पुलिस थाना सदर जैसलमेर द्वारा मोबाइल टाॅवर केबल चोरी की वारदात पर्दाफाश
एक आरोपी को किया गिरफ्तार
जैसलमेर भूरसिंह सुपरवाईजर इन्डस मोबाइल टाॅंवर कम्पनी जैसलमेर द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सरहद दरबारी में लगे कम्पनी के टाॅवर से मुल्जिमान द्वारा दिनांक 01 व 22 जनवरी 2017 की रात्रि में लाखों रूपयों की केबल चुराकर ले गये हैं जिस पर पुलिस थाना सदर जैसलमेर में अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर गौरव यादव के निर्देशानुसार महेश श्रीमाली नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व मंे हैड कानि0 भगवानाराम, माधोसिंह तथा कानि0 पपूराम, लूणाराम, प्रकाशचन्द व ड्राईवर कानि. जुगताराम की टीम गठित कर माल मुलजिम की सरगर्मी से तलाश कर केबल चोरी के मुख्य आरोपी मोहनराम उर्फ मनोहरराम उर्फ मुन्नाराम पुत्र गोरधनराम जाति बेलदार निवासी रेवन्तसिंह की ढाणी जैसलमेर को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई तो अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त मोबाइल टाॅवर की केबल काटकर चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मुल्जिम को गिरफ्तार कर गहन अनुसंधान किया जाकर जलाई हुई केबल बरामद की गई। चोरी में शेष शरीक आरोपीयान की तलाश जारी हैं।
स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौन धारण
जैसलमेर शहीद दिवस के उपलक्ष पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 02 मिनट का मौन धारण किया गया। मौन धारण के दौरान श्री भवानीश्ंाकर मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जगदीश खत्री एएओ, शिवलाल गर्ग ओएस, जमनादास वरिष्ठ लिपिक, सवाई सिंह प्रभारी गोपनीय शाखा, प्रयागसिंह सउनि, नारायणसिंह सउनि, अपराध शाखा, रमेश रंगा, सउनि अर्जूनसिंह सउनि एवं कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक आरोपी को किया गिरफ्तार
जैसलमेर भूरसिंह सुपरवाईजर इन्डस मोबाइल टाॅंवर कम्पनी जैसलमेर द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सरहद दरबारी में लगे कम्पनी के टाॅवर से मुल्जिमान द्वारा दिनांक 01 व 22 जनवरी 2017 की रात्रि में लाखों रूपयों की केबल चुराकर ले गये हैं जिस पर पुलिस थाना सदर जैसलमेर में अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर गौरव यादव के निर्देशानुसार महेश श्रीमाली नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व मंे हैड कानि0 भगवानाराम, माधोसिंह तथा कानि0 पपूराम, लूणाराम, प्रकाशचन्द व ड्राईवर कानि. जुगताराम की टीम गठित कर माल मुलजिम की सरगर्मी से तलाश कर केबल चोरी के मुख्य आरोपी मोहनराम उर्फ मनोहरराम उर्फ मुन्नाराम पुत्र गोरधनराम जाति बेलदार निवासी रेवन्तसिंह की ढाणी जैसलमेर को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई तो अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त मोबाइल टाॅवर की केबल काटकर चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मुल्जिम को गिरफ्तार कर गहन अनुसंधान किया जाकर जलाई हुई केबल बरामद की गई। चोरी में शेष शरीक आरोपीयान की तलाश जारी हैं।
स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौन धारण
जैसलमेर शहीद दिवस के उपलक्ष पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 02 मिनट का मौन धारण किया गया। मौन धारण के दौरान श्री भवानीश्ंाकर मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जगदीश खत्री एएओ, शिवलाल गर्ग ओएस, जमनादास वरिष्ठ लिपिक, सवाई सिंह प्रभारी गोपनीय शाखा, प्रयागसिंह सउनि, नारायणसिंह सउनि, अपराध शाखा, रमेश रंगा, सउनि अर्जूनसिंह सउनि एवं कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें