थार की धार आज के समाचार अपराध
दंपती ने किया दो बालिकाओं का अपहरण
बालोतरा। गुजरात पुलिस को राजकोट से दो बालिकाओं का अपहरण कर लापता हुए एक दंपती की तलाश है। गुजरात से आई पुलिस टीम बालोतरा व आस-पास के इलाकों में बालोतरा पुलिस के सहयोग से इस दंपती का सुराग लगाने में जुटी हुई है। राजकोट के मिठौड़ा जीआईडीसी में टाइल्स बनाने के कारखाने में कार्यरत मूलत: चितौड़गढ़ के कीरखेड़ा निवासी हरीसिंह पुत्र भवानीसिंह ने 1 मई को राजकोट के लोधिका पुलिस स्टेशन में आरोपी ओमप्रकाश चौधरी व उसकी पत्नी सुगनाबेन के खिलाफ उसकी दो मासूम पुत्रियों का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था।
लोधिका स्टेशन के पी एस आई आर.एल. दवे व हैड कांस्टेबल डी.के. मेहर के अनुसार आरोपी ओमप्रकाश व उसकी पत्नी सुगना हरीसिंह के साथ टाइल्स फैक्ट्री में एक साथ काम करते थे। इनका रहवास भी फैक्ट्री परिसर में ही था। दोनों परिवारों के बीच काफी मेलजोल था।
ओमप्रकाश ने खुद को बाड़मेर जिले बालोतरा शहर का निवासी बताया था। 29 अप्रेल को ओमप्रकाश व उसकी पत्नी हरीसिंह की सात वर्षीय पुत्री सपना व पांच वर्षीय खुशी को मणिदीप माता मंदिर में झूले खिलाने का झांसा देकर ले गए थे। देर रात तक वापिस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा। 1 मई को हरीसिंह ने ओमप्रकाश व उसकी पत्नी सुगना के खिलाफ उसकी दो पुत्रियो के अपहरण का मामला दर्ज करवाया।
युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज
बालोतरा। पचपदरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार इन्द्रमल पुत्र केवलचंद निवासी उपरला वास पचपदरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बीस वर्षीय पुत्री दीपिका 11 मई की रात 12 बजे घर से लापता है। काफी तलाश के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने गुमशुदगी के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।
दंपती ने किया दो बालिकाओं का अपहरण
बालोतरा। गुजरात पुलिस को राजकोट से दो बालिकाओं का अपहरण कर लापता हुए एक दंपती की तलाश है। गुजरात से आई पुलिस टीम बालोतरा व आस-पास के इलाकों में बालोतरा पुलिस के सहयोग से इस दंपती का सुराग लगाने में जुटी हुई है। राजकोट के मिठौड़ा जीआईडीसी में टाइल्स बनाने के कारखाने में कार्यरत मूलत: चितौड़गढ़ के कीरखेड़ा निवासी हरीसिंह पुत्र भवानीसिंह ने 1 मई को राजकोट के लोधिका पुलिस स्टेशन में आरोपी ओमप्रकाश चौधरी व उसकी पत्नी सुगनाबेन के खिलाफ उसकी दो मासूम पुत्रियों का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था।
लोधिका स्टेशन के पी एस आई आर.एल. दवे व हैड कांस्टेबल डी.के. मेहर के अनुसार आरोपी ओमप्रकाश व उसकी पत्नी सुगना हरीसिंह के साथ टाइल्स फैक्ट्री में एक साथ काम करते थे। इनका रहवास भी फैक्ट्री परिसर में ही था। दोनों परिवारों के बीच काफी मेलजोल था।
ओमप्रकाश ने खुद को बाड़मेर जिले बालोतरा शहर का निवासी बताया था। 29 अप्रेल को ओमप्रकाश व उसकी पत्नी हरीसिंह की सात वर्षीय पुत्री सपना व पांच वर्षीय खुशी को मणिदीप माता मंदिर में झूले खिलाने का झांसा देकर ले गए थे। देर रात तक वापिस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा। 1 मई को हरीसिंह ने ओमप्रकाश व उसकी पत्नी सुगना के खिलाफ उसकी दो पुत्रियो के अपहरण का मामला दर्ज करवाया।
युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज
बालोतरा। पचपदरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार इन्द्रमल पुत्र केवलचंद निवासी उपरला वास पचपदरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बीस वर्षीय पुत्री दीपिका 11 मई की रात 12 बजे घर से लापता है। काफी तलाश के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने गुमशुदगी के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें