बायतू विधायक ने धमकाया : धरनार्थी
जैसलमेरचारागाह क्षेत्र व सेवण घास को बचाने के लिए धरने पर बैठे कुछड़ी, मांधल का गांव, ईसाणियों का गांव और दिलावर का गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को बायतू विधायक सोना राम चौधरी द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर धमकियां देने का आरोप लगाया हैं। इस संबंध में धरनार्थियों ने आरोप लगाया कि गुरुवार सुबह 11 बजे विधायक सोना राम धरना स्थल पर आए और धरनार्थियों को धमकाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक ने धरनार्थियों से कहा कि विंड पॉवर प्लांट लगाने से कोई नहीं रोक सकता है। विधायक ने यह भी धमकी दी कि यदि आप लोग विरोध करोगे तो पूर्व में पीथोड़ाई में जो घटना घटित हुई थी वह आपके साथ भी होगी। धरनार्थियों के अनुसार विधायक ने यह भी कहा कि पुलिस बल को तैनात कर पंखे लगाए जाएंगे।
धरनार्थी दुर्गाराम, केसरसिंह, अमीन खां, हाजी नूर मोहम्मद, मूसे खां, चनेसर आदि ने बताया कि ग्रामीण सेवण घास और चारागाह को बचाने के लिए पवन ऊर्जा संयंत्र नहीं लगाने की मांग कर रहे हैं और विधायक जैसे पद पर बैठे राजनेता उन्हें धमकी दे रहे हैं। गौरतलब है कि कुछड़ी, मांधल का गांव, ईसाण्यिों का गांव और दिलावर का गांव के ग्रामीण पिछले 13 दिनों से कलेक्ट्रेट के सामने धरना दे रहे हैं और इनकी मांग है कि इनके क्षेत्र में पवन ऊर्जा संयंत्र नहीं लगाए जाएं।
बायतू विधायक ने धमकाया : धरनार्थी
पवन ऊर्जा संयंत्रों के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीणों को बायतू विधायक सोना राम चौधरी द्वारा धमकी देने का आरोप लगाया
विरोधियों की साजिश है
जैसलमेरचारागाह क्षेत्र व सेवण घास को बचाने के लिए धरने पर बैठे कुछड़ी, मांधल का गांव, ईसाणियों का गांव और दिलावर का गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को बायतू विधायक सोना राम चौधरी द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर धमकियां देने का आरोप लगाया हैं। इस संबंध में धरनार्थियों ने आरोप लगाया कि गुरुवार सुबह 11 बजे विधायक सोना राम धरना स्थल पर आए और धरनार्थियों को धमकाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक ने धरनार्थियों से कहा कि विंड पॉवर प्लांट लगाने से कोई नहीं रोक सकता है। विधायक ने यह भी धमकी दी कि यदि आप लोग विरोध करोगे तो पूर्व में पीथोड़ाई में जो घटना घटित हुई थी वह आपके साथ भी होगी। धरनार्थियों के अनुसार विधायक ने यह भी कहा कि पुलिस बल को तैनात कर पंखे लगाए जाएंगे।
धरनार्थी दुर्गाराम, केसरसिंह, अमीन खां, हाजी नूर मोहम्मद, मूसे खां, चनेसर आदि ने बताया कि ग्रामीण सेवण घास और चारागाह को बचाने के लिए पवन ऊर्जा संयंत्र नहीं लगाने की मांग कर रहे हैं और विधायक जैसे पद पर बैठे राजनेता उन्हें धमकी दे रहे हैं। गौरतलब है कि कुछड़ी, मांधल का गांव, ईसाण्यिों का गांव और दिलावर का गांव के ग्रामीण पिछले 13 दिनों से कलेक्ट्रेट के सामने धरना दे रहे हैं और इनकी मांग है कि इनके क्षेत्र में पवन ऊर्जा संयंत्र नहीं लगाए जाएं।
बायतू विधायक ने धमकाया : धरनार्थी
पवन ऊर्जा संयंत्रों के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीणों को बायतू विधायक सोना राम चौधरी द्वारा धमकी देने का आरोप लगाया
विरोधियों की साजिश है
इस मामले में जब बायतू विधायक सोना राम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं तो केवल ग्रामीणों से समझाइश करने गया था, उन्हें यह बताने गया था कि पवन ऊर्जा संयंत्रों से कोई नुकसान नहीं है। जिस तरह से आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार है और मेरे विरोधियों द्वारा मुझे बदनाम करने की साजिश की गई है।
॥हमारे पास अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं आई है, यदि ऐसा मामला है तो विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ममता राहुल, एसपी, जैसलमेर
ममता राहुल, एसपी, जैसलमेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें