सावीधर गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय की घटना
शराब के नशे में शिक्षक ने छात्राओं की पिटाई की
विरोध में छात्राओं ने निकाली रैली, मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई, गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा, शिक्षा विभाग ने नहीं की अभी कार्रवाई
भीनमाल (जालोर) सावीधर ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को एक शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा तथा क्लास में पहुंचकर दसवीं कक्षा की छात्राओं के साथ मारपीट करने लगा। जब क्लास के छात्रों ने विरोध किया तो शिक्षक ने उनकी भी पिटाई कर दी। इस बीच मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने उनके साथ भी दुव्र्यवहार किया। सूचना मिलने पर पुलिस स्कूल पहुंची तथा शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के अनुसार गुरुवार सवेरे करीब १० बजे अध्यापक मंगेराम यादव शराब के नशे में दसवीं कक्षा में पहुंचा और छात्रा कंचन, लक्ष्मी, लता, मौरी, कमला, कैलाश, केशी व संतु के अलावा छात्र जबराराम मेघवाल, सुरेश राणा और महेंद्र गवारिया के साथ बिना वजह मारपीट करने लगा। इसका सहपाठियों ने विरोध किया तो अध्यापक उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। अभिभावकों की सूचना पर सरपंच भंवरसिंह राजपूत, पंचायत समिति सदस्य नथाराम चौधरी, भीनमाल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के उपाध्यक्ष भंवरलाल पुरोहित, अभिभावक रमेश सुथार, भैराराम चौधरी और मसराराम सुथार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल परिसर में जमा हो गए।
समझाइश के बावजूद अध्यापक ग्रामीणों से भी दुव्र्यवहार करता रहा। इस बीच सूचना मिलने पर भीनमाल पुलिस मौके पर पहुंची तथा शिक्षक को थाने ले आई। इस बीच शिक्षक का मेडिकल करवाने पर उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने अध्यापक को सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। इधर, सूचना पर पुलिस व ग्रामीणों के पहुंचने के बाद छात्र-छात्राओं ने आक्रोश जताते हुए शिक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल के बाहर नारेबाजी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें