बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुआ श्रमदान
बाड़मेर, 28 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के आहवान पर शनिवार को विभिन्न स्थानांे पर श्रमदान किया गया। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे ने श्रमदान किया।
बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के तहत शनिवार को विभिन्न सार्वजनिक कार्यो पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों, पुलिस विभाग,सशस्त्र बलों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने श्रमदान किया। ब्लॉक बालोतरा में ग्राम बोरावास में सोमती नाडी पर कर्नल सोनाराम चौधरी, सांसद बाड़मेर-जैसलमेर, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता जलग्रहण, पुलिस विभाग, एन.सी.सी. कैडेट्स, छात्र-छात्राएं, संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं सैकड़ो ग्रामीणों ने उत्साहपुर्वक नाडी खुदाई एवं आगौर सुदृढीकरण कार्य में श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 8 जे.सी.बी., 11 ट्रेक्टर अभियान में सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए, जिससे नाडी की खुदाई करवाई गई। इसी तरह ब्लॉक पाटोदी ग्राम मोहनपुरा में मोहनपुरा नाडी पर कर्नल सोनाराम चौधरी, सांसद बाड़मेर-जैसलमेर, थानाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, कनिष्ठ अभियन्ता (जलग्रहण), जलग्रहण समिति के सदस्य एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 2 जे.सी.बी., 9 ट्रेक्टर ट्रोली, एवं 5000 नकद अभियान में सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए। इससे नाडी की खुदाई करवाई गई। ब्लॉक सिवाणा में ग्राम पादरड़ी कला में अरणियाली नाडी पर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता जलग्रहण, संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया।
ब्लॉक चौहटन में छीपल नाडी पर चौहटन विधायक तरूण राय कागा, सरपंच, विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता (जलग्रहण), संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रमदान किया। ब्लॉक कल्याणपुर में ग्राम तिरसींगड़ी चौहान में माखणिया नाडी पर अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह ,विकास अधिकारी, सरपंच, सहायक अभियन्ता जलग्रहण, पुलिस विभाग, वन विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ब्लॉक समदड़ी में ग्राम रातड़ी में आदर्ष गंवाई तालाब रातड़ी पर सरपंच, ग्राम सेवक, कनिष्ट अभियन्ता जलग्रहण, जे.टी.ए. एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ब्लॉक रामसर में ग्राम विरमीयार में गंवाई नाडी पर प्रधान, सरपंच, विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता (जलग्रहण), पुलिस विभाग, वन विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 1 जे.सी.बी., 6 ट्रेक्टर, 1 स्क्रेपर अभियान में सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए जिससे नाडी की खुदाई करवाई गई। ब्लॉक धनाऊ में गंवाई नाडी बींजासर एवं गंवाई नाडी मिये का तला पर विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता (जलग्रहण), जलग्रहण समिति के सदस्य, संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ब्लॉक शिव में ग्राम नेगरड़ा में बीटकड़ी नाडी पर उपखण्ड अधिकारी शिव, विकास अधिकारी शिव, सरपंच, पंचायत समिति स्टाफ, पुलिस विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 2 जे.सी.बी., 15 ट्रेक्टर एक दिन के लिए सहयोग के रूप में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।ब्लॉक गड़रा रोड़ में ग्राम मठारानी नाडी एवं बीजावल नाडी पर विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता (जलग्रहण), सरपंच, कृषि विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 1 जे.सी.बी., 2 ट्रेक्टर एक दिन के लिए सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए जिससे नाडी की खुदाई करवाई गई। ब्लॉक सेड़वा में गंवाई नाडी तरला एवं ब्लॉक धोरीमन्ना में गंवाई नाडी लखारी नाडी पर सरपंच, सहायक अभियन्ता(जलग्रहण), वन विभाग, पुलिस विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। सहायक अभियंता ताराचंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में श्रम के रूप में लगभग 1.50 लाख रूपए का कार्य, मशीनरी के रूप में राशि दो लाख का सहयोग प्राप्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें