संस्था ‘‘आई लव जैसलमेर’’ का सोनार किले का सफाई अभियान कार्यक्रम 31से
शहर की सफाई हम सबकी जिम्मेदारी - मानवेन्द्र सिंह
जैसलमेर: ‘‘स्वच्छता ही सम्पन्नता की निषानी है तथा साफ सफाई के साथ किसी काम की शुरूआत लगभग आधा काम होने के बराबर है, सोनार किले तथा जैसलमेर की सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है।’’ यह कहना है संस्था ‘‘दी आई लव फाउण्डेषन’’ के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह शेखावत का। रविवार को सूर्यागढ में आयोजित संस्था कार्यकर्ताओं की सभा को सम्बोधित करते हुए श्री शेखावत ने बताया कि जैसलमेर षहर में विष्वविख्यात एकमात्र सोनार किला जो यहाॅं आने वाले षैलानियों के आकर्षण का केन्द्र है परन्तु पिछले कुछ समय से सोनार किले की गंदगी व कचरे की साफ सफाई व रख-रखाव के अभाव में पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र सोनार किला लगातार अपनी भव्यता और आकर्षण खोता जा रहा है। अतः पर्यटन को बढा़वा देने एवं स्वच्छ भारत अभियान को सघन रूप देने हेतु सोनार किले की साफ सफाई व संरक्षण करने की महति आवष्यकता है और हमारा नैतिक दायित्व भी है जिससे इनकी भव्यता और आकर्षण बने रहना संम्भव हो सके। संस्था ‘‘दी आई लव फाउण्डेषन’’ की स्थानीय शाखा ‘‘आई लव जैसलमेर’’ विष्वभर में ख्यातिप्राप्त जैसलमेर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को साफ सुथरा बनाये रखने तथा संरक्षण के लिए अपना योगदान पूर्व की भांति जारी रखना चाहती है। इस हेतु संस्था द्वारा दिनांक 31 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे से किले की सम्पूर्ण सफाई होने तक सोनार किले का सौन्दर्यकरण व सफाई अभियान प्रारम्भ करना प्रस्तावित है। श्री शेखावत ने कहा कि शहर की सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है इसलिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत जनहित में सोनार किले का सफाई अभियान में तथा शहर की सफाई में आमजन से सहयोग की अपील करता हूँ।
शेखावत ने बताया कि जैसलमेर की आय 60 से 70 प्रतिषत तक पर्यटन पर निर्भर करती है अतः संस्था ‘‘आई लव जैसलमेर’’ द्वारा सोनार किले का सफाई अभियान से पर्यटन को बढा़वा मिलेगा इसलिए व्यापारी वर्ग को भी संस्था द्वारा की गई सार्थक पहल में आगे आना चाहिए। संस्था गत चार वर्षो से विभिन्न समाजोपयोगी कल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन के साथ-साथ जैसलमेर के खोए हुए गौरव को फिर से हासिल करने एवं विष्वपटल पर जैसलमेर को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने के लिए प्रयत्नषील है। स्वच्छ भारत अभियान एवं पर्यटन को बढा़वा देने के क्षेत्र में गत चार वर्षो से संस्था ‘‘आई लव जैसलमेर’’ के माध्यम से षहर के कई महत्वपूर्ण स्थलों के रख-रखाव व साफ सफाई के प्रषंसनीय प्रयास किये हंै जिनमें सोनार किला, गड़ीसर तालाब और जवाहिर चिकित्सालय में किये गये कार्य उल्लेखनीय हैं जो सर्वविदित है। श्री शेखावत ने बताया कि संस्था द्वारा सोनार किले का सफाई अभियान में विभिन्न स्कूल, कालेज के विद्यार्थी, सीमा सुरक्षा बल,थल सेना तथा वायु सेना के जवानों द्वारा पूर्व की भांति श्रमदान किया जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें