जयपुर.ब्लैकमेलिंग में फंसे युवक का कुचला सिर रोड़ पर मिला, 40 लाख वसूलने के मामले में हो चुका था गिरफ्तार
राजस्थान में भांकरोटा स्थित एक कॉलेज संचालक की कथित सीडी बना ब्लैकमेलिंग कर 40 लाख रुपए वसूलने के मामले में गिरफ्तार एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दुर्घटना थाना पुलिस ने मामला सड़क हादसे का मानकर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
वहीं, मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दी है। संदिग्ध हालात में मौत का शिकार बना संदीप चौधरी (४१) हवा सड़क स्थित नंदपुरी निवासी था। वर्ष २०१४ में दिल्ली पुलिस ने कॉलेज संचालक की रिपोर्ट पर संदीप की पत्नी और बिचौलिए को जयपुर में ४० लाख रुपए वसूली करते गिरफ्तार किया था।
आरोप लगाया था कि १५ लाख पहले ले चुके और २ करोड़ ५ लाख रुपए में कथित सीडी का सौदा कॉलेज संचालक से किया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले में दिल्ली पुलिस ने पत्नी के साथ कॉलेज संचालक को फंसाने की साजिश रचने में गिरफ्तार किया था। करीब डेढ़ वर्ष पहले ही वह दिल्ली जेल से छूटकर आया था। शुक्रवार रात को संदीप भांकरोटा से बाइक पर घर लौट रहा था।
दो सौ फीट एक्सप्रेस हाईवे चौराहा के पास उसका शव पड़ा मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी वाहन से टकराकर सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रहे किसी वाहन का टायर उसके सिर को कुचलता हुआ निकल गया। हालांकि घटना का चश्मद्दीद गवाह कोई नहीं मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें