जैसलमेर जिला पुलिस की वाहन चोरों के खिलाफ बडी कार्यवाही
अंतर्राज्य चैपहिया वाहन चोर गैंग का मुख्यिा एवं मास्टर माईण्ड शैतान गोदारा गिरफतार
शैतान गोदारा गुजरात में पुलिस पर फाईरिंग का है आरोपी
राजस्थान के जोधपुर रेंज के जिला जोधपुर, जालोर, बाडमेर, सिरोही एवं जैसलमेर से वाहन चोरी की वारदातों को दिया अंजाम
शहर जैसलमेर में पिछले कई दिनों से वाहन चोरी की वारदातोें पर अंकुष लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के आदेषानुसार शहर कोतवाल जेठाराम के निर्देषन में गठित स्पेषल टीम सउनि केवलदास, हैड कानि0 निम्बसिंह, बस्ताराम, अचलाराम कानि. दिनेष चारण, जगदीषदान एवं मुकेष बीरा सरकारी वाहन ड्राईवर मठारखाॅ द्वारा वाहन चोरों की तलाष में जालोर जिले के भीनमाल, झाब, बागोडा, करडा, रानीवाडा, सांचैर, बाडमेर जिले सिवाणा, सिणधरी, बालोतरा, पचपद्रा के थाना हल्का क्षेत्रों में रात-दिन वाहन चोरो की संघन तलाष की गई। वह वाहन चोरो के मुख्य रहवासी स्थानों दबीषे दी गई।
दौराने तलाषी स्पेषल टीम द्वारा लगातार दबीषों के भय से कई वाहन चोर भूमिगत हो गये तथा कई वाहनों चोरों द्वारा चोरी किये वाहन सुनसान जगहों पर छोडकर भाग गये जो वाहन संबंधित जिलों के थानों द्वारा लावारिस अवस्था में बरामद किये गये इसमेें जैसलमेर शहर से चोरे गये 04 चैपहिया वाहन बरामद हो चुके है।
मास्टर माईण्ड शातिर चोर शैतान गोदारा की गिरफतारी
दौराने तलाष जरिये ईतला मिली की शातिर चोर एवं वाहन चोर गैंग का मुख्यिा जैसलमेर शहर में अपने साथियों के साथ डेरा डाले हुए हैं। जिस पर स्पेषल टीम द्वारा कठी निगरानी रखते हुए संघनता से तलाष करते हुए शैतान गोदारा को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया।
शैतान गोदारा ने पुछताछ में उगले कई राज
स्पेषल टीम की संघन पुछताछ में शैतान गोदारा कई राज उगने जिसमें उसने बताया कि वह गुजरात के लगभग 15-16 प्रकरणों में वांछित है तथा उसके द्वारा गुजरात पुलिस गांधव पुल पर फायरिंग की थी। जिस में कई पुलिस कर्मी घायल हुऐं थे। वह वाहन चोरी के साथ-साथ शराब, डोडा पोस्त की राजस्थान से गुजरात तस्करी करता है। जिस कारण वह राजस्थान के कई जिलों में दर्ज कई मुकदमों वांछित है। गोदारा ने बताया कि भंवरी प्रकरण का अभ्यूक्त विषानाराम की गैंग का सदस्य बताया है जो विषनाराम के इषारे में दिल्ली, गाजियाबाद से अवैध हथियार लाकर राजस्थान के जोधपुर सम्भाग में सप्लाई करना जाहिर किया है।
वाहन चोरी गैंग का मुख्यिा एवं मास्टर माईण्ड
शैतान गोदारा ने बताया कि वह जोधपुर सम्भाग के कई जिलों एवं गुजरात से अपनी गैंग के साथी रमेष पुरोहित, नरपतसिंह पुरोहित, भावेष उर्फ भारमल, निम्बाराम, नरपतसिंह राठौड एवं बांकाराम के साथ मिलकर वाहन चोरियाॅ की वारदातों को अंजाम देता है तथा अन्य वाहन चोर गैंगों से चोरी के वाहन खरीद कर आगे बेचता है। उसने बताया कि आज तक लगभग 150 बैच चुका हैं जोकि राजस्थान एवं गुजरात से चोरी किये हुऐ थे।
गुजरात एवं राजस्थान के कई जिलों को थी तलाष
शैतान गोदारा आले दर्जे का वाहन चोर, शराब तस्कर, अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त होने से गुजरात एंव राजस्थान के कई जिलों की पुलिस को इसकी तलाष थी। जिला पुलिस द्वारा लगातार तलाष करते हुए शातिर चोर एवं तस्कर को गिरफतार करने मंे कामयाबी हासिल की जोकि जिला पुलिस अपराधियों के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही में मील का पत्थर साबीत होगी तथा काफी हदतक जिले वाहन चोरी मे अंकुष लगने सहायक होगा।
शैतान गोदारा से पुछताछ जारी है तथा उससे कई ओर वारदातों से पर्दाफाष होने के आसार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें