श्रीगंगानगर राजकीय अस्पताल में अचानक हुई थी महिला की मौत, होगी जांच

श्रीगंगानगर राजकीय अस्पताल में अचानक हुई थी महिला की मौत, होगी जांच


श्रीगंगानगर के राजकीय अस्पताल में सांस रोग की एक महिला को कथित तौर पर स्ट्रेक्चर ना मिलने के अभाव में मौत हो जाने पर पीएमओ ने एक जांच कमेटी बनाई है.

कमेटी इस मामले में चिकित्सालय प्रशासन की लापरवाही की जांच करेगी. गौरतलब है कि गुरुवार रात गणेशगढ़ की एक महिला मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.अस्पताल के चिकित्सक द्वारा कुछ जांचें करवाने की कहने के बाद जब वो जांच करवाने गई तो रास्ते में उसकी मौत हो गई. मरीज के परिजनों का आरोप है कि वार्ड से एक्सरे रूम तक जाने के लिए स्ट्रेक्चर उपलब्ध नहीं करवाया गया, इस कारण उसकी मोत हो गई.
श्रीगंगानगर राजकीय अस्पताल में अचानक हुई थी महिला की मौत, होगी जांच

इस मामले में मरीज अस्पताल की पीएमओ डाक्टर सुनीता सरदाना का कहना है कि मरीज की मौत अचानक सांस रूकने से हुई है और स्ट्रेक्चर उपलब्ध करवाने की बात निराधार है, मगर लारपवाही का स्तर जांचने के लिए चार चिकित्कों की एक टीम बनाई गई है जो जांच करेगी.इधर, मृतका सरोज के परिजन उसके शव को अपने गांव ले गए हैं.





टिप्पणियाँ