मंगलवार, 24 नवंबर 2015

जालोर खबरनामा। जालोर जिले की आज की खबरें

जालोर खबरनामा। जालोर जिले की आज की खबरें 
नून हवाई पट्टी में निर्माण कार्यो के लिए 36.58 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी
जालोर 24 नवम्बर - राज्य सरकार द्वारा नून हवाई पट्टी में विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 36.58 लाख रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा जालोर में नून हवाई पट्टी के शेष रहे रिकार्पेटिग कार्य, वी.आई.पी. वेटिंग हाॅल की बाउन्ड्रीवाल के निर्माण, जल संग्रहण टांका निर्माण एवं सोलर हाई ब्रिड इन्वर्टर व सोलर स्ट्रीट लाईट के निर्माण कार्य के लिए 36 लाख 58 हजार रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

चाईल्ड लाईन सेवा प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
जालोर 24 नवम्बर - जिले में समेकित बाल संरक्षण योजनान्तर्गत चाईल्ड लाईन सेवा प्रारम्भ किये जाने के सम्बन्ध में जिला बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में चाईल्ड लाईन इण्डिया फाउण्डेशन नई दिल्ली व बाल संरक्षण के क्षेत्रा में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थानों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक मेें जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने 26 जनवरी तक जिले में चाईल्ड लाईन सेवा प्रारम्भ किये जाने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि चाईल्ड लाईन प्रारम्भ होने के पश्चात् किशोर न्याय अधिकार के अन्तर्गत देखभाल व संरक्षण की आवश्यकता की श्रेणी में आने वाले बालक स्वयं अथवा कोई भी नागरिक 1098 पर सम्पर्क कर सकेंगे जिस पर चाईल्ड लाईन द्वारा तुरन्त देखभाल व संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों को संरक्षण प्रदान किया जायेगा। चाईल्ड लाईन इण्डिया फाउण्डेशन की टीम द्वारा जिले की स्वयंसेवी संस्थानों के कार्यक्षेत्रा का निरीक्षण कर जिला कलक्टर की अनुशंषा के आधार पर जिले में चाईल्ड लाईन सेवा प्रारम्भ की जायेगी।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योति प्रकाश अरोडा एवं परिवीक्षा व कारागृह अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

---000---

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 28 कोजालोर 24 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 28 नवम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

---000----

3 दिसम्बर को होगा विश्व विशेष योग्यजन दिवस का आयोजन
जालोर 24 नवम्बर - जिला स्तर पर 3 दिसम्बर को विश्व विशेष योग्यजन दिवस का आयोजन किया जायेगा।

सर्व शिक्षा अभियान के अति. जिला परियोजना समन्वयक सुरेश कुमार ने बताया कि राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार 3 दिसम्बर को जिला स्तर पर विश्व विशेष योग्यजन दिवस का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत एक दिन पूर्व 2 दिसम्बर को जिले के समस्त ब्लाॅकों मंे अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें मानसिक विमंदित, श्रवणबाधित, अस्थि विकलांग, दृष्टिबाधित बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। क्रीडा प्रतियोगिताओं में रूमाल झपट, खो-खो, रस्सा-कस्सी, तेज चाल, कुर्सी दौड, चम्मच दौड ( 50 व 100 मीटर), जलेबी दौड, साईकिल दौड, बैशाखी दौड का आयोजन किया जायेाग तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं मंे एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, विचित्रा वेशभूषा, एकल व समूह गायन एवं चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

सर्व शिक्षा अभियान की समावेशित शिक्षा प्रभारी श्रीमती विजयलक्ष्मी ने बताया कि 3 दिसम्बर विश्व विशेष योग्यजन दिवस पर जालोर नगरपरिषद से रैली निकाली जायेगी जिसे जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली नगरपरिषद से रवाना होकर कलेक्ट्रेट परिसर, आहोर चैराहे होते हुए स्टेडियम परिसर में पहुंचेगी तत्पश्चात् प्रदर्शन का उद्घाटन किया जायेगा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। अनुभव शेयर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा तथा शेष सभी प्रतिभागी बालक-बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति प्रमाण-पत्रों का वितरण किया जायेगा।

---000---

वात्सल्य कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के तहत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
जालोर 24 नवम्बर - क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर एवं बीकानेर द्वारा जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से वात्सल्य मातृ एवं शिशु कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के तहत कोलर ग्राम में खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

बीकानेर क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी थानाराम चैधरी ने बताया कि कोलर ग्राम में वात्सल्य मातृ एवं शिशु कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के तहत खो-खो, कुर्सी दौड प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में बच्चों को स्वच्छता, मातृ एवं शिशु कार्यक्रम, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं आदि के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में बाडमेर क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने वात्सल्य मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे मंे विस्तार से जानकारी प्रदान की। कोलर के प्रधानाध्यापक फतेहसिंह ने कहा कि दस्त एवं बीमारियों का कारण गन्दे हाथ होते हैं । बच्चों को हमेशा खाना खाने से पहले एवं शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकत्र्ता भंवरसिंह ने भी स्वच्छता सम्बन्धी अपने विचार व्यक्त किये। सांफाडा प्रधानाध्याचार्य सरदारसिंह चारण ने बताया कि स्वच्छता के अभाव में अनेक बीमारियों से लोग ग्रस्त हो जाते हैं। हम सभी को अपनी स्वच्छता के साथ-साथ गांव, मौहल्ला, परिवार आदि को स्वच्छ रखने के लिए प्रयास करने चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रा-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर ग्रामसेवक पूराराम, रूगाराम, छगनलाल, कन्हैयालाल आदि का सहयोग रहा।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें