनू एवं षिवपालसिंह द्वारा अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सदस्यों द्वारा भवन का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय गृह मंे 14 उपेक्षित बाल उपस्थित पाये गये। सदस्यों द्वारा आवासीय बालको से साक्षात्कार किया गया एवं बालकों से गृह में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। सदस्यों द्वारा बालकों से गृह मंे किसी प्रकार की कोई समस्या आदि के बारे जानकारी लेने पर बालकों द्वारा बताया गया कि हमे गृह में सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाई जा रही है। निरीक्षण के दौरान किषोर गृह अधीक्षक हिम्मतसिंह कविया द्वारा सदस्यों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी एवं गृह में बालकों कि दिनचर्या की जानकारी देते हुये बताया कि गृह में बालकों के अध्ययन कार्य करवाने के लिए षिक्षक की आवष्यकता है। निरीक्षण के दौरान गृह की साफ-सफाई अच्छी पाई गई। निरीक्षण के दौरान सदस्यों द्वारा किषोर गृह की व्यवस्थाओं को अच्छा बताया गया। निरीक्षण के दौरान गृह के कार्मिक उपस्थित थे।



----000----

बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों द्वारा बाल अधिकारों के लेकर ली गई विभागीय बैठक


जैसलमेर 22नवम्बर। श्रीमती उमा रतनू व षिवपालसिंह, सदस्य राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, जयपुर द्वारा 21 नवम्बर को बाल अधिकार एवं सरंक्षण के मुद्दो पर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर के0एल0 स्वामी, पुलिस वृताधिकारी जैसलमेर नरेन्द्र कुमार दवे, सहायक निदेषक बाल अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया, विकास अधिकारी धनदान देथा, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रतापसिंह चारण, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ब्रजमोहन रामदेव सदस्य कंवराजसिंह, मांगीलाल, भूरसिंह, किषोर न्याय बोर्ड सदस्य योगिता खत्री, प्रमुख चिकित्सा विभाग डाॅ अनील माथूर, जिला षिक्षा अधिकारी बंषीलाल रोत, एबीईईओ बसंत कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेषक स्नेहलता चैहान, पुलिस निरीक्षक पुखराज, चाइल्ड लाईन समन्वयक रामकिषन मीणा, सिकोनडिकोन संस्था के रामगोयल बेनीवाल एवं स्वयं सेवी इन्द्र कृपा विकास संस्था सचिव छत्रसिंह भाटी उपस्थित थे।



बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी द्वारा बताया गया कि बाल अधिकारों को लेकर लोगों को संवेदनषील बनाकर जन-जागरूकता पैदा करना, बाल संरक्षण प्रणाली को मजबूत करना एवं बाल सुरक्षा के लिये बेहतर क्रियान्वयन को स्थापित करना है। बच्चों को अपने अधिकारों को सुलभ कराने का हम सभी का कत्र्तव्य है। बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत् सरकारी विभाग, स्वयं सेवी संस्थाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता जो कार्य कर रहे है, वो पूर्णरूप से इसके लिये तत्परता से कार्य करे जिससे बालकों को उनके मूल अधिकार प्राप्त हो सके।



बैठक में सहायक निदेषक कविया द्वारा राजस्थान सरकार गठित समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत अनाथ, उपेक्षित एवं संरक्षण विहीन बच्चों (0से18) वर्ष के देख-भाल पुर्नवास एवं संरक्षण के लिये चलाई जा रही समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत् महिला एवं बाल विकास विभाग, षिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, चाईल्ड लाईन (1098), बाल कल्याण समिति, किषोर न्याय बोर्ड, तथा बाल अधिकारिता विभाग, जिले में संचालित राजकीय एवं गैर राजकीय बालगृहों/आश्रय गृह, एवं जिला बाल सरंक्षण ईकाई जैसलमेर की भुमिका के बारे जानकारी दी। कविया द्वारा बताया गया कि जैसलमेर जिले में वर्तमान 01 राजकीय गृह एवं 02 गैर राजकीय बालगृह पोकरण/रामेदवरा में संचालित किये जा रहे है।



बैठक मंे सदस्य षिवपालसिंह द्वारा बताया गया कि बाल संरक्षण को लेकर प्रत्येक विभाग को छोटी-छोटी समस्याएं आती है, अगर बाल कल्याण समिति, किषोर न्याय बोर्ड, बाल अधिकारिता विभाग, चाइल्ड लाईन, श्रम विभाग, षिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगेे तो बाल संरक्षण के क्षेत्र मंे कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं होगी और कोई भी अधिकारी, अध्यक्ष, सदस्य, स्वयं सेवी संस्थाएं अगर बालकों के हित में कोई कार्य करती है तो, उसका सभी सहयोग करने के लिए आगे आयेगें। बाल संरक्षण के मुद्दों एवं बाल कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बाल संरक्षण से जुडे सभी विभागीय अधिकारीगण, स्वयं सेवी संस्थाएं, एवं समाज के मौजिज व्यक्तियों के साथ समन्वय स्थापित कर माह में एक बार मासिक बैठक आयोजित की जानी चाहिये, जिससे लोगो मंे बाल कल्याणकारी योजनाओं की जागरूकता पैदा हो सके जिससे अगर कोई बच्चा आपातकालिन स्थिति में प्राप्त होता है तो उसका तुरन्त प्रभाव से राहत मिल सके।

सदस्य महोदय षिवपालसिंह द्वारा जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देषित किया की वे हर विद्यालय में प्रातः प्रार्थना के समय में बालकों को उनके मौलिक अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान करे।

बैठक मंे सदस्यों ने द्वारा चाइल्ड लाईन 1098 से जिले में बाल कल्याण के क्षेत्र में किये गये कार्यों एवं आ रही समस्याओं एवं सुझावों की जानकारी चाही। जिस पर चाइल्ड लाईन समन्वयक रामलाल मीणा द्वारा बताया गया कि बाल कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु चाइल्ड लाईन समय-समय पर कैम्प आयोजित करना एवं विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की जा रही है।

बैठक मंे सदस्यों द्वारा पुलिस विभाग से बाल कल्याण के क्षेत्र में की जानकारी चाही। इस संबंध में पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र कुमार दवे द्वारा बताया गया कि जिले में 17 पुलिस थाने संचालित है। जिसमें प्रत्येक थाने मंे एक बाल कल्याण अधिकारी मनोनीत है, प्रत्येक थाने में चाइल्ड हेल्प डेस्क बना हुआ है। बैठक में सदस्य षिवपालसिंह द्वारा निर्देषित किया गया कि थानों में संचालित चाइल्ड हेल्प डैस्क पूर्णतः अपडेट होनी चाहिये , जिसमंे बालमैत्री माहौल होना चाहिये एवं बालकों से बाल मैत्री व्यवहार करना चाहिये एवं किसी भी बच्चें से बातचीत के दौरान पुलिस कर्मी बिना वर्दी सिवल ड्रेस में ही बातचीत करे इसका पूर्णरूप से ध्यान रखा जावे। किसी भी बच्चे को थाने में नहीं रखा जावे। साथ ही बाल कल्याण अधिकारी के साथ सदस्यों का मनोनयन किया जावें।

बैठक मंे सदस्यों द्वारा श्रम विभाग अधिकारी से जिले में बाल कल्याण के क्षेत्र में किये गये कार्यों एवं आ रही समस्याओं एवं सुझावों तथा टास्क फोर्स समिति की जानकारी चाही। जिस पर श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रतापसिंह चारण द्वारा बताया गया कि टास्क फोर्स का गठन किया हुआ है। टास्क फोर्स की बैठके भी आयोजित की जा रही है।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल जरूरतमन्दों के लिए वस्त्र बैंक की स्थापना की ,

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल जरूरतमन्दों के लिए वस्त्र बैंक की स्थापना की ,


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा गरीब और जरूररत मन्द परिवारों के तन ढकने के लिए वस्त्र बैंक की स्थापना की गयी हैं।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रुप द्वारा नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर के सहयोग से बाड़मेर में जरूरतमंद और गरीब परिवारों को तन ढकने के लिए वस्त्र उपलब्ध कराने के लिए वस्त्र बैंक की स्थापना की हैं।।जिसमे कोई भी व्यक्ति अपने पुराने वस्त्र जमा करा सकेंगे।।उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए ऐसे परिवारों को वस्त्र उपलब्ध कराए जाएंगे जिनके पास पहनने को कपड़े नबी हैं।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर शहर में रह रहे ऐसे परिवारों की पहचान की गयी है जिनके पास पहने के लिए कपडे उपलब्ध नही हैं।।ग्रुप द्वारा कम्बल वितरण के साथ वस्त्र भी वितरित किये जायेंगे। बाड़मेर की जनता से आग्रह है कि घर पर पड़े पुराने कपडे महिला,पुरुष और बच्चों के स्थानीय नेहरू युवा केंद्र में जमा कराये।।इसके लिए ग्रुप द्वारा संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मीनारायण ,जोशी ,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इंदा,आदिल भाई,हितेश मूंदड़ा ,स्वरुप सिंह भाटी ,छगन सिंह चौहान ,नरेन्द्र खत्री ,अबरार मोहम्मद,विपुल दवे को विभिन स्थानो के लिए प्रभारी बनाया गया हैं।

सोमवार, 21 नवंबर 2016

17 साल का दूल्हा और 71 साल की दुल्हन, जानिए कैसी है इनकी Love Life

17 साल का दूल्हा और 71 साल की दुल्हन, जानिए कैसी है इनकी Love Life


आज तक आपने कई अनोखे कपल्स देखे होंगे और उनसे मिले होंगे। लेकिन आज हम जिस कपल से आपको मिलवाने जा रहे हैं, इसके बारे में जानकर आपके मन में जरूर ये सवाल उठेंगे कि क्या सच में ऐसे जोड़े भी होते हैं। जी हां लंदन में एक 17 साल के लड़के ने 71 साल की लेडीज से शादी की है और दोनों अपने लाइफ से बेहद ही खुश हैं।

इनको नहीं है दुनिया की परवाह...

17 साल का दूल्हा और 71 साल की दुल्हन, जानिए कैसी है इनकी Love Life


17 साल के गैरी और 71 साल की अलमेडा हार्डविक के बीच काफी दिनों तक रोमांस चला, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। एक टीवी शो के दौरान अलमेडा ने कहा कि हम दोनों के बीच उम्र का कोई बंधन नहीं है। किसी भी रिश्ते में सबसे ज्यादा जरूरी चीज जो मायने रखता है, वो है आपके पार्टनर का आपके प्रति प्रेम। आपका हमसफर आपके प्रति कमिटेड है तो फिर दुनिया की कोई परवाह नहीं होती है। हम दोनों के बीज अच्छी बांडिंग है और हमारे प्यार के बीच कोई नहीं आ सकता। गैरी भी अलमेडा की इस सोच से सहमत हैं।

गजब की है इनकी लव बांडिंग




इन दोनों के बीज कितनी अच्छी बांडिंग है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि, शादी से पहले दोनों न तो किसी सोशल मीडिया पर मिले और न ही कभी चैट की। अलमेडा और गैरी की मुलाकात एक चर्च में हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया। बता दें कि अलमेडा एक विधवा है, साल 2013 में बीमारी के कारण उसके पहले पति डोनाल्ड की मौत हो गई थी।

जीप के बोनट में रखे नोटों में लगी आग, बची करंसी गठरी में बांधकर भागे लोग

जीप के बोनट में रखे नोटों में लगी आग, बची करंसी गठरी में बांधकर भागे लोग
जीप के बोनट में रखे नोटों में लगी आग, बची करंसी गठरी में बांधकर भागे लोग

चूरू/सादुलपुर (राजस्थान).यहां सोमवार शाम जीप के बोनट में छुपाकर रखे नोटों में आग लग गई। ज्यादातर करंसी जल गई। जो बची उसे जीप में बैठे लोग गठरी में बांधकर भाग गए। कुछ नोट मौके पर मौजूद लोगों के हाथ भी लग गए। दूसरी ओर, ओडिशा के एक बैंक से कुछ लोग एक करोड़ रुपए से ज्यादा के पुराने नोट लूट ले गए। जीप के बोनट में नोटों की गड्डियां....

- राजस्थान के राजगढ़-चूरू रोड पर सोमवार शाम बोनट में रखे नोटों में आग लग गई। हरियाणा से आ रही इस जीप में तीन-चार लोग थे।

- आग लगते ही जीप में सवार लोग नोट निकालने लगे। कुछ नोटों को उन्होंने गठरी में बांधा और भाग गए। बताया जाता है कि जीप के पीछे भी नोट भरे थे।

- बोनट में नोट भरे होने का पता चलने पर आते-जाते लोग भी इन्हें निकाल कर ले गए।

- मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया। हालांकि ये पता नहीं लग सका कि जीप में कितनी करंसी थी।

ओडिशा में एक करोड़ के पुराने नोट लूटे

- ओडिशा के ढेकानाल में कुछ लोग करीब 1 करोड़ 15 लाख के पुराने नोट लूट ले गए। लूटे गए नोट 500 और 1000 के थे।

- घटना की जानकारी, तब मिली जब दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुली। पुलिस के मुताबिक, बैंक में करीब 8 करोड़ की पुरानी करंसी थी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों का पता लगाने में जुटी है।

कश्मीर में भी बैंक लूट

- कश्मीर के चरार-ए-शरीफ में सोमवार को संदिग्ध आतंकियों ने करीब 13 लाख रुपए लूट लिए।

- ये आतंकी हथियार लेकर आए थे। पुलिस के मुताबिक, आतंकी कश्मीर बैंक की ब्रांच में हथियारों के साथ घुसे। इसके बाद उन्होंने कैश लूटा और फरार हो गए।

- पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आतंकी बैंक में घुसने में कामयाब कैसे हुए? मामले की जांच की जा रही है।

पति का था Wife की फ्रेंड से फिजिकल रिलेशन, पत्नी ने ऐसे हटाया रास्ते का कांटा

पति का था Wife की फ्रेंड से फिजिकल रिलेशन, पत्नी ने ऐसे हटाया रास्ते का कांटा
पति का था Wife की फ्रेंड से फिजिकल रिलेशन, पत्नी ने ऐसे हटाया रास्ते का कांटा

जयपुर​।राजस्थान के चूरू जिले में रहने वाली एक शादीशुदा नाबालिग लड़की ने अपनी बचपन की सहेली की हत्या कर दी। वजह थी उसकी उसके पति से बढ़ती नजदीकी । बात यहां तक भी नहीं थी दोनों में फिजिकल रिलेशन भी थे। पत्नी यह सब सहन नहीं कर सकी और सहेली को मौत के घाट उतार दिया। ऐसे दिया था घटना को अंजाम...

- राजस्थान के चूरू जिले में 6 नवंंबर को एक लड़की का शव कुंड में मिला था। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुथी सुलझा ली है। लड़की का मर्डर उसकी ही स्कूल फ्रेंड ने अवैध संबंधों के चलते किया था। एएसपी योगेंद्र फौजदान ने इस मर्डर का खुलासा करते हुए इस घटना की पूरी जानकारी दी।

- शादी के बाद भी दोनों की दोस्ती पहले जैसी ही चलती रही। मनीषा उससे हर बात शेयर करती।

- पता चला है कि मनीषा ने शादी के बाद अपने पति के बारे में भी बहुत सी बातें बबीता से शेयर की थीं। इसके चलते बबीता मनीषा के पति से लगाव हो गया।

- अजय और बबीता के बीच कुछ दिन तक थोड़ी-थोड़ी देर होने वाली बातें लंबी चलने लगीं और प्रेम संबंध से आगे निकल फिजिकल रिलेशन तक पहुंच गई।

- उसे ये सब सहन नहीं हुआ और उसने बबीता को अपने रास्ते से हटाने की ठान ली।

- इसी के चलते उसने प्लान बनाकर बबीता को अपने पति अजय से मिलवाने के बहाने चारणवासी बस स्टैंड पर बुलाया।

- मनीषा का मानस पहले ही बन चुका था कि उसे क्या करना है।




अंगूठी निकालने के बहाने बबीता को उतारा कुंड में

- मनीषा अपने साथ बबीता को चारणवासी बस स्टैंड लेकर पंहुची और पास ही में स्थित एक कुंड के पास बैठ गई।

- बातों ही बातों में मनीषा ने बबीता को कहा कि उसकी सोने की अंगुठी कुंड में गिर गई है, तू लंबे कद की है, आसानी से अंगूठी को निकाल लेगी।

- बबीता अपने शरीर से रस्सी बांधकर कुंड में उतर गई, लेकिन जैसे ही वह कुंड में उतरी, तो उसे लगा कुंड काफी गहरी है तो वह वापिस बाहर निकलने का प्रयास करने लगी।

- इतने में ही बबीता को उसने धक्का दे दिया और कुंड में गिरने से बबीता की मौत हो गई।

स्कूल की पक्की सहेली थी दोनों

- बबीता और मनीषा में गहरी दोस्ती थी। दो साल पहले तक दोनों एक स्कूल में एक साथ पढ़ती थीं।

- गहरी दोस्ती हो जाने के कारण इनका बराबर फोन पर संपर्क रहता था।

- अब बबीता के घर पर परिवार में शादी थी। इसलिए ही मनीषा उसके घर आई हुई थी। इसी तरह के मौके की तलाश में मनीषा थी।

बबीता सीकर में कर रही थी कॉम्पीटिशन की तैयारी

- बबीता सीकर में रहकर प्राईवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट में कॉम्पीटिशन की तैयार कर रही थी।

- मनीषा की शादी अजय से इसी साल फरवरी में हुई थी, लेकिन इंगेजमेंट के कारण मनीषा ने बबीता से अजय का परिचय काफी पहले ही करा दिया था।

- जब तक शादी हुई, तब तक बबीता की अजय से कई बार बातें हुईं।

- फिर मनीषा और अजय की शादी के बाद तो मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया। मनीषा को अंदाज भी नहीं था कि जिस सहेली का परिचय वह अपने पति से करा रही है, वही खेल कर जाएगी।

- असल में कोचिंग के दौरान वह घर से जब भी निकलती, मनीषा के पति अजय से फोन पर बातें किया करती।

- जब भी मौका लगता, दोनों आपस में मिल भी लिया करते थे।

- इसी दौरान प्रेम, फिजिकल रिलेशन जैसे मामले होते रहे और एक दिन मनीषा को दोनों की करतूत का पता चल गया।

नई दिल्ली।राहत भरी खबर: ओवर ड्रॉफ्ट और कैश क्रेडिट अकाउंट से निकाल सकेंगे 50 हजार



नई दिल्ली।राहत भरी खबर: ओवर ड्रॉफ्ट और कैश क्रेडिट अकाउंट से निकाल सकेंगे 50 हजार
राहत भरी खबर: ओवर ड्रॉफ्ट और कैश क्रेडिट अकाउंट से निकाल सकेंगे 50 हजार

500 रुपए और 1000 रुपए की नोटबंदी के बाद से मची अफरा तफरी के बाद रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने लोगों को एक बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने कहा कि यदि आपका कैश क्रेडिट अकाउंट है या फिर आप ओवरड्राफ्ट अकाउंट होल्डर हैं तो एक हफ्ते में 50 हजार रुपए तक नकदी निकाल सकते है। यह घोषणा छोटे कारोबारियों के लिए बड़ी राहत देगी। आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर इस बाबत सूचना जारी की है।




नए नियमों के मुताबिक अब करंट अकाउंट के साथ ही ओवरड्राफ्ट अकाउंट और कैश क्रेडिट अकाउंट के खाताधारक भी एक हफ्ते में 50 हजार रुपए तक का कैश निकाल सकते हैं। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि धाताधारक का अकाउंट पिछले 3 या उससे ज्यादा महीने से पुराना होना चाहिए। इसके अलावा यह सुविधा पर्सनल ओवरड्राफ्ट अकाउंट के लिए नहीं है। हालांकि यह साफ कर दें कि यह नकदी मुख्य रूप से 2000 रुपए के नोटों में होगी।




बता दें कि केंद्रीय बैंक ने 14 नवंबर को यह सुविधा करंट अकाउंट होल्डर्स को दी थी। लेकिन अब नए फैसले के बाद कैश की किल्‍लत से जूझ रहे छोटे बिजनेसमैन अब अपनी जरूरतों के लिए प्रति हफ्ते 50 हजार रुपए तक कैश निकाल सकेंगे।




5.12 लाख करोड़ जमा

10 नवंबर को देश के बैंक खुले और वहां लोग अपनी पुरानी करेंसी बदलने के लिए पहुंचने लगे। विमुद्रीकरण के बाद से अब तक बैंकों में कुल पांच लाख 12 हजार करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह जानकारी दी है। इसके अलावा आरबीआई ने बताया है कि 10 नवंबर के बाद से 33 हजार करोड़ रुपए के पुराने पांच सौ और एक हजार के नोट बदले जा चुके हैं। पहले सरकार ने साढ़े चार हजार रुपए के पुराने नोट बैंकों में बदले जाने का एलान किया था, लेकिन 18 अक्टूबर से यह सीमा घटकर 2 हजार रुपए हो गई है।




1 लाख 3 हजार करोड़ की निकासी

नोटबंदी के बाद से लोगों को कैश के लिए काफी मुश्किल हो रही है। अभी लोगों को बैंक काउंटर से एक हफ्ते में अधिकतम 24 हजार रुपए निकालने की छूट है। वहीं, एटीएम से एक दिन में यह सीमा 2500 रुपए है। आरबीआई का कहना है कि 10 नवंबर के बाद से बैंक काउंटर और एटीएम के जरिए लोगों ने एक लाख तीन हजार करोड़ रुपए निकाले हैं। अभी शादी वाले घरों को ढाई लाख रुपए निकालने की छूट मिली है। वहीं, किसान भी अपने फसल कजज़् के पैसे में से एक हफ्ते में 25 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं।

घर के बाहर अलाव ताप रहे युवक की हत्या

घर के बाहर अलाव ताप रहे युवक की हत्या


सिकराय. कस्बे के छोटा बाजार में रहने वाले एक युवक ने रविवार रात साथियों के साथ हमला कर पड़ौस में रहने वाले एक जने की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मानपुर थाना प्रभारी करणसिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार रात को सिकराय कस्बे के छोटा बाजार स्थित दिनेश चंद मिश्रा का बेटा रिंकू उर्फ ओमप्रकाश मिश्रा अपने घर के बाहर अलाव ताप रहा था।

घर के बाहर अलाव ताप रहे युवक की हत्या


इसी दौरान पडौस के ही कालू उर्फ महेन्द्र बैरवा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर हत्या कर दी। सोमवार सुबह मृतक के भाई द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने कालू बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।




थाना प्रभारी करणसिंह राठौड़ ने बताया कि किसी मामले को लेकर दोनों परिवारों में काफी समय से कोई विवाद चल रहा था। हालांकि बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद अब खत्म भी हो गया था, लेकिन आरोपित व मृतक के बीच अब भी किसी मामले को लेकर विवाद था। इसको लेकर आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया।




आरोपित नशे का आदी

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कालू बैरवा नशे का आदी है। इस कारण वह नशे में आए दिन परिवार, पड़ौसी व आसपास के लोगों को परेशान करता रहता है।

सास-बहू के साथ ऐसा सुलूक, दी मार डालने की धमकी, लेकिन क्यों पढ़े

सास-बहू के साथ ऐसा सुलूक, दी मार डालने की धमकी,  


मलारना डूंगर. मलारना चौड़ कस्बे में सास-बहू को डायन बताकर मारपीट करने व परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीडि़त महिला ने आधा दर्जन से अधिक महिला-पुरुषों के खिलाफ मलारना डूंगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।



सास-बहू के साथ ऐसा सुलूक, दी मार डालने की धमकी, लेकिन क्यों पढ़े



पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि 20 नवम्बर की रात वह परिवार के सदस्यों के साथ घर पर सो रही थी। रात करीब दस बजे आरोपित धन्नालाल पूर्विया, महेश, दीपक, शंकर, देवी, रेखा व पूजा एक राय होकर आए तथा उससे व उसकी सास से मारपीट करने लगे। आरोपितों ने दोनों डायन बताया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोपितों ने सास-बहू को बाल पकड़ कर घसीटा व अभद्रता की। आरोपितों ने बचाव करने आए पीडि़ता के पति से भी मारपीट की। इस दौरान आरोपितों ने गांव छोड़ कर जाने की धमकी भी दी। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




मामला दर्ज कर लिया...

इस आशय की एक प्राथमिकी आई है। मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश में दबिश दी गई है।

गिर्राज शर्मा, एएसआई थाना मलारना डूंगर

आखिर महिलाओं के पेट में कोई बात क्यों नहीं पचती?

आखिर महिलाओं के पेट में कोई बात क्यों नहीं पचती?

आखिर महिलाओं के पेट में कोई बात क्यों नहीं पचती?(pics)
किसी ने सच ही कहा है कि महिलाओं के पेट में कोई बात नहीं पचती। पेट में बात ना पचने के यूं तो बहुत से कारण होते है लेकिन सबसे जरूरी कारण उनका स्वभाव होता है। महिलाएं अपने स्वभाव से बातूनी होती है। इसीलिए तो उनके पेट में कोई बात नहीं पचती। आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि आखिर महिलाओं के पेट में कोई बात क्योें नहीं पच पाती।


1. संवेदनशील प्रवृत्ति

महिला और पुरूष के स्वभाव में काफी अंतर होता है। पुरूष जहां कठोर स्वभाव के होते है वहीं महिलाएं भावुक स्वभाव की होती है। इसीलिए वह भावनाओं में बहकर सबकुछ दूसरों के सामने बोल देती है।

2. ध्यान आकर्षित करना

ज्यादातर महिलाएं चाहती है कि हर कोई उनके प्रति आकर्षित हो। ऐसे में वे अक्सर ऐसी बात कहने की फिराक में रहती हैं, जिससे कुछ सस्पेंस क्रिएट हो जाए। वह कुछ ना कुछ कह-जता कर अपनी तारीफ करवा लेती है।

3. महिला-पुरुष में फर्क़

महिलाओं और पुरुषों में सबसे अहम् फर्क़ जो होता है, वो बोलने का है। पुरुष पहले सोचते हैं, फिर बोलते हैं लेकिन महिलाएं बिना सोचे समझे बहुत कुछ बोल देती हैं और बाद में सोचती हैं।

4. बात न पचना हैल्दी भी

महिलाओं के पेट में बात न पचने का सबसे बड़ा फायदा उनकी हैल्थ पर पड़ता है। इससे वह अपने दिल की बात को दूसरों के साथ शेयर करके अपना मन हल्का तो कर लेती है, जो उनकी हैल्थ के लिए काफी अच्छा होता है।

5. स्मार्टनेस दिखाना

महिलाएं बहुत सारी बातें इसलिए भी करती हैं क्योंकि वे दूसरों को यह दिखाना चाहती हैं कि वे कितनी स्मार्ट और टैलेंटेड हैं।

महिला को पेड़ से बांधकर की जमकर पिटाई, तमाशबीन बने लोग

महिला को पेड़ से बांधकर की जमकर पिटाई, तमाशबीन बने लोग  
सोनीपत : वैसे तो आज की महिलाएं 21वीं सदी में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का दम भर रही है और सरकार भी महिलाओं के उथान के लिए नई-नई स्कीम बना रही और लेकिन सोनीपत के गांव कुंडली में एक विधवा महिला के साथ गांव की चौपाल में कुछ महिलाओं ने नीम के पेड़ पर बांध कर इतना पीटा कि उसकी हालात बिगड़ गई। उसे अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा।


महिला को पेड़ से बांधकर की जमकर पिटाई, तमाशबीन बने लोग (Pics)

आप तस्वीरों में साफतौर पर देख सकते है कि कैसे कुछ महिलाएं एक महिला को पेड़ पर बांध कर पीट रही है और आसपास खड़े लोग इस मंजर को देख रहे है और वीडियो में ये कहते नजर आ रहे है कि हमें तो मजे आ रहे है हम उसे क्यों छुड़वाए। इस तस्वीरों को देखकर आप साफ अंदाजा लगा सकते हो कि इस दौर में भी महिलाओं पर जुर्म हो रहे है। सरकार और पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश में लगे हुए है।




महिला का कहना है कि कुछ लोग मुझे घर से घसीटकर ले गए और मुझे नीम के पेड़ पर बांध कर वहां पीटा और मेरे प्राइवेट पार्ट में भी हाथ डाला और पुलिस ने मुझे वहां से खोला और अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की।




इस मामले की जांच कर रहे कुंडली एस.एच.ओ. सोमबीर ने बताया कि रेखा देवी ने इस मामले की सुचना दी थी कि उसके साथ मारपीट की गई है। जब उसके बयान लेने अस्पताल में गए तो उसने कहा कि उनका घरेलू मामला है। उसे निपटा लिया जाएगा और सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी जांच की जा रही है।

ससुरालवालों से तंग आकर 3 माह की गर्भवती ने लगाया फंदा

ससुरालवालों से तंग आकर 3 माह की गर्भवती ने लगाया फंदा

ससुरालवालों से तंग आकर 3 माह की गर्भवती ने लगाया फंदा
झज्जर : रविवार सुबह गांव धौड़ में एक महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला 3 माह की गर्भवती बताई गई है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की।



जानकारी अनुसार मुनेश (25) पत्नी विजय निवासी धौड़ रोजाना की तरह शनिवार सायं अपने पति के साथ चौबारे में सोई थी। रविवार सुबह विजय मुनेश को सोती हुई छोड़कर घूमने चला गया। जब वह घर आया तो उसने मुनेश को फंदे से झूलता हुआ पाया। इसकी सूचना विजय ने परिजनों व पुलिस को दी। बामबला निवासी मृतका के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी कि मुनेश की शादी करीब 4 साल पहले धौड़ निवासी विजय पुत्र सतबीर से हुई थी।



उन्होंने बताया कि विजय व उसके परिवार के लोग शादी के बाद से ही उनकी लड़की को दहेज के लिए तंग करने लगे और कई बार उससे मारपीट की गई। इस मामले में कई बार आपसी सुलह भी हुई लेकिन विजय व उसके परिजनों ने दहेज के लोभ में उनकी लड़की के साथ मारपीट कर उसे मरने पर मजबूर कर दिया। पुलिस ने मृतका के पति विजय सहित सास सावित्री, ससुर सतबीर, देवर सोनू व जेठ पप्पू के खिलाफ दहेज का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मुनेश के शव का पोस्टमार्टम किया तो पता चला कि वह 3 माह की गर्भवती थी। वह अपने पीछे 3 साल की बेटी को छोड़ गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

बलात्कार आरोपी को दी भयानक मौत, गुप्तांग काटकर शव को पेड़ पर लटकाया

बलात्कार आरोपी को दी भयानक मौत, गुप्तांग काटकर शव को पेड़ पर लटकाया

बलात्कार आरोपी को दी भयानक मौत, गुप्तांग काटकर शव को पेड़ पर लटकाया
बाराबंकी: बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के मंझियावा गांव से भयानक मर्डर होने का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल यहां के रहने वाले बलात्कार आरोपी मुकेश रावत का गुप्तांग काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद युवक के शव को पेड़ पर लटका दिया गया। मृत युवक के घर वालों ने खुलासा किया है कि जिस लड़की पर बलात्कार का आरोप लगा है उसका मुकेश के साथ अफेयर था।




गांववासियों के अनुसार जिस लड़की पर बलात्कार का आरोप लगा था उससे मिलता रहता था। दोनों के बीच करीब एकत साल से चक्कर चल रहा था। कुछ दिनों पहले लजड़की की शादी कहीं ओर करवा दी गई जब वह ससुराल से वापस घर आई तो मुकेश उस से मिलने के लिए आया था। 29 सितंबर को जब वह मिले तो लड़की के परिवार वालों ने उन्हें एक साथ देख लिया। लड़की ने बचने के लिए मुकेश पर बलात्कार का आरोप लगा दिया और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। जिसके बाद 30 सितंबर को लड़की परिवार वालों ने मुकेश की बहरमी से हत्या कर उसका शव पेड़ से लटतका दिया।




परिजनों का आरोप है कि मुकेश की हत्‍या से पहले उसके साथ मार पीट की गई। इतना ही नहीं, हत्‍यारों ने मुकेश के नाखून भी कुचल दिए और गुप्तांग भी काट दिया। इसके बाद मुकेश के शव को पेड़ से लटका दिया गया। जिस लड़की ने मुकेश पर बलात्‍कार का आरोप लगाया था उसके परिजन फरार हैं। लड़की के घर पर ताला लटका हुआ है। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

17 साल की लड़की ने ठुकराया प्यार, ताे युवक ने मां के सामने दी बेरहम माैत!

