यूपी: चर्चा में है रायबरेली के डीएम खत्री साहेब की ‘आशिकी’
फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.दो महीने पहले संजय खत्री का तबादला गाजीपुर से रायबरेली हो गया. 19 नवंबर को संजय और राजलक्ष्मी ने सात फेरे लिए और एक दूसरे के साथ जीवन भर रहने का वादा किया.इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए.राजलक्ष्मी के परिवार का ग़ाज़ीपुर में ज्वेलरी का कारोबार है.
संजय ने अपने एक मित्र आईपीएस अफसर को बताया कि वे राजलक्ष्मी को पहले से जानते थे. दिल्ली में दोनों ने एक साथ सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी की थी, संजय तो आईएएस बन गए लेकिन राजलक्ष्मी वापस ग़ाज़ीपुर लौट गयीं. राजस्थान के रहने वाले संजय खत्री की छवि एक अच्छे अफसर की रही है. वे नए प्रयोग करने के लिए भी जाने जाते रहे हैं.