शनिवार, 5 नवंबर 2016

बाड़मेर,बेटियांे को बचाने की अनुकरणीय पहलः शर्मा -जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने की बेटी बचाओ अभियान की शुरूआत



बाड़मेर,बेटियांे को बचाने की अनुकरणीय पहलः शर्मा

-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने की बेटी बचाओ अभियान की शुरूआत

बाड़मेर, 04 नवंबर। ब्रह्माकुमारीज की ओर से बेटियांे को बचाने के लिए जागरूकता अभियान के जरिए अनुकरणीय पहल की जा रही है। इससे आमजन मंे बेटियांे को बचाने के प्रति जागरूकता आएगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर महिला प्रभाग, राजयोग एज्यूकेशन एवं रिचर्स फाउंडेशन तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से बेटी बचाओ, सशक्त बनाओ जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र मंे पीछे नहीं है। ओलंपिक मंे पदक जीतने के साथ सेना, वायुसेना के अलावा हर क्षेत्र मंे सेवाएं दे रहे है। देश के विकास मंे बेटियांे का महत्वपूर्ण योगदान है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस दौरान बाड़मेर जिले मंे आगामी दो माह तक बेटियांे को बचाने के लिए चलने वाले जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर बाड़मेर ब्रह्माकुमारी कार्यालय की बबिता बेन, हरवीर भाई, विजय भाई, डा.राधा रामावत, समाजसेवी भगवानदास ठारवानी, राजवेस्ट के विनोद विटठल, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सुरेश जाटोल, जगदीश सोनी, स्वरूप पंवार समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बबिता बेन ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचकर आमजन को बेटियांे को बचाने के बारे मंे विभिन्न प्रतियोगिताआंे, फिल्म प्रदर्शन, विचार गोष्ठी आयोजन के अलावा ग्रामीणांे के साथ सीधी बातचीत के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

आदर्ष ग्राम के विकास कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंः चौधरी
-सांसद चौधरी ने विभागीय अधिकारियांे की बैठक लेकर सांसद आदर्ष ग्राम योजना के तहत प्रस्तावित एवं प्रगतिरत कार्याें की समीक्षा की।

बाड़मेर, 04 नवंबर। सांसद आदर्श ग्राम मंे प्रगतिरत एवं प्रस्तावित कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने शनिवार को बायतू पंचायत समिति सभागार मंे सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बायतू भोपजी ग्राम पंचायत मंे हुए विकास कार्याें की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि विकास कार्याें को धरातल पर अमलीजामा पहनाया जाए। उन्हांेने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आदर्श ग्राम मंे अतिशीघ्र विकास कार्य पूर्ण करवाए जाए। सांसद चौधरी ने बायतू कस्बे मंे हाइवे निर्माण के दौरान दोनों तरफ बनाए गए नालांे के पास रेलिंग लगवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने अतिक्रमण हटवाने एवं वाहनांे की पार्किग व्यवस्था सृदृढ़ करने के निर्देश दिए। सांसद चौधरी ने चौराहों के विस्तार के साथ इनका सौन्दर्यकरण करवाने के निर्देश संबंधित कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि को दिए। उन्हांेने कहा कि सड़क के किनारे एवं मुख्य स्थानांे पर रोड लाइटें लगाई जाए। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए कि विकास कार्याें मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अब तक हुए विकास कार्याें की प्रगति की जानकारी लेने के साथ संबंधित कार्यकारी एजेंसियांे को निर्धारित समयावधि मंे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा सुरेश कुमार दाधीच, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट,बायतू पंचायत समिति के विकास अधिकारी गौतम चौधरी, बायतू भोपजी सरपंच आसूराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के साथ जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं अन्य अधिकारियांे ने अस्पताल, बस स्टेण्ड एवं अन्य स्थानांे पर पहुंचकर विकास कार्याें का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।

विशेष योग्यजन पुरस्कार के लिए आवेदन 7 तक

बाड़मेर, 05 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से अर्न्तराष्ट्रीय विकलांग दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में विशेष योग्यजनों के कल्याण के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं एवं नियोक्ताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए 7 नवंबर 2016 तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजनों के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्थाएं अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ आगामी 7 नवंबर तक व्यक्तिशः कार्यालय सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जमा करा सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी विभागीय वेब साईट lkbZV http://sje-rajasthan.gov.in

पर उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें