बुधवार, 7 मार्च 2012

होलिका पर संशय ख़त्म, आज ही होगा दहन!

जयपुर.होली दहन को लेकर चल रहे संशय को दूर करने के लिए मंगलवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के ज्योतिर्विज्ञान केंद्र में ज्योतिषविदों की बैठक हुई। इसमें 7 मार्च को ही होलिका दहन का फैसला किया गया।  
बैठक में चर्चा हुई कि इस दिन भद्रा रहेगी, इस कारण दहन नहीं किया जा सकता, लेकिन ज्योतिषविद् इस पर एकमत हो गए कि भद्रा में भी गोधुलि युक्त प्रदोष काल में शाम 6.27 से 6.39 तक होलिका दहन किया जा सकता है।

राजस्थान ज्योतिष परिषद के महासचिव डॉ. विनोद शास्त्री ने बताया कि भद्रा के कारण इस दिन दहन नहीं करने पर 8 मार्च को तड़के 4.33 बजे भी होलिका दहन किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें