बाड़मेर। जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ शुक्रवार को होगा रवाना
बाड़मेर । भादवा सुदी तेरस के उपलक्ष्य में जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ बाड़मेर से माता राणी भटियाणी दरबार जसोल की पैदल यात्रा के लिये 1 सितम्बर को रवाना होगा। छगनसिंह चौहान ने बताया कि पैदल यात्रा संघ हमीरपुरा मंठ के महंत नारायण पूरी महाराज के सानिध्य में शुक्रवार को प्रात 9 बजे विधिवत पुजा अर्चना के बाद स्थानीय हमीरपुरा चौक से रवाना होगा। शुक्रवार से शुरू होने वाली चार दिवसीय पैदल यात्रा संघ की तैयारियां जोरों पर चल रही है। चौहान ने बताया कि पद यात्रा की तैयारियां को लेकर संघ के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई । संघ की तैयारियों के लिए संघ के नरेश माली ,स्वरूप सोनी ,पुखराज परमार , प्रकाश माली के नेतृत्व में रथ, अखंड ज्योत, ध्वजा, आरती, महाप्रसादी , टैंट , मार्ग निर्देशन सहित विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सौंपी गई। तैयारियों को लेकर जगदीश परमार, बाबूलाल माली , गौतम भार्गव , दिनेश माली ,बंशीलाल माली ,अनिल भार्गव ,जीतू भार्गव ,स्वरूप माली ,वीराराम माली ,समेत कई भक्त जुटे हुए है।
बाड़मेर । भादवा सुदी तेरस के उपलक्ष्य में जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ बाड़मेर से माता राणी भटियाणी दरबार जसोल की पैदल यात्रा के लिये 1 सितम्बर को रवाना होगा। छगनसिंह चौहान ने बताया कि पैदल यात्रा संघ हमीरपुरा मंठ के महंत नारायण पूरी महाराज के सानिध्य में शुक्रवार को प्रात 9 बजे विधिवत पुजा अर्चना के बाद स्थानीय हमीरपुरा चौक से रवाना होगा। शुक्रवार से शुरू होने वाली चार दिवसीय पैदल यात्रा संघ की तैयारियां जोरों पर चल रही है। चौहान ने बताया कि पद यात्रा की तैयारियां को लेकर संघ के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई । संघ की तैयारियों के लिए संघ के नरेश माली ,स्वरूप सोनी ,पुखराज परमार , प्रकाश माली के नेतृत्व में रथ, अखंड ज्योत, ध्वजा, आरती, महाप्रसादी , टैंट , मार्ग निर्देशन सहित विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सौंपी गई। तैयारियों को लेकर जगदीश परमार, बाबूलाल माली , गौतम भार्गव , दिनेश माली ,बंशीलाल माली ,अनिल भार्गव ,जीतू भार्गव ,स्वरूप माली ,वीराराम माली ,समेत कई भक्त जुटे हुए है।