सोमवार, 14 मई 2012

पांच माह में दहेज की भेंट चढ़ीं नौ बहुएं


पांच माह में दहेज की भेंट चढ़ीं नौ बहुएं



सामाजिक बुराईत्नलगातार बढ़ते जा रहे हैं दहेज हत्या के मामले, इस साल अब तक हो चुके हैं नौ मामले दर्ज

अधिकांश मामलों में जला कर मार दी जाती हैं बहुएं

जालोर

नाजों से पली बढ़ी अपनी बेटी को पहली बार ससुराल विदा करते समय पिता शायद ही यह सोच पाता हो कि ससुराल में उसकी बेटी के साथ बुरा व्यवहार होगा। वह ऐसा सोच भी नहीं सकता क्योंकि उसका विश्वास होता है कि बेटी हमेशा खुश रहेगी। उसका प्रयास होता है कि बेटी को कभी किसी चीज की कमी न खले। वह खिलखिलाती रहे, लेकिन पिता का यह विश्वास और उसका यह प्रयास आज भी कई घरों में दहेज की आग में ऐसा जलता है कि अनेक मां बाप बेटी को एक बार विदा करने के बाद दुबारा उसकी शक्ल तक नहीं देख पाते। क्योंकि दहेज की आग अनेक घरों में बहुओं को जला रही है। दहेज का यह लालच हर साल बढ़ता जा रहा है। जिले में पिछले चार साल के आंकड़ों पर गौर करें तो हर साल दहेज हत्या के केस बढ़े हैं। दहेज प्रताडऩा के मामले तो बहुत ज्यादा होते जा रहे हैं। इसी साल की बात कर लीजिए। अभी आधा साल पूरा होने को है और दहेज हत्या के नौ मामले बन चुके हैं। यानी नौ बहुओं को दहेज के लिए मार दिया गया। बता दी जाती है मानसिक हालत खराब

बीते साढ़े तीन साल में दहेज हत्या के 47 मामले दर्ज किए गए हैं। ये वह मामले हैं जो विवाहिता के पीहर पक्ष वालों ने उसकी मौत के बाद दहेज हत्या के तहत दर्ज करवाए हैं, लेकिन इससे भी कहीं अधिक मामले विवाहिताओं की आत्महत्या के हैं। जिनमें बताया गया कि विवाहिता ने कुएं में कूदकर, जलकर, फांसी लगाकर या ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। खास बात तो यह है कि इन सभी मामलों में ससुराल पक्ष की ओर ये यही बताया गया है कि विवाहिता मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और उसने आत्महत्या कर ली। इस प्रकार के मामलों में मर्ग दर्ज हो जाता है और फिर पुलिस एफआर दे देती है।

जांच हो तो मिलती है मदद

इस प्रकार के मामलों में एफएसएल टीम से अगर जांच हो तो कई बातें सामने आती हैं, लेकिन कई ऐसे मामले में हैं जब विवाहिता की मौत हो गई, लेकिन पुलिस ने जिला मुख्यालय पर मौजूद इस टीम को बुलाया ही नहीं। टीम के जिला प्रभारी हेमराज वर्मा बताते हैं कि अगर इस प्रकार के मामलों में सही समय पर मौके से सभी सबूत जुटा लिए जाएं तो इस बात की आसानी रहती है कि मामला जलाकर, गला घोंटकर या अन्य किसी प्रकार से हत्या का है या आत्महत्या का है। उन्होंने बताया कि पुलिस जब भी उन्हें बुलाती है वे जाते हैं और कई मामलों में सबूत भी जुटाकर दिए हैं।

॥दहेज हत्या समाज में एक कुरीति है। जो आज किसी दैत्य की तरह बढ़ती जा रही है। हम अगर कानून की बात करें तो हमारी दंड संहिताओं में इसके लिए कड़े प्रावधान हैं। जिनकी मदद से आरोपियों को सजा हो सकती है। कानून में इसके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए और 304 बी में प्रावधान है। 498 ए के तहत यदि किसी विवाहिता की मौत दहेज प्रताडऩा के कारण होती है तो तीन साल की सजा का प्रावधान है। वहीं 304 बी में आजीवन कारावास तक का प्रावधान है। इसी से जुड़ी दो और धाराएं हैं। 113 ए और 113 बी एविडेंस एक्ट। 113 ए के तहत प्रावधान है कि कोर्ट यह मान भी सकती है और नहीं भी मान सकती कि विवाहिता की मौत दहेज के कारण हुई है जबकि 113 बी में कोर्ट यह मानकर चलती है कि मौत दहेज के कारण हुई और इसमें आरोपी खुद को निर्दोष साबित करना होता है। घरेलू महिला हिंसा रोकने के लिए भी एक एक्ट बना हुआ है। जिसके तहत विवाहिता को ससुराल में रहने और सभी अधिकार प्राप्त करने का हक है। दहेज हत्या और प्रताडऩा रोकने के लिए इस प्रकार के कानून काफी मददगार हैं, लेकिन साथ ही यह भी देखना चाहिए कि कहीं इनका मिस यूज न हो। चंद्रशेखर सोनी, वरिष्ठ अधिवक्ता जालोर

क्या कहते हैं दहेज हत्या के आंकड़े

वर्ष मामले चालान झूठे पेडिंग

2009 09 07 02 0

2010 14 11 03 0

2011 14 09 05 0

2012 09 04 02 03

झूठे भी निकले हैं कई मामले

पिछले साढ़े तीन साल में दहेज हत्या के जो 47 मामले दर्ज हुए हैं। उनमें 12 मामले झूठे पाए गए हैं। विवाहिता के पीहर पक्ष ने उसकी मौत के बाद थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस जांच के बाद इनमें से 12 मामलों को झूठा बताया गया।

दहेज प्रताडऩा के मामले भी बढ़े

दहेज हत्या के साथ ही दहेज के लिए परेशान करने, तंग करन, ताने मारने, शारीरिक और मानसिक यातना देने और घर से निकालने के मामले भी बढ़े हैं। वर्ष 2009 में इस प्रकार के 142 मामले दर्ज हुए। वर्ष 2010 में 122, 2011 में 154 और इस साल अब तक 55 ऐसे मामले दर्ज हो चुके हैं।

इक रात को यादों के क़ासिद ने कुंडा दिल का खटकाया !



राजेन्द्र स्वर्णकार



इक रात को यादों के क़ासिद ने कुंडा दिल का खटकाया !

चहकता बचपन, महकता आंगन, हंसता-खेलता जीवन था !
क्या ख़ुशहाली थी ! वो घर इक जन्नत था, हसीं चमन था !

फिर… शहनाई थी, मातम था, …और आंसू थे, अफ़साने थे !
फिर… मिलन-जुदाई की घड़ियां थीं, …और बेबस दीवाने थे !

वही हज़ारों रात से लंबी रात अभी तक जारी है !
न होंगे ख़त्म ख़ुतूत कभी …कॅ इनका आना जारी है !
दिल का दर्द भी जारी है ! अभी ज़िंदगी जारी है !

राजस्थान में होने लगा 'सत्यमेव जयते' का असर


राजस्थान में होने लगा 'सत्यमेव जयते' का असर 

राजस्थान के बाड़मेर जिला प्रशासन ने कन्या भ्रूण हत्या पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिये सोनोग्राफी के वक्त संबंधित महिला को अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज की प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया है। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोनोग्राफी कराने वाली महिला को सोनोग्राफी करवाने से पूर्व अपनी पहचान साबित करनी होगी। साथ ही अपनी पहचान के संबंध में आवश्यक पहचान प्रमाण पत्र भी देना होगा। इसके बाद ही कोई भी सोनोग्राफी सेंटर से सोनोग्राफी हो सकेगी। 

सूत्रों ने कहा कि जांच में सामने आया है कि सोनोग्राफी करवाने वाले सोनोग्राफी के लिये आवश्यक फार्म में गलत अथवा अधूरी जानकारियों देते हैं। ऐसे में पहचान दस्तावेज की बाध्यता के बाद गलत जानकारियां देने वालों पर रोक लग सकेगी। सूत्रों ने कहा कि आदेश की पालना नहीं करने वाले अस्पतालों, निजी नर्सिग होम संचालकों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। 

इधर, जैसलमेर जिला प्रशासन ने भी कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के लिये जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी किये है। 

महात्मा गांधी नरेगा2 में होंगे कई नए कार्य


महात्मा गांधी नरेगा2 में होंगे कई नए कार्य 


ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में कृषि, पाुपालन एवं ग्रामीण विकास से जुड़े कार्य 


शामिल करते हुए अधिसूचना जारी की। 


बाड़मेर, 14 मईर्। महात्मा गांधी नरेगा योजना पार्ट2 में अब व्यक्तिगत कार्यों के साथ कृषि,पाुपालन, मुर्गी पालन, ग्रामीण स्वच्छता के अलावा ग्रामीण विकास से जुड़े कार्य करवाए जा सकेंगे। इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करते हुए राज्य सरकारों को इसकी कि्रयान्विति करवाने के निर्दो दिए है। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना में कई नए कार्य ामिल किए गए है। अधिसूचना के अनुसार इसके तहत जल संरक्षण, जल ास्य संचय जिसके अन्तर्गत कंटूर खाईया,कंटूर बंध, गोलम चेक,गबियन संरचनाएं, भूमिगत नहरें, मिटटी के बांध, स्टाप बांध के साथ झरनों के विकास कार्य किए जाएंगे। इसी तरह वृक्षारोपण, सिंचाई नहरें, व्यक्तिगत भूमि पर सिंचाई सुविधा, फार्म पर पोखर, बागवानी, वृक्षारोपण, मेडबंधी एवं भूमि विकास, पारंपरिक जल निकायों का नवीनीकरण, जलरूद्व क्षेत्रों में जल निकास, बा नियंत्रण के लिए बा़ नियंत्रण नालियों को गहरा करना एवं उनकी मरम्मत,तटीय संरक्षण के लिए विप्लव जल नालियों का निर्माण, गांव के भीतर तक आवागमन सुनिचत करने के लिए आवयकता के अनुसार पुलिया एवं सड़क निर्माण कराया जा सकेगा। ब्लाक स्तर पर ज्ञान संसाधन केन्द्र तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत भवन के रूप में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण, एनएडीपी कंपोस्टिग, वर्मी कंपोस्टिग, लिक्विड बायोमेन्योर जैसे कृषि कार्यों के अलावा कुक्कुट आश्रय स्थल, बकरी आश्रय स्थल, पक्का फार्, यूरिन टैंक का निर्माण और अजोला पाु भोजन जैसे कार्य, सार्वजनिक भूमि पर मौसमी जल निकायों में मत्स्य पालन, तटीय क्षेत्रों में मछली ाुष्कन यार्ड, बेल्ट वेजिटोन, सोक पिटस, रिचार्ज पिटस जैसे ग्रामीण पेयजल संबंधित कार्य, व्यक्तिगत घरेलू पखाने, विद्यालय षौचालय इकाइयां, आंगनबाड़ी षौचालय, ठोस एवं तरल अपिष्ट प्रबंधन जैसे ग्रामीण स्वच्छता संबंधित कार्य करवाएं जा सकेंगे। जिला कलेक्टर प्रधान ने बताया कि उपरोक्त कार्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के परिवारों, गरीबी की रेखा से नीचे वाले परिवारों के साथ छोटे एवं सीमांत किसानों की भूमि पर करवाए जाएंगे। 
कार्य स्थल पर सुनिचत होगी सुविधाएं: महात्मा गांधी नरेगा कार्य स्थल पर श्रमिकों के लिए स्वच्छ पेयजल, बालकों एवं विश्राम के लिए ोड के साथ प्राथमिक उपचार पेटिका उपलब्ध करानी होगी। यदि किसी कार्य स्थल पर छह वर्ष से कम आयु के बालकों की संख्या पांच या उससे अधिक है तो वहां पर एक आया को भी लगाया जाएगा। 
िकायतों का निपटारा एक सप्ताह में: महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत िकायतों का निपटारा सात दिन के भीतर निपटाना होगा। ऐसा नहीं होने पर अधिनियम की धारा 25 के तहत कार्यवाही की जाएगी। 
ग्रामसेवकों का प्रिक्षण 17 को 
बाड़मेर, 14 मईर्। महात्मा गांधी नरेगा हेल्पडेस्क कम इंफोर्मोन मोनेटरिंग सिस्टम एवं काल सेंटर के माध्यम से डाटा संग्रहण तथा एसएमएस भेजने के लिए 17 मई को ग्रामसेट के जरिए प्रिक्षण दिया जाएगा। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त प्रथम एवं अन्य अधिकारी 17 मई को सुबह 10 बजे से प्रिक्षण देंगे। प्रधान के मुताबिक जिन पंचायत समितियों में ग्रामसेट कार्यरत है उस पंचायत समिति के समस्त ग्रामसेवक पंचायत समिति में स्थापित ग्रामसेट से प्रिक्षण लेंगे। जिन पंचायत समितियों में ग्रामसेट कार्यरत नहीं है वहां के समस्त ग्रामसेवक नजदीक की पंचायत समिति स्थित ग्रामसेट से प्रिक्षण लेंगे। जिला कलेक्टर सभी ग्रामसेवकों को ग्रामसेट से प्रिक्षण लेने के लिए पाबंद

गैंग रेप के गवाह बेटे को जिंदा जलाया, मामूली झगड़े में बच्‍ची को लगा दी आग



पटना. बिहार में मासूमों के खिलाफ अपराध के दो गंभीर मामले सामने आए हैं। पहली घटना नवादा जिले की है, जहां एक नाबालिग लड़के को दबंगों ने जिंदा जला डाला और मौके से फरार हो गए। यह घटना रविवार की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के नरहट थाना क्षेत्र के गरबिघा गांव में रहने वाले 17 साल के चिंटू कुमार की मां करुणा देवी के साथ 2006 में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। इस घटना का एक मात्र गवाह चिंटू ही था। इस मामले में लड़के को 15 मई को अदालत में गवाही देनी थी। आरोपियों ने उसे कोर्ट में गवाही नहीं देने तथा केस वापस लेने की कई बार धमकी दी, लेकिन वो नहीं माना। इस मामले में कमलेश एवं किशोरी सिंह समेत पांच लोग आरोपी हैं।

रविवार की दोपहर चिंटू के घर पर दबंगों ने धावा बोल दिया और उसे जिंदा जला डाला। करुणा देवी ने आरोप लगाया कि किशोरी सिंह और कमलेश कुमार समेत पांच लोगों ने उनके मकान को आग लगा दी जिससे उनका पुत्र चिंटू कुमार बुरी तरह झुलस गया। अस्पताल ले जाते समय चिंटू की मौत हो गई। नरहट के थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज हो गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



उधर, भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के खिलाफत नगर शाहजंगी में रविवार को कुछ दबंगों ने दस साल की एक बच्‍ची को आग के हवाले कर दिया। पीडित बच्‍ची पिंकी के शरीर पर केरोसीन छिड़क कर माचिस से आग लगा दी गई। इस दौरान मोहल्ले के लोग तमाशबीन बने रहे और बच्‍ची जलती रही। बाद में उसकी मां उसे टेंपो पर लादकर अस्पताल लाई। बदहवासी की हालत में बच्‍ची (तस्‍वीर में) ठीक से बोल नहीं पा रही है और रह-रह कर बेहोश हो जाती है।

बताया जा रहा है कि शनिवार की रात बच्चे को लेकर महिलाओं में विवाद हुआ था। बच्ची की मां ने मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर बच्ची को जलाकर मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। पु‍लिस ने बच्ची का बयान दर्ज कर लिया है।

डीजी कंट्रोल ने घटना की जानकारी मांगी तब पुलिस सक्रिय हुई। बच्ची के बयान पर दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

