मंगलवार, 6 मार्च 2012

बाडमेर....ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर


होली पर कानून तथा 
भान्ति के पुख्ता प्रबन्ध 
जबरन रंग डालने तथा 
होली खेलने की मनाही 
बाडमेर, 6 मार्च। जिले में रंगो का त्यौहार होली हशर तथा उल्लास से मनाने एवं इस पावन पर्व पर कानून तथा भान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गये है। इस दौरान जबरन रंग डालने तथा अनिच्छुक लोगों के साथ होली खेलने की मनाही रहेगी। 
होली के मद्दे नजर साम्प्रदायिक सद्भावना तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने निशोधाज्ञा जारी कर दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रावधानों एवं प्रतिबन्धों को लागू किया है। आदोानुसार कोई भी व्यक्ति रंग इस तरह से नहीं खलेंगे जिससे किसी दूसरे सम्प्रदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुचती हो एवं किसी धार्मिक स्थान, दुकान पर रंग, गुलाल, गुब्बारे आदि नहीं फेकेंगे और न ही किसी अन्य को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। रंग भरे गुब्बारे, घातक रसायन, धूल, कीचड, ऑयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करेंगे एवं रंग खेलने के लिए अनिच्छुक व्यक्ति को न तो रंग लगायेंगे एवं न ही उन पर रंग फेंकेगे। 
होली के मौक पर आदो के तहत कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेय भास्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बन्दूक एवं एम.एन. गन आदि तथा तेज धारदार हथियार, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमेगा एवं न ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रदार्न करेगा। इसी तरह कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा न ही किसी को सेवन करवायेगा। किसी भी सम्प्रदाय का कोई भी व्यक्ति ऐसे ऑडियो कैसेट्स आदि नहीं चलायेगा और न ही ऐसे नारे लगायेगा जिससे अन्य सम्प्रदाय या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुचती हो। उक्त आदो 10 मार्च को रात्रि 12 बजे तक प्रभारी रहेगा। 
मजिस्ट्रेट नियुक्त 
जिला मजिस्ट्रेट ने एक आदेश जारी कर होली पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडमेर को पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र बाडमेर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को कस्बा बालोतरा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर , उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील चौहटन क्षेत्र तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर, पचपदरा, एवं गुडामालानी के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्ट्रेट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 
0- 




-2- 
थार महोत्सव 2012 
थार श्री तथा थार सुन्दरी 
प्रतियोगिता हेतु योग्यताएं निर्धारित 
बाडमेर, 5 मार्च। जिले में 12 मार्च से मनाये जाने वाले तीन दिवसीय थार महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली थार श्री एवं थार सुन्दरी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों की आवयक योग्यताएं निर्धारित की गई है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि थार सुन्दरी प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी की न्यूनतम आयु 18 वशर तथा थार श्री प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी की न्यूनतम आयु 21 वशर होना आवयक है। इसी प्रकार थार सुन्दरी एवं थार श्री प्रतियोगी राजस्थान का मूल निवासी होना आवयक है। इसके लिए प्रतिभागियों को जन्म प्रमाण पत्र/विद्यालय का प्रमाण पत्र तथा मूल निवास प्रमाण पत्र अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। प्रतियोगिता में पूर्व प्रथम विजेता सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। उन्होने बताया कि थार सुन्दरी प्रतियोगी अविवाहित होनी चाहिए एवं कोहनी के ऊपर वाला चूडा पहने हुए नहीं हो। इसी तरह थार श्री प्रतियोगी की लम्बाई 5 फीट 6 इंच से कम नहीं होनी चाहिए। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि थार श्री विजेता मेले के तीनों दिवस तक थार श्री पोाक में उपस्थित रहेगा एवं उसे विभाग द्वारा अनुबंधित फोटोग्राफरों से विभिन्न स्मारकों, हवेलियों आदि पर फोटो खिंचवाना होगा। थार श्री प्रतियोगियों को भाोभायात्रा में भाग लेना आवयक होगा। उन्होने बताया कि प्रतियोगी को किसी प्रकार का यात्रा भता व आवास सुविधा देय नहीं होगी तथा निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम रहेगा। 
0- 
राजस्व मंत्री चौधरी 11 मार्च 
तक जिले की यात्रा पर रहेंगे 
बाडमेर, 6 मार्च। राजस्व, उपनिवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी 11 मार्च तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे बाडमेर जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 7 से 10 मार्च तक विधानसभा क्षेत्र व बाडमेर जिले का दौरा करेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। इसके पचात वे 11 मार्च को सायं 4.30 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल 
विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे 
बाडमेर, 6 मार्च। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल अपनी जिले की यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा लोगों की जन सुनवाई करेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल 7 तथा 8 मार्च को समदडी में लोगों की जन सुनवाई करेंगे। वे 9 मार्च को दोपहर 12.00 बजे सिवाना में जन सुनवाई करेंगे एवं सामाजिक समारोह में िरकत करेंगे। मेघवाल 10 मार्च को दोपहर 12.00 बजे लाखेटा गैर नृत्य मेले में िरकत करेंगे। वे 11 मार्च को दोपहर 3.00 बजे भीनमाल पहुंचेगे तथा आलोक पब्लिक स्कूल के पास सामाजिक समारोह में िरकत करेंगे। वे 12 मार्च को भीनमाल से दोपहर 12.00 बजे मोकलसर पहुंच चामुण्डा माता मेले में िरकत करेंगे। इसके पचात वे मोकलसर से प्रस्थान कर सायं 6.00 बजे पोकरण जाएगें तथा पोकरण मदरसे पर कौमी एकता कार्यक्रम में भारीक होंगे। वे 13 मार्च को दोपहर 12.00 बजे बालोतरा डाक बंगले में जन सुनवाई करेंगे तथा 14 मार्च को दोपहर 12.00 बजे कनाना में गैर नृत्य मेले में िरकत करने के बाद 15 मार्च को प्रातः 9.00 बजे समदडी से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें