शनिवार, 5 नवंबर 2016

जैसलमेर, ग्राम पंचायत लाठी व चांधन में ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहें, पंचायत षिविर मौके पर हुए अनेकों कार्य



जैसलमेर, ग्राम पंचायत लाठी व चांधन में ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहें, पंचायत षिविर मौके पर हुए अनेकों कार्य
जैसलमेर, 5 नवंबर। जिजें में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण कारी षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी सिद्व हो रहे है। वहीं षिविर में विभिन्न विभागों द्वारा कार्य किये जाकर मौके पर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जा रही है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत लाठी, चांधन, ओढाणिया में आयोजित हुआ षिविर का पोकरण विघायक शैतानसिंह राठौड, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने अवलोकन किया एवं वहां विभागों द्वारा किये जा रहें कार्यो की जानकारी ली।

जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे षिविर के दौरान ग्रामीणों को अधिक से अधिक समस्याओं को मौके पर निराकरण कर उनकों राहत प्रदान करावें।

ग्राम पंचायत लाठी में तहसीलदार नारायण गिरी के निर्देषन में आयोजित षिविर के दौरान पंचायत भवन परिसर में 10 पौधे लगाऐ गए। तहसीलदार नारायण गिरी ने बताया कि लाठी षिविर में एसएफसी व एफएफसी के तहत 82 लाख रूपये लागत के कार्यो की स्वीकृति की गई वहीं स्वच्छ भारत मिषन के तहत 48 शौचालय निर्माण की स्वीकृति जारी की गई व जन्म प्रमाण पत्र जारी किये गये। इसी प्रकार श्रम कल्याण विभाग द्वारा 20 श्रमिकों का मौके पर पंजीयन किया गया। षिविर में सामाजिक सुरक्षा के तहत 2 पंेषन की स्वीकृति की गई वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा 59 रोगियांे के स्वास्थ्य की जांच की जाकर उनका उपचार किया व निःषुल्क दवाईयां प्रदा की। पशुपालन विभाग द्वारा 50 भेड-बकरी व 14 गायों का उपचार किया गया। कृषि विभाग द्वारा 204 सोईल हेल्थ कार्ड बनाए गये। राजस्व विभाग द्वारा 25 नामान्तकरण खोले गए एवं 25 राजस्व नकलें लोगों को प्रदान की गई। रसद विभाग द्वारा 4 राषन कार्ड संषोधित किये व 15 आवेदन शुद्विकरण किये गये।

चांधन पंचायत षिविर में ये हुए कार्य

ग्राम पंचायत चांधन के अटल सेवा केन्द्र में उपखंड अधिकारी कैलाष चन्द्र शर्मा व विकास अधिकारी धनदान देथा के निर्देषन में आयोजित षिविर में 10 पौधे लगाए गये वहीं 7 कचरा पात्र वितरण किये गए।

विकास अधिकारी देथा ने बताया कि षिविर में 14 जन्म प्रमाण-पत्र व 3 मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी किये गये वहीं 7 अदेय प्रमाण-पत्र जारी किये गये। षिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना में 35 आवास के आवेदन पत्र तैयार किये गये।

षिविर में चिकित्सा द्वारा 80 मरीजों की जांच की जाकर उनका उपचार किया गया। राजस्व विभाग द्वारा एक नामान्तकरण खोला गया। वहीं एक रास्ते का प्रकरण निस्तारित किया गया। षिविर में 6 भामाषाह नामांकन किये गए वहीं श्रम कल्याण विभाग द्वारा 67 श्रमिकों का मौके पर श्रम पंजीयन किया गया।

षिविर में पशुपालन विभाग द्वारा 601 बीमार पशुओं का उपचार किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 14 वृद्वावस्था व एक विधवा पेंषन का आवेदन पत्र तैयार करवाया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा 50 रोगियों की जांच की गई। विद्युत विभाग द्वारा सिंगल फेस मीटर बंद के 2 प्रकरण निस्तारित किये गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें