रविवार, 6 नवंबर 2016

बीज मंत्र है राम नाम - मुरारी बापू राजस्थान ताकत उत्साह एवं उमंग की भूमि है पूर्णता में अहंकार का धब्बा लग जाता है



बीज मंत्र है राम नाम - मुरारी बापू

राजस्थान ताकत उत्साह एवं उमंग की भूमि है

पूर्णता में अहंकार का धब्बा लग जाता है

रामदेवरा, 6 नवम्बर।

एक ओर बाबा रामदेव की मौजूदगी और दूसरी ओर नटराज हनुमान और परम गुरू से साक्षात्कार में धर्म चर्चा। रामदेवरा संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से आयोजित रामकथा कार्यक्रम की आनंद त्रिवेणी में दूर दूर से आये भक्तगण रामकथा के आनंद में सरोबार है। वे लौकिक जीवन के सूक्ष्म, चमत्कारी षब्द - भावों से रूबरू हो रहे है। वही व्यासपीठ की षरण में खुद को समर्पित कर आल्हादित है। बापू के प्रति अनंत श्रद्धा भाव, हजारों अनुयायियों की उपस्थिति महाकुम्भ सा नजारा साकार करती है। क्या अमीर..., क्या गरीब..., क्या संत..., क्या फकीर..., हरेक यहां षिश्य भाव से हरिकथा को सुनकर स्वयं को धन्य महसूस कर रहे है। कुछ ऐंसा ही नजारा बन रहा है रामदेवरा में।

कथा के दूसरे दिन रविवार को व्यासपीठ से हजारों जनमेदिनी को संबोधित करते हुए बापू ने कहा कि भगवान की कथा से कुछ ना कुछ अवष्य मिलता है। उन्हांेने कहा कि हमें हर हाल में अन्तःकरण से राजी होना चाहिए। यदि हम किसी की चर्चा या निन्दा नहीं करेंगे तो जगत में हमें किसी साधना को करने की जरूरत ही नही पडेगी। बापू ने कहा कि रामदेव पीर की परम्परा के बारें में मेरी जिम्मेदारी से कुछ कहने का मेरा वर्शो का मनोरथ था और आज वह मनोरथ पूरा हुआ। सनातन धर्म कृश्ण, राम या रामदेव पीर के बारें में यह नही कहता कि यह हमारें है बल्कि ये संपूर्ण विष्व के है। बाबा रामदेव जी की परम्परा में बीज पंथ या बीज मार्ग, महाधर्म, निजिया एवं निजार षब्द का उल्लेख मिलता है।

वायु की तरह हनुमान सबके है

मुरारी बापू ने कहा कि हनुमानजी धीर, वीर और पीर भी है। सभी को अपने धर्म और ईश्ट देवों में श्रद्धा रखनी चाहिए लेकिन यदि हनुमानजी का आश्रय करोगे तो ईश्ट भक्ति को और बल मिलेगा। हनुमानजी चारों युग में विद्यमान है, सतयुग में षिव के रूप में, त्रेता युग में हनुमान, द्वापर में अर्जुन की ध्वजा में बैठकर और कलयुग में हनुमान जी रामकथा को श्रवण करने के लिए मौजूद है। हनुमानजी ने प्रभु राम को वचन दिया था कि जब तक रामकथा गाई जायेगी तब तक वे धरती पर रहेंगे और उनका केवल हरि नाम में ही विष्वास है। हनुमानजी वायु की ही तरह सबके है। वे पवन रूप में हमारें पीछे रहेंगे तो हमारें ईश्ट एवं भजन को बल मिलता है। बापू ने धर्मावलम्बियों से कहा कि सभी सांसारिक उत्तरदायित्व निभाओं लेकिन जब भी समय मिले हनुमानजी को राम नाम अवष्य सुनायें। हनुमानजी को धरती पर रोकने के लिए रामकथा का होना आवष्यक है।

बीज मंत्र है राम नाम

साहित्यिक षब्दकोश में राम के कई अर्थ बतायें गये है। राम ने करूणा के कारण आखरी व्यक्ति को भी गले लगाया है। षब्दकोश में प्रेमी को, आत्मा को, जीव को, बल या ताकत, साहस, उमंग, घोडा, हिरण एवं अषोक वृक्ष को राम कहा गया है। तथाकथित लेवल के द्वारा किसी का षोशण ना हो यही महाधर्म है। रामदेव पीर ने भी यही किया इसलिए वे निश्कलंक कहलायें। उनको बीज का धणी भी मानते है। छोटे से छोटे आदमी ने भी रामदेव पीर की परम्परा को समझा है।

बीज का अर्थ निरन्तर विकसित होना है। संसार में जितने धर्म, नियम व व्रत है उन सब का बीज रामचरित मानस है। बीज मंत्र को तुलसी महामंत्र भी कहा गया है। गोस्वामी तुलसीदासजी ने भी रामचरित मानस को बीज कहा है। जो रोज विकसित होती है उसी का नाम बीज है। खेत में बोया बीज भी रोज बढ़ता है और वह वट वृक्ष का रूप लेता है। मानस में षिव ने राम नाम को ही बीज मंत्र माना है। बीज तो 24 हुए है लेकिन निश्कलंक परंपरा ने प्रकाषवान एवं ज्योतिवान बीज को ही पूजा है। योग, युक्ति, मंत्र एवं साधना को जब छिपायें रखेंगे तभी वह पलित होगी। पूर्णिमा का चांद अच्छी बात है और इसकी बडी महिमा भी होती है। पूर्णता में अहंकार का काला धब्बा लग जाता है और पूर्णिमा के चांद में भी धब्बा नजर आता है लेकिन बीज का चांद निश्कलंक होता है और इसलिए इसका विषेश महत्व होता है।

राजस्थान से अभिभूत बापू बोले - धरती धोरा री

मुरारी बापू ने राजस्थानी कवि कन्हैयालाल सेठिया के गीत ‘‘धरती धोरां री’’ पंक्तियों को उद्धत करते हुए कहा है कि राजस्थान में महाराणा प्रताप का चेतक, रामदेव पीर का घोडा तथा मीरा का मनरूपी घोडा हुआ है। राजस्थान में जमीन का सूखा है लेकिन मन हरा भरा है और यह भूमि ताकत, उत्साह एवं उमंग की भूमि है। भाला महाराणा प्रताप के हाथ में भी है तो बाबा रामदेव के हाथों में भी है इसलिए यह धरती वीरों, पीरों एवं मीरा री है। मीरा का जहर पीने के लिए स्वयं कृश्ण इस धरती पर आयें है।

दुखः के आगे सुख है

मुरारी बापू ने प्रसिद्ध वैज्ञानिक आईन्सटीन के काल साक्षेप सिद्धांत के संदर्भ में कहा कि हम सिर्फ दुख को ही देखते है जबकि इसके पीछे खडे सुख को हम देख नही पाते है। सुख दुख, रात दिन, प्यास व तृप्ति, जन्म व मरण, अंधेरा व उजाला साक्षेप षब्द है। षालीन एवं विवेकी सुख हमारे अवकार की प्रतिक्षा में खडा है और हम उसका अवकार करेंगे तो ही वह आयेगा। कभी आगाज के डर से तो कभी अंजाम के डर से सुख तो दरवाजा अवष्य खटखटाता है। दुख जल्दी आ जाते है और उसी में हम डूब जाते है जबकि सुख भी दरवाजे पर खडा रहता है। राम रूप में सुख को अपनायेंगे तो दुख हमें सतायेगा ही नही। रामकथा ने हमेषा प्रेम का पाठ दिया है इसलिए कथा एक यज्ञ भी है।

नाम से बड़ा कोई भजन नही

मेरे पास राम नाम है जो बीज मंत्र ही है। राम के नाम से बडा कोई भजन नही है। आप जो कथा सुनते है वह जप, यज्ञ है और जप से बडा भजन कोई भी नही है। गोस्वामी तुलसीजी की पूरी साधना हरि नाम पर आधारित है। राम तो नाम का, रूप कृश्ण का, लीला बुद्ध पुरूश की और धाम कैलाष का श्रेश्ठ है। गणेष ने राम का आश्रय लिया तो वह प्रथम पूज्य बन गये। प्रभु का नाम जाप करने से ध्यान, यज्ञ, पूजा और अर्चना हो जाती है।

विविध संस्कृतियों का संगम

मुरारी बापू की रामकथा में राजस्थान सहित गुजरात, महाराश्ट्र, मध्यप्रदेष सहित देष के अन्य षहरों, हिस्सों से आये श्रद्धालु यहां आनंद रस लूट रहे है। वही जिले के देहात से आता जन सैलाब भी कथा सागर में समाकर संस्कृतियों का मेल करा रहा है। कही ठेट देहात की बोली कानों मे गूंज रही है तो कही गुजराती, मराठी व मेवाती प्रभु प्रसंगों की चर्चा का जरिया बनी हुई है।

संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से आयोजित रामकथा के दूसरे दिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने व्यासपीठ की आरती उतारी। कथा में राजस्थान सरकार के मंत्री अर्जुन गर्ग, जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह, कथा संयोजक मदन पालीवाल, प्रकाष पुरोहित, रविन्द्र जोषी, रूपेष व्यास, विकास पुरोहित सहित कई गणमान्य अतिथियों ने व्यासपीठ पर पुश्प अर्पित किये तथा कथा श्रवण का लाभ लिया।

चारो ओर राम का रेला

मुरारी बापू की रामकथा के दूसरे दिन रविवार को श्रोताओं की आस्था में ओर प्रगाढता दिखी। पाण्डाल, भोजनषाला, सडके एवं चहुं ओर राम राम जपते श्रोताओं की टोलियां आ जा रही थी। कही विश्राम, कही भोजन तो कही कीर्तन में डूबे श्रोता आनंदोत्सव का आभास करा रहे हैे। आस पास के गांव में भी राम का रेला दिखाई देने लगा है। कथा से पूर्व गांव गांव से लोगों के पहुंचने को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है। दूर दराज से भी लोग हजारों की संख्या में कथा स्थल पहुंच रहे है।

कवि सम्मेलन आज

रामदेवरा में आयोजित मुरारी बापू की रामकथा के आयोजन की श्रृंखला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत सोमवार षाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसमें देष के सुप्रसिद्ध हास्य कवि डाॅ. सुरेन्द्र षर्मा, प्रसिद्ध गीतकार दुर्गादानसिंह गौड, अरूण जैमिनी, भगवान मकरन्द, महेन्द्र अजनबी, बुद्धिप्रकाष दाधीच सहित कई कविगण हिस्सा लेंगे।

बाड़मेर मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा हैः- प्रशांतगुणाश्री

बाड़मेर मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा हैः- प्रशांतगुणाश्री

नेकी की दीवार का हुआ उद्घाटन,

जरूरतमंदों को मुफ्त मिल सकेंगें कपड़े


बाड़मेर । 06.11.2016 । इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर एवं मिशन चिल्ड्रन वेलफेयर, बाड़मेर की ओर से जूना किराडू मार्ग स्थित चिन्दरियों की जाळ के पास रविवार को जरूरतमंद, गरीब व वंचित वर्ग के लोगों को निःस्वार्थ भाव से मुफ्त कपड़े उपलब्ध करवाने की मुहिम को लेकर परम् पूज्य साध्वीश्री प्रशान्तगुणाश्री जी म.सा., महावीर जिनालय अध्यक्ष प्रकाशचन्द सेठिया और संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने नेकी की दीवार का पर्दा हटा शुभारम्भ किया ।

इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर एवं मिशन चिल्ड्रन वेलफेयर, बाड़मेर के तत्वावधान में नेकी की दीवार का उद्घाटन परम् पूज्य साध्वीश्री प्रशान्तगुणाश्री जी म.सा. ने मंगलाचरण व दीवार का पर्दा हटा कर किया । इस अवसर पर परम् पूज्य साध्वीश्री प्रशान्तगुणाश्री जी म.सा. ने कहा कि इस आयोजन से जरूरतमंद, गरीब व वंचित वर्ग के लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा हो सकेगी । वहीं जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कपड़े बिना किसी व्यवधान के मिल सकेगें । साध्वी ने कहा कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है । महावीर जिनालय अध्यक्ष प्रकाशचन्द सेठिया ने नेकी की दीवार को अनुकरणीय व लाजवाब पहल बताया । उद्घाटन अवसर पर आमजन ने अधिक हो तो रख जायें, जरूरत हो तो ले जायें की थीम पर नेकी की दीवार पर कपड़े लगाएं वहीं जरूरतमंद लोगों ने अपनी जरूरत के हिसाब से मुफ्त कपड़े प्राप्त किये । जन सहभागिता पर आधारित नेकी की दीवार से जरूरतमंद लोगों को कपड़े, वस्त्रों जैसी जीवन की आधारभूत आवश्यकता की पूर्ति हो सकेगी ।

इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर के प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि वहीं इससे पूर्व जिले में प्रथम बार नेकी की दीवार की अनूठी पहल दीपावली पर्व से पूर्व संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर एवं मिशन चिल्ड्रन वेलफेयर, बाड़मेर की ओर से शिवनगर स्थित कलाम छात्रावास की दीवार पर की चुकी है । जहां जरूरतमंद लोगों को मुक्त कपड़ें मुहैया हो रहे है । रविवार को हुए नेकी की दीवार के उद्घाटन कार्यक्रम में बाबुलाल बोथरा, प्रकाश मिस्त्री, भरत वड़ेरा, पंकज वड़ेरा, चन्द्रप्रकाश छाजेड़, नारायण खत्री, कैलाश बोहरा, नेमीचन्द छाजेड़, रमेश संखलेचा, बाबुलाल धारीवाल, सवाईसिंह, कन्हैयालाल, गोविन्द शर्मा, नरेश छाजेड़, दिनेश बोहरा, मनोज छाजेड़, मुकेश जैन, कुस्टमल जैन, मुकेश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण एवं मोहल्लेवासी उपस्थित रहे ।

जैसलमेर में विधिक सेवा सप्ताह का विधिवत् शुभारम्भ

जैसलमेर में विधिक सेवा सप्ताह का विधिवत् शुभारम्भ

आमजन को विधिक एवं कानूनी जानकारी से अवगत करावें- जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री शर्मा

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्ति को लाभ पहंुचावें- अतिरिक्त कलेक्टर श्री स्वामी


जैसलमेर 06 नवम्बर। जैसलमेर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक सेवा सप्ताह का विधिवत् शुभारम्भ जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री गजानन्द शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री के.एल. स्वामी की अध्यक्षता में जिलापरिषद् के अटल सेवा केन्द्र में हुआ। शुभारम्भ समारोह में पूर्णकालिक सचिव (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायिक मजिस्टेªट, डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल, उपखण्ड अधिकारी कैलाशचन्द्र शर्मा, उपाधीक्षक एससी/एसटी सेल वीरेन्द्रसिंह के साथ ही अधिवक्तागण, अधिकारी, समाजसेवी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, पैरा लीगल वाॅलेन्टीयर्स उपस्थित थे।




जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री शर्मा ने संभागीयों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी होने के कारण वे विधिक एवं कानूनी जानकारी नहीं रखते हैं जिसके कारण वे उसका पूरा लाभ नहीं ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि इस विधिक सप्ताह के दौरान हमें आमजन को विधिक एवं कानूनी जानकारी प्रदान कर उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग करना हैं। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाओं चलाई जा रही है लेकिन जानकारी के अभाव में उन लोगों तक योजना का लाभ नहीं पहंुच पाता है इसलिए हम सभी को पूरा सहयोग प्रदान कर पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करना हैं।




उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि हमें इन योजनाओं को भी पात्र लोगों तक जानकारी प्रदान करनी है एवं उनको योजनाओं से लाभान्वित भी करना हैं। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा द्वारा लोक अदालतों का आयोजन किया जाकर आपसी समझाईश से मामलों का निस्तारण करवाया जाता हैं जिससे टूटे हुए रिश्ते भी पुनः मजबूत होते हैं। उन्होंने विभिन्न कानूनी प्रावधानों की भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।




अतिरिक्त जिला कलेक्टर स्वामी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए ढे़रों योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका प्रचार-प्रसार करके पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करना हैं। उन्होंने कहा कि महा नरेगा में भी कानूनी प्रावधान किया जाकर श्रमिकों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है इसके साथ ही शिक्षा के अधिकार को भी कानूनी प्रावधान दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि विधिक सप्ताह में प्रशासन द्वारा भी पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।




पूर्णकालिक सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पूर्णिमा गौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय एवं राज्य प्राधिकरण के निर्देशों की पालना में जिले में 06 नवम्बर से 11 नवम्बर तक विधिक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज विधिवत शुभारम्भ हुआ हैं। उन्होंने सप्ताह के दौरान किए जाने वाले कार्यो एवं उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टीयर्स को कहा कि वे सप्ताह के दौरान नालसा की 7 जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में शिविर लगाकर इस सप्ताह को सफल बनावें एवं लोगों को विधिक सेवा जानकारी प्रदान करें।




न्यायिक मजिस्ट्रेट, डाॅ. गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विधिक सेवा सप्ताह की विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा में विधिक शिक्षा को शामिल करने के संबंध में सुझाव भी प्रदान किया।




इस दौरान सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से संभागीयों को जानकारी प्रदान की। श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने श्रम कल्याण विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण एवं उत्थान के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की।




समारोह में जैसलमेर जिला बार संघ उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता चन्दनाराम चैधरी, अधिवक्ता जहांगीर मलिक, गिरीराज गज्जा, अरविन्द कुमार गोपा, हेमसिंह राठौड़, प्रतापपुरी स्वामी, विपिन व्यास समाजसेवी राणजी चैधरी, शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। अंत में पैरा लीगल वाॅलेन्टीयर्स नवदीप भाटिया ने सप्ताह के दौरान पूर्ण उत्साह के साथ सहयोग करने का विश्वास दिलाया।


नालसा की कल्याणकारी योजनाओं के पेम्पलेट का विमोचन

समारोह के दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री शर्मा के साथ ही अन्य अतिथियों ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की जन कल्याणकारी योजनाओं में पीड़ितों के पुनर्वास के लिए नवीन योजनाओं से संबंधित पेम्पलेट का विमोचन किया।

इस पेम्पलेट में नालसा की नवीन योजना तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए, बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए, मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए, गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए, आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए, नशा पीड़ितों को विधिक सेवा एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 की जानकारी प्रदान की गई है।


विधिक चेतना रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


जैसलमेर, 06 नवम्बर। विधिक सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर अटल सेवा केन्द्र से विद्यार्थियों की विधिक चेतना रैली आयोजित की गई। इस रैली को जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री गजानन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर के.एल. स्वामी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पूर्णकालिक सचिव पूर्णिमा गौड़, न्यायिक मजिस्ट्रेट, डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल, उपखण्ड अधिकारी कैलाशचन्द्र शर्मा के साथ ही अधिवक्तागण एवं अधिकारी उपस्थित थे।

यह रैली अटल सेवा केन्द्र से होती हुई मुख्य बाजार से गुजरी एवं संभागीयों के हाथों में विधिक चेतना से संबंधित नारे लिखे हुए की तख्तियां थी एवं वे नारों का उद्घोष करते हुए विधिक चेतना का संदेश दिया।




-------------------

जयपुर.ब्लैकमेलिंग में फंसे युवक का कुचला सिर रोड़ पर मिला, 40 लाख वसूलने के मामले में हो चुका था गिरफ्तार



जयपुर.ब्लैकमेलिंग में फंसे युवक का कुचला सिर रोड़ पर मिला, 40 लाख वसूलने के मामले में हो चुका था गिरफ्तार

ब्लैकमेलिंग में फंसे युवक का कुचला सिर रोड़ पर मिला, 40 लाख वसूलने के मामले में हो चुका था गिरफ्तार
राजस्थान में भांकरोटा स्थित एक कॉलेज संचालक की कथित सीडी बना ब्लैकमेलिंग कर 40 लाख रुपए वसूलने के मामले में गिरफ्तार एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दुर्घटना थाना पुलिस ने मामला सड़क हादसे का मानकर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।




वहीं, मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दी है। संदिग्ध हालात में मौत का शिकार बना संदीप चौधरी (४१) हवा सड़क स्थित नंदपुरी निवासी था। वर्ष २०१४ में दिल्ली पुलिस ने कॉलेज संचालक की रिपोर्ट पर संदीप की पत्नी और बिचौलिए को जयपुर में ४० लाख रुपए वसूली करते गिरफ्तार किया था।




आरोप लगाया था कि १५ लाख पहले ले चुके और २ करोड़ ५ लाख रुपए में कथित सीडी का सौदा कॉलेज संचालक से किया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले में दिल्ली पुलिस ने पत्नी के साथ कॉलेज संचालक को फंसाने की साजिश रचने में गिरफ्तार किया था। करीब डेढ़ वर्ष पहले ही वह दिल्ली जेल से छूटकर आया था। शुक्रवार रात को संदीप भांकरोटा से बाइक पर घर लौट रहा था।




दो सौ फीट एक्सप्रेस हाईवे चौराहा के पास उसका शव पड़ा मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी वाहन से टकराकर सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रहे किसी वाहन का टायर उसके सिर को कुचलता हुआ निकल गया। हालांकि घटना का चश्मद्दीद गवाह कोई नहीं मिला।

मां के साथ मिलकर पिता का कत्ल करने का था आरोप, अब खुद लगा ली फांसी

मां के साथ मिलकर पिता का कत्ल करने का था आरोप, अब खुद लगा ली फांसी

टोंक (अलीगढ़)।दो साल पहले मां और ममेरे भाइयों के साथ मिलकर पिता के कत्ल के आरोपी 19 वर्षीय मुनीम मीणा ने रविवार को फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस के मुताबिक मुनीम पिता की मौत के बाद से परेशान रह रहा था। जानिए पूरी घटना…


मां के साथ मिलकर पिता का कत्ल करने का था आरोप, अब खुद लगा ली फांसी

- सौलतपुरा के रहने वाले 19 वर्षीय मुनीम मीणा की शव उसके ही घर में फंदे से लटकता हुआ मिला।

- मुनीम ने ओढ़ने की चादर को फंदा बनाकर पंखे के हुक से लटक गया था।

- जब घर वालों के जगाने पर भी मुनीम ने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ा गया।

- अंदर मुनीम को फंदे से लटका देख परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

- पुलिस के मुताबिक मृतक घरेलू कलह से परेशान था। उसके पिता की मौत के बाद वह परेशान रहता था।

- मुनीम के खिलाफ पिता का हत्या का मुकदमा दर्ज था जिसका फैसला अगले 4-5 दिन के भीतर होने वाला था।




ये था आरोप




- सितंबर 2004 में मुनीम के पिता रामचरण की हत्या उसके सिर में हथौड़ी मारने से हुई थी।

- पुलिस ने तफ्तीश में पाया था कि जुआरी रामचरण अपनी जमीनें बेंच रहा था।

- ये बात उसकी पत्नी लाड देवी को नागवार गुजरी और उसने नाबालिग बेटे मुनीम, और अपने भाईयों के बेटों की मदद से पति की हत्या कर दी थी।

4 पेज के सुसाइड नोट में महिला ने बयां किया दर्द, पढ़ें, पति नहीं ये थी वजह

4 पेज के सुसाइड नोट में महिला ने बयां किया दर्द, पढ़ें, पति नहीं ये थी वजह


नीमच/इंदौर। नीमच के इंदिरा नगर में एक विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। 15 साल के बेटे के फोन के बाद जब पिता घर पहुंचे तो पत्नी पंखे से लटक रही थी। पुलिस को मौके से 4 पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महिला ने अपनी मौत की वजह लिखी है।

- इंदिरा नगर निवासी मनोज शर्मा की पत्नी अर्चना ने घर में ही पंखे से लटकर जान दे दी।

- बड़े बेटे दक्ष (15) ने जब मां को पंखे से लटका देखा तो तत्काल पिता को फोन लगाया।

- घटना की जानकारी लगते ही मनोज तत्काल घर पहुंचा तो देखा की अर्चना फांसी के फंदे पर लटक रही है।

- मनोज ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

- पुलिस को मौके से 4 पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार आकाश नामक युवक को ठहराया है।

- शनिवार को पुलिस पड़ताल करने मनोज के घर पहुंची और उनके बयान दर्ज किए।

- मनोज ने बताया अर्चना ने जिस आकाश का नाम सुसाइड नोट में लिखा है। वह उसे जानता है।

- आकाश अर्चना को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था। हमने उसके खिलाफ 2 साल पहले सिटी थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

- उस समय अर्चना ने पुलिस को बताया था कि आकाश के पास उसके कुछ फोटोज हैं, जिसे लेकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है।

- आकाश द्वारा लगातार उसे परेशान किया जा रहा है, जिसके बाद ही अर्चना ने ऐसा कदम उठाया है।

- मनोज ने बताया कि सुसाइड नोट में भी अर्चना ने अशोक को ही अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।

- सिटी थाना टीआई हितेश पाटिल ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसकी सत्यता की जांच की जा रही है। घटना के बाद से आकाश बैस घर से फरार है।

- गौरतलब है कि पति मनोज शर्मा पीडब्ल्यूडी में कार्यरत हैं। अर्चना के दो बेटे हैं। एक का नाम दक्ष और दूसरा वंश है।

कौन है आकाश बैस

-इंदिरानगर में रहने वाला आकाश बैस नीमच मनासा रोड निर्माण में मेट का काम करता था।

-उसके पिता जबलपुर में बिजली विभाग में काम करते हैं। मां सिलाई का काम करती है।

-आकाश का विवाह हो चुका है और उसकी पत्नी छोड़कर चली गई है। मामला तलाक तक जा पहुंचा है।

- आकाश जब काम पर नहीं जाता था तो अर्चना के घर के आसपास घूमा करता था और उसे परेशान करता था।

कोर्ट में चल रहा है 354 का केस

अर्चना ने सुसाइड नोट में आकाश को मौत का जिम्मेदार बताया उसके खिलाफ 2 साल पहले सिटी थाने में धारा 354 (छेड़छाड़) का केस दर्ज किया था। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। अर्चना के वकील मनीष जोशी ने लोवर कोर्ट में 376 का मामला लगाया था लेकिन कोर्ट से खारिज हो गया था। 354 का मामला विचाराधीन है लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दो साल में पुलिस आकाश के खिलाफ कार्रवाई नहीं सकी और वह अर्चना ब्लैकमेल करता रहा। इससे परेशान होकर अर्चना ने मौत को गले लगा लिया।

80 की उम्र में 30 सी लगती हैं यहां महिलाएं, बुढापे में करती हैं बच्चे पैदा

80 की उम्र में 30 सी लगती हैं यहां महिलाएं, बुढापे में करती हैं बच्चे पैदा


क्या आपने कभी ऐसे लोगों के बारे में सुना है, जो बीमार नहीं पड़ते। सुनकर हैरानी हो रही होगी, शायद आप इस बात पर यकीन भी नहीं कर रहे होंगे, लेकिन ये बिल्कुल सच है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं हुंजा लोगों के बारे में। 120 साल तक जीना है आम बात...

80 की उम्र में 30 सी लगती हैं यहां महिलाएं, बुढापे में करती हैं बच्चे पैदा


नार्थ पाकिस्तान के काराकोरम माउंटेन्स पर रहने वाले हुन्जकूटस या हुंजा लोग बुरूषो समुदाय के लोग हैं जो हुंजा वैली में रहते हैं। ये लोग कभी बीमार नहीं पड़ते। हुंजा लोगों की गिनती चाहे कम है, लेकिन इन्हें दुनिया के सबसे लम्बी उम्र वाले, खुश रहने वाले और स्वस्थ लोगों में गिना जाता है। हुंजा लोगों को दुनिया के कैंसर फ्री पापुलेशन में गिना जाता है क्योंकि आजतक एक भी हुंजा कैंसर का शिकार नहीं हुआ है। इन लोगों ने कभी कैंसर का नाम भी नहीं सुना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि हुंजा महिलाएं 65 की उम्र में भी बच्चे पैदा कर सकती है।

इन्हें माना जाता है अलेक्जेंडर द ग्रेट की सेना के वंशज

इस कम्युनिटी के लोगों को बुरुशो भी कहते हैं। इनकी भाषा बुरुशास्की है। कहा जाता है कि ये कम्युनिटी अलेक्जेंटडर द ग्रेट की सेना के वंशज हैं, जो चौथी सदी में यहां आए थे। ये कम्युनिटी पूरी तरह मुस्लिम है।

इनकी सारी एक्टिविटीज मुस्लमानों जैसी ही हैं। ये कम्युनिटी पाकिस्तान की बाकी कम्युनिटीयों से कहीं ज्यादा एजुकेटेड है। हुंजा घाटी में इनकी पॉपुलेशन करीब 87 हजार ही है।




लम्बी उम्र के लिए डाइट में शामिल है एक चमत्कारी चीज

हुंजा अपनी लम्बी उम्र का क्रेडिट अपने डाइट को देते हैं। इनके डाइट चार्ट मेंव सिर्फ पौष्टिक आहार शामिल होते हैं। रिसर्चर्स ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा है कि हुंजा लोग खाने में ज्यादा से ज्यादा अखरोट का इस्तेमाल करते हैं। धूप में सुखाए गए अखरोट में B-17 कंपाउंड पाया जाता है, जो लोगों के शरीर के अंदर मौजूद एंटी-कैंसर एजेंट को खत्म करता है। चूंकि, हुंजा काफी ज्यादा अखरोट का सेवन करते हैं, इसलिए उन्हें कैंसर नहीं होता।

डेली खाने में लेते हैं ये




और लोगों के मुकाबले हुंजा लोगों की डाइट काफी ज्यादा होती है। इसमें कच्ची सब्जियां, फल , अनाज, बारले, मेवे के अलावा दूध, अंडा और चीज भी शामिल हैं।




कैसी होती है इनकी लाइफस्टाइल




हुंजा लोग साल के 2 से 3 महीने खाना नहीं खाते हैं। इस दौरान वो सिर्फ जूस लेते हैं। थोड़ा सा खाने के बाद ये लोग वॉक पर निकल जाते हैं। इनकी औसत उम्र 120 साल है, जिसमें ये 70 साल तक जवान दिखते हैं।




एक किस्से ने किया हुंजा को मशहूर

बात 1984 की है। हुंजा कम्युनिटी के अब्दुल म्बुंदु जब लंदन एयरपोर्ट पर सिक्यूरिटी चेक करवाने पहुंचे, तो ऑफिसर्स उनका बर्थ इयर 1832 देखकर हैरान रह गए। उन्होंने कई बार उनकी उम्र क्रॉसचेक की। इसके बाद से ही हुंजा लोगों का किस्सा मशहूर हो गया।

इस लड़की ने बताई 35 लोगों की हत्या की कहानी, हर घर में है एक विधवा

इस लड़की ने बताई 35 लोगों की हत्या की कहानी, हर घर में है एक विधवा
इस लड़की ने बताई 35 लोगों की हत्या की कहानी, हर घर में है एक विधवा

पटना. बिहार का एक गांव ऐसा है जहां अमूमन हर घर में एक विधवायें रहती है। यह गांव है बिहार के अरवल जिला का सेनारी। सेनारी में एक दो नहीं बल्की 35 महिलायें एक साथ एक दिन विधवा हो गई थी।कैसे हुई थी एक साथ 35 महिला विधवा...

17 साल पहले हुए जातीय नरसंहार में इस गांव के 35 पुरुषों की हत्या कर दी गई थी। 40 घर के इस टोला में तब हर घर में सिर्फ विधवा ही रह गई थी। गांव के हर आदमी को हत्यारों ने मार दिया था। 17 साल बाद गुरुवार को सेनारी नरसंहार पर कोर्ट का फैसला आया।

कोर्ट ने 35 लोगों के नरसंहार के 38 आरोपी में 15 को दोषी मानते हुए उन्हें सजा सुनायी, जबकि 23 लोगों को निर्दोश करार देते हुए रिहा कर दिया था। इस नरसंहार में कई ऐसे कई परिवार थे जहां एक साथ चार पांच लाशें निकली थी। ऐसा ही एक परिवार था रिम्मी शर्मा का। जहां एक साथ 6 लोगों की एक साथ लाशें निकली थी।

नरसंहार की कहानी और रिम्मी शर्मा की जुबानी

रिम्मी शर्मा कहती है ये बात 18 मार्च 1999 का है। तब मैं काफी छोटी थी। बोर्ड के एग्जाम के कारण मैं अपने गांव नहीं जा सकी थी। पिताजी के साथ (झारखंड) रामगढ़ में ही थी। मुझे ठीक से याद है तब सुबह सात बजे डीडी न्यूज पर समाचार आया करता था। पिताजी इसे अवश्य सुना करते थे। हर दिन की तरह उस दिन भी टीवी चल रहा था। लेकिन संयोगवश आज टीवी के पास सिर्फ मैं ही थी। न्यूज की हेडलाइन देख मैं दंग रह गई। मैंने पिताजी आवाज लगाई।

घटना पर नहीं हो रहा था विश्वास

न्यूज की हेड लाइन था। सेनारी में नरसंहार। जातीय संघर्ष में 35 लोगों की हत्या। इस सूचना पर किसी को विश्वास नहीं हो रहा था। हम सभी भागकर पड़ोस में रहने वाले रहमान अंकल के घर पहुंच गए। इनके यहां डीस्क थी। रहमान अंकल ने हमारी बेचैनी देख टीवी खोल दिया। हर न्यूज चैनल पर बस यही खबर चल रही थी। जहानाबाद के सेनारी में जातीय संघर्ष में 35 लोगों का नरसंहार। अब तक जो भम्र था वो रहमान अंकल की टीवी ने दूर कर दिया था।

हर ओर लाशें हर घर में विधवा

सेनारी के हर घर में लाशें विखरी थी। हत्यारों ने घर के केवल मर्दो को ही अपना निशाना बनाया था। महिलाओं को उन्होंने छुआ तक नहीं था। गांव की महिलाओं ने अपने सामने अपना सुहाग उजड़ता देखा था। वो अपनी सुहाग के लिए हत्यारों के सामने हड़ी मिन्नतें भी की। लेकिन वे इनकी एक नहीं सुने। विरोध करने पर वे कहते थे कि तुमको मार देंगे तो इनकी लाशों पर कौन रोयेगा। तुमको इनके लाशों पर रोने के लिए छोड़ दिया हूं। तुम जितना रोयेगी हमें उतना ही आनंद आयेगा।

25 वर्षो में 400 लोगों की हुई हत्या

1980 के फरवरी महीने में जहानाबाद के पिछड़े तथा दलित बहुल परसबिगहा गांव को चारो ओर से घेरकर आग लगाने और उसके बाद बाहर घर से बाहर निकलने वाले बीस लोगों को गोलियों से भूनने के बाद जहानाबाद में जातीय और उग्रवादी हिंसा की जो चिंगारी से निकली, आग की लपटें तकरीबन अगले डेढ़ दशक तक पूरे इलाके के सामाजिक शांति को राख करती रही। 1980 के दशक से शुरू हुए नरसंहारों के दौर से 2005 में नीतीश सरकार के अभ्युदय के बीच जहानाबाद तथा अरवल में नक्सली जातीय वर्चस्व को ले हुए खूनी संघर्ष में छोटी-बड़ी तकरीबन चार दर्जन नरसंहार की वारदातें हुईं, जिनमें तकरीबन साढ़े तीन सौ बेगुनाह लोगों के खून से दोनों जिलों की धरती लाल होती रही। पड़ोस के गया जिले में भी मियांपुर में पैंतीस और बारा में 36 लोगों का कत्लेआम किया गया था। इससे जिले के समग्र आर्थिक सेहत पर भी गंभीर असर हुआ। जहानाबाद तथा अरवल जिलों की खेती का इन संघर्षों का प्रतिकूल असर पड़ा।

देर रात साफ्टवेयर इंजीनियर को 3 सालियों ने पकड़ा और ऐसी कर दी हालत

देर रात साफ्टवेयर इंजीनियर को 3 सालियों ने पकड़ा और ऐसी कर दी हालत
देर रात साफ्टवेयर इंजीनियर को 3 सालियों ने पकड़ा और ऐसी कर दी हालत

इंदौर।तुकोगंज इलाके में पत्नी को साथ में न रखने की बात पर एक साफ्टवेयर इंजीनियर को उसकी तीन सालियों ने जमकर पीटा। गंभीर घायल हालत में जीजा एमवायएच पहुंचा तो पुलिस को घटना का पता चला। मामले में तुकोगंज पुलिस जांच कर रही है। क्या है पूरा मामला...




- पुलिस के अनुसार घटना शनिवार रात डेढ़ बजे तुकोगंज इलाके की बांबे की चाल की है।

- यहां रहने वाले आशीष चौहान (32) ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी परिवार वालों से विवाद करती है।

- इसी के चलते उसने ससुराल के पास ही किराए से एक घर ले लिया और यहां आकर रहने लगा।

- शनिवार देर रात मेरी तीन साली आईं और मुझे गाली देने लगीं। मैंने उन्हें मना किया तो वे हाथापाई पर उतार आईं।

- इसी दौरान मेरी सास भी आ गई, उसके बाद साली आयुषी, मुस्कान के साथ मिलकर सभी ने मुझे पीटना शुरू कर दिया।

- दो सालियों ने जब मुझे पकड़ लिया तो एक ने मेरे सिर पर बैट से वार कर दिया, जिससे मेरा सिर फट गया।

- इसी बीच मेरे ससुर भी आ गए और उन्हाेंने मेरे पैर में मारना शुरू कर दिया। इसमें पत्नी चंचल ने भी उनका साथ दिया।

- जब मैंने बचाने की गुहार लगाई तो बिल्डिंग में ही रहने वाले कुछ लोग आ गए और उन्होंने भी मुझे मारा।

पुलिस ने बताया कि आशीष चौहान साफ्टवेयर इंजीनियर है और पत्नी से विवाद चल रहा है।

- गंभीर घायल हालत में वह खुद एमवायएच पहुंचा। मामले में पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

बेटी ने बताई पिता की गंदी हरकत, बोली- बड़ी बहनों के साथ भी ऐसा किया

बेटी ने बताई पिता की गंदी हरकत, बोली- बड़ी बहनों के साथ भी ऐसा किया



शेखपुरा.अपनी दो सगी बेटियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद बाप की नजर तीसरी बेटी पर थी। शनिवार को उसकी पत्नी कहीं गई हुई थी तभी वह बेटी को पकड़कर रूम में ले जाने लगा। बेटी को बाप के नीयत पर पहले से ही शक था। वह जैसे-तैसे जान छुड़ाकर घर से भागी और जान देने की कोशिश करने लगी, सभी गांव के कुछ लोगों ने उसे बचा लिया।पहले बाप को पीटा, फिर सिर मुंडाकर घुमाया...

बेटी ने बताई पिता की गंदी हरकत, बोली- बड़ी बहनों के साथ भी ऐसा किया

- यह घटना बिहार के शेखपुरा जिले के अहियापुर की है। जहां कलयुगी बाप ने सगी बेटी के साथ मुंह काला करने का प्रयास किया।
- बेटी द्वारा शोर मचाए जाने पर स्थानीय लोग जुटे और आरोपी बाप का सिर मुंडाकर उसे पूरे मोहल्ले में घुमाया और जमकर पिटाई की।
- सदर थाना पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच की।
- थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस तरह की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को भेजी गई है।
- वहीं मोहल्ले के लोगों का कहना है कि आरोपी खराब चरित्र का व्यक्ति है। वह पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है।
- पीड़िता की सौतेली मां ने अपने पति का बचाव करते हुए कहा कि बेटी अपने प्रेमी के साथ रात में भाग गई थी।
- इसी के चलते पिता ने मारपीट की तो उसने यह झूठा आरोप लगाया है।

रात में बेटे के दोस्त से संबंध बनाती थी मां, दिन में मन्नत मांग करते थे ये काम

रात में बेटे के दोस्त से संबंध बनाती थी मां, दिन में मन्नत मांग करते थे ये काम
रात में बेटे के दोस्त से संबंध बनाती थी मां, दिन में मन्नत मांग करते थे ये काम

सीकर।सीकर में दिवाली की रात हुई युवक की हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपियों की मां को हत्या में सहयोग करने पर पकड़ा गया है। खुलासा हुआ है कि नशे में युवकों ने महज 1300 रुपए और मोबाइल लूटने के लिए युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस की पूछताछ में ये बाते भी सामने आ रही हैं कि बेटे के साथ चोरी करने वाले युवक के साथ महिला के अवैध संबंध भी थे। कई लोगों से इस महिला के अवैध संबंध...

ऐसे कर दी युवक की गला घोंटकर कर हत्या

- उद्योग नगर थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि दिवाली की रात युवक नवलगढ़ पुलिया के नीचे सो रहा था।

- देर रात अली, जावेद व दोनों के दोस्त राजेंद्र उर्फ कालिया लूट के इरादे से युवक के पास गए।

- युवक को लूटने का प्रयास किया तो उसने बचाव का प्रयास किया।

- विवाद बढ़ता देख तीनों में से एक युवक ने पास में ही पड़ी रस्सी से युवक का गला घोंटकर हत्या कर दी।

दो आरोपियों की मां के लोगों से हैं अवैध संबंध

- नूरी 18 साल पहले कोटा से सीकर आई और नवलगढ़ पुलिया के नीचे रहने लगी। कई लोगों से अवैध संबंध की बातें भी सामने आ रही है।

- वह पुलिस पर दबाव बनाकर कार्रवाई को प्रभावित करना चाहती थी। उसका कहना था कि पुलिस बेटों को झूठा फंसाना चाहती है।

- एसपी ऑफिस के सामने नूरी के जहर खाने के ड्रामे ने पुलिस का शक बढ़ा दिया। लूट के पैसे रखे और बेटों के साथ दरगाह भी गई।

- शुक्रवार को भी पुलिस पर आरोप लगाती रही कि बेटों को फंसाया जा रहा है।

राजेंद्र से अवैध संबंध थे नूरी के

- रस्सी से युवक का गला घोटने के बाद भी तीनों नहीं रुके। उन्होंने पैसों की तलाश में युवक के कपड़े उतार दिए और 1300 रुपए व मोबाइल लेकर चले गए।

- रात को घर पहुंचे और नूरी को पैसे देकर सो गए। नूरी जावेद व अली की मां है। जबकि राजेंद्र से उसके अवैध संबंध थे।

- पूछताछ में पता चला कि आरोपी लूट के लिए मन्नत मांगते थे और कुछ अच्छे पैसे मिलने पर दरगाह जाते थे।

- इस घटना के बाद भी चारों ने ऐसा ही किया।

नशे की लत है तीनों को, कर चुके हैं 50 से ज्यादा लूट

- जावेद नूरी का बड़ा बेटा है। लूट और हत्या में शामिल है। पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं है।

- अली नूरी का छोटा बेटा है। हत्या में बड़े भाई के साथ था। कोतवाली पुलिस में तीन मामले हैं।

- राजेंद्र वार्ड छह का रहने वाला है कहा जाता है वह जावेद व अली का दोस्त है।

- राजेंद्र के नूरी से अवैध संबंध हैं इसी कारण से वह कई बार रात को घर पर रुकता था।

- उद्योग नगर थाने में चोरी का मामला दर्ज है। चोरी व मारपीट के दो मामले कोतवाली में दर्ज हैं।

राजस्थान धीर, वीर और पीर की भूमि - मुरारी बापू रामदेवरा में रामकथा का आयोजन



राजस्थान धीर, वीर और पीर की भूमि - मुरारी बापू

रामदेवरा में रामकथा का आयोजन

बाबा रामदेव की चैखट पर रखा पहला कदम

रामकथा को नाम दिया - मानस रामदेव पीर


रामदेवरा 5 नवम्बर। बाबा रामदेव मानस के आधार है। उन्होने हमेषा जनमानस में आपसी सामंजस्य और सेतु का संदेष दिया है इसलिए बाबा को पीर कहा गया है। रामा पीर को कृश्ण का अवतार भी माना गया है। यह विचार मुरारी बापू ने संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से आयोजित रामकथा के प्रथम दिन जन समुदाय को व्यास पीठ से संबोधित करते हुए कहें।

षनिवार को रामापीर की नगरी रामदेवरा प्रवेष द्वार के निकट स्थित जाट धर्मषाला के ग्राउण्ड में हजारों की संख्या में मौजूद जन समुदाय को व्यास पीठ से संबोधित किया।

नौ दिवसीय रामकथा के तहत प्रथम दिन बापू चार बजें व्यासपीठ पर पहुंचे। कथा को तथा अपने गुरू को नमन किया तथा जनमानस का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि रामदेवरा की पावन स्थली, वीरों एवं धीरों की धरती पर कथा करने का मौका मिला है। यह राम कथा आध्यात्मिक एवं प्रेम यज्ञ है।

राजस्थान धीर, वीर और पीर की भूमि है

मुरारी बापू ने कहा कि राजस्थान धीर, वीर और पीर की पावन धरती है। छोटे बड़े चमत्कार तो विज्ञान भी कर रहा है लेकिन यहां जो ज्योति अवतरित हुई और उसने जो अस्पृष्ता को खत्म किया, वो चमत्कार आज पूजनीय बन गये है। बापू ने प्रथम दिन विष्व दर्षन से लेकर रामदेवरा दर्षन तक पीर को परिभाशित किया। बापू ने कहा कि रामचरित मानस में राम और देव षब्द कई बार आये है और पीर षब्द 18 बार आया है। इसी को ध्यान में रखते हुए बापू ने इस रामकथा का नाम मानस रामदेव पीर दिया। उन्होने कहा कि सार्वभौम की चर्चा पीर षब्द है। जो हमें डूबोंये नही बल्कि तारे, जो नख षीख से पवित्र व्यक्ति हो, उसे और साधू संत को भी पीर कहते है। उन्होने कहा कि आठो प्रहर उत्सव में रहने वाले, क्षमा करने वाले, निरन्तर सत्य के पथ पर चलने वाले तथा प्रत्येक व्यक्ति को मौहब्बत करने वाले को भी पीर की संज्ञा दी गई है। अच्छे मार्ग पर ले जाकर मार्गदर्षक करने वाले को पीर कहते है। बापू ने पाण्डाल में मौजूद भारतीय सेना के जवानों को इंगित करते हुए कहा कि ये नौजवान जो सब कुछ न्यौछावर करने को हर समय तैयार रहते है ये भी मेरे लिए पीर है। उन्होने कहा कि पीर की कोई गणवेष नही होती है और पीर का अर्थ संवेदना होता है। अखण्ड संयम का प्रतीक पीर होता है।

पृथ्वी पर जो भी है वह तीर्थ समान है

बापू ने मानस रामदेव पीर पर चर्चा करते हुए कहा कि मेरे मानस में रामदेव पीर कौन है और मेरे हद्य में रामदेव पीर कौन है इन्ही पर चर्चा की जायेगी। बापू ने कहा कि पृथ्वी को षास्त्र में गौ कहा गया है और गाय को तीर्थ कहते है और पृथ्वी पर जो भी है वह तीर्थ है क्योंकि पृथ्वी के कई ऐसे स्थानों एवं समुद्र की गहराई में जाना मुष्किल होता है। पृथ्वी पर कई तीर्थ है और सबका अपना तीर्थत्क है और उसकी तीर्थता है।

हनुमान विष्वास के प्रतीक है

मुरारी बापू ने कहा कि बिना विष्वास आदमी की बंदगी नही हो सकती है और भगवान हनुमान विष्वास के प्रतीक है। बापू ने पंच देव की पूजा की पद्धति बताते हुए कहा कि विवेक और विनय से जीना प्रतिदिन गणेष पूजा के समान है। हद्य को विषाल रखे यहीं विश्णु पूजा है। अश्रद्धा एवं अंध श्रद्धा ना हो और श्रद्धामय जीवन जीना दुर्गा पूजा है। जहां तक संभव हो उजाले में जिये और यही सूर्य पूजा है। मन, वचन एवं कर्म से दूसरों का कल्याण की भावना षिव पूजा है।

रामजन्म एवं राम चरित मानस का प्राकट्य रामनवमी के दिन

राम का प्राकट्य राम जन्म एवं राम चरित मानस का प्राकटय भी रामनवमी के दिन ही हुआ है। राम नवमी के दिन ही राम चरित मानस का प्राकट्य हुआ है। राम कथायें आपातकाल में भी होती रही है। बापू ने बताया कि रामचरित मानस में बालकाण्ड, अयोध्या काण्ड, अरण्य काण्ड, किश्किन्धा काण्ड, सुन्दर काण्ड, लंका काण्ड और उत्तर काण्ड है और सातों सोपान अपनी विषेशता रखते है। रामचरित मानस में एक एक षब्द परम विषेशता रखता है। मुरारी बापू ने कहा कि रामकथा सात प्रकार के बल प्रदान करती है। रामकथा से व्यक्ति में दैहिक, दृश्टि, दिल, दिमाग, दैव्य तथा दिव्य बल आता है। गुरू महिमा पर बोलते हुए उन्होने कहा कि गुरू मार्ग होता है और व्यक्ति उसके माध्यम से पार प्राप्त कर सकता है।

संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से आयोजित रामकथा के पहले दिन कथा स्थल पर कथा से पूर्व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत, रासासिंह रावत, कथा संयोजक मदन पालीवाल, प्रकाष पुरोहित, रविन्द्र जोषी, रूपेष व्यास, विकास पुरोहित सहित कई गणमान्य अतिथियों ने व्यासपीठ पर पुश्प अर्पित किये तथा कथा श्रवण का लाभ लिया।

बाबा रामदेव की चैखट पर पहला कदम

बाबा रामदेव की नगरी में आयोजित रामकथा के लिए मुरारी बापू षनिवार दोपहर को फलौदी एयरबेस पहुंचे जहां आयोजन समिति की ओर से मदन पालीवाल ने अगवानी की। एयरबेस से बापू सीधे बाबा के समाधि स्थल पहुंचे तथा आस्था के पुश्प अर्पित किये व चादर चढ़ाई।




सांस्कृतिक कार्यक्रम

कल होगा कवि सम्मेलन

रामदेवरा में आयोजित मुरारी बापू की रामकथा के आयोजन की श्रृंखला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत सोमवार षाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसमें देष के सुप्रसिद्ध हास्य कवि डाॅ. सुरेन्द्र षर्मा, प्रसिद्ध गीतकार दुर्गादानसिंह गौड, अरूण जैमिनी, भगवान मकरन्द, महेन्द्र अजनबी, बुद्धिप्रकाष दाधीच सहित कई कविगण हिस्सा लेंगे।



बाड़मेर पुलिस सिवाना में महिला की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में 1 गिरफ्तार, उपयोग में ली गई बंदुक बरामद करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस सिवाना में महिला की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में 1 गिरफ्तार, उ
पयोग में ली गई बंदुक बरामद करने में सफलता


बाड़मेर पुलिस थाना सिवाना क्षेत्र मे श्रीमति संगीता पत्नि स्व0श्री छगनाराम जाति भील निवासी आवलोज पुलिस थाना कोतवाली जालोर हाल पीहर सरहद सिवाना की नृषंष हत्या की गयी थी। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना सिवाना पर प्रकरण संख्या 175/16 दर्ज हुआ था। प्रथम सुचना रिर्पोट मे हत्या का आरोप पड़ौस मे रहने वाले हाजीखाॅ उर्फ हड़मंतखाॅ, अब्दुलखाॅ, युसुफखाॅ व आसीनखाॅ जातिगण मोयला मुसलमान निवासीयान सरहद सिवाना पर लगाया गया था। उक्त घटना के उपरान्त श्री जुल्फिकार थानाधिकारी सिवाना, श्री राजेष कुमार माथुर वृताधिकारी बालोतरा, व श्री कैलाषदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा द्वारा घटनास्थल पर पहुॅच कर मौका मुआईना कर अनुसंधान शुरू किया गया तथा प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा सिवाना पहुॅच घटना से संबंधित बारिकी से जानकारी लेकर अनुसंधान करने के आवष्यक निर्देष दिये जाकर गांव सिवाना मे किसी प्रकार का तनाव न हो इस कारण प्रर्याप्त पुलिस जाप्ता लगाया गया है। प्रकरण में गहनता से अनुसंधान करने के पष्चात् प्रकरण मे आरोपी आसीनखाॅ पुत्र हाजीखाॅ उर्फ हड़मतखाॅ जाति मोयला मुसलमान उम्र 20 साल निवासी देवन्दी रोड़ सिवाना को जुर्म धारा 354, 302 भादस व 3(1) ब(1), (2)(अ) एससी एसटी एक्ट 3/25 आम्र्स एक्ट मे गिरफतार किया जाकर अदालत से पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है जिससे पुछताछ कर उसकी निषानदेही से वारदात में प्रयुक्त टोपीदार बंदुक को बरादम कर कब्जा पुलिस लिया गया है तथा प्रकरण में अन्य मुल्जिमान की भुमिका के सम्बन्ध मे गहन पुछताछ की जा रही है।


शनिवार, 5 नवंबर 2016

मेनार/खरसाण.हत्या का खुलासा: परिवार को ठुकरा जिस प्रेमी को अपनाया, उसी ने उतारा मौत के घाट



मेनार/खरसाण.हत्या का खुलासा: परिवार को ठुकरा जिस प्रेमी को अपनाया, उसी ने उतारा मौत के घाट
हत्या का खुलासा: परिवार को ठुकरा जिस प्रेमी को अपनाया, उसी ने उतारा मौत के घाट

करणपुर से गुजरती नदी में मिला महिला का शव हत्या कर डाला गया था। आरोपी उसका प्रेमी ही निकला, जिसे वल्लभनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

डीएसपी घनश्याम शर्मा ने बताया कि करणपुर निवासी नाथू पुत्र वेणा भील की पत्नी दुर्गा का शव 2 नवंबर की शाम बेड़च नदी में मिला था। पोस्टमार्टम में महिला के पेट व ऊपरी हिस्से में गंभीर चोटों के निशान मिले। पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि हत्या उसके प्रेमी मांगीलाल पुत्र भैरा भील ने की थी, जो करणपुर का ही रहने वाला है। असल में नाथू की दिमागी हालत ठीक नहीं होने से दुर्गा अपने बच्चों के साथ ज्यादातर पीहर में ही रहती थी। इसी बीच मांगीलाल से उसका मेलजोल बढ़ा।



मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने करणपुर में बीड़े से मांगीलाल को पकड़ा। पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल कर लिया। उसके मुताबिक कुछ दिन पहले दुर्गा से उसका झगड़ा हो गया था। तब कुछ लोगों ने मांगीलाल को पीट दिया था। इसी का बदला लेने के लिए उसने वापस दुर्गा से नजदीकी बढ़ाई और 1 नवम्बर की रात उसे दरोली मार्ग पर काटका का कुआं के पास बेड़च नदी पर ले गया। धारदार हथियार से वारकर हत्या के बाद उसने शव नदी में फेंक दिया।

पांच बच्चों की मां थी दुर्गा

सीआई घनश्याम सिंह ने बताया कि दुर्गा पांच बच्चों की मां थी। दूसरी ओर, मांगीलाल भी विवाहित था। उसकी शादी नाहरमगरा क्षेत्र में हुई थी। आए दिन मारपीट पर पत्नी ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन मांगीलाल ने ही बचा भी लिया था। तब लंबे विवाद के बाद जाति रिवाज के अनुसार उसकी पत्नी ने रिश्ता तोड़ दिया था। तब से वह जब-तब दूसरी महिलाओं से मेलजोल बढ़ाने लगा। उसने वर्ष 2010 में प्रेमिका भगुड़ी की हत्या कर शव विशनपुरा मोड़ पर फेंक दिया था। इस मामले में भी उसे एक साल की जेल हुई थी।

8 थानों के 80 सिपाही पहुंचे तो हुआ इस रैकेट का पर्दाफाश; पकड़ में आईं 25 युवतियां कोर्ट में होंगी पेश

8 थानों के 80 सिपाही पहुंचे तो हुआ इस रैकेट का पर्दाफाश; पकड़ में आईं 25 युवतियां कोर्ट में होंगी पेश

8 थानों के 80 सिपाही पहुंचे तो हुआ इस रैकेट का पर्दाफाश; पकड़ में आईं 25 युवतियां कोर्ट में होंगी पेश
दिल्ली जैसे रेड लाइट एरिया राजस्थान में भी पनप रहे हैं। राजधानी जयपुर में शहरी बसावट से दूर पुलिस ने नंदलालपुरा गांव में जिस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। 8 थानों की पुलिस के योजनाबद्ध छापे में मुंबई-अजमेर तक की युवतियां पकड़ी गईं। जबकि, देह व्यापार के संचालकों में कुछ ही पकड़ में आ पाए.....




पीटा एक्ट में गिरफ्तार, आज कोर्ट में होंगे पेश

एडिशनल एसीपी रतन सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार रात को बगरू थाना इलाके में अजमेर एक्सप्रेस हाइवे के नजदीक नंदलालपुरा में इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ। आठ थानों के करीब 8 पुलिसकर्मियों ने छापा मारकर वेश्यावृत्ति में लिप्त 25 युवतियों सहित 45 लोगों को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान पुलिस भी शॉक्ड रह गई, यहां ऐसे परिसर में सेक्स रैकेट के संचालन की ग्रामीणों को जानकारी नहीं थी। पुलिस ने बताया कि पकड़ गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सजा दिलवाई जाएगी।




शुशिक्षित परिवारों के लड़के आते थे, गिरफ्त में चढ़े ये नाम....

बगरू, भांकरोटा, सेज, करणी विहार, करधनी, जोबनेर, दूदू व फागी की पुलिस के जिन सिपाहियों को इस कार्रवाई के लिए चुना गया, दरअसल एसीपी रतन सिंह की प्लानिंग थी। वहीं, डीसीपी (वेस्ट) अशोक कुमार गुप्ता के मुताबिक, नन्दलालपुरा में वेश्यावृत्ति कराए जाने की सूचना काफी पहले ही मिल चुकी थी।




गिरफ्तार ज्यादातर आरोपी पढ़े-लिखे हैं - इनमें माधोराजपुरा फागी निवासी ओमप्रकाश, कुशाल, विजय, जितेन्द्र सिंह, संजय बाजार रामगंज निवासी समीर खान, संजय खारोल, आर्दश नगर निवासी बलवीर धानका, हरीश, लाडनूं निवासी मानसिंह, रामदेवराम जाट, फुलेरा के ड्योढ़ी निवासी अधिराज सिंह, अभिषेक, लक्ष्मीपुरा निवासी नोरत्न आदि शामिल हैं।




हालांकि, पुलिस इस रैकेट के मुख्य संचालक को सबक सिखाने की कोशिश में हैं। चूंकि, प्रदेश में उनके सेफ हैवन और भी हो सकते हैं। शहर में छोटी-मोटी कार्रवाई से गोरखधंधा नहीं पनप पाता, इसलिए अब देहाती इलाकों में पैठ बना रहे हैं।

अजमेर, स्कूलों में भी होंगे जल स्वावलम्बन के कार्य - प्रो.देवनानी



अजमेर, स्कूलों में भी होंगे जल स्वावलम्बन के कार्य - प्रो.देवनानी
पानी की कमी वाले स्कूलों में जल संग्रहण के लिए बनेंगे स्टोरेज टेंक, भामाशाहों के सहयोग से कराया जाएगा कार्य

अजमेर, 5 नवम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा प्रदेश को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया गया मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान अब प्रदेश के स्कूलों में भी चलाया जाएगा। जल की कमी वाले क्षेत्रों में स्कूलों में भामाशाहों के सहयोग से जल संग्रहण के लिए स्टोरेज टेंक बनवाए जाएंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा राजस्थान को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किए गए जल स्वावलम्बन अभियान के शानदार परिणाम सामने आए हैं। इसी वर्ष मानसून में प्रदेश के सैंकड़ों जलाशय लबालब भर गए एवं भूमि का जल स्तर भी बढ़ा। खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रहने से किसानों को भी फायदा हुआ है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्कूल पानी की कमी वाले क्षेत्रों में है। इन स्कूलों में पानी की उपलब्घता सुनिश्चित करने के लिए वाटर स्टोरेज टेंक एवं अन्य उपकरण भामाशाहों के सहयोग से जुटाए जाएंगे। इसके लिए शीघ्र ही कार्यवाही कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है।



शीघ्र शुरू होगा शहर की प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य - प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी ने जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल से की मुलाकात, शहर के विकास पर हुई चर्चा

अजमेर, 5 नवम्बर। अजमेर शहर में विभिन्न प्रमुख मार्गों पर सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाए जाएंगे। नया बाजार स्थित पशु चिकित्सालय में पार्किंग के लिए बहुमंजिला भवन का निर्माण तथा दरगाह सम्पर्क सड़क पर पहाड़ी पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही भी शीघ्र शुरू होगी।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल से उनके कार्यालय में मुलाकात कर शहर के विकास पर चर्चा की। प्रो. देवनानी ने बताया कि अजमेर शहर में विभिन्न मार्गों पर सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों को निर्देशित किया जा रहा है। इसी तरह नया बाजार स्थित पशु चिकित्सालय भवन को बहुमंजिला पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने के लिए भी कार्यवाही की जाएगी। हाल ही में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्यवाही शुरू की गई है ।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने जानकारी दी कि दरगाह सम्पर्क सड़क सहित शहर की विभिन्न पहाड़ियों पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रहे हैं। इनके खिलाफ कार्यवाही के लिए विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की जाएगी। जयपुर रोड स्थित शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग के विकास पर भी चर्चा की गई। प्रो. देवनानी एवं जिला कलक्टर श्री गोयल ने अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की।

जैसलमेर, ग्राम पंचायत लाठी व चांधन में ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहें, पंचायत षिविर मौके पर हुए अनेकों कार्य



जैसलमेर, ग्राम पंचायत लाठी व चांधन में ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहें, पंचायत षिविर मौके पर हुए अनेकों कार्य
जैसलमेर, 5 नवंबर। जिजें में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण कारी षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी सिद्व हो रहे है। वहीं षिविर में विभिन्न विभागों द्वारा कार्य किये जाकर मौके पर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जा रही है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत लाठी, चांधन, ओढाणिया में आयोजित हुआ षिविर का पोकरण विघायक शैतानसिंह राठौड, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने अवलोकन किया एवं वहां विभागों द्वारा किये जा रहें कार्यो की जानकारी ली।

जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे षिविर के दौरान ग्रामीणों को अधिक से अधिक समस्याओं को मौके पर निराकरण कर उनकों राहत प्रदान करावें।

ग्राम पंचायत लाठी में तहसीलदार नारायण गिरी के निर्देषन में आयोजित षिविर के दौरान पंचायत भवन परिसर में 10 पौधे लगाऐ गए। तहसीलदार नारायण गिरी ने बताया कि लाठी षिविर में एसएफसी व एफएफसी के तहत 82 लाख रूपये लागत के कार्यो की स्वीकृति की गई वहीं स्वच्छ भारत मिषन के तहत 48 शौचालय निर्माण की स्वीकृति जारी की गई व जन्म प्रमाण पत्र जारी किये गये। इसी प्रकार श्रम कल्याण विभाग द्वारा 20 श्रमिकों का मौके पर पंजीयन किया गया। षिविर में सामाजिक सुरक्षा के तहत 2 पंेषन की स्वीकृति की गई वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा 59 रोगियांे के स्वास्थ्य की जांच की जाकर उनका उपचार किया व निःषुल्क दवाईयां प्रदा की। पशुपालन विभाग द्वारा 50 भेड-बकरी व 14 गायों का उपचार किया गया। कृषि विभाग द्वारा 204 सोईल हेल्थ कार्ड बनाए गये। राजस्व विभाग द्वारा 25 नामान्तकरण खोले गए एवं 25 राजस्व नकलें लोगों को प्रदान की गई। रसद विभाग द्वारा 4 राषन कार्ड संषोधित किये व 15 आवेदन शुद्विकरण किये गये।

चांधन पंचायत षिविर में ये हुए कार्य

ग्राम पंचायत चांधन के अटल सेवा केन्द्र में उपखंड अधिकारी कैलाष चन्द्र शर्मा व विकास अधिकारी धनदान देथा के निर्देषन में आयोजित षिविर में 10 पौधे लगाए गये वहीं 7 कचरा पात्र वितरण किये गए।

विकास अधिकारी देथा ने बताया कि षिविर में 14 जन्म प्रमाण-पत्र व 3 मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी किये गये वहीं 7 अदेय प्रमाण-पत्र जारी किये गये। षिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना में 35 आवास के आवेदन पत्र तैयार किये गये।

षिविर में चिकित्सा द्वारा 80 मरीजों की जांच की जाकर उनका उपचार किया गया। राजस्व विभाग द्वारा एक नामान्तकरण खोला गया। वहीं एक रास्ते का प्रकरण निस्तारित किया गया। षिविर में 6 भामाषाह नामांकन किये गए वहीं श्रम कल्याण विभाग द्वारा 67 श्रमिकों का मौके पर श्रम पंजीयन किया गया।

षिविर में पशुपालन विभाग द्वारा 601 बीमार पशुओं का उपचार किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 14 वृद्वावस्था व एक विधवा पेंषन का आवेदन पत्र तैयार करवाया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा 50 रोगियों की जांच की गई। विद्युत विभाग द्वारा सिंगल फेस मीटर बंद के 2 प्रकरण निस्तारित किये गए।

जैसलमेर, ग्राम पंचायत केलावा में खुब जमीं रात्रि चैपाल जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं केलावा में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के दिए निर्देष



जैसलमेर, ग्राम पंचायत केलावा में खुब जमीं रात्रि चैपाल

जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

केलावा में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के दिए निर्देष




जैसलमेर, 5 नवंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत केलावा के अटल सेवा केन्द्र प्रांगण में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनकी समस्याओं के प्रार्थना-पत्र प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को 15 दिवस में निराकरण करने के निर्देष दिए। रात्रि चैपाल में अधिकांषत ग्रामीणों ने पेयजल की समस्याएं से अवगत कराया तो जिला कलक्टर ने मौके पर जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिये कि केलावा मे पेयजल आपूर्ति सुचारू करावें एवं पाईप लाईन लीकेज को तत्काल दुरस्थ करावें साथ ही जिन ढाणियों में हैण्डपम्प व जीएलआर की मांग ग्रामीणों ने की उसकी जांच कर नियमानुसार इनके प्रस्ताव तैयार करावें।

एक माह में कर देंगें केलावा को ओडीएुफ

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिषन कार्यक्रम की जानकारी दी एंव स्वच्छता अभियान के लिए सभी ग्रामीणों को सहयोग देने एवं वंचित घरांे में शौचालय का निर्माण करने का आग्रह किया। चैपाल में जिला कलक्टर की प्रेरणा पर सरपंच केलावा शहाबुदीन एवं सभी ग्रामीणों ने एक ही स्वर में विष्वास दिलाया कि वे पूरी पंचायत को एक माह में ओडीएफ बना देंगें एवं जिन घरों में शौचालय नहीं बने है। उनके घरों में शौचालय का निर्माण करा देंगें।

बेटी बचाओं बेटी पढाओ की दी सीख

चैपाल में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को अपनी बेटीयों को बचाने व उसके बाद उन्हें उच्च षिक्षा अर्जित कराने की सीख दी एवं बताया कि जैसलमेर जिले में पुरूष व महिला का लिंगानुपात 1000 के विरूद्व 854 है जो बहुत कम है। महिलाओं का पुरूषों की तुलना में लिंगानुपात होना समाज के लिए घातक है। ग्रामीणों ने बेटी को पढाने व बचाने का भी विष्वास दिलाया।

वंचित ढाणियों की विद्युतीकरण करावें

चैपाल में ग्रामीणों ने केलावा पंचायत में जो ढाणियां विद्युतीकरण से वंचित रह गई उनको विद्युतीकरण कराने के संबंध में मांग की तो जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में ढाणियों को विद्युतीकरण कराने के निर्देष दिए।

इन्होंनें रखी परिवेदनाएं

चैपाल के दौरान सरपंच शहाबुदीन के साथ रावलसिंह व अन्य ग्रामीणों ने सडक के किनारे अंग्रेजी बबूल की कटाई कराने महानरेगा के तहत बनाई गई ग्रेवल सडक तालाब व नाडी का राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज कराने, विद्यालय में लगे प्रधानाध्यापक का स्थानान्तरण रद्द कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिये।

इसी प्रकार शकील मोहम्मद, निजाम खां, रउफ खां, शरीफ खां, रहीम खां, दोस्त मोहम्मद व खींवसिंह ने उनकी ढाणियों में जीएलआर बनाने, हैण्डपंप खुदवाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिये। रतनाराम भील ने ढाणियों के पास लगे विद्युत ट्रांसफोर्मर की तार सही कराने की बात कही तो विद्युत अधिकारी ने बताया कि 5-6 दिवस में तार सही करवा देंगंे। नखतसिंह एवं अन्य ग्रांमीणों ने गौचर व ओरण भूमि पर अतिक्रमरण हटाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया तो कार्यवाहक उपखंड अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि इसकी जांच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करा दी जाएगी।

रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण, उपवन सरंक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, उपखंड अधिकारी रवीन्द्र कुमार, उप अधीक्षक पुलिस नानकसिंह, तहसीलदार नारायण गिरी, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, सरपंच केलावा शहाबुदीन के साथ ही जिला अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

योजनाओं का उठावें लाभ

रात्रि चैपाल के दौरान जिला अधिकारियांे ने उनके विभाग में संचालित राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं ग्रामीणों को उसका पूरा लाभ उठानें का आग्रह किया।

----000----

बाड़मेर,बेटियांे को बचाने की अनुकरणीय पहलः शर्मा -जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने की बेटी बचाओ अभियान की शुरूआत



बाड़मेर,बेटियांे को बचाने की अनुकरणीय पहलः शर्मा

-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने की बेटी बचाओ अभियान की शुरूआत

बाड़मेर, 04 नवंबर। ब्रह्माकुमारीज की ओर से बेटियांे को बचाने के लिए जागरूकता अभियान के जरिए अनुकरणीय पहल की जा रही है। इससे आमजन मंे बेटियांे को बचाने के प्रति जागरूकता आएगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर महिला प्रभाग, राजयोग एज्यूकेशन एवं रिचर्स फाउंडेशन तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से बेटी बचाओ, सशक्त बनाओ जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र मंे पीछे नहीं है। ओलंपिक मंे पदक जीतने के साथ सेना, वायुसेना के अलावा हर क्षेत्र मंे सेवाएं दे रहे है। देश के विकास मंे बेटियांे का महत्वपूर्ण योगदान है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस दौरान बाड़मेर जिले मंे आगामी दो माह तक बेटियांे को बचाने के लिए चलने वाले जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर बाड़मेर ब्रह्माकुमारी कार्यालय की बबिता बेन, हरवीर भाई, विजय भाई, डा.राधा रामावत, समाजसेवी भगवानदास ठारवानी, राजवेस्ट के विनोद विटठल, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सुरेश जाटोल, जगदीश सोनी, स्वरूप पंवार समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बबिता बेन ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचकर आमजन को बेटियांे को बचाने के बारे मंे विभिन्न प्रतियोगिताआंे, फिल्म प्रदर्शन, विचार गोष्ठी आयोजन के अलावा ग्रामीणांे के साथ सीधी बातचीत के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

आदर्ष ग्राम के विकास कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंः चौधरी
-सांसद चौधरी ने विभागीय अधिकारियांे की बैठक लेकर सांसद आदर्ष ग्राम योजना के तहत प्रस्तावित एवं प्रगतिरत कार्याें की समीक्षा की।

बाड़मेर, 04 नवंबर। सांसद आदर्श ग्राम मंे प्रगतिरत एवं प्रस्तावित कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने शनिवार को बायतू पंचायत समिति सभागार मंे सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बायतू भोपजी ग्राम पंचायत मंे हुए विकास कार्याें की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि विकास कार्याें को धरातल पर अमलीजामा पहनाया जाए। उन्हांेने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आदर्श ग्राम मंे अतिशीघ्र विकास कार्य पूर्ण करवाए जाए। सांसद चौधरी ने बायतू कस्बे मंे हाइवे निर्माण के दौरान दोनों तरफ बनाए गए नालांे के पास रेलिंग लगवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने अतिक्रमण हटवाने एवं वाहनांे की पार्किग व्यवस्था सृदृढ़ करने के निर्देश दिए। सांसद चौधरी ने चौराहों के विस्तार के साथ इनका सौन्दर्यकरण करवाने के निर्देश संबंधित कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि को दिए। उन्हांेने कहा कि सड़क के किनारे एवं मुख्य स्थानांे पर रोड लाइटें लगाई जाए। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए कि विकास कार्याें मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अब तक हुए विकास कार्याें की प्रगति की जानकारी लेने के साथ संबंधित कार्यकारी एजेंसियांे को निर्धारित समयावधि मंे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा सुरेश कुमार दाधीच, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट,बायतू पंचायत समिति के विकास अधिकारी गौतम चौधरी, बायतू भोपजी सरपंच आसूराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के साथ जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं अन्य अधिकारियांे ने अस्पताल, बस स्टेण्ड एवं अन्य स्थानांे पर पहुंचकर विकास कार्याें का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।

विशेष योग्यजन पुरस्कार के लिए आवेदन 7 तक

बाड़मेर, 05 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से अर्न्तराष्ट्रीय विकलांग दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में विशेष योग्यजनों के कल्याण के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं एवं नियोक्ताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए 7 नवंबर 2016 तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजनों के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्थाएं अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ आगामी 7 नवंबर तक व्यक्तिशः कार्यालय सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जमा करा सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी विभागीय वेब साईट lkbZV http://sje-rajasthan.gov.in

पर उपलब्ध है।

झुंझुनूं.पति-पत्नी और ये महिला दलाल मिलकर शेखावाटी में करते थे घिनौना काम, पकड़े गए तो खुले इनके कई राज



झुंझुनूं.पति-पत्नी और ये महिला दलाल मिलकर शेखावाटी में करते थे घिनौना काम, पकड़े गए तो खुले इनके कई राज
पति-पत्नी और ये महिला दलाल मिलकर शेखावाटी में करते थे घिनौना काम, पकड़े गए तो खुले इनके कई राज

स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशानुसार शुक्रवार को मुकुंदगढ कस्बे में अवैध सोनोग्राफी मशीन से लिंग जांच करने के आरोप में पति-पत्नी सहित एएनएम दलाल को गिरफ्तार किया है। जयपुर से आई पीसीपीएनडीटी सैल की टीम ने तथाकथित नर्सिंग कर्मी रिटायर्ड सैना के कम्पाउडर रामवतार डूडी व सहयोग करने वाली उसकी पत्नी नीता डूडी तथा दलाल की भूमिका निभाने वाली सोनू विश्वास उर्फ सग्रामी को गिरफ्तार किया गया है।




दलाल सोनू विश्वास उर्फ सग्रामी पश्चिम बंगाल निवासी है जो सीकर जिले के दादिया गांव में अवैध गर्भपात करने का कार्य पिछले 15 वर्षों से वहीं रहकर कर रही हैं।

मिशन निदेशक ने बताया कि गत कई वर्षों से रामवतार डूडी अवैध सोनोग्राफी प्रोटेबल मशीन से लिंग जांच करने का कार्य कर रहा था। उन्होंने बताया कि कई दिनों सेे तिरूपति डेंटल हास्पीटल में अवैध रूप से लिंग जांच व गर्भपात करने की सूचना मुखबीर द्वारा मिल रही थी। सूचना मिलने के बाद पुष्टि करवाई गई थी।




इस दौरान पाया कि आरोपी डूडी द्वारा अवैध रूप से लिंग जांच करने के कार्य में करीब दो दर्जन दलाल गर्भवती महिलाओं को लिंग जांच के लिए लेकर आते हैं। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला व सहयोगी महिला को 25 हजार रुपए की राशि देकर दादिया निवासी दलाल सोनू विश्वास उर्फ सग्रामी के पास भेजा गया जो दादिया से दोनों महिलाओं को मुकुन्दगढ़ लेकर गई।




मुकुन्दगढ़ में तिरूपति डेंटल के संचालक रामवतार डूडी ने गर्भवती व सहयोगी महिला व दलाल को बैठाकर कुछ ही देर में लिंग जांच करने की बात कही। शाम 6 बजे गर्भवती महिला को लिंग जांच के लिए बुलाया गया जिसे 8 बजे तक बैठाए रखा।




उससे पहले डूडी ने अस्पताल के बाहर आकर अपने अस्पताल के शटर व घर के गेट को बंद किया। डूडी पूर्णतया सुनिश्चित होने के बाद अस्पताल के ऊपर अपने स्वयं के आवास में गर्भवती महिला को ऊपर ले गया तथा स्वयं के बैड रूम में अपनी पत्नी की उपस्थित में प्रोटेबल मशीन से लिंग जांच की।




गर्भवती महिला द्वारा इशारा करते ही राज्य




पीसीपीएनडीटी सैल की टीम अस्पताल के अंदर पहुंची। टीम को देखकर रामवतार डूडी घर से बाहर कार लेकर भागने लगा तथा उसकी पत्नी ने प्रोटेबल सोनोग्राफी मशीन को ऊपर से नीचे फैंक दिया। टीम के सदस्यों ने लिंग जांच करने के काम में ली गई मशीन व काम में ली गई जैल को जब्त किया। आरोपीयों से राशि भी बरामद की गई।