सोमवार, 30 जनवरी 2017

जालोर शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम व बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति



जालोर शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम व बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति
जालोर 30 जनवरी -शहीद दिवस पर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर बापू के प्रिय भजनों एवं रामधुन का आयोजन किया गया तथा दो मिनिट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जालोर नगर परिषद द्वारा सोमवार को शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी सर्किल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम जिला कलक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात् उपस्थित सभी अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों तथा कर्मचारियों ने गंाधीजी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कियें। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी डा. ज्योति प्रकाश अरोडा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में रघुपति राघव राजा राम.......... रामधुन सुनाई गई तथा बापू के प्रिय भजन यथा साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,...... वैष्ण्व जन तो तेने कहिये............ हे राम हे राम जग में तेरो साचो नाम .......आदि भजनों की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम के तहत निर्धारित 11.00 बजे भारत के स्वतंन्त्राता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस. नागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चैधरी, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मंगलसिंह राजपुरोहित, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष रमेश सोलंकी, वरिष्ठ अधिवक्ता नैनसिंह सांथू, सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव, वरिष्ठ लेखाधिकारी मगनलाल परिहार एवं किशोर गृह अधीक्षक श्रीमती टीना अरोडा सहित बडी संख्या में अधिवक्ता, नागरिक एवं कार्मिक तथा समाज कल्याण विभाग के छात्रावासो में अध्ययनरत छात्रा व छात्रायें आदि उपस्थित थी।

---000---

सडक सुरक्षा सप्ताह के शुभारभ्भ पर रैली का आयोजन



जालोर 30 जनवरी - जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा 28 वें सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सोमवार को नगर परिषद से रैली का आयोजन किया गया जिसे जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार 28 वें सडक सुरक्षा सप्ताह (30 जनवरी से 6 फरवरी तक) के शुभारभ्भ अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को प्रातः जालोर नगर परिषद से रैली निकाली गई जिसे जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर परिषद से रवाना होकर सूरजपोल, गांधी चैक, तिलक द्वार, हरिदेव जोशी सर्किल होते हुए पुनः परिषद के प्रांगण में पहुंची। रैली में पुलिस के जवान, स्कूली बच्चे, एनसीसी के स्वयंसेवक एवं ट्रक यूनियन तथा बस यूनियन के पदाधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराम खन्ना, उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह एवं ट्रेक्टर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अम्बालाल माली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

सरकारी वाहनों व आॅटो रिक्शा पर लगाये गये रिफलेक्टर



जालोर 30 जनवरी - सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को सांयकाल कलेक्ट्रेट परिसर में सरकारी वाहनों एवं आॅटो रिक्शा तथा जीप आदि वाहनों पर लाल व सफेद रंग के रिफलेक्टर लगायें गये।

28 वें सडक सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने राजकीय वाहनों एवं आॅटो रिक्शा आदि पर रिफलेक्टर लगाये जाने का विधिवत कार्य का शुभारभ्भ किया तथा सर्वप्रथम जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं अपने वाहनों के आगे सफेद रंग की तथा पीछे लाल रंग की पट्टिका लगाकर अभियान का श्रीगणेश किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने बताया कि सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत पूरे जिले में अभियान के अन्तर्गत बसों, जीपों, टैªेक्टरों, ट्रोलों, तिपहिया व दुपहिया वाहनों आदि पर रिफलेक्टर लगाये जायेगे तथा आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न वार्ता व समझाईश आदि का कार्य किया जायेगा। जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना ने बताया कि लाल व सफेद रंग के आकर्षक रिफलेक्ट्रर स्थानीय फर्म परिहार कन्सट्रेक्शन के महेन्द्र परिहार व मुकेश परिहार द्वारा सप्ताह के दौरान निर्धारित स्थानों पर केम्प लगाये जाकर लगाये जायेगें।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट में स्थित सभी राजकीय वाहनों एवं जालोर नगर के विभिन्न आॅटो चालकों ने अपने-अपने वाहनों पर रिफलेक्ट्रर लगायें । इस दौरान ट्रेक्टर व टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अम्बालाल माली सहित बडी संख्या में अधिकारी व वाहन चालक उपस्थित थें। इस दौरान सडक सुरक्षा से सम्बन्धित पेप्लेट भी वितरित किये गयें।

-----000---

एक दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता शिविर में 224 युवा लाभाविन्त



जालोर 30 जनवरी- रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया गया जिसमें 224 बेरोजगारों को लाभाविन्त किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बेरोजगार आशार्थियों को राजकीय विभाग, प्रशिक्षण संस्थानों व निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा उनके संस्थान से सम्बन्धित रोजगार के अवसरो, स्वरोजगार व प्रशिक्षण से लाभान्वित किया जाकर कैरियर सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई।

उन्होनें बताया कि शिविर में आईटीआई अधीक्षक देवेन्द्र मिश्रा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहनलाल, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबन्धक राजेन्द्रसिंह, जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुजा निगम व राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा अपने विभागों से सम्बन्धित बेरोजगार आशार्थियों को जानकारी दी गई । शिविर में निजी क्षेत्रा के नियोजक काॅसमाॅस मैनपाॅवर लि. अहमबदाबाद, एल एण्ड टी अहमदाबाद, आईसीआईसीआई एकेडमी अहमदाबाद, रिलायबल फस्र्ट अहमदाबाद, ईगल आई सिक्युरिटी अहमदाबाद, यूरेका फाॅब्र्स जालोर, चेकमेट, सर्विसेज जयपुर, संजीवनी क्रेडिट सोसायटी जालोर, आईएल एण्ड एफ एस प्रशिक्षण सांचैर, आरसेटी जालोर के योगेश दवे व लीड बैंक जालोर द्वारा उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार द्वारा प्रारम्भिक चयन एवं प्रशिक्षण के लिए आवेदन भरवाये गये साथ ही अपने संस्थान से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

शिविर में रोजगार के लिए 143 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन, 74 प्रशिक्षण के लिए आवेदन भरवाना तथा 7 स्वरोजगार के चयन किया जाकर कुल 224 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान रोजगार विभाग के रणछोड राजपुरोहित, धन्नाराम व किरण सिंह ने शिविर सम्बन्धी कार्य सम्पादित किया।

---000----

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में उल्लेखनीय कार्य



जालोर 30 जनवरी - स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले में वर्ष 2016-17 के तहत शौचालय निर्माण के आंवटित लक्ष्य के मुकाबले 106 प्रतिशत कार्य किया गया है वही जनवरी माह में जिले को आंवटित 5 करोड की राशि सभी विकास अधिकारियों को आंवटित कर दी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत वर्ष 2016-17 में जिले को 80 हजार 399 व्यक्तिगत परिवारों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य मिला था जिसके मुकाबले अब तक 85 हजार 239 शौचालयों का निर्माण किया जाकर 106 प्रतिशत प्रगति अर्जित की गई वही जिले में 100 ग्राम पंचायातों को खुले में शौच मुक्त किये जाने के लक्ष्य के विपरीत अब तक 99 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त कर दिया गया है।

जालोर पंचायत प्रसार अधिकारी अनिल व्यास ने बताया कि जालोर जिले में माह जनवरी, 2017 में 5 करोड की राशि प्राप्त हुई थी जिसमें सभी पंचायत समितियों द्वारा की गई प्रगति के आधार पर यह राशि विकास अधिकारियों को आवंटित कर दी गई है।

----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें