बिना पैसे दिए घर मंगवा सकते हो ये 50 इंच टीवी, जानें क्या है माजरा
सस्ते फोन बनाने वाली अमेरिकन कंपनी इनफोकस अब 50 इंच का एलर्इडी टीवी को लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। यह टीवी बिक्री के लिए आॅनलाइन उपलब्ध होगा।इस एलईडी टीवी का उत्पादन इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली अग्रणी कंपनी फॉक्सकॉन ने किया है।कंपनी की आेर देश भर के 18 बड़े शहरों में फ्री होम डेमो की भी पेशकश की गई है। इसके लिए कंपनी ने स्नैपडील के साथ करार किया है।क्या खास है इनफोकस टीवी मेंइनफोकस के एचडी एलईडी टीवी की नई रेंज में स्मार्ट यूवी2ए तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह तकनीक अवांछित रोशनी को सोखकर ब्राइटनेस एवं रिफ्लेक्शन को स्वयं नियंत्रित करती है। इन एलईडी टीवी का रेजोल्यशुन 1080 पिक्सल है तथा इनमें 178 डिग्री व्यू एंगल की भी सुविधा है। इन टीवी को 60 इंच, 50 इंच, 32 इंच एवं 24 इंच में मॉडल्स में उपलब्ध कराया गया है।सबसे शानदार डिस्पले पैनलकंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए यह नई एलईडी टीवी की रेंज पेश की गई है। इन टीवी में सबसे शानदार डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया है।इनफोकस के 60 इंच वाले एलईडी टीवी में जापान निर्मित शार्प के पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसी उच्च गुणवत्ता वाली तकनीक की वजह से कंपनी फ्री डेमो एट होम पेशकश कर रही है।