मंगलवार, 24 नवंबर 2015

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के जैसलमेर जिले के सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के जैसलमेर जिले के सरकारी समाचार 

जैसलमेर मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर रविवार को होगा

जैसलमेर 24 नवम्बर/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर व जिला प्रशासन जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन रविवार 29 नवम्बर को ग्रामीण हाट बाजार रामगढ रोड़ जैसलमेर में किया जायेगा। यह जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास ने देते हुए कहा कि इस शिविर की अध्यक्षता माननीय न्यायाधिपति महेश चन्द्र शर्मा, राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा की जायेगी।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने आज इस शिविर के आयोजन के लिए जिला कलक्टर व सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर शिविर की रूपरेखा तैयार करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने व पात्र व्यक्तियों को इस शिविर द्वारा इन योजनाओं का तुरंत लाभ दिलाने के लिए आयोजित किया जा रहा है तथा अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का सम्मिलित प्रयास किया जायेगा।

सभी विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक में आश्वस्त किया कि वे अपने अपने विभाग की विभिन्न लाभकारी सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पात्र व्यक्तियों को प्रदान करेंगे। बैठक में जिला कलक्टर जैसलमेर विश्वमोहन शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नैनाराम नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. उषा दुग्गड़, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई, पंचायत समिति सम के विकास अधिकारी लादूराम, नगरपरिषद् आयुक्त इन्द्रसिंह राठौड़, एसबीबीजे बैंक के प्रबंधक पीडी चंडक उपस्थित थे। ---000---

मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक षुक्रवार को
जैसलमेर 24 नवम्बर/राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जैसलमेंर की बैठक का आयोजन 27 नवंबर षुक्रवार को सांय 5 बजें कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में रखा गया है। यह जानकारी सदस्य सचिव राजस्थान सचिव मेडिकेयर सोसायटी जैसलमेंर द्धारा दी गयी।

---000---

उचित मूल्य दुकानदार मोढ़ा के लिए जारी प्राधिकार पत्र निलंबित
जैसलमेर 24 नवम्बर/जिला रसद अधिकारी द्धारा जारी कियें गयें एक आदेष के अनुसार उचित दुकानदार मोढ़ा द्धारा प्रस्तुत मोढ़ा की षिकायत के विरूद्ध प्रर्वतन निरीक्षक जिला रसद कार्यालय जैसलमेंर उम्मेंदाराम से इस सम्बन्ध में जाॅंच करवाई गयी।

आदेषानुसार जाॅंच के दौरान इस उचित मूल्य दुकानदार से प्राप्त अनियमता एवं प्रवर्तन निरीक्षक की अनुषंषा के आधार को देखतें हुए उचित मुल्य दुकानदार मोढा मनोहरसिंह के लिए प्राधिकार पत्र तीन माह की अवधि के लिए निंलबित कर दिया गया है तथा अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था निकटतम उचित मूल्य की दुकान ग्राम झिनझिनयानी से की गई है।

जिला रसद अधिकारी के निर्देषानुसार उचित मूल्य दुकानदार झिनझिनयानी बागसिंह को आदेषित किया जाता है कि वे थोक विक्रेता से राषन सामाग्री प्राप्त कर राषन वितरण व्यवस्था सूचारू बनायें रखना सुनिष्चित करावें व बाद वितरण मासिक मानचित्र रसद कार्यालय में आवष्यक रूप से प्रस्तुत करें।

---000---

नरेगा श्रमिक/भामाषाह कार्डधारक/पेंषनधारी अपने बचत खाते की के0वाई0सी0 पूर्ण करावें:- श्री मीणा
जैसलमेर, 24 नवम्बर/जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0, जैसलमेर के प्रबन्ध निदेषक ओमप्रकाष मीणा ने बताया जिले की समस्त ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत कार्यषील नरेगा श्रमिकों / भामाषाह कार्डधारक / पेंषनधारी से अपील है कि पूर्व में आपके द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों में प्रचलित आॅफ लाईन खातों के माध्यम से भुगतान प्राप्त किया जा रहा था। जिन्हें भारतीय रिजर्व बैंक के आदेषानुसार आॅनलाईन कर दिया गया है।

मीणा ने जिले के समस्त नरेगा श्रमिकों से अपील की है कि वे ग्राम पंचायत के अंतर्गत सेवा प्रदान करने वाले ई-मित्र सेवा केन्द्र पर चस्पा की गई सूची के अनुसार अटल सेवा केन्द्र, पंचायत भवन एवं प्राथमिक अथवा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चस्पा की गई सूची के अनुसार केन्द्रीय सहकारी बैंक से प्राप्त होने वाले भुगतान को सुगमता से प्राप्त करने हेतु अपने नवीनतम के0वाई0सी0 कागजात ( आधार कार्ड, राषन कार्ड, वोटर कार्ड, नरेगा जाॅब कार्ड, बिजली बिल, भामाषाह कार्ड ) की प्रति नजदीकी ई-मित्र सेवा केन्द्र पर उपलब्ध करवाकर नवीनतम खाता खोलने का फार्म पूर्ण करवायें।

सीबीएस नोडल अधिकारी अभिषेक व्यास ने बताया कि जिले के समस्त नरेगा श्रमिकों से निवेदन है कि आपकी ग्राम पंचायत पर कार्यरत ई-मित्र सेवा केन्द्र से संपर्क कर दी जैसलमेर सैण्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि0, का फार्म भरकर नवीनतम के0वाई0सी0 कागजात ( आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड, बिजली का बिल, वोटर कार्ड, राषन कार्ड ) की प्रति उपलब्ध करवायें ताकि सीधा आपके व्यक्तिगत नरेगा खाते / भामाषाह खाते / पेंषन खाते में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके एवं आप सुविधाएं सीधे ई-मित्र सेवा केन्द्रों से सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें