मंगलवार, 6 मार्च 2012

बाड़मेर पुलिस...आज की ताजा खबर.

झुलसी अवस्था में मिला विवाहिता का शव

पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

बालोतरा  स्टेट हाइवे बाइपास मार्ग के पास स्थित नई भील बस्ती में सोमवार शाम एक विवाहिता की झुलसने से मौत हो गई। विवाहिता के पीहर पक्ष ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के पति बालकराम व ससुर भगाराम को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार रुकमणी (30) पत्नी बालकराम का शव उसके नई भील बस्ती स्थित घर के एक कमरे में झुलसी अवस्था में मिला। ससुराल पक्ष ने बताया कि करीब साढ़े तीन बजे उसने केरोसीन उलेड़कर आग लगा ली। रुकमणी आठ माह से गर्भवती थी, उसकी शादी करीब 15 वर्ष पूर्व बालकराम के साथ हुई थी व इनके छह बच्चे हैं। मृतका के भाई अर्जुनराम पुत्र भगाराम भील निवासी हाउसिंग बोर्ड माजीवाला ने आरोप लगाया कि रुकमणी के साथ उसका पति वगेरह आए दिन मारपीट करते रहते थे। उसने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन को दहेज के लिए केरोसीन उलेड़कर उसकी हत्या कर दी। पीहर पक्ष को शाम करीब सात बजे इस घटना की जानकारी मिलने पर वे मृतका के घर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।

पांच कराइयों में लगी आग, लाखों का चारा खाक

बालोतरा सोमवार अलसवेरे करीब 4 बजे अराबा दूदावता गांव के पास स्थित खलिहान में चारे की कराइयों में आग लग गई। तेज हवा के चलते आग तेजी से फैली और पांच कराइयों को चपेट में लिया। सूचना के बाद भी दमकल दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक ग्रामीणों ने ट्रैक्टर टंकियों व बाल्टियों से आग बुझाने में जुटे रहे। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक पांचों कराइयोंं में भरा चारा पूरी तरह खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।

इनका हुआ नुकसान

अराबा दूदावता गांव के पास ही बने खलिहानों में प्रेमसिंह पुत्र सुल्तानसिंह राजपुरोहित, पुखराजसिंह पुत्र प्रेमसिंह, लालसिंह पुत्र सुल्तानसिंह, तुलसाराम पुत्र सांवलराम मेघवाल व तेजाराम पुत्र अमराराम के खलिहान आस-पास आए हुए हैं। इन्हीं की कराइयों में आग लगी। ग्रामीणों का अनुमान है कि आग से लाखों रुपए का चारा खाक हो गया। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण खलिहानों में कराइयां बनाकर उसमें सूखा चारा भरकर रखते हैं ताकि अकाल के समय उनके पशुओं के लिए चारे की कमी नहीं आए। वर्षों की मेहनत से एकत्रित किया चारा तीन घंटे में जलकर खाक हो गया।


--
दोहरे हत्याकांड के आरोपी पांच दिन के रिमांड पर
बाड़मेरदोहरे हत्याकांड के तीन आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने एसीजेएम कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने तीनों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए। सदर थानाधिकारी कैलाशचन्द्र मीणा ने बताया कि ओमप्रकाश व भजनलाल हत्याकांड के आरोपी गोपसिंह, चुन्नीलाल व जेठाराम को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने तीनों को रिमांड पर सौंपा है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

जुआ खेलते तीन गिरफ्तार
बाड़मेरकोतवाली थानातंर्गत सोमवार को चौहटन रोड स्थित सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से तीन सौ रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि टीवीएस शो रूम के पास चौहटन रोड पर जुआ खेलते मिश्रा खां पुत्र बरकत खां निवासी शास्त्री नगर, राजू पुत्र लूणाराम भार्गव बाड़मेर व ओमप्रकाश पुत्र घीसाराम जटियों का नया वास बाड़मेर को जुआ खेलते गिरफ्तार किया । इनके कब्जे से तीन सौ रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया।

17 जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज

बाड़मेरत्नचौहटन थानातंर्गत समाज से बहिष्कृत करने व प्रताडि़त करने के मामले में सत्रह जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि वीराराम पुत्र देवाराम निवासी कोठे का तला धारासर ने मामला दर्ज करवाया कि हरचंद पुत्र तेजा, गोरखा पुत्र हरजी, हरजी पुत्र वखता, तुलछा पुत्र रुगा, सुरता पुत्र रुगा, सता पुत्र मूला, मोडा पुत्र मूला, खेराज पुत्र चिमना, रेखा पुत्र भीखा, बाबू पुत्र भीखा, मेहर पुत्र विरधा, वीरा पुत्र विरधा, मोडा पुत्र चैना, वीरमा पुत्र चैना, हिम्मता पुत्र चैना, गुमना पुत्र मोडा व मेगराज पुत्र हरजी ने उसे पहले प्रताडि़त किया, फिर पूरे परिवार को समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया। पुलिस ने जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें