पाली.अपना घर बसाने के लिए रमेश ने डेढ़ लाख रुपए में भीलवाड़ा की जिस सोनू नाम की युवती से शादी करना स्वीकार किया वह दुल्हन के लिबास में मंगलवार को परिवार के लोगों के साथ पाली पहुंचीं। इस बीच लेनदेन की बात को लेकर विवाद होता देख युवती फरार हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने भीलवाड़ा के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जो शादी कराने में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार सुभाष नगर निवासी रमेश बंजारा की काफी समय से शादी नहीं हो रही थी। शादी कराने के लिए चचेरे भाई दौलतराम ने भीलवाड़ा के शाहपुरा निवासी गोपाल नायक पुत्र चौथूराम व माणक नायक पुत्र हापूराम से रमेश की मुलाकात कराई। गोपाल व माणक ने भीलवाड़ा की किसी सोनू नाम की युवती को दिखा कर रमेश की शादी की बात पक्की कराई।
शादी के बदले डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय हुआ, जिसमें से करीब पचास हजार रुपए दे दिए गए। बाकी की रकम दुल्हन के पाली आने पर देना तय हुआ था। सोमवार की रात को सोनू नाम की युवती दो महिलाओं व दोनों बिचौलिए के साथ पाली पहुंचीं। मंगलवार को सोनू ने रमेश की पत्नी बनना स्वीकार कर शादी का लिबास भी पहन लिया।
शाम को बाकी की रकम देने की बात को लेकर रमेश का बिचौलिए दोनों युवकों से विवाद हुआ, जिसको लेकर घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोगों ने पुलिस को बुला लिया, जिसकी भनक लगते ही वह युवती दोनों महिलाओं के साथ वहां से भाग गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों युवक रमेश से झगड़ा कर रहे थे। पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के उन दोनों युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, जिनसे फरार हुई युवती व महिलाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार सुभाष नगर निवासी रमेश बंजारा की काफी समय से शादी नहीं हो रही थी। शादी कराने के लिए चचेरे भाई दौलतराम ने भीलवाड़ा के शाहपुरा निवासी गोपाल नायक पुत्र चौथूराम व माणक नायक पुत्र हापूराम से रमेश की मुलाकात कराई। गोपाल व माणक ने भीलवाड़ा की किसी सोनू नाम की युवती को दिखा कर रमेश की शादी की बात पक्की कराई।
शादी के बदले डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय हुआ, जिसमें से करीब पचास हजार रुपए दे दिए गए। बाकी की रकम दुल्हन के पाली आने पर देना तय हुआ था। सोमवार की रात को सोनू नाम की युवती दो महिलाओं व दोनों बिचौलिए के साथ पाली पहुंचीं। मंगलवार को सोनू ने रमेश की पत्नी बनना स्वीकार कर शादी का लिबास भी पहन लिया।
शाम को बाकी की रकम देने की बात को लेकर रमेश का बिचौलिए दोनों युवकों से विवाद हुआ, जिसको लेकर घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोगों ने पुलिस को बुला लिया, जिसकी भनक लगते ही वह युवती दोनों महिलाओं के साथ वहां से भाग गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों युवक रमेश से झगड़ा कर रहे थे। पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के उन दोनों युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, जिनसे फरार हुई युवती व महिलाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।