समाचार जैसलमेर से ...आज की न्यूज़ डायरी
प्रशासन गांव के संग अभियान- 2013
सहकारिता, कृषि एवं महिला बाल विकास विभाग की कई गतिविधियां होंगी
जैसलमेर, 3 जनवरी/ जिले में प्रशासन गांव के संग अभियान की शुरूआत 10 जनवरी से की जा रही है। यह अभियान आगामी 28 फरवरी तक चलेगा।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि अभियान के दौरान सहकारिता, कृषि तथा महिला एवं बाल विकास द्वारा कई कार्य शिविरों में मौके पर ही निपटाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा इकाई अधिकारी के माध्यम से विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगाें को प्रदान की जायेगी वहीं आवश्यकता अनुसार संस्था रजिस्टे्रशन के आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जायेंगे। इसके साथ ही संबंधित क्रय-विक्रय सहकारी समिति एवं उपभोक्ता होलसेल भण्डार के माध्यम से आवश्यकतानुसार खाद, बीज एवं अन्य उपभोक्ता वस्तुआें की उपलब्धता के लिए समन्वय स्थापित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिविरों में केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा अल्पकालीन एवं मध्यकालीन ऋण आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जायेंगे एवं उनकी जांच कर निस्तारण की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न साख सुविधाओं/योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड बनाने, एनओसी उपलब्ध कराने, खातो के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने, एक मुश्त समाधान योजना की जानकारी एवं अवधिपार ऋणियों की सूची ग्राम पंचायतवार तैयार कर उद्बोधित की जायेगी।
शिविर में प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक द्वारा ऋण आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जायेंगे एवं उनकी जांच कर निस्तारण की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी एवं एनओसी उपलब्ध कराई जायेगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान में लगने वाले शिविरों में शिविरों में कृषि विभाग द्वारा भी कई कार्य मौके पर ही निपटाए जाकर लोगों को राहत दी जायेगी। शिविर में कृषि विभाग की गतिविधियों के पैम्पलेट वितरण किये जायेंगे। इसके साथ ही नवीनतम कृषि तकनीकी एवं विभागीय योेजनाओं की जानकारी किसानों को दी जायेगी। शिविर में जल के कुशलतम उपयोग के लिए फव्वारा, ड्रिप, डिग्गी, जल हॉल, फार्मपॉण्ड एवं सिंचाई पाईप लेने के इच्छुक किसानों के आवेदन पत्र तैयार किये जायेंगे।
शिविर में पौध संरक्षण एवं कृषि यंत्रों के अनुदान वितरण एवं आवेदन पत्र तैयार करने की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही मौसम आधारित फसल बीमा योजना की जानकारी एवं मृदा नमूनों का संग्रहण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी अनेक कार्य किये जायेंगे। शिविर में विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ताओं, सहायिकाओं, सहयोगिनियों,साथिनों का चयन किया जायेगा, आंगनवाड़ी भवनों के लिए भूमि आवंटन, निर्माणाधीन केन्द्राें को पूर्ण करने, आंगनवाड़ी केन्द्रों को विद्यालयों में स्थानान्तरण करने आदि की कार्यवाही की जायेगी।
इसके साथ ही विभाग की योजनाओं की प्रचार सामग्री वितरण की जायेगी। शिविर में कुपोषण से ग्रसित बच्चाें का चयन कर आंगनवाड़ी केन्द्राें पर पंजीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही राजीव गांधी किशोरी बालिका सशक्तिकरण योजना, समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम तथा अन्य विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान की जायेगी।
---000---
अल्पसंख्यक मामलात विभाग के प्रमुख शासन सचिव मीणा
रविवार को फ्लेगशिप योजनाओं की बैठक लेंगे
जैसलमेर, 3 जनवरी/अल्पसंख्यक मामलात विभाग के प्रमुख शासन सचिव सियाराम मीणा के अध्यक्षता में 6 जनवरी, रविवार को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में फ्लेगशिप योजनाओं से संबंधित जिलाधिकारियों की बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने विभाग की योजनाओं/फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति के साथ बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित हों।
---000---
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रोल पर्यवेक्षक मीणा
रविवार को मतदाता सूचियों के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे
जैसलमेर, 3 जनवरी/ अहरता दिनांक 1 जनवरी 2013 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोजन द्वारा नियुक्त रोल पर्यवेक्षक सियाराम मीणा अध्यक्षता में विचार- विमर्श करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों की बैठक 6 जनवरी, रविवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) परशुराम धानका ने बताया कि इस बैठक में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जैसलमेर का आमंत्रित किया गया है।
---000---
होमगार्ड में नये स्वयंसेवकाें की भर्ती
जैसलमेर, 3 जनवरी/ होमगार्ड में नये स्वंय सेवको की भर्ती गठित बोर्ड द्वारा कम्पनी मुख्यालयों पर की जावेगी। ए कम्पनी नाचना में 18 जनवरी 2013 को प्रातः 9 बजे, बी कम्पनी मोहनगढ में 19.जनवरी को प्रातः 9 बजे, सी कम्पनी रामगढ में 20 जनवरी को प्रातः 9 बजे, ई कम्पनी गिराब में 14 जनवरी को प्रातः 9 बजे, एफ कम्पनी जयसिंधर में15 जनवरी को प्रातः 9 बजे और डी कम्पनी म्याजलार में 16 जनवरी को प्रातः 9 बजे आयोजित होगी।
गणसमादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल जैसलमेर ने बताया कि रिक्त पदों की भर्ती इन तिथियों को कम्पनी मुख्यालयों पर गठित बोर्ड द्वारा की जायेगी। आशार्थियों की योग्यता कम से कम 5वीं कक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है। आशार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जन्म तिथि विद्यालय की टी.सी/अंकतालिका में अंकित ही मान्य होगी।
इच्छुक आशार्थी संबंधित कम्पनी के निर्धारित बोर्डर बेल्ट ऎरीया का मूल निवासी होना चाहिए। भर्ती के समय इस आशय का मूल निवास प्रमाण-पत्र जो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, साथ में लाना होगा। शारीरिक मापदण्ड में ऊंचाई कम से कम 168 से.मी, सीना बिना फुलाए 81 से.मी एवं फुलाने पर 86 से.मी शारीरिक दक्षता में 1 कि.मी. दौड़ एवं दण्ड बैठक होगी।
अनुसूचित जाति/जनजाति को उपरोक्त मापदण्ड के आशार्थी नहीं मिलने पर एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही नियमानुसार 5 से.मी की छूट प्रदान की जायेगी।
बोर्डर होम गार्ड्स स्वयं सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र (फार्म) संबंधित कम्पनी मुख्यालय से दिनांक 05 जनवरी से 09 जनवरी तक उपलब्ध कराया जावेगा जिसे पूर्ण भर कर 10 जनवरी तक ही फार्म कम्पनी मुख्यालय पर जमा किये जाएंगे, इसके पश्चात फार्म स्वीकार नहीं हाेंगे।
---000---
कोषाधिकारी द्वारा उपकोष कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण
जैसलमेर, 3 जनवरी/ कोषाधिकारी जैसलमेर रश्मि बिस्सा ने गुरुवार को उपकोष कार्यालय फतेहगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने उपकोष कार्यालय के वृद्धावस्था पेंशन, आहरण-वितरण अधिकारियों के बजट, भवन एवं स्टाम्प कार्यो की जांच की एवं कार्य के प्रति संतोष जताया।
कोषाधिकारी बिस्सा ने उपकोष भवन के लिए स्थान की स्वीकृति प्राप्त कर सार्वजनिक निर्माण विभाग से तकमीना शीघ्र तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन भुगतान को शीघ्र ऑन लाईन करने व पेंशनधारियों के ज्यादा से ज्यादा बैंक खातों के माध्यम से भुगतान करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उपकोष कार्यालय में स्थापित किन्तु कुछ समय से खराब चल रही वीपीएन लाईन को तकनीकी सहायक के माध्यम से ठीक करवाकर सुचारू रूप से प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
---000---
पंचायत समिति सांकड़ा में निर्मल भारत अभियान के संबंध में कार्यशाला शुक्रवार को
जैसलमेर, 3 जनवरी/ निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला पंचायत समिति सांकडा के प्रधान वहीदुल्ला मेहर की अध्यक्षता में शुक्रवार, 4जनवरी को प्रातः 11 बजे सांकडा समिति के सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार ने बताया कि कार्यशाला में संभागियाें को निर्मल भारत अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जायेगी।
---000---
प्रशासन गांव के संग अभियन मे उपनिवेशन नायब तहसीलदार की समस्त शक्तियां प्रदान
जैसलमेर, 3 जनवरी/ राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर उपनिवेशन तहसीलों में पदस्थापित नायब तहसीलदारों को ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2013‘ की अवधि के दौरान उपनिवेशन तहसीलदार की समस्त शक्तियां प्रदान की हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार यह शक्तियां 10 जनवरी से 28 फरवरी 2013 तक प्रभावशील रहेंगी।
---000---
शीतलहर से प्रभावित कृषि आदान- अनुदान की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश
जैसलमेर, 3 जनवरी/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने प्रबध निदेशक जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड को निर्देशित किया है कि शीत लहर से प्रभावित शेष रहे काश्तकारों के बैंक खातों मे कृषि आदान-अनुदान राशि हस्तान्तरित कर शेष राशि 7 जनवरी तक कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर में लौटाने की व्यवस्था कर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
जिला कलक्टर त्यागी ने बताया कि शीत लहर एवं पाला प्रभावित 3 हजार 701 काश्तकारों को 2 करोड 22 लाख 60 हजार 3 सौ 35 रूपये कृषि आदान-अनुदान राशि उनके बैंक खातों के माध्यम से भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। अधिकांश राशि काश्तकारों के खातो में हस्तान्तरित कर दी गई है।