रविवार, 13 मई 2012

अब भी चोरी छुपे बेरोकटोक जारी हैं लिंग परीक्षण



हवा हुए पीसीपीएनडीटी एक्ट के आदेश

अब भी चोरी छुपे बेरोकटोक जारी हैं लिंग परीक्षण

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमा खानापूर्ति में जुटा


बाड़मेर।

इन दिनों पूरे देश में कन्या भु्रण हत्या को लेकर हंगामा मचा हुआ हैं और हर कोई कन्या भु्रण हत्या पर लगाम कसने के लिए तरह तरह के कानून बनाने एवं उसकी सख्ताई से पालना करने की बात कर रहा हैं। लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर हैं। कन्या भु्रण हत्या को रोकने के लिए कानून तो आज से काफी समय पूर्व में ही अमल में आ चुके थे और उसे सख्ताई से लागू करने के निर्देश भी पूर्व में जारी हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी यह गोरखधंधा नहीं रूका। इसका सबसे मुख्य कारण हैं कि स्वास्थ्य विभाग की फोरी जांच एवं खानापूर्ति पूर्ण कार्यवाही। नतीजन अब भी जिले में चोरी छुपे लिंग जांच के परीक्षण कई सोनोग्राफी सेंटरो पर चल रहे हैं। इतना ही नहीं इस बात को खुद स्वास्थ्य विभाग भी स्वीकारता हैं लेकिन आदेशों के नए-नए होने तक खुब शोर शराबा होता हैं लेकिन बाद में सब ठण्डे बस्ते में डाल दिया जाता हैं।

बाड़मेर जिले की भी स्थिति कुछ ऐसी ही हैं। बाड़मेर जिला मुख्यालय, बालोतरा,चौहटन अन्य बड़े कस्बो में सोनोग्राफी सेंटरो पर धड़ल्ले से लिंग जांच का कारोबार दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करता जा रहा हैं। इतना ही नहीं दिनों दिन यह कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। जहां पूर्व में जांच के नाम पर कुछ भी नहीं था आज वहां पर कई सोनोग्राफी सेंटर संचालक मशीने ले जाकर भु्रण का लिंग जांच कर बच्चे की जान को खतरे मंे डाल रहे हैं। पहले चोरी छुपे लिंग जांच एवं उसके बाद निजी अस्पतालों में चोरी छुपे गर्भपात। शहर में रूक-रूककर कुछ समय के अंतराल में जगह-जगह पर नवजात भु्रण मिलना एक तरफ से साफ तौर पर कन्या भ्रुण हत्या की ओर ईशारा करती हैं लेकिन पुलिस एवं स्वास्थ्य महकमा मामले की तह जाने के बाद भी आरोपियों के साथ मिलीभगत कर मामले को दबा दिया जाता हैं और भ्रण हत्या के दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं। नतीजन यह कारोबार चोरी छुपे बेरोकटोक जारी हैं।

13 के खिलाफ इस्तगासे, 5 ओर की तैयारीः

अगर लिंग जांच के मामलों की बात की जाए तो शहर में चल रही सोनोग्राफी सेंटरों द्वारा नियमानुसार की जाने वाली कागजी कार्यवाही नहीं करने से साफ तौर पर उनके द्वारा गड़बड़ी करने की पुष्टि होती हैं और इसी को आधार बनाते हुए करीब 13सोनोग्राफी सेंटरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा अदालत में इस्तगासे दायर किए गए हैं। जबकि करीब 5 ओर मामलों में इस्तगासे दायर करने की तैयारी विभाग ने कर रखी हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन से बात करने पर उन्होंने बताया कि सोनोग्राफी सेंटरों पर नियमानुसार जो फॉर्म भेरे जाने चाहिए एवं जिन पहलुओं की जांच की जानी चाहिए वह नहीं की जाती हैं। इसी के चलते अब तक 13 के खिलाफ अदालत में इसतगासे दायर किए गए हैं जबकि 5 के करीब ओर इस्तगासे सोनोग्राफी सेंटरों के खिलाफ दायरे करने की तैयारी की जा रही हैं। वहीं 5 मामलों मंे सोनोग्राफी मशीन के दुरूपयोग के अंदेशे को देखते हुए इन मशीनों को सीज किया गया हैं। हालाकि अभी तक बाड़मेर में अधिकारिक तौर पर किसी अस्पताल में कन्या भु्रण हत्या का मामला सामने नहीं आया हैं और ना ही इस तरह की कोई शिकायत हैं। इसके अलावा इस मामले में लोगो को जागरूक करनेके लिए हर स्वास्थ्य केन्द्र पर जागरूकता अभियान 1 से 5 तारिख तक चलाया जा रहा हैं जिसमें कई सरकारी महकमो के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहते हैं।

खुद से करनी होगी शुरूआतः

भले ही कन्या भ्रुण हत्या को लेकर देश में इन दिनों एक टीवी शो सत्यमेव जयते के बाद छिड़ी बहस के बाद हर कोई इसको लेकर चिंतित नजर आ रहा हैं। लेकिन अगर खुद शॉ के हॉस्ट एवं अभिनेता आमिर खां की बात की जाए तो उन्होंने साफ शब्दों मे कहा कि सिर्फ हंगामा करने से इस समस्या का हल नहीं निकलेगा। बल्कि इसकी शुरूआत हमे खुद से ही करनी होगी और संकल्प लेना होगा कि वह ना तो कभी लिंग जांच कराएगे और ना ही किसी को इसके लिए बात करेगे। ऐसे में आमिर की इन पंक्तियों के साथ थार के वाशिंदों को भी एक शपथ और संकल्प कन्या भु्रण हत्या एवं लिंग जांच को लेकर लेना होगा और इसमें हर तबके एवं हर वर्ग के लोगो को शामिल होना होगा। शायद तभी हम सच्चे शब्दों मंें कह पाएगे सत्यमेव जयते।

देह व्यापार का भंड़ाभोड़: आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती

रोहतक. भिवानी रोड पर न्यू राजेंद्रा कॉलोनी में पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक युगल को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। देह व्यापार का यह कारोबार एक वेल्डिंग शॉप में चल रहा था। छापे से पहले दुकान का मालिक मौके से फरार हो गया। शनिवार को पुलिस ने वेश्यावृति के आरोप में गिरफ्तार युगल को अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

जानकारी के मुताबिक पुलिस को देर रात सूचना मिली कि सलारा मोहल्ला निवासी सुदर्शन कपूर की न्यू राजेंद्रा कॉलोनी में वेल्डिंग की दुकान है, जहां देह व्यापार के लिए दिल्ली से एक लड़की को लाया गया है। जिला वेल्फेयर इंस्पेक्टर बलवान सिंह के नेतृत्व पुलिस ने छापा मारकर कॉलोनी के एक 26 वर्षीय युवक मुकेश को कोलकाता की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया, जो कई साल से दिल्ली किशनगंज इलाके में रहती हैं। वहीं, सुदर्शन कपूर मौके से फरार हो गया। शिवाजी कॉलोनी थाने में तीनों के खिलाफ वेश्यावृति एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

पत्‍नी से बदला लेने के लिए भांजी से रेप, दागा और धमकी भी दी

मुंबई. मुंबई में 10 साल की एक लड़की के साथ रेप और पीडित किए जाने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात है कि ऐसा करने वाला कोई दूसरा नहीं बल्कि लड़की का मामा ही है। आरोपी ने अपनी बीवी को सबक सिखाने के लिए ऐसा किया है।
आरोपी की बीवी को इस घटना की जानकारी थी लेकिन उसने इस मामले में 15 दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जब उसके पति ने उसे तलाक देने की धमकी दी।
 
पुलिस का कहना है कि आरोपी विनोद चौहान (38) अपनी बीवी से मिलने विरार (ईस्‍ट) स्थित ससुराल गया था। वह चौथी क्‍लास में पढ़ने वाली अपनी भांजी को घुमाने के बहाने उसे एक सुनसान इमारत में ले गया। वहां उसने अपनी भांजी के साथ रेप किया। यही नहीं, आरोपी ने लड़की के निजी अंगों को दाग भी दिया। कुछ घंटों के बाद आरोपी ने लड़की को घर छोड़ दिया। उसने लड़की को अपने परिवारवालों से इस घटना का जिक्र नहीं करने की भी धमकी दी।

राजस्थान ने पुणे को 45 रन से हराया

राजस्थान ने पुणे को 45 रन से हराया

जयपुर। आईपीएल-5 के 60वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पुणे वॉरियर्स को 45 रन से शिकस्त देकर टूर्नामेंट की पांचवीं सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

वॉटसन(58) और रहाणे(61) के दम पर रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे के सामने 171 रन की चुनौती पेश की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे वॉरियर्स की शुरूआत बेहद खराब रही और मैन ऑफ द मैच रहे अजीत चंदिला ने हेट-ट्रिक बनाते हुए एक के बाद एक 4 बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटा दिया। आईपीएल के इस सीजन की पहली हेट-ट्रिक बनाने चंदिला के घुटने टेकने केबाद पुणे टीम फिर संभल नहीं पाई और उनकी पारी 20 ओवर में 9 विकेट गंवाते हुए 125 रन पर सिमट गई।


पुणे के खिलाफ चंदिला की हेट-ट्रिक


राजस्थान रॉयल्स के अजीत चंदिला ने टूर्नामेंट की पहली हेट-ट्रिक बनाते हुए पुणे वॉरियर्स की हालत बिगाड़ दी। राइडर(1), गांगुली(2) और उथप्पा(6) को आउट कर 2.1 ओवर में हेट-ट्रिक बनाने के बाद भी चंदिला का कहर कम नहीं हुआ और अगले ही ओवर में मजूमदार(9) के रूप में पुणे को चौथा झटका दिया। मजूमदार को चंदेला ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।


सैकड़ा से पहले छह बल्लेबाज पैवेलियन लौटे

पहले तीन ओवर में चंदिला के हाथों तीन विकेट गंवाने के बाद पुणे के विकेट पतन की झड़ी लग गई। जैसी राइडर(1), कप्तान सौरव गांगुली(2), रॉबिन उथप्पा(6), मजूमदार(9) और फर्गयुसन(23) के बाद स्टीवन स्मिथ(37) भी पैवेलियन लौटे। 89 के स्कोर पर पुणे ने अपने छह महत्वपूर्ण विकेट गंवा दि। रॉयल्स की झोली में पहले चार विकेट जहां चंदिला ने डाले वहीं पांचवां और छठा विकेट बोथा ने झटके। भुवनेश्वर को टेट ने बोल्ड किया, मैथ्यूज और राहुल शर्मा ने वॉटसन की गेंद पर रहाणे को कैच थमाए।

पुणे को रॉयल्स की 171 रन की चुनौती

वॉटसन(58) और रहाणे(61) के दम पर रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोते हुए 170 रन बनाए। और पुणे वॉरियर्स के सामने 171 रन की चुनौती पेश की। पुणे वॉरियर्स की ओर से आशीष नेहरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विकेट की तिकड़ी जड़ते हुए द्रविड़, वॉटसन और होज को पैवेलियन लौटाया।


वॉटसन के आगे पुणे के गेंदबाज बेदम

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान राहुल द्रविड़ जल्द ही चलते बने। आशीष नेहरा ने द्रविड़ को अपना शिकार बनाया। द्रविड़ 20 गेंद में 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाकर विकेट के पीछे लपके गए। इसके बाद मैदान पर उतरे शेन वॉटसन ने पारी को संभाला। वॉटसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी। वॉटसन के आगे पुणे के सभी गेंदबाज बेदम नजर आए। वॉटसन ने 26 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूराकर लिया। वॉटसन अजिंक्या रहाणे के बाद मैदान पर उतरे थे लेकिन चौकों और छक्कों की बारिश से वे उनसे आगे निकल गए थे।

शकीरा के फेसबुक पर 5 करोड़ प्रशंसक

शकीरा के फेसबुक पर 5 करोड़ प्रशंसक

वाशिंगटन। सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर गायिका शकीरा के प्रशंसकों की संख्या रिकार्ड पांच करोड़ हो गई है। शकीरा ने फेसबुक पर शुक्रवार अपनी एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें उनके एक हाथ में गुब्बारा एवं दूसरे हाथ में पांच करोड़ लिखा हुआ पोस्टर था।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, ""वॉव फेसबुक पर पांच करोड़। यह अविश्वसनीय है। प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद और ढेर सारा प्यार।""
शकीरा सोशल नेटर्किग साइट पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले कलाकारों में से हैं। टि्वटर पर उनके 16000 प्रशंसक हैं और उन्हें इस श्रेणी के लिए नामांकित और पुरस्कृत भी किया गया है। सोशल नेटवर्किग साइट पर सबसे ज्यादा सक्रिय प्रसिद्ध हस्तियों में उन्हें लेडी गागा और ओपराह विंफ्रे के बराबर माना जाता है।

चूरू में ट्रक-ट्रोला भिड़े, 3 जिंदा जले

चूरू में ट्रक-ट्रोला भिड़े, 3 जिंदा जले
चूरू। चूरू में रविवार दोपहर ट्रक और ट्रोले की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाले तीन लोग हरियाणा के रहने वाले हैं। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 पर हुआ। सूत्रों के मुताबिक राजमार्ग के एक मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहा ट्रोला सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गया।

भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक और ट्रोले में आग लग गई। सूचना मिलते ही तीन दमकलें और क्रेन घटनास्थल के लिए रवाना की गई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ट्रक ड्राइवर सुरेश,ट्रोला ड्राइवर विजय कुमार की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति विजय पूनिया ट्रोलें में भरे सामान में दब कर मर गया।

दौ सौ तीस किलो मिलावटी घी बरामद

दौ सौ तीस किलो मिलावटी घी बरामद 


बाड़मेर पुलिस विभाग तथा चिकित्सा विभाग ने संयुक्त कार्यवाही कर बालोतरा में दौ सौ तीस किलो मिलावटी घी बरामद कर .जांच के लिए भेजा गया .स्वास्थ्य निरीक्षक भूराराम चौधरी ने बताया की प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक अमृत जीनगर मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजमल हुसैन के नेतृत्व में बालोतरा मुख्यालय पर उजाला एजेंसी पर छपा मार कर मिलावटी घी के संदेह में दौ सौ तीस किलो घी बरामद किया जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया हें 

जिला प्रशासन ने सोनोग्राफी केन्द्रों के दस्तावेज जब्त किये

 जिला प्रशासन ने सोनोग्राफी केन्द्रों के दस्तावेज जब्त किये 

बाड़मेर जिला प्रशन के कन्या भ्रूण हत्या को लेकर राज्य सरकार द्वारा कड़े कदम उठाने के बाद जारी निर्देशों की पालना में जिला प्रशासन बाड़मेर ने जिला मुख्यालय पर संचालित सोनोग्राफी केन्द्रों का आकस्मिक निरिक्षण उप खंड अधिकारी के नेतृत्व में कर सभी के दस्तावेज बरामद किये बाड़मेर उप खंड अधिकारी सी आर देवासी ने बताया की राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाड़मेर मुख्यालय पर संचालित सभी चिकित्सा लेबो तथा सोनोग्राफी केन्द्रों पर छपे मार उनके दस्तावेज बरामद किये .उन्होंने बताया की प्राथन चरण में समस्त दस्तावेजो की जांच की जाकर देखा जाएगा की यह केंद्र नियमानुसार संचालित किये जा रहे हें या नहीं उन्होंने बताया की कन्या भ्रूण ह्त्या रोकने के लिए समस्त सोनोग्राफी केन्द्रों को पूर्व में लिंग जांच नहीं करने के लिए पाबन्द किया जा चुका था .दस्तावेजो में नियमो की अवहेलना करने वाले केन्द्रों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी .


चाची ने किया बेहोश, फिर कर दिया बलात्‍कारियों के हवाले



लखनऊ. यूपी के बागपत जिले में पारिवारिक रंजिश का बेहद शर्मनाक वाकया सामने आया है। जिले के असारा गांव में एम महिला ने रंजिश निकालने के लिए अपनी दो सगी भतीजियों की आबरू का ही सौदा कर डाला।
मां समान चाची ने दोनों लड़कियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनका अपहरण करा दिया, जहां एक हफ्ते तक अपहर्ता दोनों की अस्मत लूटते रहे। पुलिस ने दोनों लड़कियों को बरामद कर दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इन लड़कियों ने चाची की करतूत का खुलासा कर आपबीती सुनाई।
 
जिले के रमाला थाना क्षेत्र के गांव असारा की रहने वाली दो सगी बहनें बीते 30 अप्रैल को पड़ोस के ही सरकारी हैंडपंप पर पानी लेने गई थीं। घंटों बाद भी जब वे वापस घर नहीं लौटीं तो परिवार के लोगों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने घटना की तहरीर थाने पर दी, तभी से पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने दोनों बहनों की बरामदगी के लिए कई जगह दबिश दी, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला था।



दो दिन पहले पुलिस ने दोनों बहनों को रमाला बस स्टैंड से बरामद कर उनके साथ दो आरोपियों को भी दबोच लिया। पीड़ित किशोरियों ने परिजनों को आपबीती बताई, तो उनके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई। युवतियों के भाई ने बताया कि उसकी बहनों को उनकी चाची ने हैंडपंप से बहला, फुसलाकर बुलाया था। उसके बाद उन्हें नशीला पदार्थ खिलाया।



चाची और परिवार के एक युवक ने तमंचे के बल पर दो युवकों से इन लड़कियों का अपहरण करा दिया। पीड़ित लड़कियों को इस बात का नहीं पता है उन्हें कार में डालकर कहां ले जाया गया। उसने बताया कि दोनों बहनों को आरोपी युवकों ने एक कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। शनिवार को उनका बागपत सदर अस्‍पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

प्रोटीन मोटापा घटाने में सहायक!



लंदन : कैंब्रिज विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने एक ऐसे प्रोटीन की पहचान की है जो दिमाग और शरीर के उत्तकों में भूरे रंग की वसा की सक्रियता को नियंत्रित करता है।

 

इन वैज्ञानिकों का मानना है कि बीएमपी8बी नाम के ये प्रोटीन भूरे रंग की वसा को सक्रिय करती है जिससे वजन घटाने की चिकित्सा में मदद मिल सकती है।



चूहों पर पूरा किया गया अनुसंधान ‘सेल’ जर्नल में प्रकाशित हुआ है। विश्वविद्यालय से जारी बयान के अनुसार भूरे रंग की वसा थर्मोजेनेसिस प्रक्रिया के जरिए गर्मी पैदा करने के लिए वसा का इस्तेमाल करती है।

कॉस्मेटिक में मौजूद रसायन से कैंसर



लंदन: घरेलू सामनों, कॉस्मेटिक और यहां तक की दवाईयों में मौजूद रसायनों से कैंसर और मधुमेह, मोटापा सहित अन्य बीमारियां हो रही हैं।
 
यूरोपीयन इंवायरनमेंट एजेंसी (ईईए) ने अपने अध्ययन में दावा किया कि घरेलू सामग्रियों में मौजूद ईडीसी रसायन इंसानों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं।

एजेंसी ने पिछले 15 सालों में इस विषय पर किए गए सारे वैज्ञानिक अध्ययनों को अपने निष्कर्ष का आधार बनाया।

डेली टेलीग्राफ ने ईईए के कार्यकारी निदेशक के हवाले से कहा, पिछले कुछ दशकों में किए गए वैज्ञानिक अनुसंधान हमें बताते हैं कि इंडोक्राइन में बाधा एक वास्तविक समस्या है और इसका वन्यजीव और संभवत: इंसानों पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।

‘जनता ने बनाया लोकतंत्र को कामयाब’



नई दिल्ली : लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार ने संसद की पहली बैठक की 60वीं वर्षगांठ पर रविवार को देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र की कामयाबी का असली श्रेय उन्हीं को जाता है क्योंकि वे चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

 

60वीं वर्षगांठ के अवसर पर लोकसभा की विशेष बैठक में अपने सम्बोधन में मीरा ने कहा कि लाखों लोग अपने जीवन में कड़ा परिश्रम करते हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेते हैं।

उन्होंने कहा, मैं देश की जनता को नमन करती हूं, वे इस पथ के निर्धारक हैं। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व लोकसभाध्यक्षों के योगदान को भी स्मरण किया। सदन की विशेष बैठक राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई।

‘‘ माँ,



मदर्स डे 13 मई 2012, 
‘‘ माँ, 


‘‘ माँ,

ये एक शब्द ही नहीं,

और न है ये कोई धर्म पुराण।

ये तो केन्द्र है सृष्टि का,

गंगा के उद्गम सा,

और सागर की विशालता सा ।’’



मदर्स डे पर माँ को नमन ।

नही



फोटो - कमलेश शर्मा

जालोर थार की धार आज के समाचार अपराध


पिता-पुत्री को कुचला

जालोर। जिले में शनिवार का दिन भारी रहा। केशवना के समीप सड़क हादसे में जहां छह जने घायल हो गए। वहीं आहोर के समीप टै्रक्टर की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गई। इधर, महेशपुरा-स्वरूपपुरा रेल फाटक के बीच रेल की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। वहीं करंट से एक होटल प्रबंधक की मौत हो गई।

घटनास्थल पर ही तोड़ा दम
आहोर. कस्बे के चरली सड़क मार्ग स्थित कृषि मंडी के सामने शनिवार शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पिता-पुत्री को कुचल दिया। हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। कृषि मंडी के सामने शनिवार शाम दयालपुरा निवासी सुरेशकुमार पुत्र मगजी गोमतीवाला ब्राह्मण (30), उसके पिता मगजी व उसकी पुत्री सुरवी (10) के साथ बाइक पर दयालपुरा से आहोर की तरफ आ रहा था। कृषि मंडी के सामने बाइक सड़क किनारे रोककर पिता-पुत्री पास में खड़े हो गए और मगजी लघुशंका करने साइड में गए।

उसी दौरान आहोर की तरफ से तेज गति से आए ग्रेनाइट टाइल्स से भरे ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया। इससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटी खा गया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से चिकित्सालय लाया गया। गौरतलब है कि सुरेश कुमार मुम्बई में व्यवसाय करता था। वह 11 मई को ही दयालपुरा आया था।

लोगों ने लगाया जाम
आहोर. हादसे के बाद सड़क पर भीड़ जमा हो गई। ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोगों ने आहोर-तखतगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। थाना प्रभारी नारायणलाल विश्Aोई ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से समझाइश की।

लोगों ने की पत्थरबाजी
आहोर. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पत्थबाजी की। हैड कांस्टेबल चिमनाराम को पत्थर लगा। हादसे के दो घंटे बाद पुलिस उप अधीक्षक देवकिशन शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को चार घंटे में ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने जाम हटाया और थाने के बाहर एकत्र हो गए। लोगों ने पुलिस पर घटना स्थल पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाया और गिरफ्तार नहीं होने तक मोर्चरी से शव उठाने से इनकार कर दिया।

होटल प्रबंधक की करंट से मौत
बाकरारोड. कस्बे में स्थित एक निजी होटल के प्रबंधक की शनिवार सवेरे करंट लगने से मौत हो गई। मैनेजर 41 वर्षीय मोदरा निवासी ईश्वरसिंह चम्पावत की शनिवार तड़के करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार होटल परिसर में ही प्रबंधक ईश्वरसिंह चम्पावत (41) की करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वे नहाते समय टयूबवेल की मोटर बंद कर रहे थे।

करंट से वे अचेत होकर गिर पड़े। बाद में उन्हें उपचार के लिए जालोर के सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, चम्पावत के निधन से पैतृक गांव मोदरा में शोक की लहर फैल गई। गौरतलब है कि चम्पावत समाजसेवा में अग्रणी रहे हैं। इधर, चम्पावत की मौत का समाचार सुनते ही जालोर विधायक रामलाल मेघवाल भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढाढस बंधाया।

ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत
जालोर. ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार सुबह एक जने की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस के अनुसार बाड़मेर निवासी पबाराम(28) पुत्र तुलसाराम महेशपुरा व स्वरूपपुरा फाटक के बीच सुबह सवा सात बजे मालगाड़ी की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के इंसाफ खान व बहादुर ने घायल अवस्था में सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।

हादसे में छह घायल
जालोर. केशवना के समीप शनिवार को जीप-ट्रक की भिड़ंत में छह जने घायल हो गए। गंभीर घायल दो जनों को रैफर किया गया। कानीवाड़ा हनुमानजी के दर्शन कर शनिवार सुबह सायला निवासी एक परिवार के छह सदस्य वापस गांव लौट रहे थे। केशवना के निकट जीप सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। हादसे में जीप चालक भीमसिंह, दिनेश राजपुरोहित, मीनाक्षी, श्रीमती सौरभ, पूजा व नरपत घायल हो गए। सूचना पर घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जालोर चिकित्सालय लाया गया। वहां से गंभीर घायल भीमसिंह व मीनाक्षी पुत्री उम्मेदसिंह को रैफर किया गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त किया है।

थार की धार आज के समाचार अपराध

थार की धार आज के समाचार अपराध 
दंपती ने किया दो बालिकाओं का अपहरण

बालोतरा। गुजरात पुलिस को राजकोट से दो बालिकाओं का अपहरण कर लापता हुए एक दंपती की तलाश है। गुजरात से आई पुलिस टीम बालोतरा व आस-पास के इलाकों में बालोतरा पुलिस के सहयोग से इस दंपती का सुराग लगाने में जुटी हुई है। राजकोट के मिठौड़ा जीआईडीसी में टाइल्स बनाने के कारखाने में कार्यरत मूलत: चितौड़गढ़ के कीरखेड़ा निवासी हरीसिंह पुत्र भवानीसिंह ने 1 मई को राजकोट के लोधिका पुलिस स्टेशन में आरोपी ओमप्रकाश चौधरी व उसकी पत्नी सुगनाबेन के खिलाफ उसकी दो मासूम पुत्रियों का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था।

लोधिका स्टेशन के पी एस आई आर.एल. दवे व हैड कांस्टेबल डी.के. मेहर के अनुसार आरोपी ओमप्रकाश व उसकी पत्नी सुगना हरीसिंह के साथ टाइल्स फैक्ट्री में एक साथ काम करते थे। इनका रहवास भी फैक्ट्री परिसर में ही था। दोनों परिवारों के बीच काफी मेलजोल था।

ओमप्रकाश ने खुद को बाड़मेर जिले बालोतरा शहर का निवासी बताया था। 29 अप्रेल को ओमप्रकाश व उसकी पत्नी हरीसिंह की सात वर्षीय पुत्री सपना व पांच वर्षीय खुशी को मणिदीप माता मंदिर में झूले खिलाने का झांसा देकर ले गए थे। देर रात तक वापिस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा। 1 मई को हरीसिंह ने ओमप्रकाश व उसकी पत्नी सुगना के खिलाफ उसकी दो पुत्रियो के अपहरण का मामला दर्ज करवाया।


युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज

बालोतरा। पचपदरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार इन्द्रमल पुत्र केवलचंद निवासी उपरला वास पचपदरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बीस वर्षीय पुत्री दीपिका 11 मई की रात 12 बजे घर से लापता है। काफी तलाश के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने गुमशुदगी के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।