17 साल की लड़की ने ठुकराया प्यार, ताे युवक ने मां के सामने दी बेरहम माैत!

17 साल की लड़की ने ठुकराया प्यार, ताे युवक ने मां के सामने दी बेरहम माैत!
रायपुरः छत्तीसगढ़ के बोरियाकलां में एक 17 साल की लड़की की हत्या का मामला सामने अाया है। हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उसने लड़की को प्रपोज किया था, लेकिन उसके मना करने से नाराज होकर उसे मार डाला। आरोपी पहले से शादीशुदा है और मर्डर के बाद से फरार है।




क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, मृतका धनेश्वरी धृतलहरे 11वीं की स्टूडेंट थी। गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब लड़की शौच के बाद घर लौट रही थी। तभी शादीशुदा लालाराम वर्मा ने चाकुओं से उस पर अनगिनत वार कर दिए। उसने लड़की की पीठ, सीने और कई जगह चाकू मारा। घटना की चश्मदीद मृतका की मां है।




परिजनाें ने पुलिस पर लगाया अाराेप

बताया जा रहा है कि युवक द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत लड़की के परिजनों ने पुलिस से पहले भी की थी। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। एक्शन ले लेती तो शायद यह घटना नहीं होता। पुलिस अब युवक की तलाश में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इलाके में उपजे तनाव को कंट्रोल में रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मोहल्ला वासियों ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

मोहल्ला वासियों ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
मोहल्ला वासियों ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

रोहतक  : शहर के खोखराकोट मोहल्ले में पिछले तीन साल से पुलिस की मिलीभगत से चल रहा देह व्यापार के धंधे का सोमवार को मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने भंडाफोड़ कर दिया। लोगों ने दो लड़कियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं एक लड़का और एक लड़की मौके से फरार हो गए। पकड़ी गई एक लड़की बिहार की बताई जा रही है, जो जनता कालोनी में किराए पर रह रही थी। वहीं दूसरी लड़की नजदीक के एक गांव की बताई गई है। पुलिस ने फरार हुए लड़के और लड़की की भी तलाश शुरू कर दी है।




दरअसल पिछले काफी समय से खोखराकोट निवासी कमलेश, सहवाग, मनोज, सुरेंद्र आदि लोग पुलिस से शिकायत कर रहे थे कि उनके पड़ोसी में एक महिला वेश्यावृत्ति करा रही है। पुलिस इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही थी। जिसके बाद पड़ोसियों का कहना था कि पुलिस की मिलीभगत से यह धंधा चल रहा था। सोमवार को भी पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत देकर इस धंधे को बंद कराने के लिए कहा था। बावजूद इसके स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पड़ोसियों ने सोमवार को खुद ही जाल बिछा दिया और लड़कियों एवं लड़कों को पकड़ने की ठान ली। दोपहर के समय एक मकान में तीन लड़की और एक युवक घुसे। जिसके बाद पड़ोसियों ने इस मकान पर धावा बोल दिया और यहां से दो लड़की को पकड़ लिया। जबकि एक लड़की और लड़का भागने में कामयाब हो गए। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।




वही दूसरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लड़कियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि खोखराकोट निवासी राजवंती नाम की महिला उनसे यह धंधा कराती है। पकड़ी गई एक लड़की ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। इसलिए वह मजबूर होकर इस धंधे को कर रही है। वहीं दूसरी लड़की की अभी शादी नहीं हुई है और इस धंधे में लिप्त है।

19 साल की लड़की ने थाने में किया सुसाइड, CCTV फुटेज ने खाेला राज!

19 साल की लड़की ने थाने में किया सुसाइड, CCTV फुटेज ने खाेला राज!


भोपालः मध्य प्रदेश के रीवा जिले के पुलिस थाने में एक लड़की के थाने में ही सुसाइड करने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई हैं। दरअसल लड़की को इलाके के एक कुएं में मिले नरकंकाल के मामले में पू्छताछ के लिए थाने लाया गया था। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि लड़की किस तरह अपना दुपट्टा उतारकर उसे फांसी के फंदे की शक्ल दे रही है।

19 साल की लड़की ने थाने में किया सुसाइड, CCTV फुटेज ने खाेला राज!


क्या है पूरा मामला?

शनिवार को पुलिस स्टेशन में सत्यभान रजक की 19 साल की बेटी रंजना रजक ने फांसी लगा ली थी। इसकी जानकारी मिलते ही आईजी आशुतोष राय, एसपी संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। महिला थाना की इंचार्ज ऊषा वर्मा, हेड कॉन्सटेबल सुखलाल साकेत और कॉन्सटेबल संध्या वर्मा को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया था। लड़की के परिवार ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया।

अजमेर अजमेर-पुष्कर टूरिज्म मोबाइल एप का शुभारम्भ कल



महिला सहायता समिति की बैठक मंगलवार को
अजमेर, 21 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार 22 नवम्बर को दोपहर 2.30 बजे जिला महिला सहायता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया िकइस बैठक में घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005 के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की जाएगी। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के बारे में चर्चा की जाएगी। इसके अलावा समिति को आयकर अधिनियम 1961 के अन्तर्गत 80जी के अधीन छूट का प्रमाण पत्रा प्राप्त होने से दानदाताओं से दान एकत्रित करने के संबंध में चर्चा की जाएगी।


भिनाय पंचायत समिति की साधारण सभा मंगलवार को

अजमेर, 21 नवम्बर। भिनाय पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार 22 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी स्थानीय विकास अधिकारी ने दी।




सेना भर्ती रैली 15 दिसम्बर से

अजमेर, 21 नवम्बर। श्रीमती विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल झालावाड़ में 15 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक कोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसंमद एवं चितौड़गढ़ जिलों के लिए सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय कोटा के सहायक भर्ती निदेशक सुबेदार मेजर शेर बहादुर खत्राी ने बताया कि इस रेली में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक क्लर्क, स्टोर कीपर, तकनीशियन, नर्सिंंग असिसटेंन्ट , ट्रेेडमेन एवं टेक्निकल वर्ग के लिए भर्तिया की जाएंगी।


अजमेर अजमेर-पुष्कर टूरिज्म मोबाइल एप का शुभारम्भ कल
अजमेर, 21 नवम्बर। पर्यटन विभाग द्वारा अजमेर पुष्कर टूरिज्म मोबाइल एप का शुभारम्भ कल मंगलवार शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में किया जाएगा।

बाड़मेर बैंक जॉन में आमजन के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए ग्रुप फॉर पीपल ने लगाई प्याऊ।।

बाड़मेर बैंक जॉन में आमजन के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए ग्रुप फॉर पीपल ने
लगाई प्याऊ।।

बाड़मेर नोटबन्दी के बाद बैंको में उमड़ी भीड़ की सेवार्थ पेयजल व्यवस्था के लिए ग्रुप फॉर पीपल ने बैंक जॉन राय कॉलोनी में पानी की प्याऊ लगा आम जन को राहत देने का प्रयास किया।।

सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल ने राय कॉलोनी रॉड पर स्थित आधा दर्जन से अधिक बैंको और ए टी एम् में भुगतान के लिए भारी भीड़ उमड़ती हैं। लम्बे समय तक लाइन में खड़े रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।आम जन को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्रुप फॉर पीपल द्वारा भामाशाह देरावर सिंह भाटी के सहयोग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आगे पानी की प्याऊ लगा कर राहत देने का प्रयास किया।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में सोमवार को प्याऊ की शुरुआत की।।इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इंदा,दुर्जन सिंह गुडिसर,राकेश भाटी,राजेश मिश्रा,हितेश मूंदड़ा,देरावर सिंह भाटी,स्वरुप सिंह भाटी,छगन सिंह चौहान,ललित छाजेड़,अशोक राजपुरोहित,प्रवीण बोथरा,जालम सिंह महेचा,महेंद्र सिंह तामलोर सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे

जालोर राज्य स्तरीय कला उत्सव में जालोर जिला प्रथम स्थान पर



 
जालोर  अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

जालोर 21 नवम्बर - कौमी एकता सप्ताह के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रहलाद सहाय नागा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने की शपथ ग्रहण करवाई ।

कौमी एकता सप्ताह ( राष्ट्रीय अखण्डता सप्ताह) के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर सहित सभी राजकीय कार्यालयों में देश की आजादी तथा राष्ट्रीय एकता बनाये रखने की शपथ ग्रहण करवाई गई। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अतिरिक्त कलेक्टर प्रहलाद सहाय नागा ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव, वरिष्ठ लेखाधिकारी ललित कुमार दवे एवं जालोर तहसीलदार ममता लहुआ सहित कलेक्ट्रेट, जिला परिषद, उपखण्ड, तहसीलदार, रसद, सांख्यकीय एवं जन सम्पर्क कार्यालय आदि के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें।

----000---

जिला परिषद सदस्य के उप चुनाव के चिन्ह आंवटित

जालोर 21 नवम्बर - जालोर जिला परिषद के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 के 29 नवम्बर को होने वाले उप चुनाव के लिए सोमवार को नाम वापिसी की प्रक्रिया के उपरान्त अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आंवटित किये गयें।

रिटर्निग आफिसर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जालोर जिला परिषद के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31(अजा महिला) के उप चुनाव 29 नवम्बर को करवाये जायेगें। नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत सोमवार को नाम वापिसी का अन्तिम दिन था तथा किसी भी अभ्यर्थी द्वारा मध्यान्ह 3.00 बजे तक नाम वापिस नही लिये जाने के उपरान्त दोनो अभ्यर्थियों को चुनाव आंवटित किये गये जिसमें प्यारेश्वरी पत्नि मंगलाराम इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ एवं पंखु कुमारी उर्फ पंखुबाई पुत्राी मगनाराम भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी को कमल चुनाव चिन्ह आंवटित किया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित अभ्यर्थियों एवं प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता की पालना किये जाने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी गई।

----000---

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावें के लिए एरिया व जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त

जालोर 21 नवम्बर - जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनावों में शांति एवं कानून व्यवस्थान बनाये रखने के लिए एरिया एवं जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट (पंचायत) अनिल गुप्ता ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनावों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्रावार एरिया एवं जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। उन्होनें बताया कि जिला परिषद के वार्ड संख्या 31 के उप चुनाव के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्रा धानता, पुर, अरणाय, खारा, बिजरोल खेडा, पमाणा व चैरा के लिए रानीवाडा के उपखण्ड मजिस्ट्रेट हनुमानसिंह को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है वही धानता व पुर ग्राम पंचायत के लिए भीनमाल के तहसीलदार शंकराराम को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है जबकि अरणाय व खारा क्षेत्रा के लिए बागोडा के तहसीलदार सुमेरसिंह पुरोहित एवं बिजरोल खेडा, पमाणा व चैरा क्षेत्रा के लिए रानीवाडा के तहसीलदार सुरेन्द्र पाटीदार तथा नैनोल के वार्ड संख्या 8 के उप चुनाव के लिए सांचैर के नायब तहसीलदार रणछोडलाल को जोनल मजिस्ट के अधिकार प्रदत्त किये गयें है।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार जालोर पंचायत समिति के देसु व सामतीपुरा क्षेत्रा का एरिया मजिस्ट्रेट जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ को एवं नायब तहसीलदार पुखाराम को जोनल मजिस्ट्रेट, पंचायत समिति सायला क्षेत्रा के आंवलोज, बिशनगढ व बावतरा क्षेत्रा के वार्ड पंचों के उपचुनाव के लिए सायला के उपखण्ड मजिस्ट्रेट राजेन्द्रसिंह को एरिया मजिस्ट्रेट एवं सायला के तहसीलदार ताराचन्द वेंकट को जोनल मजिस्ट्रेट, आहोर पंचायत समिति के बावडी क्षेत्रा के उप चुनाव के लिए आहोर के उपखण्ड मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र अग्रवाल को एरिया एवं आहोर तहसीलदार पंकज कुमार जैन को जोनल मजिस्ट्रेट, रानीवाडा पंचायत समिति क्षेत्रा के जाखडी, चाटवाडा, करडा व कूडा क्षेत्रा के लिए बागोडा के उपखण्ड मजिस्ट्रेट शैलेन्द्रसिंह को एरिया एवं रानीवाडा के नायब तहसीलदार कन्हैयालाल मीना को जोनल मजिस्ट्रेट तथा जसवन्तपुरा पचंायत समिति क्षेत्रा के डोरडा व धानसा के लिए जसवन्तपुरा के तहसीलदार अर्जुनदान देथा को एरिया एवं रामसीन के उप तहसीलदार भागीरथराम को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

उन्होने बताया कि नियुक्त सभी जोनल मजिस्ट्रेट आवंटित क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्णतया उत्तरदायी होगे तथा अपने क्षेत्रा का निरन्तर भ्रमण करते हुए अपने क्षेत्रा की वस्तुस्थिति एरिया मजिस्ट्रेट को बताते हुए उनके निर्देशानुसार कार्यवाही करेगें। उन्होनें बताया कि जोनल मजिस्ट्रेट 28 नवम्बर को प्रातः 9.00 बजे मतदान दलों के लिए जालोर स्टेडियम के बहुउदृेशीय सभा कक्ष में आयोजित होने वाले अन्तिम प्रशिक्षण में भी उपस्थित रहेगें तथा मतदान दलों के गन्तव्य स्थानों पर पहुचनें सहित उप चुनाव से सम्बन्धित वांछित जानकारी उच्च अधिकारियों एवं जिला नियन्त्राण कक्ष को देगें।

----000---

राज्य स्तरीय कला उत्सव में जालोर जिला प्रथम स्थान पर

जालोर 21 नवम्बर- जालोर जिले की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेटा की टीम ने अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव-2016 में नृत्य कला में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भी सराहनीय प्रदर्शन रहा।

रमसा के जिला परियोजना समन्वयक दिनेश्वर राजपुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कला उत्सव-2016 का आयोजन दिल्ली में किया गया जिसमें राजस्थान से नृत्य कला में जालोर जिले के राउमावि लेटा की दस बालिकाओं ने प्रभारी अध्यापिका श्रीमती शैला माथुर एवं संयोजक मिश्रीमल गर्ग के नेतृत्व में भाग लिया जहां उनका सराहनीय प्रदर्शन रहा। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व उक्त टीम ने अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव, 2016 में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है।

---000---

बाड़मेर पुलिस पेट्रोल पम्प की आड़ मे अवैध पोस्त डोडो का कारोबार का भंण्डाफोड़, 104 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद 2 मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस

पेट्रोल पम्प की आड़ मे अवैध पोस्त डोडो का कारोबार का भंण्डाफोड़, 104 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद 2 मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता


डाॅ. गगनदीप सिगंला पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वृताधिकारी वृत बाड़मेर के दिषा निर्देषन पर श्री ओमप्रकाष उ.नि. थानाधिकारी बायतु मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद दर्जियों की ढाणी, माधासर में स्थित खेमाबाबा फिलिंग स्टेषन पर प्रातः जल्दी दबिष दी गई तो पेट्रोल पम्प के आॅफिस के पीछे बने एक कमरे में भारी मात्रा में अवैध पोस्त डोडे 11 कट्टो में भरे हुये कुल 104 किलोग्राम बरामद किये जाकर प्रकरण 103 दिनांक 21.11.2016 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर बींजाराम पुत्र धनाराम जाति जाट निवासी दर्जियों की ढाणी,माधासर, नैनाराम पुत्र जोगाराम जाति जाट निवासी दर्जियों की ढाणी,माधासर पुलिस थाना बायतु को गिरफ्तार किया गया। इसमे हरीराम स.उ.नि., कानि. सुखाराम,कानि. धर्माराम, कानि. केसराराम, कानि. दौलतसिंह, कानि. रमेष कुमार,कानि. सुरेष कुमार,कानि. महावीरसिंह,कानि. हरेन्द्र ,कानि. उदाराम का विषेष सहयोग रहा। खेमाबाबा फिलिंग स्टेषन (पेट्रोल पम्प) का संचालक ग्राम पंचायत माधासर के सरपंच का पुत्र बींजाराम जाति जाट निवासी दर्जियों की ढाणी,माधासर पुलिस थाना बायतु, जो पेट्रोल पम्प चलाने कि आड़ में अवैध डोडा का कारोबार करता है। जो अपने सहयोगी नैनाराम के साथ पेट्रोल पम्प के पीछे बने कमरे में कमरे का शटर बन्द कर 1-1 किलोग्राम कि थैलियों में डोडा पोस्त को बैचने के लिए पैक करता हुआ पाया गया। दौराने दबिष बायतु पुलिस कि टीम को अपने सहयोगी के साथ चकमा देकर भागने कि कोषिष की मगर चुस्त टीम द्वारा बींजाराम व सहयोगी नैनाराम को मौके पर पकड़ने में सफलता हासिल की गई। फाटो संलग्न है।

ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री दलीपसिंह सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद नाहटा अस्पताल बालोतरा मुलजिम हितेष कुमार पुत्र रमेष कुमार सिंधी निवासी गांधीपुरा बालोतरा द्वारा षिक्षण संस्थान के पास धुम्रपान सामग्री बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 475 दिनांक 20.11.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री भंवरसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद अस्पताल बालोतरा मुलजिम सीताराम पुत्र भेराराम जाति माली निवासी गांधीपुरा बालोतरा द्वारा सार्वजनिक अस्पताल के पास धुम्रपान सामग्री बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 479 दिनांक 20.11.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।

जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री शेराराम सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा जीरो फाटक बालोतरा मे मुलजिम सताराम पुत्र पन्नाराम जाति भील निवासी जीरो फाटक भील बस्ती, बालोतरा को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से पैन, पर्ची व कुल 240 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 476 दिनांक 20.11.16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री दलीपसिंह सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा द्वितिय फाटक बालोतरा के पास मे मुलजिम शांन्तिलाल पुत्र बांडमल जाति नाई निवासी टापरा को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से पैन, पर्ची व कुल 120 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 477 दिनांक 20.11.16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री शेराराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा जीरो फाटक भील बस्ती मे मुलजिम लुणाराम पुत्र चोथाराम जाति भील निवासी जीरो फाटक, भील बस्ती, बालोतरा को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से पैन, पर्ची व कुल 250 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 478 दिनांक 20.11.16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।