सोमवार, 30 जनवरी 2017

बाडमेर लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाएं- शर्मा



बाडमेर लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाएं- शर्मा
बाडमेर, 30 जनवरी। अनुसूचित जाति, जन जाति एवं महिलाओं पर अत्याचार निवारण के लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण करने के प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण, महिलाओं पर अत्याचार निवारण तथा पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय संबंधी बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक के दौरान अनुसूचित जाति, जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी लम्बित प्रकरणों की न्यायालय वार समीक्षा की तथा कहा कि इस तरह के प्रकरणों में पीडित को यथा शीध्र न्याय मिले, इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होने इस तरह के प्रकरणों में राज्य सरकार की ओर से पीडित पक्ष को दी जाने वाली सहायता के प्रकरणों में भी प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने महिला अत्याचार से संबंधित पुराने प्रकरणों में प्राथमिकता से पैरवी करवाकर निस्तारण करने को के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पुलिस एवं अभियोजन में लगातार समन्वय रखने के साथ प्रकरणों के निस्तारण में परस्पर सहयोग लिया जाए।

इस दौरान जिला पैरोल सलाहकार समिति के समक्ष विचारार्थ पैरोल आवेदन पत्रों पर विस्तृत समीक्षा पश्चात् लूणा खां पुत्र मोहम्मद खां मुसलमान के प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट प्राप्त कर आगामी बैठक में विचारार्थ रखे जाने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार दण्डित सोहनलाल उर्फ सोनू पुत्र प्रेमलाल सोनी का पैरोल आवेदन पत्र अस्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला, उप अधीक्षक (कारागृह) चैनसिंह महेचा, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सुरेन्द्र कुमार पूनिया, सहायक निदेशक अभियोजन दौलतराम पंवार, विशिष्ट लोक अभियोजक सवाई कुमार माहेश्वरी, लोक अभियोजक बालोतरा महेन्द्र पीथानी, अपर लोक अभियोजक गणपत गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-




पाक सिम पर प्रतिबन्ध

जिला मजिस्ट्रेट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदेश


बाडमेर, 30 जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट सुधीर शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जिला मजिस्टेªट शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी।

-0-




जन्म-मृत्यु रजिस्टेशन के संबंध में समीक्षा बैठक 6 फरवरी को
बाड़मेर, 30 जनवरी। जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु जन्म मृत्यु रजिस्टेªशन के संबंध में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं समीक्षात्मक बैठक अति. मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 6 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने बताया कि उक्त बैठक में कलेण्डर वर्ष 2016 की जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन की ऑन लाईन प्रगति, रेकार्ड डिजिटाइजेशन संबंधी सूचना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

जालोर शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम व बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति



जालोर शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम व बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति
जालोर 30 जनवरी -शहीद दिवस पर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर बापू के प्रिय भजनों एवं रामधुन का आयोजन किया गया तथा दो मिनिट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जालोर नगर परिषद द्वारा सोमवार को शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी सर्किल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम जिला कलक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात् उपस्थित सभी अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों तथा कर्मचारियों ने गंाधीजी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कियें। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी डा. ज्योति प्रकाश अरोडा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में रघुपति राघव राजा राम.......... रामधुन सुनाई गई तथा बापू के प्रिय भजन यथा साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,...... वैष्ण्व जन तो तेने कहिये............ हे राम हे राम जग में तेरो साचो नाम .......आदि भजनों की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम के तहत निर्धारित 11.00 बजे भारत के स्वतंन्त्राता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस. नागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चैधरी, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मंगलसिंह राजपुरोहित, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष रमेश सोलंकी, वरिष्ठ अधिवक्ता नैनसिंह सांथू, सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव, वरिष्ठ लेखाधिकारी मगनलाल परिहार एवं किशोर गृह अधीक्षक श्रीमती टीना अरोडा सहित बडी संख्या में अधिवक्ता, नागरिक एवं कार्मिक तथा समाज कल्याण विभाग के छात्रावासो में अध्ययनरत छात्रा व छात्रायें आदि उपस्थित थी।

---000---

सडक सुरक्षा सप्ताह के शुभारभ्भ पर रैली का आयोजन



जालोर 30 जनवरी - जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा 28 वें सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सोमवार को नगर परिषद से रैली का आयोजन किया गया जिसे जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार 28 वें सडक सुरक्षा सप्ताह (30 जनवरी से 6 फरवरी तक) के शुभारभ्भ अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को प्रातः जालोर नगर परिषद से रैली निकाली गई जिसे जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर परिषद से रवाना होकर सूरजपोल, गांधी चैक, तिलक द्वार, हरिदेव जोशी सर्किल होते हुए पुनः परिषद के प्रांगण में पहुंची। रैली में पुलिस के जवान, स्कूली बच्चे, एनसीसी के स्वयंसेवक एवं ट्रक यूनियन तथा बस यूनियन के पदाधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराम खन्ना, उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह एवं ट्रेक्टर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अम्बालाल माली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

सरकारी वाहनों व आॅटो रिक्शा पर लगाये गये रिफलेक्टर



जालोर 30 जनवरी - सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को सांयकाल कलेक्ट्रेट परिसर में सरकारी वाहनों एवं आॅटो रिक्शा तथा जीप आदि वाहनों पर लाल व सफेद रंग के रिफलेक्टर लगायें गये।

28 वें सडक सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने राजकीय वाहनों एवं आॅटो रिक्शा आदि पर रिफलेक्टर लगाये जाने का विधिवत कार्य का शुभारभ्भ किया तथा सर्वप्रथम जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं अपने वाहनों के आगे सफेद रंग की तथा पीछे लाल रंग की पट्टिका लगाकर अभियान का श्रीगणेश किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने बताया कि सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत पूरे जिले में अभियान के अन्तर्गत बसों, जीपों, टैªेक्टरों, ट्रोलों, तिपहिया व दुपहिया वाहनों आदि पर रिफलेक्टर लगाये जायेगे तथा आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न वार्ता व समझाईश आदि का कार्य किया जायेगा। जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना ने बताया कि लाल व सफेद रंग के आकर्षक रिफलेक्ट्रर स्थानीय फर्म परिहार कन्सट्रेक्शन के महेन्द्र परिहार व मुकेश परिहार द्वारा सप्ताह के दौरान निर्धारित स्थानों पर केम्प लगाये जाकर लगाये जायेगें।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट में स्थित सभी राजकीय वाहनों एवं जालोर नगर के विभिन्न आॅटो चालकों ने अपने-अपने वाहनों पर रिफलेक्ट्रर लगायें । इस दौरान ट्रेक्टर व टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अम्बालाल माली सहित बडी संख्या में अधिकारी व वाहन चालक उपस्थित थें। इस दौरान सडक सुरक्षा से सम्बन्धित पेप्लेट भी वितरित किये गयें।

-----000---

एक दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता शिविर में 224 युवा लाभाविन्त



जालोर 30 जनवरी- रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया गया जिसमें 224 बेरोजगारों को लाभाविन्त किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बेरोजगार आशार्थियों को राजकीय विभाग, प्रशिक्षण संस्थानों व निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा उनके संस्थान से सम्बन्धित रोजगार के अवसरो, स्वरोजगार व प्रशिक्षण से लाभान्वित किया जाकर कैरियर सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई।

उन्होनें बताया कि शिविर में आईटीआई अधीक्षक देवेन्द्र मिश्रा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहनलाल, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबन्धक राजेन्द्रसिंह, जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुजा निगम व राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा अपने विभागों से सम्बन्धित बेरोजगार आशार्थियों को जानकारी दी गई । शिविर में निजी क्षेत्रा के नियोजक काॅसमाॅस मैनपाॅवर लि. अहमबदाबाद, एल एण्ड टी अहमदाबाद, आईसीआईसीआई एकेडमी अहमदाबाद, रिलायबल फस्र्ट अहमदाबाद, ईगल आई सिक्युरिटी अहमदाबाद, यूरेका फाॅब्र्स जालोर, चेकमेट, सर्विसेज जयपुर, संजीवनी क्रेडिट सोसायटी जालोर, आईएल एण्ड एफ एस प्रशिक्षण सांचैर, आरसेटी जालोर के योगेश दवे व लीड बैंक जालोर द्वारा उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार द्वारा प्रारम्भिक चयन एवं प्रशिक्षण के लिए आवेदन भरवाये गये साथ ही अपने संस्थान से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

शिविर में रोजगार के लिए 143 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन, 74 प्रशिक्षण के लिए आवेदन भरवाना तथा 7 स्वरोजगार के चयन किया जाकर कुल 224 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान रोजगार विभाग के रणछोड राजपुरोहित, धन्नाराम व किरण सिंह ने शिविर सम्बन्धी कार्य सम्पादित किया।

---000----

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में उल्लेखनीय कार्य



जालोर 30 जनवरी - स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले में वर्ष 2016-17 के तहत शौचालय निर्माण के आंवटित लक्ष्य के मुकाबले 106 प्रतिशत कार्य किया गया है वही जनवरी माह में जिले को आंवटित 5 करोड की राशि सभी विकास अधिकारियों को आंवटित कर दी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत वर्ष 2016-17 में जिले को 80 हजार 399 व्यक्तिगत परिवारों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य मिला था जिसके मुकाबले अब तक 85 हजार 239 शौचालयों का निर्माण किया जाकर 106 प्रतिशत प्रगति अर्जित की गई वही जिले में 100 ग्राम पंचायातों को खुले में शौच मुक्त किये जाने के लक्ष्य के विपरीत अब तक 99 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त कर दिया गया है।

जालोर पंचायत प्रसार अधिकारी अनिल व्यास ने बताया कि जालोर जिले में माह जनवरी, 2017 में 5 करोड की राशि प्राप्त हुई थी जिसमें सभी पंचायत समितियों द्वारा की गई प्रगति के आधार पर यह राशि विकास अधिकारियों को आवंटित कर दी गई है।

----000---

अजमेर बनेंगे समस्त निर्माण श्रमिकों के श्रमिक कार्ड



अजमेर  बनेंगे समस्त निर्माण श्रमिकों के श्रमिक कार्ड
अजमेर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में श्रम विभाग के अधिकारियों को जिले के समस्त निर्माण श्रमिकों के श्रमिक कार्ड बनाने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के जिला स्तरीय तथा ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों एवं प्रबंधकों को ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायतों का उत्तरदायित्व सौपा जाएगा। ये स्थानीय विकास अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक ग्राम में श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन भरवाकर मौके पर ही हाथो-हाथ आॅनलाइन फीड करके कार्ड जारी करेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर कम से कम दो सौ पात्रा श्रमिकों के कार्ड बनवाए जाएंगे। प्रत्येक श्रमिक से पंजीयन के पच्चीस रूपए तथा पंाच वर्षों का प्रति माह एक रूपया कुल 85 रूपए लेकर तुरन्त कार्ड जारी किए जाए। पात्रा श्रमिकों को कार्ड जारी होने का प्रमाएा पत्रा देना होगा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर को नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेन के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर से पूर्व सोमवार एवं मंगलवार को समस्त विभगों द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत में प्री कैम्प गतिविधिया आयोजित कर आशार्थियों के प्रकरण तैयार कर लिए जाने चाहिए। इनकी स्वीकृति पंचायत शिविर में जारी की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा नहीं करने वाले विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। उनके लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए शनिवार को फोलोअप कैम्प आयोजित होंगे। फोलोअप कैम्प की प्रगति को विकास अधिकारी के माध्यम से आॅनलाइन जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिले में पाॅस मशीन के माध्यम से राशन सामग्री वितरण में कमी वाले डिलर्स की जांच की जाए। गत तीन माह से अधिक समय से गेंहू का उठाव नहीं करने वाले परिवारों की पात्राता उपखण्ड स्तर पर जांची जाएगी। महात्मा गांधी नरेगा की मजदूरी का वितरण आधार संख्या के साथ जुड़े बैंक खातों के माध्यम से ही किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र आरम्भ किया जाए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




बीस सूत्राी कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
अजमेर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्टर सभागार में बीस सूत्राी कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। इसमें विभिन्न विभागों की दिसम्बर माह तक की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर ने कहा कि विभागों को निर्धारित लक्ष्य तय समयावधि में पूर्ण करने चाहिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, जिला आयोजना अधिकारी बीना वर्मा सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपसित थे।




कांजी हाउस को भी मिलेगी सहायता
अजमेर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को गोपालन समिति की बैठक में जिले के कांजी हाउस को भी सहायता उपलब्घ के निर्देश प्रदान किए गए।

जिला कलक्टर श्री गोयल ने कहा कि अजमेर नगर निगम तथा समस्त नगरीय निकायों द्वारा संचालित कांजी हाउस को भी राजकीय सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। इसके प्रस्ताव संबंधित निकायों से पशुपालन विभाग द्वारा एकत्रा किए जाकर आगामी बैठक में रखे जाएंगे। जिनमें गौशालाओं के पशुओं प्रबंधकों के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण उपरान्त टेगींग का शपथपत्रा देने पर दी सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी।

इस अवर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. एस.एस चंदावत उपस्थित थे।







दो मिनट का मौन रखा
अजमेर, 30 जनवरी। सोमवार को शहीद दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं समस्त विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया। कलेक्ट्रेट में इस मौके पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

श्री ब्रह्माजी का मन्दिर पुष्कर दान पात्रा अथवा नए बैंक खाते मे ही दान करें श्रद्धालू देवस्थान विभाग ने जारी किया आदेश



श्री ब्रह्माजी का मन्दिर पुष्कर

दान पात्रा अथवा नए बैंक खाते मे ही दान करें श्रद्धालू

देवस्थान विभाग ने जारी किया आदेश

अजमेर, 30 जनवरी। पुष्कर स्थित अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री ब्रह्माजी का मन्दिर का महंत श्री सोमपुरी जी के निधन के बाद जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में एक अस्थायी समिति का गठन किया गया है। देवस्थान विभाग ने श्रद्धालूओ से आग्रह किया है कि मन्दिर के लिए दान अथवा भेंट मन्दिर परिसर में लगे दान पात्रा या वर्तमान प्रबंधन समिति द्वारा पुष्कर के पंजाब नेशनल बैंक में खोले गए नए खाते मे ही डाले।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश कुमार बचानी ने बताया कि श्री ब्रह्मा जी का मन्दिर पुष्कर, अजमेर के अध्यक्ष महन्त श्री सोमपुरी जी का आकस्मिक निधन होने के बाद देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार द्वारा मन्दिर की अन्तरिम प्रशासनिक व्यवस्था के लिए जिला कलक्टर अजमेर की अध्यक्षता में एक अस्थायी समिति का गठन किया गया है। वर्तमान में मन्दिर का प्रबंध एवं संचालन इसी समिति के द्वारा किया जा रहा है।

अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि श्री ब्रह्मा जी का मन्दिर पुष्कर के पूर्व में गठित प्रन्यास/प्रन्यासियों अथवा प्रन्यास के पूर्व संचालित खाते में किसी भी प्रकार का दान/भेंट एवं चन्दा इत्यादि नहीं देवें।

श्रद्धालु दान अथवा भेंट मन्दिर परिसर में लगे हुए दान-पात्रों में ही डाले अथवा वर्तमान प्रबंधन समिति द्वारा पुष्कर के पंजाब नेशनल बैंक में खोले गए नवीन खाता संख्या- 0825001100000 में ही जमा करावें।




सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रारम्भ

वाहन रैली एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

अजमेर, 30 जनवरी। जिला परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा सोमवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र से वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी तथा सुरक्षित यातायात के लिए आमजन को संदेश दिया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि परिवहन नियमों का पालन नहीं करने से अनेक दुर्घटनाएं गठित होती है। इस सप्ताह के माध्यम से आमजन को परिवहन नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग परिवहन नियमों का पालन करें।

जिला कलक्टर ने बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय सिर पर हैलमेट पहनना बोझ लगता है लेकिन यह ऐसा साधन है जो दुर्घटना के समय शरीर के सबसे अहम हिस्से सिर को सुरक्षित रखता है। लोगों को हैलमेट अपना सुरक्षा कवच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सड़क पर चलते समय सभी परिवहनों के नियम का पालन करें। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश टेहलयानी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।

इस मौके पर क्षेत्राीय परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार ने बताया कि यह सड़क सुरक्षा सप्ताह आगामी 6 फरवरी तक चलेगा।




 

जैसलमेर में तीन दिवसीय मरू महोत्सव 2017 का आयोजन 8 से 10 फरवरी तक मरू मेले की तैयारी एवं व्यवस्था संबंधी बैठक 2 फरवरी को



जैसलमेर पेयजल विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्षन जारी करें-जिला कलक्टर
जिले में पेयजल आपूर्ति में सुधार लावें-विधायक भाटी

जैसलमेर, 30 जनवरी/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे पेयजल विभाग के नलकूपों के डिमाण्ड राषि जमा करा दी गई है उनको प्राथमिकता से विद्युत कनेक्षन से जोडने की कार्यवाही करें ताकि पेयजल आपूर्ति में सुधार हों। उन्होंनें जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि जनप्रतिनिधियों ने पानी के समस्या के संबंध में जो समस्याएं बताई है उसका निराकरण कर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू करावें। उन्होंनें जलदाय विभाग के माॅनेटरिंग सिस्टम को प्रभावी बनाने के निर्देष दिए एवं कहा कि नलकूप खराब होने की सूचना उनके सूचना तंत्र से मिले एवं 3 दिवस में खराब नलकूप की मरम्मत कर चालू कराने की व्यवस्था करावें।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल,अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना में समय पर भुगतान की व्यवस्था सुनिष्चित करें वहीं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध हो इस बात का विषेष ध्यान रखें। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को श्रीजवाहिर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था में ओर अधिक सुधार लाने के निर्देष दिए।

जैसलमेर विधायक भाटी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कहा कि जिस पंचायत मुख्यालय पर एएनएम नहीं है वहां पर एएनएम लगाने की व्यवस्था करावें। उन्होंनें श्रीजवाहिर चिकित्सालय जिला अस्पताल में 2 टीमें लगाकर सफाई की अच्छी व्यवस्था करने, शहर में पेयजल पाइपलाईन के लीकेज की मरम्मत करवाकर उसको सही करानें, नये खोदे गए हैण्डपंप में पाइपलाईन लगाकर उसको चालू करने तथा पेयजल नलकूप पर तकनीकी कार्मिक की व्यवस्था कराने के निर्देष दिए। उन्होंनें जेठवाई सडक जो क्षतिग्रस्त है उसका नवीनीकरण कराने पर जोर दिया।

जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल ने जलदाय विभाग की पेयजल आपूर्ति की प्रभावी माॅनेटरिंग करने, पोकरण एवं जैसलमेर क्षेत्र में जहां कई ढाणियों में पानी आपूर्ति समय पर नहीं हो रही है वहां लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करानें पर जोर दिया। उन्होंनें विद्युत वाॅल्टेज में सुधार लाने पर भी बल दिया। उन्होंनें परीक्षा के दौरान घरेलू विद्युत आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में करने की आवष्यकता जताई। उन्होंनें धनाना व हरणाउ में चिकित्सा षिविर लगाने पर बल दिया।

जिला कलक्टर ने नगरपरिषद के अधिकारी को निर्देष दिए कि मरू महोत्सव के आयोजन को ध्यान में रखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लावें, आवारा पशुओं की धर-पकड करावें। उन्होंनंे मरू महोत्सव के शोभायात्रा के मार्ग में जो विद्युत तार है उनको 1 फरवरी तक सही करवाकर रिपोर्ट कराने के अधीक्षण अभियंता विद्युत को कहा इसके साथ ही इस संबंध में जो कार्य विभागों को बताए गए है वे समय पर करना सुनिष्चित करें। उन्होंनें नियमित अभियान चलाकर स्वर्णनगरी को पाॅलिथिन मुक्त बनानें, शहर में पाइपलाईनों के लीकेज सही कराने, सडक पर गंदा पानी नहीं बहें उसके पुक्ता प्रबंध करने पर जोर दिया।

उन्होंनें अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देष दिए कि वे शहर के गौरव पथ का निर्माण कार्य शीघ्र चालू करावें वहीं द्वितीय चरण के ग्रामीण गौरव पथ के कार्याे को भी लक्ष्य के अनुरूप चालू करने के निर्देष दिए। उन्होंनें संयुक्त निदेषक पशुपालन को निर्देष दिए कि वे बीमार पशुओं के उपचार की समय पर व्यवस्था सुनिष्चित करें वहीं सभी पशु चिकित्सा केन्द्रों पर दवाईयों की उपलब्धत सुनिष्चित करावें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सजग रहते हुए विभागीय कार्यो को गंभीरता से संपादित करें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी,विद्युत एम.आर.जाट, अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी, पराग स्वामी, रूडीप रमेष सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ.जे.आर.पंवार, सहायक अभियंता नगरपरिषद राजीव कष्यप, संयुक्त निदेषक पशुपालन मीणा उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

----000----

गैस कनेक्षन से वंचित स्कूलों में शीघ्र गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाही करें-जिला कलक्टर

मिड-डे-मील पोषाहार व्यवस्था का प्रभावी निरीक्षण एवं मीनू के अनुरूप देने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 30 जनवरी । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे यह सुनिष्चित कर लें कि सभी विद्यालयों में मिड-डे-मील का पोषाहार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। उन्होंनें पोषाहार की गुणवता पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिए एवं हिदायत दी कि वे निर्धारित नाॅम्स के अनुसार विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर पोषाहार व्यवस्था की जांच करेगें। उन्होंनंे माह जनवरी से मार्च 2017 तक त्रैमासिक विद्यालयवार पोषाहार की मांग 3 दिवस में जिला रसद अधिकारी को उपलब्ध करानें के निर्देष दिए।

उन्होंनें षिक्षा अधिकारी के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे गैस कनेक्षन से वंचित रहीं विद्यालयों में शीघ्र गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाही करें। उन्होंनें जिन विद्यालयों मे किचन शेड का निर्माण नहीं है उसमें भी निर्माण की कार्यवाही कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा, ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी, समिति सदस्य प्रतापचंद व्यास, श्रीमती खातूदेवी उपस्थित थे।

उन्होंनंे ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता एवं पोषाहार व्यवस्था के संबंध में समय-समय पर निरीक्षण करें। उन्होंनंे विद्यालयों में मीनू के अनुसार पोषाहार वितरण हो यह अनिवार्य रूप से सुनिष्चित कर लें। बैठक में विद्यालयों में खाद्यान्न की उपलब्धता, कुक कम हेल्पर को देय मानदेय राषि, बर्तनों की उपलब्धता इत्यादि की भी विस्तार से समीक्षा की एवं समय पर खाना पकाने वाले को भुगतान करने के निर्देष दिए।

ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उम्मेदसिंह ने बैठक में मिड-डे-मील प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं बताया कि सभी विद्यालयों में मीनू के अनुरूप विद्यार्थीयो को पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंनंे खाद्यान्न उपलब्धता की भी विस्तार से जानकारी दी।

----000----

बीस सुत्री कार्यक्रम में फरवरी माह तक सभी स ूत्रों में शत-प्रतिषत उपलब्धि अर्जित कर सभी सूत्रों में “ए“ श्रेणी प्राप्त करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बीस सूत्री कार्यक्रम से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फरवरी माह के अन्त तक सभी सूत्रों में शत-प्रतिषत लक्ष्य अर्जित कर रेटिंग वाले सूत्रों में “ए“ श्रेणी प्राप्त करावें। उन्होंने विषेष रूप से अनुसूचित जाति/जनजाति सूत्रों मंे शत-प्रतिषत लक्ष्य समय पर अर्जित कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। उन्होंने इस कार्यक्रम में कार्यो की गुणवता पर भी विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा नेे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीसूका की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणंिसह चारण, सचिव नगर विकास न्यास बी.एल.रमण, उपवन सरंक्षक डीडीपी ख्याति माथुर के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनें एक-एक सूत्र की माह दिसंबर तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं जिन सूत्रों में अभी तक सी एवं डी व बी श्रेणी ही है उन संबंधित अधिकारियों को कडे निर्देष दिए कि वे इन सूत्रों में उपलब्धि अर्जित करने के लिए विषेष प्रयास करें एवं समय पर ए श्रेणी अर्जित करें।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जन-जन का स्वास्थ्य रूटीन टीकाकरण के सूत्र में सभी टीकाकरणों में शत-प्रतिषत बच्चों का टीकाकरण करवाना सुनिष्चित कर लें एवं किसी प्रकार की कमी नहीं रखें। उन्होंनें उन निदेषक महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिए कि वे आंगनवाडी केन्द्रों के संचालन में बढोतरी लावें एवं बच्चों के पंजीयन में भी वृद्वि करें। उन्होंनें सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि राज्य सरकार बीसूका कार्यक्रम को गम्भीरता से ले रहीं है इसलिए इस कार्यक्रम मंे लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें एवं मानवीय भाव रखते हुए पात्र लोगों को समय पर लाभ पहुचावें। उन्होंनें जलदाय विभाग के अभियंता को 5 फरवरी तक आरओ प्लांट का चालू कर जल गुणवता के सूत्र में प्रगति लाने के निर्देष दिए।

उन्होंनें सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रतिमाह की 5 तारीख तक बीसूका की मासिक रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत कर दें। मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बृजलाल मीणा ने बैठक में सभी सूत्रों की दिसंबर माह तक की प्रगति से अवगत कराया एवं संबंधित अधिकारियों को बीसूका की मासिक रिपोर्ट बैठक समय पर पेष करने की बात कही।

----000-----

शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में 2 मिनट का मौन रखा गया
जिला कलक्टर शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की
जैसलमेर, 30 जनवरी। जिला स्तर पर शहीद दिवस का आयोजन 30 जनवरी, सोमवार को जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। शहीद दिवस पर शहीदों की स्मृति में प्रातः 11 बजे 2 मिनट का मौन रखा गया। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वा सहित स्मरण किया गया।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा, कोषाधिकारी जसराज चैहान, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, सहायक निदेषक डाॅ.बृजलाल मीणा, सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रेष कुमार, एसीपी हरीषंकर अग्रवाल, श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण, जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्वासहित स्मरण किया। इस दौरान नाद स्वरम् संगीत संस्थान के भजन गायिका श्रीमती शोभा हर्ष, श्रीमती शोभा भाटिया, भजन गायक अनिल पुरोहित, नंदकिषोर सोनी ने गांधीजी के प्रिय भजन ‘‘ वैष्णव जन तो तेने कईए, पीर पराई जाने कोय‘‘ के साथ ही अन्य भजनों की प्रस्तुती की एवं ‘‘रघुपति राघव राजा राम‘‘ रामधुन प्रस्तुत की गई।

-----000-----





श्रीजवाहिर चिकित्सालय में मरीजों की बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करावंे
जैसलमेर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जैसलमेर की बैठक आयोजित की गई। जिसमें श्रीजवाहिर चिकित्सालय की चिकित्सा, सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य विकास कार्यो पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, कोषाधिकारी जसराज चैहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमाओं डाॅ.जे.आर.पंवार, सदस्य डाॅ. दामोदर खत्री उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करावंे। उन्होंनें कहा कि वे जिला अस्पताल की व्यवस्था को और अधिक सुधारने के लिए जरूरत के अनुरूप बेड, गद्दे, कचरा पात्र, स्ट्रचर इत्यादि की कार्य योजना बनाकर खरीद की कार्यवाही अनुमोदन के पश्चात कर सकते है। उन्होंनें अस्पताल की सीवरेज के लिए उच्च अधिकारियों से बात कर एनआरएचएम के माध्यम से करवाना सुनिष्चित करावें।

जैसलमेर विधायक भाटी ने जिला अस्पताल में इन्टरनल सीवरेज के कार्य को प्राथमिकता से कराने पर जोर दिया। उन्होंनें सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाने एवं ठेकेदार को पाबंद कर उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करावें। उन्होंनें चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दवाई की उपलब्धता सुनिष्चित करने एवं मरीजों को समय पर उपलब्ध करानें पर जोर दिया। उन्होंने निःषुल्क जांच का भी पूरा लाभ प्रदान कराने के निर्देष दिए।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.पंवार ने बताया कि रंगरोगन व मरम्मत का कार्य चल रहा है जो शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एक स्केनर मय प्रिन्टर के खरीद कर ली गई है एवं एक फोटोकाॅपी मषीन व एक प्रिन्टर व स्केनर खरीद शीघ्र ही कर दिया जाएगा। उन्होंनें बैठक में मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के माह दिसंबर 2016 के आय-व्यय की भी जानकारी प्रदान की।

-----000----

जैसलमेर में तीन दिवसीय मरू महोत्सव 2017 का आयोजन 8 से 10 फरवरी तक

मरू मेले की तैयारी एवं व्यवस्था संबंधी बैठक 2 फरवरी को


जैसलमेर, 30 जनवरी। जैसलमेर में जग विख्यात तीन दिवसीय मरू महोत्सव 2017 का आयोजन 8 से 10 फरवरी तक किया जा रहा है। मरू महोत्सव की तैयारी एवं व्यवस्था के संबंध में बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 2 फरवरी, गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप ने यह जानकारी दी।

----000----

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 3 फरवरी को
जैसलमेर, 30 जनवरी। श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की क्रियान्विति के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 3 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने यह जानकारी दी।

----000----

बालिका षिक्षा पुरस्कार ब्लाॅक स्तरीय आयोजन 1 फरवरी, बंसत पंचमी को
जैसलमेर, 30 जनवरी। बालिका षिक्षा फाउन्डेषन राजस्थान , जयपुर के निर्देषनानुसार बालिका षिक्षा पुरस्कार यथा गार्गी पुरस्कार, इंदिरा प्रियदर्षनी पुरस्कार तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार का ब्लाॅक स्तरीय पुरस्कार वितरण आयोजन 1 फरवरी, बंसत पंचमी के अवसर पर किया जाना है। ब्लाॅक स्तरीय आयोजन जैसलमेर ब्लाॅक का करणी बाल मंदिर उच्च माध्यमिक ़िवद्यालय जैसलमेर , सम ब्लाॅक का राजकीय उच्च माध्यमिक ़िवद्यालय रामगढ व सांकडा ब्लाॅक का सरस्वती विधा मंदिर उच्च माध्यमिक ़िवद्यालय पोकरण में किया जाएगा।

जिला षिक्षा अधिकारी मनीराम मीणा ने बताया कि पात्र छात्राओं की सूचियां विधालयों को प्रेषित की जा चुकी है। पात्र छात्राओं को अपना फोटो युक्त आवेदन पत्र, बैंक खाता पास बुक छाया प्रति, कक्षा 10 अथवा 12 की अंकतालिका, पहचान पत्र की छाया प्रति व वर्तमान में राजस्थान राज्य में नियमित अध्ययनरत प्रमाण पत्र संबधित संस्थान से प्राप्त कर स्थानीय कार्यालय में 28 जनवरी तक जमा करवाने के निर्देष दिए गए थे। जिन छात्राओं ने अपना आवेदन पत्र आवष्यक पूर्तियां सहित जमा नहीं करवाया है वे 31 जनवरी, मंगलवार तक कार्यालय समय में अविलम्ब जमा करवावें। इसके अभाव में पुरस्कार की राषि देय नहीं होगी ।

----000----

पालनहार -विषेष अभियान
पालनहार योजना में जमा कराये जा रहे है बच्चों के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र/आंगनवाडी में पंजीकृृत होने का प्रमाण पत्र,भामाषाह कार्ड ,आधार कार्ड

जैसलमेर 30 जनवरी । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना का लाभ प्राप्त कर रहे पालनहार बच्चों के वर्ष 2016-17 में विद्यालय अथवा आंगनवाडी में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र एवं भामाषाह कार्ड ,आधार कार्ड बैंक खाता पास बुक की प्रति जैसे आवष्यक दस्तावेज जमा कराए जा रहे है। हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि योजना के अन्तर्गत अनाथ बच्चों,विधवा की संतान, दिव्यांग माता या पिता की संतान , एचआईवी पीडित माता पिता की संतान को योजना के अन्तर्गत 500 से 1000 रूपये की सहायता प्रदान की जा रही है। पालनहारों को बच्चों के वर्ष 2016-17 में विद्यालय अथवा आंगनवाडी में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र जमा कराना जरूरी है।

सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे पालनहारों को दस्तावेज जमा कराने हेतु लिखा गया है एवं जिला षिक्षा अधिकारियों को/ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को सूची भेजकर भी निवेदन किया गया है कि इनके दस्तावेज अपने अपने माध्यम से भिजवावें । उन्होने बताया कि यह योजना ऐसे परिवारों के लिए अनूठी योजना है जिससे इनके परिवारों को षिक्षा दिलाने में मददगार साबित हो रही है । उन्होने जनप्रतिनिधि ,अध्यापकगणों से अपील की हैं कि इस योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रसार कराते हुए उक्त परिवारों को लाभ दिलाने में अपना सहयोग प्रदान करावें ।

----000----



बाड़मेर विद्यार्थियांे के आधार नामांकन के लिए आदर्श स्कूलांे मंे कल से लगेंगे शिविर




बाड़मेर  विद्यार्थियांे के आधार नामांकन के लिए आदर्श स्कूलांे मंे कल से लगेंगे शिविर
बाड़मेर, 30 जनवरी। समस्त विद्यालयांे मंे वंचित रहे विद्यार्थियों का शत प्रतिशत आधार नामांकन करवाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग बाड़मेर की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत के आदर्श स्कूल में 1 फरवरी से आधार नामांकन शिविर आयोजित किए जा रहे है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों के विद्यार्थियों का शत प्रतिशत आधार नामांकन करवाने के साथ शिविर प्रभारी को संबंधित ग्राम पंचायत की शत प्रतिशत नामांकन की प्रमाणित रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हांेने बताया कि आधार मशीन के अलावा यदि आवश्यक हो तो उस क्षेत्र में चल रही दूसरी आधार मशीनों का अधिग्रहण करते हुए विद्यार्थियों का शत प्रतिशत नामांकन करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। संचालित अन्य आधार मशीन धारक शिविर में जाने से इंकार करने पर संबंधित उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी को उस मशीन को जब्त किये जाने के लिए निर्देशित किया गया हैं। इसके साथ ही आधार नामांकन एजेन्सियों को निर्देशित किया गया हैं कि वे रजिस्ट्रर की गई सभी आधार मशीनों को शिविर में भेजे अन्यथा उस आधार मशीन को डी रजिस्टर करें। साथ ही आपरेटर को ब्लैकलिस्ट करते हुए आधार मशीन को जब्त करने की कार्रवाई करेंगे।

दो मिनट का मौन रखकर शहीदांे को अर्पित किए श्रद्वासुमन

-शहीद दिवस पर जिले भर मंे हुए कई आयोजन


बाड़मेर, 30 जनवरी। शहीद दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय स्थित अहिंसा सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदांे को श्रद्वाजंलि अर्पित की गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन के सामने रामधुन, गांधी जी के भजनांे तथा देशभक्ति गीतांे की प्रस्तुति दी गई।

अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किए। इसके उपरांत रेलवे स्टेशन के सामने शहीदांे के सम्मान मंे दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, आयुक्त श्रवण विश्नोई, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि ,अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मंे अतिथियांे ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस दौरान रामधुन, गांधीजी के भजनांे के अलावा देशभक्ति गीतांे की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर दो मिनट मौन धारण करने की सूचना प्रातः 10.59 बजे सायरन बजाकर दी गई। इसके लिए प्रातः 10.59 बजे से 11 बजे तक सायरन बजाया गया। इसके उपरांत 11.02 बजे से 11.03 बजे तक ऑल क्लियर का सायरन बजाना गया। शहीद दिवस के उपलक्ष्य मंे जिले भर मंे विभिन्न विभागांे एवं संगठनांे की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों, फिल्म प्रदर्शन, भाषण, वार्ता आदि के जरिए आमजन को देश के महान स्वतंत्रता संग्राम और उनमें अमर सेनानियों की शहादत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत

सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी के साथ रैली के जरिए यातायात नियमांे की पालना का संदेश


बाड़मेर, 30 जनवरी। अठाइसवां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार से प्रारंभ हुआ। जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे प्रदर्शनी की शुरूआत के साथ वाहन रैली के जरिए बाड़मेर शहर मंे यातायात नियमांे की पालना करने का संदेश दिया गया। इस दौरान जिला परिवहन कार्यालय मंे काउंसलिंग सेंटर की शुरूआत हुई। आगामी एक सप्ताह तक यातायात नियमांे का उल्लंघन करने वाले चालकांे की काउंसलिंग का निर्णय लिया गया है। इसके तहत परिवहन कार्यालय मंे उनको करीब दो घंटे तक यातायात नियमांे संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने फीता काटकर सड़क सुरक्षा संबंधित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने प्रदर्शनी मंे प्रदर्शित किए गए पोस्टरांे एवं यातायात सुरक्षा नियमांे के संबंध मंे जानकारी दी। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन रैली मंे दुपहिया वाहनांे पर सवार एनसीसी कैडेट एवं आमजन के साथ टैक्सी एवं टेम्पो चालक शामिल थे। इन्हांेने बाड़मेर शहर के विभिन्न मार्गो, विवेकानंद सर्किल राय कॉलोनी,तनसिंह सर्किल,सेठ हरूमल मौहल्ला, कोतवाली के पास से होकर रेल्वे स्टेशन,कल्याणपुरा, प्रतापजी की पोल, करमुजी की गली,चौहटन चौराहा,सिणधरी चौराहे से होते हुए जिला परिवहन कार्यालय तक यातायात सुरक्षा नियमांे संबंधित जानकारी दी। इस दौरान सैकड़ांे महिलाएं भी रैली मंे शामिल हुई। वाहन रैली को रवाना करने से पूर्व अतिथियांे ने गुब्बारे उड़ाकर यातायात नियमांे की पालना करने का संदेश दिया। सड़क सुरक्षा सप्ताह मंे विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओ थार सड़क सुरक्षा समिति,महिला मण्डल,भारत विकास परिषद,बाड़मेर जन सेवा समिति, केयर्न इंडिया ,राजवेस्ट की ओर से सहभागिता निभाई गई। इस अवसर पर केयर्न इंडिया के उमाबिहारी द्विवेदी, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, बंशीधर तातेड़, रामकुमार जोशी, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, सराना अख्तर समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

काउंसलिंग सेंटर का शुभारंभः जिला परिवहन कार्यालय मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने फीता काटकर काउंसलिंग सेंटर का प्रारंभ किया। केयर्न इंडिया के सहयोग से बनाए गए इस काउंसलिंग सेंटर मंे परिवहन कार्यालय मंे आने वाले नागरिकांे के अलावा वाहन चालकांे को यातायात नियमांे संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने इस प्रयास की सराहना की।

एक सप्ताह तक नहीं कटेंगे, चालान होगी काउंसलिंगः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालकांे के चालान नहीं काटे जाएंगे,बल्कि यातायात नियमांे का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकांे को काउंसलिंग सेंटर मंे जाकर दो घंटे तक प्रशिक्षण लेना होगा। इस संबंध मंे पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने संबंधित यातायात कार्मिकांे को निर्देश जारी किए।

यातायात नियमांे की पालना सुनिश्चित करेंः जिला परिवहन कार्यालय मंे आयोजित समारोह के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि हादसांे मंे होने वाली अकाल मौतांे को रोकने के लिए यातायात नियमांे की पालना सुनिश्चित करने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि आमजन को जागरूक होकर यातायात नियमांे की पालना करने की पहल करनी होगी। पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि यातायात नियमांे की पालना नहीं करने एवं छोटी सी लापरवाही के कारण कई बार बड़े हादसे हो जाते है। उन्हांेने बाड़मेर पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयासांे की जानकारी देते हुए कि आम आदमी हेलमेट को बोझ नहीं समझे। उन्हांेने कहा कि आमजन को यातायात सुरक्षा के प्रति सजग एवं जागरूक होना होगा। केयर्न इंडिया के पिनाकी दत्ता ने केयर्न इंडिया की ओर से सड़क सुरक्षा के लिहाज से अब तक किए गए प्रयासांे के बारे मंे जानकारी दी। इससे पहले जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान थार सड़क सुरक्षा समिति के रामकुमार जोशी ने भी यातायात सुरक्षा संबंधित नियमांे एवं सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे मंे सक्रिय भागीदारी की बात कही। कार्यक्रम का संचालन डा.बंशीधर तातेड़ ने किया। इस अवसर पर धारा संस्थान के महेश पनपालिया, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई समेत विभिन्न संगठनांे के पदाधिकारी, विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बाड़मेर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बताया युवाआंे को कैसे मिलेगा रोजगार



बाड़मेर  वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बताया युवाआंे को कैसे मिलेगा रोजगार
-बाड़मेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अनूठी पहल, पंचायत समिति मुख्यालयांे पर संस्था प्रधानांे को विशेषज्ञांे ने दी व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमांे की जानकारी।
बाड़मेर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की पहल पर बाड़मेर जिले मंे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक युवाआंे को कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमांे एवं व्यवसायिक शिक्षा से जोड़ने के लिए पहली मर्तबा वीडियो कांफ्रेसिंग का इस्तेमाल किया गया। यह पहला मौका था, जब एक साथ सैकड़ांे संस्था प्रधानांे ने पंचायत समिति मुख्यालयांे पर कौशल कार्यक्रमांे के बारे मंे जानकारी दी। यह संस्था प्रधान संबंधित विद्यालयांे मंे अध्ययनरत विद्यार्थियांे को इसके बारे मंे जानकारी देंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने पिछले दिनांे कौशल विकास जागृति कार्यक्रमांे की समीक्षा की। इस दौरान उन्हांेने आरसेटी, राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम, आईटीआई एवं केयर्न इंडिया के साथ अन्य संस्थाआंे को वृहद स्तर पर युवाआंे को कौशल विकास से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए जिले के समस्त संस्था प्रधानांे को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कार्यक्रमांे के बारे मंे जानकारी देने के निर्देश दिए। ताकि संस्था प्रधान संबंधित विद्यालय के विद्यार्थियांे को इसके बारे मंे विस्तार से जानकारी दे सके। जिला कलक्टर के निर्देश पर जिले के प्राथमिक,उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं सीनियर सैकंडरी विद्यालय के संस्था प्रधानांे को संबंधित पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र से सहायक निदेशक लोक सेवाएं देवेन्द्र माथुर, आरसेटी के निदेशक जे.पी.सिंघल,राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के जिला प्रबंधक मुकेश राठौड़, आईटीआई के प्रतिनिधि भरतसिंह, केयर्न इंडिया सीईसी के संयोग यादव ने संस्था प्रधानांे को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षणांे के बारे मंे जानकारी दी। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संस्था प्रधानांे को कौशल विकास कार्यक्रमांे से रूबरू कराने का दौर दो चरणांे मंे प्रावि एवं उप्रावि संस्था प्रधानांे के लिए प्रातः 10.30 से दोपहर 12.30 बजे एवं आदर्श उमावि तथा माध्यमिक विद्यालयांे के संस्था प्रधानांे के लिए दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक चला।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के मुताबिक अधिकाधिक युवाआंे को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमांे से रूबरू कराने के लिए यह पहल की गई है। अब संस्था प्रधान विद्यार्थियांे को कौशल प्रशिक्षणांे के बारे मंे जानकारी देंगे। इस तरह के प्रयास से अधिकाधिक युवाआंे को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ते हुए वृहद स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा हो सकेंगे।

कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर आज

बाडमेर, 30 जनवरी। दिसम्बर। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर नेहरू युवा केन्द्र परिसर में प्रातः 10.30 बजे से मासिक कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल येाजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं की जानकारी देकर आवेदन पत्र भरवाए जाएगें। इसके अलावा आरएसएलडीसी द्वारा शिविर में स्टाल लगाकर युवाओं को विभिन्न प्रकार के हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी, पासपोर्ट साईज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

संस्था ‘‘आई लव जैसलमेर’’ का सोनार किले का सफाई अभियान कार्यक्रम 31से


संस्था ‘‘आई लव जैसलमेर’’ का सोनार किले का सफाई अभियान कार्यक्रम 31से


शहर की सफाई हम सबकी जिम्मेदारी - मानवेन्द्र सिंह



जैसलमेर: ‘‘स्वच्छता ही सम्पन्नता की निषानी है तथा साफ सफाई के साथ किसी काम की शुरूआत लगभग आधा काम होने के बराबर है, सोनार किले तथा जैसलमेर की सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है।’’ यह कहना है संस्था ‘‘दी आई लव फाउण्डेषन’’ के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह शेखावत का। रविवार को सूर्यागढ में आयोजित संस्था कार्यकर्ताओं की सभा को सम्बोधित करते हुए श्री शेखावत ने बताया कि जैसलमेर षहर में विष्वविख्यात एकमात्र सोनार किला जो यहाॅं आने वाले षैलानियों के आकर्षण का केन्द्र है परन्तु पिछले कुछ समय से सोनार किले की गंदगी व कचरे की साफ सफाई व रख-रखाव के अभाव में पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र सोनार किला लगातार अपनी भव्यता और आकर्षण खोता जा रहा है। अतः पर्यटन को बढा़वा देने एवं स्वच्छ भारत अभियान को सघन रूप देने हेतु सोनार किले की साफ सफाई व संरक्षण करने की महति आवष्यकता है और हमारा नैतिक दायित्व भी है जिससे इनकी भव्यता और आकर्षण बने रहना संम्भव हो सके। संस्था ‘‘दी आई लव फाउण्डेषन’’ की स्थानीय शाखा ‘‘आई लव जैसलमेर’’ विष्वभर में ख्यातिप्राप्त जैसलमेर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को साफ सुथरा बनाये रखने तथा संरक्षण के लिए अपना योगदान पूर्व की भांति जारी रखना चाहती है। इस हेतु संस्था द्वारा दिनांक 31 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे से किले की सम्पूर्ण सफाई होने तक सोनार किले का सौन्दर्यकरण व सफाई अभियान प्रारम्भ करना प्रस्तावित है। श्री शेखावत ने कहा कि शहर की सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है इसलिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत जनहित में सोनार किले का सफाई अभियान में तथा शहर की सफाई में आमजन से सहयोग की अपील करता हूँ।




शेखावत ने बताया कि जैसलमेर की आय 60 से 70 प्रतिषत तक पर्यटन पर निर्भर करती है अतः संस्था ‘‘आई लव जैसलमेर’’ द्वारा सोनार किले का सफाई अभियान से पर्यटन को बढा़वा मिलेगा इसलिए व्यापारी वर्ग को भी संस्था द्वारा की गई सार्थक पहल में आगे आना चाहिए। संस्था गत चार वर्षो से विभिन्न समाजोपयोगी कल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन के साथ-साथ जैसलमेर के खोए हुए गौरव को फिर से हासिल करने एवं विष्वपटल पर जैसलमेर को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने के लिए प्रयत्नषील है। स्वच्छ भारत अभियान एवं पर्यटन को बढा़वा देने के क्षेत्र में गत चार वर्षो से संस्था ‘‘आई लव जैसलमेर’’ के माध्यम से षहर के कई महत्वपूर्ण स्थलों के रख-रखाव व साफ सफाई के प्रषंसनीय प्रयास किये हंै जिनमें सोनार किला, गड़ीसर तालाब और जवाहिर चिकित्सालय में किये गये कार्य उल्लेखनीय हैं जो सर्वविदित है। श्री शेखावत ने बताया कि संस्था द्वारा सोनार किले का सफाई अभियान में विभिन्न स्कूल, कालेज के विद्यार्थी, सीमा सुरक्षा बल,थल सेना तथा वायु सेना के जवानों द्वारा पूर्व की भांति श्रमदान किया जावेगा।

जैसलमेर पुलिस थाना सदर जैसलमेर द्वारा मोबाइल टाॅवर केबल चोरी की वारदात पर्दाफाश एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना सदर जैसलमेर द्वारा मोबाइल टाॅवर केबल चोरी की वारदात पर्दाफाश
एक आरोपी को किया गिरफ्तार

जैसलमेर  भूरसिंह सुपरवाईजर इन्डस मोबाइल टाॅंवर कम्पनी जैसलमेर द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सरहद दरबारी में लगे कम्पनी के टाॅवर से मुल्जिमान द्वारा दिनांक 01 व 22 जनवरी 2017 की रात्रि में लाखों रूपयों की केबल चुराकर ले गये हैं जिस पर पुलिस थाना सदर जैसलमेर में अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर गौरव यादव के निर्देशानुसार महेश श्रीमाली नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व मंे हैड कानि0 भगवानाराम, माधोसिंह तथा कानि0 पपूराम, लूणाराम, प्रकाशचन्द व ड्राईवर कानि. जुगताराम की टीम गठित कर माल मुलजिम की सरगर्मी से तलाश कर केबल चोरी के मुख्य आरोपी मोहनराम उर्फ मनोहरराम उर्फ मुन्नाराम पुत्र गोरधनराम जाति बेलदार निवासी रेवन्तसिंह की ढाणी जैसलमेर को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई तो अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त मोबाइल टाॅवर की केबल काटकर चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मुल्जिम को गिरफ्तार कर गहन अनुसंधान किया जाकर जलाई हुई केबल बरामद की गई। चोरी में शेष शरीक आरोपीयान की तलाश जारी हैं। 

स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौन धारण
जैसलमेर  शहीद दिवस के उपलक्ष पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 02 मिनट का मौन धारण किया गया। मौन धारण के दौरान श्री भवानीश्ंाकर मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जगदीश खत्री एएओ, शिवलाल गर्ग ओएस, जमनादास वरिष्ठ लिपिक, सवाई सिंह प्रभारी गोपनीय शाखा, प्रयागसिंह सउनि, नारायणसिंह सउनि, अपराध शाखा, रमेश रंगा, सउनि अर्जूनसिंह सउनि एवं कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी उपस्थित रहे। 

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल का निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन,साढ़े चार सौ मरीजो का हुआ उपचार





















जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल का निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन,साढ़े चार सौ मरीजो का हुआ उपचार



जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल और शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के सयुंक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मेगा मेडिकल शिविर का आयोजन माहेश्वरी वृद्धाश्रम में किया गया।जिसमें करीब साढ़े चार सौ मरीजो का उपचार किया गया।इससे पूर्व प्रातःनो बजे शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया।।शिविर में शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद और सागर हॉस्पिटल बाड़मेर के विशेज़ज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।।




शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा कि ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर बाड़मेर जैसे जिलो में सराहनीय सेवाकार्य कर रहा हैं।।ग्रुप की टीम भावना को दिल से सलाम।।उन्होंने कहा कि जैसलमेर में आगळा मेडिकल शिविर लगाने के लिए तन मन और धन से सहयोग करेंगे।उन्होंने कहा कि जैसलमेर में चिकित्सा व्यवस्थो विस्तार की आवश्यकता हैं।।उन्होंने कहा कि ग्रुप को हर तरह के सहयोग के लिए तत्पर है।।




शिविर को संबोधित करते हुए हुए शेल्बी हॉस्पिटल के डॉ दीपक सैनी ने कहा की शिविर यादगार रहा।ग्रुप द्वारा बेहतरीन व्यवस्थाएं और सेवाए दी गयी।उन्होंने कहा कि जैसलमेर से आने वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीजो को विशेष रियायत दी जायेगी।उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जैसलमेर में और शिविर आयोजित किये जायेंगे।।




शिविर को संबोधित करते हुए हरीश धनदे ने कहा कि ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर में जिस उद्देश्य को लेकर उतरा था वो उद्देश्य सफल रहा।ग्रुप के कर्मठ कार्यकर्ताओ ने आम आदमी की सेवार्थ कार्य कर इसे चारोतार्थ किया।।ग्रुप समाज के अंतिम व्यक्ति की सहायता के लिए सदैव तैयार रहेगा।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि ग्रुप को अपने सेवाभावी सदस्यो पर नाज़ हैं।सेवा में से होती हैं।।ग्रुप न्र सेवा नारायण सेवा का भाव लेकर सेवाकार्य में लगा हैं।।उन्होंने कहा कि ग्रुप निरन्तर सेवाकार्य में जुटा हैं।ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने कहा कि मेडिकल शिविर के प्रति लोगो का उत्साह हमारा हौसला बढ़ाने वाला था।उन्होंने कहा कि चिकित्सको ने अपनी सराहनीय सेवा दी।।उन्होंने कहा कि धरातल पर कार्य को अंजाम देने वाले के रूप में ग्रुप ने दोनों जिलो में अपनी ख़ास जगह बनाई हैं।।समापन समारोह को डॉ अशोक तंवर,संजय शर्मा,आनंद व्यास नेता प्रतिपक्ष ने भी संबोधित किया।।इससे पूर्व ग्रुप फॉर पीपल द्वारा सेवार्थ आये समस्त चिकित्सको का सम्मान किया गया।।शिविर का कांग्रेस के प्रदेश सचिव रूपाराम धनदे ,बीजेपी के युवा नेता विक्रम सिंह भाटी नाचना ने अवलोकन किया।।तथा ग्रुप के प्रयासों की सराहना की।।शिविर में बास्केट बॉल की राष्ट्रीय टीम ने सराहनीय सेवाएं दी।।शिविर में अनिल शर्मा,शरद भाटिया,देवेंद्र सिंह परिहार,दीनमोहम्मद,भंवर सिंह साधना,दलवीर सिंह भाटी,नवीन भाटिया,पंकज तंवर,पर्वत सिंह भाटी,मनीष तंवर,ताराचंद सेवक,जाकिर हुसैन,राजा गोपा,नवीन वाधवानी,जितेंद्र खत्री,स्नोफार अली,इकबाल खान,सेम भाटी,संजय राहड़,ताराचंद इनखिया,नरेंद्र खत्री,जय परमार,डॉ हितेश चौधरी सहित ग्रुप के कई सदस्यो ने अपनी सेवाएं दी,कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।।

शनिवार, 28 जनवरी 2017

बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुआ श्रमदान



बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुआ श्रमदान
बाड़मेर, 28 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के आहवान पर शनिवार को विभिन्न स्थानांे पर श्रमदान किया गया। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे ने श्रमदान किया।

बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के तहत शनिवार को विभिन्न सार्वजनिक कार्यो पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों, पुलिस विभाग,सशस्त्र बलों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने श्रमदान किया। ब्लॉक बालोतरा में ग्राम बोरावास में सोमती नाडी पर कर्नल सोनाराम चौधरी, सांसद बाड़मेर-जैसलमेर, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता जलग्रहण, पुलिस विभाग, एन.सी.सी. कैडेट्स, छात्र-छात्राएं, संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं सैकड़ो ग्रामीणों ने उत्साहपुर्वक नाडी खुदाई एवं आगौर सुदृढीकरण कार्य में श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 8 जे.सी.बी., 11 ट्रेक्टर अभियान में सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए, जिससे नाडी की खुदाई करवाई गई। इसी तरह ब्लॉक पाटोदी ग्राम मोहनपुरा में मोहनपुरा नाडी पर कर्नल सोनाराम चौधरी, सांसद बाड़मेर-जैसलमेर, थानाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, कनिष्ठ अभियन्ता (जलग्रहण), जलग्रहण समिति के सदस्य एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 2 जे.सी.बी., 9 ट्रेक्टर ट्रोली, एवं 5000 नकद अभियान में सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए। इससे नाडी की खुदाई करवाई गई। ब्लॉक सिवाणा में ग्राम पादरड़ी कला में अरणियाली नाडी पर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता जलग्रहण, संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया।

ब्लॉक चौहटन में छीपल नाडी पर चौहटन विधायक तरूण राय कागा, सरपंच, विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता (जलग्रहण), संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रमदान किया। ब्लॉक कल्याणपुर में ग्राम तिरसींगड़ी चौहान में माखणिया नाडी पर अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह ,विकास अधिकारी, सरपंच, सहायक अभियन्ता जलग्रहण, पुलिस विभाग, वन विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ब्लॉक समदड़ी में ग्राम रातड़ी में आदर्ष गंवाई तालाब रातड़ी पर सरपंच, ग्राम सेवक, कनिष्ट अभियन्ता जलग्रहण, जे.टी.ए. एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ब्लॉक रामसर में ग्राम विरमीयार में गंवाई नाडी पर प्रधान, सरपंच, विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता (जलग्रहण), पुलिस विभाग, वन विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 1 जे.सी.बी., 6 ट्रेक्टर, 1 स्क्रेपर अभियान में सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए जिससे नाडी की खुदाई करवाई गई। ब्लॉक धनाऊ में गंवाई नाडी बींजासर एवं गंवाई नाडी मिये का तला पर विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता (जलग्रहण), जलग्रहण समिति के सदस्य, संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ब्लॉक शिव में ग्राम नेगरड़ा में बीटकड़ी नाडी पर उपखण्ड अधिकारी शिव, विकास अधिकारी शिव, सरपंच, पंचायत समिति स्टाफ, पुलिस विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 2 जे.सी.बी., 15 ट्रेक्टर एक दिन के लिए सहयोग के रूप में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।ब्लॉक गड़रा रोड़ में ग्राम मठारानी नाडी एवं बीजावल नाडी पर विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता (जलग्रहण), सरपंच, कृषि विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 1 जे.सी.बी., 2 ट्रेक्टर एक दिन के लिए सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए जिससे नाडी की खुदाई करवाई गई। ब्लॉक सेड़वा में गंवाई नाडी तरला एवं ब्लॉक धोरीमन्ना में गंवाई नाडी लखारी नाडी पर सरपंच, सहायक अभियन्ता(जलग्रहण), वन विभाग, पुलिस विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। सहायक अभियंता ताराचंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में श्रम के रूप में लगभग 1.50 लाख रूपए का कार्य, मशीनरी के रूप में राशि दो लाख का सहयोग प्राप्त किया गया।

19 साल तक जिसे समझता रहा पत्नी वह तो निकला पुरुष, मामला जान चकरा जाएगा सिर

19 साल तक जिसे समझता रहा पत्नी वह तो निकला पुरुष, मामला जान चकरा जाएगा सिर
पति पत्नी के बीच में रिश्तों की लकीर विश्वास पर टिकी होती है, लेकिन क्या आप यकीन कर सकेंगे कि एक पत्नी ने अपने पति से एेसी बात छिपार्इ जिसके बारे में कोर्इ सोच भी नहीं सकता आैर वो भी 19 सालों तक। जी हां, एक शख्स ने जिसे पत्नी समझा वह पुरुष निकला। इस बात का पता उसे 19 सालों बाद पता चला।ये मामला बेल्जियम का है। अब वो पुरुष अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। उसे यकीन ही नहीं हो रहा है कि जिस खूबसूरत महिला के साथ उसने जीवन के सबसे अच्छे दिन बिताए उसने इतना बड़ा धोखा दिया है। इतने साल एक साथ बिताने के बाद उसे पता चला कि जिसे वह पत्नी समझता रहा, वह तो एक पुरुष है। अब जो भी इस घटना के बारे में सुनता है आश्चर्यचकित रह जाता है।

बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, संवैधानिक तरीके से बनाएंगे राम मंदिर

बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, संवैधानिक तरीके से बनाएंगे राम मंदिर

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पार्टी का घोषणा पत्र ‘लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र- 2017’ के नाम से जारी किया। उन्‍होंने कहा कि यूपी में एक बार भाजपा को सरकार बनाने का मौका दीजिये, इस राज्‍य को बीमारू राज्‍य से बाहर ले आएंगे। उत्तर प्रदेश में विकास करने वाली सरकार की जरूरत है। भाजपा चाहती है कि प्रदेश में जाति विहीन और परिवारवाद की राजनीति समाप्त हो। उन्‍होंने 300 से ज्‍यादा सीटें जीत कर भाजपा के सरकार बनाने का भरोसा जताया।

शाह ने राम मंदिर के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर कहा कि संवैधानिक तरीके से राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में भाजपा ने एक प्रयोग के जरिये लोगों की राय ‘यूपी के मन की बात’ के नाम से जानने की कोशिश की।

यूपी में भाजपा अपनी सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश अध्‍यक्ष के नेतृत्‍व सभी नेताओं ने इस संकल्‍प पत्र पर काम किया है। उम्‍मीद है कि इस संकल्‍प पत्र को प्रदेश की 20 करोड़ जनता का आशीर्वाद मिलेगा।परिवाद को लेकर मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, परिवाद उसके कहते हैं जब किसी सीएम का बेटा सीएम बने और पीएम का बेटा पीएम बने। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी का उदाहरण भी दिया।

मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रजेंट करेंगी रोश्मिता, जानें 7 खास बातें

मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रजेंट करेंगी रोश्मिता, जानें 7 खास बातें

हमारे देश में साल 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स की विजेता रही हैं। 17 साल से अब तक हमारे देश में कोई मिस यूनिवर्स की विनर नहीं रही हैं। अगर रोश्मिता इस साल ये खिताब अपने नाम करती हैं तो भारत के लिए ये 17 साल का इंतजार खत्म हो सकता है।



मिस यूनिवर्स 2017 के प्रतियोगिता का आयोजन फिलीपींस की राजधानी मनीला में 30 जनवरी 2017 को होगा। तो इस साल के प्रतियोगिता के रिजल्ट से पहले आईए जानते हैं भारत को रिप्रजेंट करने वाली रोश्मिता के बारे में दिलचस्प बातें।

जयपुर भंसाली की हैसियत है तो जर्मनी जाकर हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाए: कालवी

जयपुर कालवी इतिहास के साथ छेड़छड़ बर्दास्त नही
जयपुर। फिल्म पद्मावती के सेट पर संजय लीला भंसाली के साथ हुई मारपीट पर राजपूत करणी सेना के संयोजक लोकेन्द्र सिंह कालवी का बयान आया है। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह डूब मरने वाली बात है, अगर इस तरह की कोई बात बर्दाश्त करें। इतिहास को बनाने के लिए पूर्वजों ने जान दी, क्या इसी चीज के लिए हमारे पूर्वजों ने अपनी जान दी? यह बर्दाश्त की सीमा से बाहर है। उन्होंने कहा, ' क्या मालिक, पुलिस और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की मंजूरी थी? किस आधार पर वहां फिल्मांकन हो रहा था?"

लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा, ' हमने संजय लीला भंसाली से मिलने की कोशिश भी की थी। संजय लीला भंसाली को हमसे मिलने में इतना क्या गुरेज था कि हवाई फायरिंग करनी पड़े। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को हवाई फायरिंग का सबूत भी दे दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ होने पर हमने अकबर फिल्म की शूटिंग भी रोक दी थी, हम पद्मावती को भी रोक देंगे। इस फिल्म की पब्लिसिटी को सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे हमें क्या मिलने वाला है।

बता दें कि राजपूती करणी सेना द्वारा किए गए हंगामे के बाद संजय लीला भंसाली ने शूटिंग रद्द करने का फैसला किया है। संजय लीला भंसाली के शूटिंग रद्द कर मुंबई चले जाने की खबर आ रही है। इससे पहले आमेर थाना इलाका स्थित जयगढ़ किले पर शुक्रवार को रानी पद्मावती फिल्म की शूटिंग के दौरान राजपूत समाज के सैकड़ों युवाओं ने जमकर हंगामा कर दिया। राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ धक्का-मुक्की कर कैमरों तथा शूटिंग के सामान में तोड़-फोड़ कर दी।