बायतू। विद्यार्थी हमेशा अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े -चौधरी
बायतू। विधार्थी हमेशा अपना लक्ष्य को निर्धारित कर आगे की मंजिल को हासिल किया जा सकता है तथा देशभक्ति की भावना को बनाए रखने के लिए विद्यर्थियों से देश सेवा में आने का आग्रह किया।कैलाश चौधरी ने बच्चों को देश के हालतो की जानकारी देते हुए देश की वर्तमान स्थिति,संस्कृति व देश के वीर सपूतो के बारे में जानकारी देते हुए देश की सेवा करने के लिए विधार्थियो को प्रेरित किया ।
बायतू। विधार्थी हमेशा अपना लक्ष्य को निर्धारित कर आगे की मंजिल को हासिल किया जा सकता है तथा देशभक्ति की भावना को बनाए रखने के लिए विद्यर्थियों से देश सेवा में आने का आग्रह किया।कैलाश चौधरी ने बच्चों को देश के हालतो की जानकारी देते हुए देश की वर्तमान स्थिति,संस्कृति व देश के वीर सपूतो के बारे में जानकारी देते हुए देश की सेवा करने के लिए विधार्थियो को प्रेरित किया ।
शिक्षा जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता जगत में केवल पास होना ही नही है लेकिन मेरिट में आना जरूरी है।बिना लक्ष्य के कुछ प्राप्त नही हित है। बेटी शिक्षा पर जोर देते हुए कैलाश चौधरी ने बताया कि घर की कुंजी हमारी सन्तान है। बेटी जब पढ़ेगी तो सात पीढ़ी सुधार करेगी। हमारे अंदर ज्ञान की कोई कमी नही है,इस ज्ञान को जानना जरूरी है।इस दौरान चौधरी ने अखबार को विधार्थियो का अभिन्न अंग है, इसलिए देश -विदेश की जानकारी व महापुरुषो की कहानियो को अपने जीवन में उतारकर देश का भविष्य सवारने की बात राजकीय माध्यमिक विधालय लापला,सणपा व रोजिया नाडा के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सम्बोधित करने हुए बोल रहे थे।
इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा ने भी विधार्थियो को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने की बात कही।वार्षिक उत्सव कार्यक्रमो में भाजया युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष जोगाराम मूढ़,समाजसेवी लाखाराम लेघा,बांकाराम धतरवाल,पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी,सोहनलाल यति ,भेराराम शर्मा,सणपा प्रधानाध्यापक चैनाराम हुड्डा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
सोहनलाल यति ने बताया कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति कर रही है। शिक्षा से बच्चों का उज्ज्वल भविष्य होगा तब नींव मज़बूत होगी। जीवन में बच्चों को संस्कारवान होना जरूरी है। इस दौरान राजकीय माध्यमिक विधालय लापला की बालिकाओ ने राज्य व देश का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रतिभाओ को कैलाश चौधरी ने स्मृति चिह्न देकर सम्मान दिया वही वरिष्ठ अध्यापक केशराराम घाट की मेहनत को भी अतिथियों ने आभार प्रकट किया और सम्मान दिया गया।
केसराराम ने बताया कि हर किसी का लगाव गाँव से होता है।जितना पाँव पढ़ाई में है उतना खेल का बहुत ही महत्व है। लापला सरपंच ने बताया कि विद्यालय चारदीवारी के लिए सीमांकन हो चूका है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें