मंगलवार, 29 अगस्त 2017

जैसलमेर खेल दिवस के अवसर पर आयोजित मैत्री फुटबाॅल मैच जिला फुटबाल संघ ने जीता



जैसलमेर खेल दिवस के अवसर पर आयोजित मैत्री फुटबाॅल मैच जिला फुटबाल संघ ने जीता
जैसलमेर । खेल दिवस मेजर ध्यानचन्द की जयंती के अवसर पर षहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला फुटबाॅल संघ द्वारा मैत्री फुटबाॅल मैच का आयोजन किया गया तथा नगर परिशद के पूर्व उपाध्यक्ष व जिला फुटबाल संघ के पर्वू सचिव स्व जगदीष चूरा को श्रद्धाजंली दी गई । जिला फुटबाॅल संघ के सचिव मांगाीलाल सौलंकी ने बताया कि खेल दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला फुटबाॅल संघ द्वारा षहीद पूनमसिंह क्लब व जिला फुटबाल संघ की टीम के मध्य एक मैत्री फुटबाॅल मेच का आयोजन किया गया जिसमें जिला फुटबाल संघ की टीम 3-0 से विजय हुई । जिला फुटबाल संघ द्वारा खेल दिवस पर आयोजित मैत्री फुटबाल मैच समाज सेवी आषाराम सिंधी के मुख्य आतिथ्य व जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष नखतसिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोहरसिंह दामोदरा , पतजली योग समिति के जिला अध्यक्ष चूनीलाल पंवार व फुटबाल के वरिश्ठ खिलाडी परमानंद गोयल वषिश्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे ं। सचिव सौलकी ने बताया कि मैत्री फुटबाॅल मैच से पूर्व नगर परिशद के पूर्व उपाध्यक्ष व जिला फुटबाल संघ के पर्वू सचिव स्व जगदीष चूरा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धाजंली अर्पित की गई तथा स्व चूरा द्वारा फुटबाल में दी गई उनकी सेवाओं का स्मरण किया गया । उन्होने बताया कि मैत्री मैच के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुऐ मुख्य अतिथि समाज सेवी व जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आषाराम सिंधी ने मेजर ध्यानचंद के खेल को याद करते हुऐ खिलाड़ियो को लगन व मेहनत से खेलने की सीख दी । इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष नखतसिंह भाटी ने कहा कि खिलाड़ियो को खेल भावना व अनुषासन से खेलते हुऐ अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए । खेल दिवस पर आयोजित मैत्री फुटबाॅल मैच के अवसर पर जिला फुटबाल संघ के वरिश्ठ उपाध्यक्ष मनोहरसिंह कूण्डा कोशाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चैहान हीरेन्द्रसिंह चैहान भोजराजसिंह सोढा ईमरानअली, प्रेमसिंह मिलन ख्ुामानसिंह ,महेन्द्रसिह जोधा, भवानीसिंह राठौड़ , आनंद जोषी , संजय चूरा ,रेंवतसिंह ,मनमीतसिंह ,ष्यामसिंह ,ओमप्रकाष लवजीत गहलोत आदि उपस्थित थें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें