सोमवार, 21 नवंबर 2016

अजमेर अजमेर-पुष्कर टूरिज्म मोबाइल एप का शुभारम्भ कल



महिला सहायता समिति की बैठक मंगलवार को
अजमेर, 21 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार 22 नवम्बर को दोपहर 2.30 बजे जिला महिला सहायता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया िकइस बैठक में घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005 के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की जाएगी। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के बारे में चर्चा की जाएगी। इसके अलावा समिति को आयकर अधिनियम 1961 के अन्तर्गत 80जी के अधीन छूट का प्रमाण पत्रा प्राप्त होने से दानदाताओं से दान एकत्रित करने के संबंध में चर्चा की जाएगी।


भिनाय पंचायत समिति की साधारण सभा मंगलवार को

अजमेर, 21 नवम्बर। भिनाय पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार 22 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी स्थानीय विकास अधिकारी ने दी।




सेना भर्ती रैली 15 दिसम्बर से

अजमेर, 21 नवम्बर। श्रीमती विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल झालावाड़ में 15 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक कोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसंमद एवं चितौड़गढ़ जिलों के लिए सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय कोटा के सहायक भर्ती निदेशक सुबेदार मेजर शेर बहादुर खत्राी ने बताया कि इस रेली में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक क्लर्क, स्टोर कीपर, तकनीशियन, नर्सिंंग असिसटेंन्ट , ट्रेेडमेन एवं टेक्निकल वर्ग के लिए भर्तिया की जाएंगी।


अजमेर अजमेर-पुष्कर टूरिज्म मोबाइल एप का शुभारम्भ कल
अजमेर, 21 नवम्बर। पर्यटन विभाग द्वारा अजमेर पुष्कर टूरिज्म मोबाइल एप का शुभारम्भ कल मंगलवार शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें