शनिवार, 28 नवंबर 2015

बाड़मेर। ट्रक और स्विफ्ट कार में भिड़ंत

बाड़मेर। ट्रक और स्विफ्ट कार में भिड़ंत


बाड़मेर। सदर थाना क्षेत्र के खेतसिंह की प्याऊ के पास ट्रक और स्विफ्ट कार में हुई भिड़ंत। भिड़ंत में स्विफ्ट कार में सवार तीन लोग हुये घायल। घटना की सुचना पाकर सदर पुलिस पहुंची मौके पर। घायलो की किया चिकित्सालय में भर्ती। एक को गंभीर हालत में जोधपुर किया रेफर। accident के लिए चित्र परिणामaccident के लिए चित्र परिणाम

ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह हाई स्कुल मैदान में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये राजकीय चिकित्सालय भेज दिया।मृतक युवक की शिनाख्त अजय वाल्मीकि के रूप में की गई। पुलिस ने जताई हत्या की आशंका मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।


मंगलवार, 24 नवंबर 2015

ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा कचरा बीनने वाले गरीब परिवारो को कम्बल वितरित।



ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा कचरा बीनने वाले गरीब परिवारो को कम्बल वितरित।
बाड़मेर सर्दी में ठिठुरते खुले आकास तले सो रहे असहाय गरीब परिवारो को मंगलवार रात ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ द्वारा संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में सर्किट हाउस के पीछे खुले आकास तले रह रहे गरीब परिवारो को कम्बल वितरित कर उन्हें राहत देने का प्रतास किया।इस अवसर पर विजय कुमार शर्मा ,हितेश मूंदड़ा ,रमेश सिंह इंदा, ललित छाजेड़। बाबू भाई शेख, दिग्विजय सिंह चुली मगाराम माली सुरेश डाभी छगन सिंह चौहान ,धीरज गोठी सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।।इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की गरीब परिवारो को राहत देने जेसा और कोई पुनीत कार्य नही।उन्होंने वह सर्दी से ठिठुरते परिवारो को ग्रुप के युवा सदस्यों द्वारा ओम्बल वितरण का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा हैं।।।उन्होंने कहा की पुनीत कार्य की कोई सीमा नही होती ,परोपकार से बड़ा कोई धर्म नही ,इस अवसर पर कचरा बीनने वाले परिवारो को कम्बल उपलब्ध कराये गए ,

गगन पंडित गैंगवार में हो सकता है आनंदपाल का हाथ, कैसे सुलझेगी आनंदपाल की पहेलियां ?

गगन पंडित गैंगवार में हो सकता है आनंदपाल का हाथ, कैसे सुलझेगी आनंदपाल की पहेलियां ?

जयपुर राजस्थान में अपराध जगत पर अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर कई सरगाना पैदा हुए है। इन गैंग्स का जीता जागता उदाहरण आनंदपाल सिंह है। जयपुर में सोमवार को हुए गैंगवार में भी आनंदपाल गैंग का बडा हाथ हो सकता है ।

सोमवार को हुए गगन पंडित गैंगवार भी आनंदपाल सिंह गैंग को लेकर देखा जा रहा है । इस गैंग के संबंध हालाकिं सिधे किसी भी गैंग से नही बताये जा रहे लेकिन गगन पंडित हिस्ट्रीशिटर है तो हो सकता है कि राजस्थान में अपना वर्चस्व बनाने को लेकर किसी ने किसी गैंग के साथ काम करता हो ।

यह भी पढे-दिन दहाड़े गैंगवॉर से दहला जयपुर, फायरिंग में चार घायल

गैंगवार मे घायल हिस्ट्रीशीटर गगन पंडित की हालत में अब सुधार है। पंडित 6 गोलियां लगी थी, जिसमें पांच डॉक्टरों ने निकाल ली है। हमले में घायल बंटी को अस्पताल से डीस्चार्ज कर दिया गया है । जबकि जितेंद्र और सुनील का इलाज सर्जिकल आईसीयू में चल रहा है।उधर,पुलिस ने आज इस गैंगवार के मामले में सवाईमानसिंह अस्पताल से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सोमवार को भी पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया था।

इन गैंग्स को देखते हुए राजस्थान में पुलिस भी डर रही है । गगन पंडित मामले के कई घंटो बाद तक पुलिस इस फायरिंग को छुपाती रही । राजधानी में आम सड़कों पर इस प्रकार की वारदातों के होने का मतलब है कि अपराधियों में पुलिस और कानून व्यवस्था का खौफ नाममात्र भी नही है । आनंदपाल सिंग भी पुलिस की शह से राजस्थान में अपना गिरोह खुले आम चला रहा है ।सोमवार को जवाहर नगर थाना इलाके के मोनीलेक अस्पताल के पास हुई फायरिंग में गगन पंडित गंभीर रुप से घायल हो गया था । पंडित की हालत में थोडा सूधार है । उसने बताया कि वो अपने रेस्टोरेंट के उद्धघाटन के लिए वहां तैयारियां देखने गया था।
त्यारियों को देखकर गगन जब कार से वापस रवाना हो रहा था तो सामने से आकर दो युवकों ने पिस्टल तान दी। गगन के भाई ने उसे रोकना चाहा तो पीछे से पांच छ युवक ओर आ गए और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के तुंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गये ।
आनंदपाल को फरार हुए करीब तीन महीनों का वक्त बितने जा रहा है लेकिन पुलिस उसके आस पास तक नही पहुंच पाई है । पुलिस आनंदपाल को लगभग भूल सी गई है । कहीं आनंदपाल का कोई जिक्र भी नही होता । पिछली बार जब सूबे की सीएम नागौर के दौरे पर थी तब अधिकारियों को आनंदपाल को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रैंगी ।डॉक्टरों ने पंडित की हालत खतरे से बाहर बताई है। पुलिस ने आज इस मामले में तीन संदिग्धों को अस्पताल से ही हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। सोमवार को भी इस मामले में पुुलिस ने कोटपुतली में एक संदिग्ध को कार समेत पकड़ा था।
पिछले कई दिनों से आनंदपाल के राजस्थान से बाहर होने की खबरें भी आ रही थी । लेकिन सब हवा है । पुलिस का दावा है कि आनंदपाल राजस्थान से बाहर नही गया है । तो इसका मतलब आनंदपाल राजस्थान मे है और यहीं से अपने अपराध जगत को संचालित कर रहा है ।
यह भी पढ़े-इनके डर से डरी पुलिस, अपराधी राजू ठेठ को किया जयपुर जेल में शिफ्ट
हालांकि पुलिस इन इस गैंग का आनंदपाल कि से कोई वास्ता नही बताया है । पुलिस ने बताया कि ये लोग आपस में किसी अनबन के चलते अक्सर झगडते रहते है लेकिन सोमवार को जो वारदात हुई है उससे कहीं न कहीं इन लोगोें के तार किसी गैंग से जरूर मिलते है।

सिंगापुर।न आंख झुका के बात करेंगे, न हम आंख दिखाएंगे: पीएम मोदी



सिंगापुर।न आंख झुका के बात करेंगे, न हम आंख दिखाएंगे: पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सिंगापुर में भारतीयों को संबोधित करते हुए कि ना आंख झुका के बात करेंगे और ना ही आंख दिखाएंगे हम दुनिया से आंख मिलाकर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि लिटिल इंडिया ने इस बार दिवाली की रोशनी को इस हफ्ते के लिए बढ़ा दिया।

इसके लिए सभी सिंगापुरवासियों को ह्दय से आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि कोई देश न सरकार से बनते हैं, न ही सरकार से बढ़ते हैं, देश बनते हैं जन-जन की इच्छाशक्ति की तपस्या से।

उन्होंने कहा कि भारत सवा सौ करोड़ लोगों का देश है लेकिन फिर भी हमें सिंगापुर से बहुत कुछ सीखना है। वसुधैव कुटुंबकम यानी पूरी दुनिया एक परिवार है और भारतीयों ने इस मंत्र को सच कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि भारत जब सोने की चिडिय़ा था तब भी किसी को भी आंख खटकता नहीं था और हम हमारे बुरे दिन आए, तब भी किसी ने हमें अपमानित नहीं किया था।

उन्होंने कहा कि आज 18 महीने के बाद मेरे प्यारे देश वासियो हमने जो वादा किया था वो निभाया है। सवा सौ करोड़ लोगों के देश की ताकत क्या है, ये दुनिया के देश न सिर्फ मानने लगे हैं बल्कि अनुभव भी करने लगे है। उन्होंने कहा कि अब दुनिया को भारत केवल एक बड़ा बाजार नजर नहीं आता, उनको लगता है कि भारत से साझेदारी कर ली जाए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक वक्त था, जब या तो डॉलर था या पाउंड, पहली बार हम रुपयेे के रूप में दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसा इसलिए संभव हुआ क्योंकि अब पूरी दुनिया में भारत के प्रति विश्वास है। पहली बार लंदन स्टॉक एक्सचेंज में हम रुपया बांड ला रहे हैं। दुनिया के किसी भी हिस्से से कोई भी व्यक्ति उसमें निवेश कर सकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में जो बेस्ट है वो हिन्दुस्तान में होना चाहिए, नौजवानों के हाथों में हुनर होगा तभी देश बदलेगा। दुनिया में जो बेस्ट हैं वो हिन्दुस्तान में होने चाहिए, और जो हमारे बेस्ट हैं वो दुनिया के बेस्ट में शुमार होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश की बड़ी आबादी के समाने बिजली संकट है। लोगों के पास मोबाइल फोन लेकिन चार्ज करने के लिए बिजली नहीं। हम चाहते है कि 2022 तक सभी भारतीयों को 24 घंटे बिजली उपलब्द कराना चाहते हैं।

परसरामपुरा (झुंझुनूं)हैवानियत: वहां हो रही थी शादी, यहां रिश्तेदार लूट रहा था 7 साल की बेटी की अस्मत

परसरामपुरा (झुंझुनूं)हैवानियत: वहां हो रही थी शादी, यहां रिश्तेदार लूट रहा था 7 साल की बेटी की अस्मत

सीतसर में एक वहशी की दरिंदगी और सीकर के कल्याण सर्किल पर हुई वहशियाना हरकत से अभी शेखावाटी उभरी भी नहीं थी कि फिर एक शर्मनाक घटना हो गई। नवलगढ़ के पास परसरामपुरा गांव में रिश्तेदार ने ही सात साल की मासूम से दुष्कर्म किया।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। नवलगढ़ थानाधिकारी प्रहलाद गुर्जर ने बताया कि दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ। आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि होने की जानकारी मिली है। पुलिस के अनुसार रविवार रात एक बालिका पड़ोस की शादी समारोह में गई थी।
वहां से उसका रिश्तेदार विनोद उसे घर चलने के बहाने ले गया और सूनसान जगह में ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी जब परिजनों व ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।
बच्ची रोते हुए लौटी
आरोपी बच्ची को घर ले जाते समय टॉफी दिलाने के बहाने सूनसान जगह ले गया तथा दुष्कर्म किया। परिजनों के अनुसार जब बालिका रोती हुई घर पहुंची और तो मां ने उससे रोने का कारण पूछा। बच्ची ने घटना की जानकारी मां को दी।

उदयपुर में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की हत्या, पुलिस महकमे में मची खलबली

उदयपुर में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की हत्या, पुलिस महकमे में मची खलबली

उदयपुर. गोवर्धन विलास थाना अंतर्गत सविना इलाके में मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े बाइक सवार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अहमद हुसैन की हत्या कर दी गई। जमीन के विवाद में सरेराह वारदात से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। जानकारी के अनुसार सविना इलाके का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर अहमद हुसैन मंगलवार दोपहर करीब 12.15 बजे अपनी बाइक से घर निकला।

घर से थोड़ी दूर ही कार सवार अमान और उसके साथियों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। अमान व अहमद में थोड़ी देर तक किसी जमीन को लेकर बातचीत के बाद कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच अमान व उसके साथियों ने चाकुओं से हिस्ट्रीशीटर पर हमला बोल दिया। करीब 12-13 वार किए गए। अधमरा देख हमलावर फरार हो गए। थोड़ी देर में भीड़ जुट गई।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में लोगों ने गंभीर रूप से घायल हिस्ट्रीशीटर को एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान अहमद ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने अमान व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

सोमवार को जयपुर के पॉश इलाके जवाहर नगर में दिनदहाड़े एक गुट पर अंधाधुंध फायरिंग और मंगलवार को उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर की हत्या से पुलिस महकमे में खलबली मची है। साथ ही आमजनों में भी दहशत का माहौल है।

श्रीनगर।मुख्यमंत्री सईद के घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा



श्रीनगर।मुख्यमंत्री सईद के घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा
जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में स्थित मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के पैतृक आवास पर मंगलवार को पाकिस्तानी झंडा फहराया गया। अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को हिजबुल के तीन आतंकवादी मारे गए थे।

इन आतंकियों का घर बिजबेहरा में ही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आतंकवादी के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और सईद के पैतृक आवास पर 'हरे और उजले' रंग का झंडा फहराया।

पुलिस अधिकारियों ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पीडीपी के नेता और राजनीतिक विश्लेषक वाहिद पारा ने कहा कि, 'झंडा सईद के घर पर नहीं बल्कि परिसर में फहराया गया।

इस घटना की ज्यादा व्याख्या नहीं की जानी चाहिए। झंडा फहराना फैशन बन गया है और सोशल मीडिया के कारण इस तरह की छिटपुट घटनाओं पर इतना ध्यान दिया जाता है।'

जयपुर राज्य कैबिनेट में लिए गए अहम फैसले,



जयपुर राज्य कैबिनेट में लिए गए अहम फैसले,  

राज्य सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाईं है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्ववर्ती सरकार के दौरान स्थापित की गई भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय को बंद करने, राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड नाम की कंपनी का गठन करने और सरकारी नौकरियों में महिलाओं के कोटे में संशोधन करने सहित अन्य कई प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गई।



कैबिनेट में लिए गए फैसलों के बारे में चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने मीडिया ब्रीफिंग में जानकारी दी।



ये लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय




1. प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कर गरीब व्यक्तियों को सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजी अस्पतालों में भी उपचार कराने का अधिकार मिलेगा। राठौड़ ने बताया कि इस योजना के बाद राजस्थान देश के उन पांच राज्यों में शामिल हो जायेगा जहां 67 प्रतिशत जनता स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित होगी।



योजना के तहत सामान्य बीमारी के लिए 30 हजार रूपए और गंभीर रोगों के लिए 3 लाख रूपये तक कैशलेस उपचार दिया जाएगा। राज्य में 1 हज़ार 700 बीमारियों को चिन्हित किया गया है जिनका उपचार इस योजना में उपलब्ध कराया जाएगा।



स्वास्थ्य बीमा योजना को राज्य की भामाशाह योजना से जोड़ा जायेगा और व्यक्तियों का भामाशाह कार्ड व ई-स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। इस योजना के लिए न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से राज्य सरकार का करार हुआ है। निजी अस्पतालों द्वारा कैशलेस उपचार देने पर 21 दिन के अंदर अस्पताल को भुगतान देना होगा।







2. एक दिसम्बर 2015 से 31 मार्च 2016 तक हर पंचायत स्तर पर बीमारी जांच शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य डाटा बेस तैयार किये जाने का फैसला लिया गया है। इस दौरान 9 हजार शिविरों लगाए जाएंगे। इन शिविरों में आवश्यकता होने पर निजी चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जायेगी। इस योजना के सुचारू रूप से संचालन करने के लिए एक राज्य स्तरीय कमेटी गठन करने का भी निर्णय लिया गया है।



3. पूर्ववर्ती सरकार के दौरान स्थापित किये गए डॉक्टर भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय को बंद करने का नीतिगत निर्णय लिया गया है। राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से सिर्फ एक कुलपति की ही नियुक्ति हुई थी। इसके अलावा कोई प्रगति नहीं हुई थी। लिहाज़ा सरकार ने इस विश्वविद्यालय को बंद कर अंबेडकर सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस को पुनर्जीवित कर शुरू करने का फैसला लिया है।







4. कैबिनेट ने राजस्थान राज्य विद्युत वित्त निगम लिमिटेड नाम की कम्पनी बनाने का नीतिगत निर्णय लिया है। राठौड़ ने बताया कि यह कंपनी विद्युत कंपनियों को सस्ती दरों में ऋण उपलब्ध कराएगी और वित्तीयय सहायता देगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अच्छी गुणवत्ता की बिजली और बिजली कंपनियों के घाटे को कम करने की है।



5. कैबिनेट ने सरकारी महकमों में नौकरी के लिए विधवा और परित्यक्ता महिलाओं के कोटे में संशोधन करने को लेकर भी प्रस्ताव पर मुहर लगाईं है। राठौड़ ने बताया कि महिलाओं के विधवा और परित्यक्ता कोटे में सामान्य तौर पर आ रही समस्या को दूर करने के लिए इन दोनों श्रेणी के कोटे को इंटर-चेंज करने का फैसला लिया गया है। अभी तक विधवा कोटा 8 फ़ीसदी और परित्यक्ता कोटा 2 फ़ीसदी था। अब इन्हे इंटर चेंज करने पर सहमति बनी है।







6. कैबिनेट ने अगले महीने दिसंबर माह में राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर सादगी से कार्यक्रम करने पर सहमति बनी। राठौड़ ने बताया कि सरकार विकास पखवाड़ा आयोजित करेगी। इसके तहत 9 दिसम्बर को हर जिले में रोजगार मेले लगाए जाएंगे। पखवाड़े में ग्राम सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। इनमे चयनित नौजवानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार का मकसद सवा लाख नौजवानों को रोज़गार से जोड़ने की दिशा में यह कदम है।

भारत के संविधान की स्मृति में गुरूवार 26 नंवबर को ‘‘संविधान दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा



भारत के संविधान की स्मृति में गुरूवार 26 नंवबर को ‘‘संविधान दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा
रन सफल आयोजन के लिए खेल अधिकारी प्रभारी अधिकारी नियूक्त
जैसलमेर 24 नवम्बर/प्रमुख षासन सचिव सामान्य प्रषासन राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार भारत के संविधान के स्मृति में 26 नवंबर गुरूवार कों, ‘‘संविधान दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैसलमेंर नारायण सिंह चारण ने जिला खेल अधिकारी जैसलमेंर को पत्र पे्रषित कर निर्देषित किया है कि वे संविधान के निहित मूल्यों को बढावा देने के लिए संविधान दिवस के उपलक्ष में विभिन्न तरीके से योजना भारत सरकार द्धारा बनाई गयी है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बताया कि इस दिवस के उपलक्ष में जिसमें स्कूली बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए इस अवसर पर न्याय, समानता, भाईचारा, एवं स्वतंत्रता के लिए एक रन, जिसमें 14 वर्ष से कम युवा स्कूली बच्चों के लिए कम से कम 5 किमी. और 14 साल से उपर के बच्चों के लिए कम से कम 9 किमी दूरी का रन का आयोजन रखा गया है। यह दौड प्रात 8 बजें से गडीसर रोड से इन्दिरा इण्डौर स्टेडियम तक आयोजित करनें के निर्देष दियें गये है।




उल्लेखनीय है कि इस आयोजन के लिए खेल अधिकारी जैसलमेंर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा उन्हें हस सम्बन्ध में उन्हें निर्देषित किया है कि वे सम्बन्धित विभागों से समय रहतें समन्वय बनायें रखतें हुए एवं सम्पर्क बनाए रखकर रन आयोजन के लिए निर्धारित स्थान का चयन कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैसलमेंर को अविलम्ब सूचित करना सुनिष्चित करावें।

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के जैसलमेर जिले के सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के जैसलमेर जिले के सरकारी समाचार 

जैसलमेर मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर रविवार को होगा

जैसलमेर 24 नवम्बर/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर व जिला प्रशासन जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन रविवार 29 नवम्बर को ग्रामीण हाट बाजार रामगढ रोड़ जैसलमेर में किया जायेगा। यह जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास ने देते हुए कहा कि इस शिविर की अध्यक्षता माननीय न्यायाधिपति महेश चन्द्र शर्मा, राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा की जायेगी।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने आज इस शिविर के आयोजन के लिए जिला कलक्टर व सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर शिविर की रूपरेखा तैयार करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने व पात्र व्यक्तियों को इस शिविर द्वारा इन योजनाओं का तुरंत लाभ दिलाने के लिए आयोजित किया जा रहा है तथा अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का सम्मिलित प्रयास किया जायेगा।

सभी विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक में आश्वस्त किया कि वे अपने अपने विभाग की विभिन्न लाभकारी सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पात्र व्यक्तियों को प्रदान करेंगे। बैठक में जिला कलक्टर जैसलमेर विश्वमोहन शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नैनाराम नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. उषा दुग्गड़, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई, पंचायत समिति सम के विकास अधिकारी लादूराम, नगरपरिषद् आयुक्त इन्द्रसिंह राठौड़, एसबीबीजे बैंक के प्रबंधक पीडी चंडक उपस्थित थे। ---000---

मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक षुक्रवार को
जैसलमेर 24 नवम्बर/राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जैसलमेंर की बैठक का आयोजन 27 नवंबर षुक्रवार को सांय 5 बजें कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में रखा गया है। यह जानकारी सदस्य सचिव राजस्थान सचिव मेडिकेयर सोसायटी जैसलमेंर द्धारा दी गयी।

---000---

उचित मूल्य दुकानदार मोढ़ा के लिए जारी प्राधिकार पत्र निलंबित
जैसलमेर 24 नवम्बर/जिला रसद अधिकारी द्धारा जारी कियें गयें एक आदेष के अनुसार उचित दुकानदार मोढ़ा द्धारा प्रस्तुत मोढ़ा की षिकायत के विरूद्ध प्रर्वतन निरीक्षक जिला रसद कार्यालय जैसलमेंर उम्मेंदाराम से इस सम्बन्ध में जाॅंच करवाई गयी।

आदेषानुसार जाॅंच के दौरान इस उचित मूल्य दुकानदार से प्राप्त अनियमता एवं प्रवर्तन निरीक्षक की अनुषंषा के आधार को देखतें हुए उचित मुल्य दुकानदार मोढा मनोहरसिंह के लिए प्राधिकार पत्र तीन माह की अवधि के लिए निंलबित कर दिया गया है तथा अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था निकटतम उचित मूल्य की दुकान ग्राम झिनझिनयानी से की गई है।

जिला रसद अधिकारी के निर्देषानुसार उचित मूल्य दुकानदार झिनझिनयानी बागसिंह को आदेषित किया जाता है कि वे थोक विक्रेता से राषन सामाग्री प्राप्त कर राषन वितरण व्यवस्था सूचारू बनायें रखना सुनिष्चित करावें व बाद वितरण मासिक मानचित्र रसद कार्यालय में आवष्यक रूप से प्रस्तुत करें।

---000---

नरेगा श्रमिक/भामाषाह कार्डधारक/पेंषनधारी अपने बचत खाते की के0वाई0सी0 पूर्ण करावें:- श्री मीणा
जैसलमेर, 24 नवम्बर/जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0, जैसलमेर के प्रबन्ध निदेषक ओमप्रकाष मीणा ने बताया जिले की समस्त ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत कार्यषील नरेगा श्रमिकों / भामाषाह कार्डधारक / पेंषनधारी से अपील है कि पूर्व में आपके द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों में प्रचलित आॅफ लाईन खातों के माध्यम से भुगतान प्राप्त किया जा रहा था। जिन्हें भारतीय रिजर्व बैंक के आदेषानुसार आॅनलाईन कर दिया गया है।

मीणा ने जिले के समस्त नरेगा श्रमिकों से अपील की है कि वे ग्राम पंचायत के अंतर्गत सेवा प्रदान करने वाले ई-मित्र सेवा केन्द्र पर चस्पा की गई सूची के अनुसार अटल सेवा केन्द्र, पंचायत भवन एवं प्राथमिक अथवा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चस्पा की गई सूची के अनुसार केन्द्रीय सहकारी बैंक से प्राप्त होने वाले भुगतान को सुगमता से प्राप्त करने हेतु अपने नवीनतम के0वाई0सी0 कागजात ( आधार कार्ड, राषन कार्ड, वोटर कार्ड, नरेगा जाॅब कार्ड, बिजली बिल, भामाषाह कार्ड ) की प्रति नजदीकी ई-मित्र सेवा केन्द्र पर उपलब्ध करवाकर नवीनतम खाता खोलने का फार्म पूर्ण करवायें।

सीबीएस नोडल अधिकारी अभिषेक व्यास ने बताया कि जिले के समस्त नरेगा श्रमिकों से निवेदन है कि आपकी ग्राम पंचायत पर कार्यरत ई-मित्र सेवा केन्द्र से संपर्क कर दी जैसलमेर सैण्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि0, का फार्म भरकर नवीनतम के0वाई0सी0 कागजात ( आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड, बिजली का बिल, वोटर कार्ड, राषन कार्ड ) की प्रति उपलब्ध करवायें ताकि सीधा आपके व्यक्तिगत नरेगा खाते / भामाषाह खाते / पेंषन खाते में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके एवं आप सुविधाएं सीधे ई-मित्र सेवा केन्द्रों से सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।

जालोर खबरनामा। जालोर जिले की आज की खबरें

जालोर खबरनामा। जालोर जिले की आज की खबरें 
नून हवाई पट्टी में निर्माण कार्यो के लिए 36.58 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी
जालोर 24 नवम्बर - राज्य सरकार द्वारा नून हवाई पट्टी में विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 36.58 लाख रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा जालोर में नून हवाई पट्टी के शेष रहे रिकार्पेटिग कार्य, वी.आई.पी. वेटिंग हाॅल की बाउन्ड्रीवाल के निर्माण, जल संग्रहण टांका निर्माण एवं सोलर हाई ब्रिड इन्वर्टर व सोलर स्ट्रीट लाईट के निर्माण कार्य के लिए 36 लाख 58 हजार रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

चाईल्ड लाईन सेवा प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
जालोर 24 नवम्बर - जिले में समेकित बाल संरक्षण योजनान्तर्गत चाईल्ड लाईन सेवा प्रारम्भ किये जाने के सम्बन्ध में जिला बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में चाईल्ड लाईन इण्डिया फाउण्डेशन नई दिल्ली व बाल संरक्षण के क्षेत्रा में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थानों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक मेें जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने 26 जनवरी तक जिले में चाईल्ड लाईन सेवा प्रारम्भ किये जाने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि चाईल्ड लाईन प्रारम्भ होने के पश्चात् किशोर न्याय अधिकार के अन्तर्गत देखभाल व संरक्षण की आवश्यकता की श्रेणी में आने वाले बालक स्वयं अथवा कोई भी नागरिक 1098 पर सम्पर्क कर सकेंगे जिस पर चाईल्ड लाईन द्वारा तुरन्त देखभाल व संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों को संरक्षण प्रदान किया जायेगा। चाईल्ड लाईन इण्डिया फाउण्डेशन की टीम द्वारा जिले की स्वयंसेवी संस्थानों के कार्यक्षेत्रा का निरीक्षण कर जिला कलक्टर की अनुशंषा के आधार पर जिले में चाईल्ड लाईन सेवा प्रारम्भ की जायेगी।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योति प्रकाश अरोडा एवं परिवीक्षा व कारागृह अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

---000---

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 28 कोजालोर 24 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 28 नवम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

---000----

3 दिसम्बर को होगा विश्व विशेष योग्यजन दिवस का आयोजन
जालोर 24 नवम्बर - जिला स्तर पर 3 दिसम्बर को विश्व विशेष योग्यजन दिवस का आयोजन किया जायेगा।

सर्व शिक्षा अभियान के अति. जिला परियोजना समन्वयक सुरेश कुमार ने बताया कि राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार 3 दिसम्बर को जिला स्तर पर विश्व विशेष योग्यजन दिवस का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत एक दिन पूर्व 2 दिसम्बर को जिले के समस्त ब्लाॅकों मंे अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें मानसिक विमंदित, श्रवणबाधित, अस्थि विकलांग, दृष्टिबाधित बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। क्रीडा प्रतियोगिताओं में रूमाल झपट, खो-खो, रस्सा-कस्सी, तेज चाल, कुर्सी दौड, चम्मच दौड ( 50 व 100 मीटर), जलेबी दौड, साईकिल दौड, बैशाखी दौड का आयोजन किया जायेाग तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं मंे एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, विचित्रा वेशभूषा, एकल व समूह गायन एवं चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

सर्व शिक्षा अभियान की समावेशित शिक्षा प्रभारी श्रीमती विजयलक्ष्मी ने बताया कि 3 दिसम्बर विश्व विशेष योग्यजन दिवस पर जालोर नगरपरिषद से रैली निकाली जायेगी जिसे जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली नगरपरिषद से रवाना होकर कलेक्ट्रेट परिसर, आहोर चैराहे होते हुए स्टेडियम परिसर में पहुंचेगी तत्पश्चात् प्रदर्शन का उद्घाटन किया जायेगा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। अनुभव शेयर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा तथा शेष सभी प्रतिभागी बालक-बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति प्रमाण-पत्रों का वितरण किया जायेगा।

---000---

वात्सल्य कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के तहत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
जालोर 24 नवम्बर - क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर एवं बीकानेर द्वारा जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से वात्सल्य मातृ एवं शिशु कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के तहत कोलर ग्राम में खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

बीकानेर क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी थानाराम चैधरी ने बताया कि कोलर ग्राम में वात्सल्य मातृ एवं शिशु कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के तहत खो-खो, कुर्सी दौड प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में बच्चों को स्वच्छता, मातृ एवं शिशु कार्यक्रम, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं आदि के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में बाडमेर क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने वात्सल्य मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे मंे विस्तार से जानकारी प्रदान की। कोलर के प्रधानाध्यापक फतेहसिंह ने कहा कि दस्त एवं बीमारियों का कारण गन्दे हाथ होते हैं । बच्चों को हमेशा खाना खाने से पहले एवं शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकत्र्ता भंवरसिंह ने भी स्वच्छता सम्बन्धी अपने विचार व्यक्त किये। सांफाडा प्रधानाध्याचार्य सरदारसिंह चारण ने बताया कि स्वच्छता के अभाव में अनेक बीमारियों से लोग ग्रस्त हो जाते हैं। हम सभी को अपनी स्वच्छता के साथ-साथ गांव, मौहल्ला, परिवार आदि को स्वच्छ रखने के लिए प्रयास करने चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रा-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर ग्रामसेवक पूराराम, रूगाराम, छगनलाल, कन्हैयालाल आदि का सहयोग रहा।

---000---

जैसलमेर जिला पुलिस की वाहन चोरों के खिलाफ बडी कार्यवाही


जैसलमेर जिला पुलिस की वाहन चोरों के खिलाफ बडी कार्यवाही

अंतर्राज्य चैपहिया वाहन चोर गैंग का मुख्यिा एवं मास्टर माईण्ड शैतान गोदारा गिरफतार

शैतान गोदारा गुजरात में पुलिस पर फाईरिंग का है आरोपी

राजस्थान के जोधपुर रेंज के जिला जोधपुर, जालोर, बाडमेर, सिरोही एवं जैसलमेर से वाहन चोरी की वारदातों को दिया अंजाम


  शहर जैसलमेर में पिछले कई दिनों से वाहन चोरी की वारदातोें पर अंकुष लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के आदेषानुसार शहर कोतवाल जेठाराम के निर्देषन में गठित स्पेषल टीम सउनि केवलदास, हैड कानि0 निम्बसिंह, बस्ताराम, अचलाराम कानि. दिनेष चारण, जगदीषदान एवं मुकेष बीरा सरकारी वाहन ड्राईवर मठारखाॅ द्वारा वाहन चोरों की तलाष में जालोर जिले के भीनमाल, झाब, बागोडा, करडा, रानीवाडा, सांचैर, बाडमेर जिले सिवाणा, सिणधरी, बालोतरा, पचपद्रा के थाना हल्का क्षेत्रों में रात-दिन वाहन चोरो की संघन तलाष की गई। वह वाहन चोरो के मुख्य रहवासी स्थानों दबीषे दी गई।

दौराने तलाषी स्पेषल टीम द्वारा लगातार दबीषों के भय से कई वाहन चोर भूमिगत हो गये तथा कई वाहनों चोरों द्वारा चोरी किये वाहन सुनसान जगहों पर छोडकर भाग गये जो वाहन संबंधित जिलों के थानों द्वारा लावारिस अवस्था में बरामद किये गये इसमेें जैसलमेर शहर से चोरे गये 04 चैपहिया वाहन बरामद हो चुके है।

मास्टर माईण्ड शातिर चोर शैतान गोदारा की गिरफतारी

दौराने तलाष जरिये ईतला मिली की शातिर चोर एवं वाहन चोर गैंग का मुख्यिा जैसलमेर शहर में अपने साथियों के साथ डेरा डाले हुए हैं। जिस पर स्पेषल टीम द्वारा कठी निगरानी रखते हुए संघनता से तलाष करते हुए शैतान गोदारा को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया।

शैतान गोदारा ने पुछताछ में उगले कई राज

स्पेषल टीम की संघन पुछताछ में शैतान गोदारा कई राज उगने जिसमें उसने बताया कि वह गुजरात के लगभग 15-16 प्रकरणों में वांछित है तथा उसके द्वारा गुजरात पुलिस गांधव पुल पर फायरिंग की थी। जिस में कई पुलिस कर्मी घायल हुऐं थे। वह वाहन चोरी के साथ-साथ शराब, डोडा पोस्त की राजस्थान से गुजरात तस्करी करता है। जिस कारण वह राजस्थान के कई जिलों में दर्ज कई मुकदमों वांछित है। गोदारा ने बताया कि भंवरी प्रकरण का अभ्यूक्त विषानाराम की गैंग का सदस्य बताया है जो विषनाराम के इषारे में दिल्ली, गाजियाबाद से अवैध हथियार लाकर राजस्थान के जोधपुर सम्भाग में सप्लाई करना जाहिर किया है।

वाहन चोरी गैंग का मुख्यिा एवं मास्टर माईण्ड

शैतान गोदारा ने बताया कि वह जोधपुर सम्भाग के कई जिलों एवं गुजरात से अपनी गैंग के साथी रमेष पुरोहित, नरपतसिंह पुरोहित, भावेष उर्फ भारमल, निम्बाराम, नरपतसिंह राठौड एवं बांकाराम के साथ मिलकर वाहन चोरियाॅ की वारदातों को अंजाम देता है तथा अन्य वाहन चोर गैंगों से चोरी के वाहन खरीद कर आगे बेचता है। उसने बताया कि आज तक लगभग 150 बैच चुका हैं जोकि राजस्थान एवं गुजरात से चोरी किये हुऐ थे।

गुजरात एवं राजस्थान के कई जिलों को थी तलाष

शैतान गोदारा आले दर्जे का वाहन चोर, शराब तस्कर, अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त होने से गुजरात एंव राजस्थान के कई जिलों की पुलिस को इसकी तलाष थी। जिला पुलिस द्वारा लगातार तलाष करते हुए शातिर चोर एवं तस्कर को गिरफतार करने मंे कामयाबी हासिल की जोकि जिला पुलिस अपराधियों के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही में मील का पत्थर साबीत होगी तथा काफी हदतक जिले वाहन चोरी मे अंकुष लगने सहायक होगा।

शैतान गोदारा से पुछताछ जारी है तथा उससे कई ओर वारदातों से पर्दाफाष होने के आसार है।

बाड़मेर बुधवार को रहेगा मण्डी व्यापार बन्द



बाड़मेर बुधवार को रहेगा मण्डी व्यापार बन्द
बाड़मेर 24 नवम्बर। राजस्थान खाद्य पदार्थ संघ के आवाहन पर राज्य सरकार द्वारा तेल तिलहन लाइसेन्स एवं स्टाॅक सीमा निर्धारित करने के विरोघ में बुधवार को राजस्थान बन्द रहेगा। जिला अनाज व्यापार संघ के सचिव दिनेष भूतडा व व्यापार संघ के सचिव मदन बोथरा ने सयुक्त रूप से बताया कि बाड़मेर कृशि मण्डी भी बुधवार को बन्द रखकर राजस्थान सरकार के इस काले कानुन का विरोध करेगी। उन्होने बताया कि कृशि मण्डी के सभी व्यापारी अपना कारोबार बन्द रखकर दोपहर 12 बजे मण्डी प्रागण में इक्कठे होकर जिला कलेक्टेªेट कार्यालय पहुंचेगे और जिला कलक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपकर इस काले कानुन को वापस लेने की मांग करेगी।

नंद घर योजना से सुधरेगी आंगनबाड़ी केन्द्रांे की तस्वीर

नंद घर योजना से सुधरेगी आंगनबाड़ी केन्द्रांे की तस्वीर


बाड़मेर, 24 नवंबर। भवन विहिन एवं आधारभूत सुविधाआंे से वंचित आंगनबाड़ी केन्द्रांे की तस्वीर बदलेगी। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने नंदघर योजना शुरू की है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक बनाने और सामुदायिक सहयोग को सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही दानदाताओं, गैर सरकारी संस्थाओं और कॉर्पोरेट हाउस को आंगनबाड़ी केंद्र गोद दिए जा सकेंगे।

जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि नंद घर योजना के शुरू होने से आंगनबाड़ी केंद्रों का स्वरूप सुधरेगा और सुविधाओं में इजाफा होगा। उन्हांेने बताया कि सामुदायिक सहयोग के जरिए आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक बनाने के मकसद से नंद घर योजना बनाई गई है। योजना के तहत दानदाता सामाजिक ट्रस्ट, गैरसरकारी, संस्था, कॉर्पोरेट हाउस एक या एक से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद ले सकेंगे। इसके लिए विभाग एवं संस्था के मध्य एमओयू साइन किया जाएगा। इसके तहत वे 5 साल तक इनके संचालन के लिए फंडिंग करेंगे। इन केंद्रों में वे सभी गतिविधियां वैसे ही संचालित होंगी जो महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्धारित की गई है। सेंटर में किसी नए परिवर्तन के लिए गोद लेने वाली संस्था या कॉर्पोरेट हाउस नवीन परिवर्तन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी को सुझाव दे सकता है। अगर सुझाव पर सहमति बन जाती है तो उस परिवर्तन को लागू किया जा सकेगा।




यह होंगी शर्तेंः गोद लेने वाली संस्था खुद की जमीन या महिला एवं बाल विकास द्वारा उपलब्ध जमीन पर भवन का निर्माण करवाएगी। एक आंगनबाड़ी केंद्र के लिए संस्था को पहले साल 30 हजार रुपए अगले चार सालों के लिए प्रतिवर्ष 10 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अतिरिक्त राशि की आवश्यकता पड़ी तो विभाग द्वारा संस्था को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।