सोमवार, 21 नवंबर 2016

नई दिल्ली।राहत भरी खबर: ओवर ड्रॉफ्ट और कैश क्रेडिट अकाउंट से निकाल सकेंगे 50 हजार



नई दिल्ली।राहत भरी खबर: ओवर ड्रॉफ्ट और कैश क्रेडिट अकाउंट से निकाल सकेंगे 50 हजार
राहत भरी खबर: ओवर ड्रॉफ्ट और कैश क्रेडिट अकाउंट से निकाल सकेंगे 50 हजार

500 रुपए और 1000 रुपए की नोटबंदी के बाद से मची अफरा तफरी के बाद रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने लोगों को एक बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने कहा कि यदि आपका कैश क्रेडिट अकाउंट है या फिर आप ओवरड्राफ्ट अकाउंट होल्डर हैं तो एक हफ्ते में 50 हजार रुपए तक नकदी निकाल सकते है। यह घोषणा छोटे कारोबारियों के लिए बड़ी राहत देगी। आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर इस बाबत सूचना जारी की है।




नए नियमों के मुताबिक अब करंट अकाउंट के साथ ही ओवरड्राफ्ट अकाउंट और कैश क्रेडिट अकाउंट के खाताधारक भी एक हफ्ते में 50 हजार रुपए तक का कैश निकाल सकते हैं। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि धाताधारक का अकाउंट पिछले 3 या उससे ज्यादा महीने से पुराना होना चाहिए। इसके अलावा यह सुविधा पर्सनल ओवरड्राफ्ट अकाउंट के लिए नहीं है। हालांकि यह साफ कर दें कि यह नकदी मुख्य रूप से 2000 रुपए के नोटों में होगी।




बता दें कि केंद्रीय बैंक ने 14 नवंबर को यह सुविधा करंट अकाउंट होल्डर्स को दी थी। लेकिन अब नए फैसले के बाद कैश की किल्‍लत से जूझ रहे छोटे बिजनेसमैन अब अपनी जरूरतों के लिए प्रति हफ्ते 50 हजार रुपए तक कैश निकाल सकेंगे।




5.12 लाख करोड़ जमा

10 नवंबर को देश के बैंक खुले और वहां लोग अपनी पुरानी करेंसी बदलने के लिए पहुंचने लगे। विमुद्रीकरण के बाद से अब तक बैंकों में कुल पांच लाख 12 हजार करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह जानकारी दी है। इसके अलावा आरबीआई ने बताया है कि 10 नवंबर के बाद से 33 हजार करोड़ रुपए के पुराने पांच सौ और एक हजार के नोट बदले जा चुके हैं। पहले सरकार ने साढ़े चार हजार रुपए के पुराने नोट बैंकों में बदले जाने का एलान किया था, लेकिन 18 अक्टूबर से यह सीमा घटकर 2 हजार रुपए हो गई है।




1 लाख 3 हजार करोड़ की निकासी

नोटबंदी के बाद से लोगों को कैश के लिए काफी मुश्किल हो रही है। अभी लोगों को बैंक काउंटर से एक हफ्ते में अधिकतम 24 हजार रुपए निकालने की छूट है। वहीं, एटीएम से एक दिन में यह सीमा 2500 रुपए है। आरबीआई का कहना है कि 10 नवंबर के बाद से बैंक काउंटर और एटीएम के जरिए लोगों ने एक लाख तीन हजार करोड़ रुपए निकाले हैं। अभी शादी वाले घरों को ढाई लाख रुपए निकालने की छूट मिली है। वहीं, किसान भी अपने फसल कजज़् के पैसे में से एक हफ्ते में 25 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें