मंगलवार, 29 सितंबर 2015

जैसलमेर समाचार डायरी जिले की आज के ताज़ा समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी जिले की आज के ताज़ा समाचार 

ग्राम सेवक/ कनिष्ठ लिपिकों/ ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक बुधवार को
जैसलमेर, 29 सितम्बर/ पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम सेवको/कनिष्ठ लिपिको/रोजगार सहायकों की बैठक 30 सितंबर, बुधवार को दोपहर 1 बजे पंचायत समिति जैसलमेर बैठक हाॅल में रखी गई है।

विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर छोगााम विष्नोई ने बताा कि इसमें भामाषाह की विभागीय सर्वे यथा पेंषन योजना, राषनकार्ड व नरेगा एवं विभागीय डेटा बेस की सीडिंग कार्य की समीक्षा की जावेगी। उन्होंने इसके साथ ही समस्त ग्राम सेवको/कनिष्ठ लिपिको/रोजगार सहायकों को आदेषित किया है कि वे इस बैठक में समस्त ग्राम पंचायत की एमपी लैड/ एमएलए लैड/ बीएडीपी/ टीएफसी-एसएफसी/ निर्बन्ध/बीआरजीएफ/ आंगनवाडी मिषन बोर्ड/ किसान सेवा केन्द्रो की नवीनतम प्रगति तथा ग्राम पंचायत द्वारा आबादी भूमि में जारी पटटो की द्वितीय प्रति एवं निर्धारित प्रपत्र में सूचना साथ लेकर उपस्थित होना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही टीएफसी/ एसएफसी/ निर्बन्ध योजना की वर्ष 2015-16 की वार्षिक कार्य योजना तैयार कर बैठक में प्रस्तुत करें।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विषेष आवास योजना में पात्र लोगो की सूची, श्री योजना की ग्राम पंचायत वार वार्षिक कार्य योजना, इन्दिरा आवास एवं मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के बकाया समस्त पूर्णता प्रमाण पत्र आवष्यक रूप से लेकर उपस्थित होना सुनिष्चित करें।

उन्होंने बताया कि इस दिवस को किसी भी ग्राम सेवक/कनिष्ठ लिपिक/रोजगार सहायक का किसी प्रकार का अवकाष स्वीकृत नही किया जावेगा अतः आवष्यक रूप से बैठक में उपस्थित होना सुनिष्चित करें।

---000---

वन्य प्राणी सप्ताह 01 अक्टूबर से
जैसलमेर, 29 सितंबर/ राष्ट्रीय मरु उद्यान वन्य जीव सम्भाग द्वारा प्रतिवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी राष्ट्रीय महत्व के 61वां वन्य जीव प्राणी सप्ताह का आयोजन 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक किया जा रहा है। वन्य प्राणी सप्ताह के तहत वन्य प्राणियो के प्रति दयाभाव, संरक्षण एवं मानव जीवन में वन्य जीवों के महत्व की जानकारी के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन वन्य जीव सम्भाग द्वारा किया जाएगा।

उप वन संरक्षक वन्यजीव जैसलमेर अनूप के.आर. (भा.व.से.) ने बताया कि जैसलमेर जिला मुख्यालय पर वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारम्भ 01 अक्टूबर को सेन्ट पाॅल्स स्कूल एयर फोर्स रोड, जैसलमेर के प्रांगण में किया जावेगा। जिसमें पहले दिन 01 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वन्य प्राणी सप्ताह के तहत चित्र प्रदर्षनी का उद्घाटन/विद्यार्थियों द्वारा वन्य जीवों पर संभाषण प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 तक का आयोजन सेन्ट पाॅल्स स्कूल एयर फोर्स रोड, जैसलमेर में किया जाएगा। दुसरे दिन 02 अक्टूबर को चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 1 से 5, 6 से 8, 9 से 12 कक्षा एवं इसी दिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक निबन्ध लेखन प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8, 9 से 12 तक की आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सप्ताह के तीसरे दिन 03 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वन्य जीव संरक्षण से संबंधित प्रतियोगी परीक्षा कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 तक की ली जावेगी। सप्ताह के चैथे दिन राजकीय अवकाष रहेगा। सप्ताह के पांचवे दिन 05 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक वन्य प्राणी सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थिंयों का भ्रमण डी.एन.पी. के सम व सुदासरी क्षैत्र में करवाया जाएगा। सप्ताह के छठे दिन 06 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वुड फोसिल्स पार्क आकल में फोसिल्स की वैज्ञानिक जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि सप्ताह के सातवें एवं अंतिम दिन 07 अक्टूबर को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सेन्ट पाॅल्स स्कूल एयर फोर्स रोड, जैसलमेर के प्रांगण में विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियो को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किये जावेगे। वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली समस्त प्रतियोगिताएं सेन्ट पाॅल्स स्कूल के प्रांगण में आयोजित की जाएगी तथा प्रत्येक विधालय से हर संवर्ग में विधार्थी भाग ले सकेगे। इस कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02992-252489 एवं 9414761548 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस राष्ट्रीय महत्व के आयोजन को सफल बनाने में आपका सक्रिय योगदान प्रदान करे। विद्यार्थियों को वन्य जीवों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूकता प्रदान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

---000---

ग्राम पंचायत डेढा में रात्रि चैपाल गुरूवार को

जिला कलक्टर शर्मा सुनेंगे ग्रामीणो के अभाव अभियोग


जैसलमेर, 29 सितंबर/ आमजन की समस्याओं के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निस्तारित करने के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार, 01 अक्टूबर को ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में रात्रि चैपाल का आयोजन रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने ग्राम पंचायत डेढा के ग्रामीण जनो से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रात्रि चैपाल में पहुंचकर अपनी समस्याओं को प्रस्तुत करें ताकि उनका संबंधित अधिकारियों से निस्तारण की कार्यवाहीं भी करवाई जा सकें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे रात्रि चैपाल में आवष्यक रूप से उपस्थित होवें।

-भामाषाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से राषन कार्ड की सीडिंग साॅफ्टवेयर (सीडिंग-2) पर ही करें
जैसलमेर, 29 सितंबर/ भामाषाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से लाभ हस्तांतरण के लिए लाभार्थियो की पात्रता, आधार संख्या, बैंक खाता संख्या, दूरभाष संख्या आदि सूचनाएं एकत्रित की जाकर भामाषाह पोर्टल पर आरएलएसएल द्वारा तैयार किए गए साॅफ्टवेयर पर सीडिंग का कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा विभागीय साॅफ्टवेयर पर समस्त प्राधिकृत अधिकारियों के माध्यम से सीडिंग कार्य प्रगति पर है।

सीडिंग कार्य दो विभिन्न साॅफ्टवेयर पर होने के कारण संबंधित कार्मिको में भ्रम की स्थिति के साथ-साथ साधनों का समुचित उपयोग नही हो पा रहा है। इस संबंध में जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में सीडिंग कार्य केवल आरएलएसएल द्वारा तैयार किए गए साॅफ्टवेयर (सीडिंग-2) पर ही करवाया जावें ताकि किसी प्रकार के कार्य एवं भुगतान में भ्रम व दोहराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने समस्त प्राधिकृत अधिकारी एवं ई-मित्र को निर्देषित किया है कि वे भामाषाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से सीडिंग साॅफ्टवेयर (सीडिंग-2) पर ही करना सुनिष्चित करें।

---000---

गांधी जयंती पर जिला मुख्यालय पर होगा रामधुन का आयोजन
जैसलमेर, 29 सितंबर/ राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिला मुख्यालय पर 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रातः हनुमान चैराहा गांधी दर्षन के सामने गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं गांधीजी के प्रिय भजन व रामधुन का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। उन्होंने इसके लिए सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया को प्रभारी लगाया है एवं निर्देष दिए है कि वे रामधुन एवं माल्यार्पण की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करेंगे।

---000---

विष्व हृद्य दिवस मनाया गया
जैसलमेर, 29 सितंबर/ विष्व हृद्य दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग के एनसीडी सेल द्वारा एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के तहत श्री जवाहिर चिकित्सालय में हृद्य से संबंधित बीमारियों, उनके कारण एवं बचाव के लिये मरीजों एवं आमजनों में जागरूकता के लिए एक दिवसीय प्रदर्षनी का आयेाजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन आर. नायक ने बताया कि इस प्रदर्षनी के माध्यम से आमजनों व मरीजों को विष्व हृद्य दिवस पर जन जागरूकता के लिये हृद्य से संबंधित विभिन्न जानकारी युक्त पेम्पलेट्स का वितरण भी आमजनों मे किया गया ताकि उनके साथ उनका परिवार भी लाभान्वित हो सके।

इस प्रदर्षनी के शुभारंभ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. आर. नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी. एल. वर्मा, नर्सींग अधीक्षक भैरोसिंह, एनसीडी सेल के प्रोग्राम सहायक सुमनेष माथुर, डीईओ पंकज भाटिया एवं चिकित्सा विभाग के अन्य सहकर्मी भी उपस्थित थे।

डाॅ. नायक ने बताया कि ब्लाॅक स्तर पर भी संबधित बीसीएमओ के माध्यम से इसके लिये अभिप्रेरणात्मक अभियान चलाया जायेगा।

---000---

राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव जनवरी में

इच्छुक संस्थाओं से आवेदन पत्र 15 अक्टूबर तक आमंत्रित


जैसलमेर, 29 सितंबर/ माह जनवरी, 2016 में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव का आयोजन उदयपुर में किया जाना है। इस कार्यक्रम के आयोजन एवं क्रियान्वन में सहयोग के लिए इच्छुक संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है। इस तरह के आयोजन के लिए अनुभवी संस्थाएं वितीय आंकलन एवं पूर्व अनुभव के विवरण के साथ प्रस्ताव 15 अक्टूबर 2015 तक माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रषिक्षण संस्थान उदयपुर को भिजवावें।

निदेषक आर.एन. चाहिल ने बताया कि जनजाति महोत्सव में भाग लेने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्षन के जनजाति कलाकार/दल एवं जनजाति उत्सव के दौरान प्रदर्षनी में स्टाॅल लगाने के इच्छुक जनजाति, हस्तषिल्पी/ गुणीजन आदि अपना. आवेदन मय विवरण जिला कलक्टर/ परियोजना अधिकारी (टीएडी) के माध्यम से या सीधे संस्थान में प्रस्तुत कर सकते है।

बाड़मेर देखिये कहाँ कहाँ हे जिला कलेक्टर की अक्टूबर माह मंे होने वाली रात्रि चौपालांे



बाड़मेर देखिये कहाँ कहाँ हे जिला कलेक्टर की अक्टूबर माह मंे होने वाली रात्रि चौपालांे  

बाड़मेर, 29 सितंबर। अक्टूबर माह के दौरान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा के ग्राम पंचायतांे के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याआंे के समाधान करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा 6 अक्टूबर को कानोड़ एवं जाजवा ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए कानोड, सराणा एवं कनाना ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 9 अक्टूबर को कनाना, धारासर एवं ढोक के लिए 16 को ढोक, हाथीतला एवं सनावड़ा कलस्टर के लिए 20 को सनावड़ा, मालपुरा एवं नोखड़ा के लिए 27 को नोखड़ा तथा 30 अक्टूबर को गागरिया एवं बूठिया ग्राम पंचायत कलक्टर के लिए गागरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। इस दौरान जिला कलक्टर आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान करेंगे। बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चैपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चैपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चैपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चैपाल की समाप्ति पर खुली चैपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।

रजिस्टर मंे दर्ज होगी समस्याएंः जिला कलक्टर के रात्रि चौपाल मंे प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतांे एवं समस्याआंे की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी के निर्देशन मंे होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को निर्धारित प्रपत्र मंे रजिस्टर तैयार करने एवं जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक पार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चैपाल के बाद संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रांे पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित उपखंड क्षेत्र मंे आगामी तिथि को होने वाली रात्रि चैपाल के दौरान इन पर की गई कार्यवाही से जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

प्रथम चरण मंे बाड़मेर मंे होगा भू-रिकार्ड आधुनिकरण



प्रथम चरण मंे बाड़मेर मंे होगा भू-रिकार्ड आधुनिकरण
बाड़मेर, 29 सितंबर। राष्ट्रीय भू रिकार्ड आधुनिकरण कार्यक्रम के प्रथम चरण मंे जोधपुर संभाग के बाड़मेर एवं जोधपुर जिले का चयन किया गया है। इसके तहत जमाबंदी खातों में दर्ज खातेदारों के नामों के पृथक्करण (डॉटा सेग्रिगेशन) से संबंधित गतिविधियां आगामी छह माह मंे पूर्ण किया जाना है। इसके लिए जोधपुर संभाग के जिला कलक्टर्स एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय भू रिकार्ड आधुनिकरण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियांे को माउंट आबू मंे आयोजित बैठक के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। इस दौरान बताया गया कि समस्त तहसीलों पर कप्यूटरीकृत मॉडर्न रिकार्ड रूम स्थापित किए जाएंगे। साथ ही रिकार्ड को स्केन करके संपूर्ण डाटा बेस बनाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक तहसील मुख्यालय को कलेक्ट्रेट तथा राजस्व मंडल अजमेर से हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टीविटी से जोड़ा जाएगा। डाटा सेग्रिगेशन के लिए जोधपुर एवं बाड़मेर जिले की दो तहसील में इसकी गतिविधियांे की जल्दी शुरूआत होगी। जिला कलेक्टर के मुताबिक राष्ट्रीय भू रेकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम से भू प्रबंधन के मामले पारदर्शी होंगे और मुकदमों में भी कमी आएगी। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक तहसील के लिए दो कंप्यूटर ऑपरेटर मय मशीन की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा जिला स्तर पर भू अभिलेख प्रभारी अधिकारी की अध्यक्षता में जिला सूचना अधिकारी, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सभी तहसीलों के तहसीलदार की समिति गठित कर नियमित रूप से कार्य का परिवेक्षण करने करने के निर्देश दिए गए है।

कैसे होगी क्रियान्वितिः सॉफ्टवेयर के माध्यम से जमाबंदी खातों में शामिल खातेदारों के नामों का पृथक्करण करने के साथ ही खातेदार के बारे में संपूर्ण विवरण तथा उसके हिस्से में आने वाली भूमि का क्षेत्रफल भी स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाएगा। ताकि सबको अपनी जमीन के बारे में वास्तविक जानकारी हो सके और बहुउद्देशीय डाटा बेस तैयार हो जाए।



मलेरिया एवं डेंगू को नियंत्रण करने के लिए एंटी लार्वा का छिडकाव:- डॉ बिस्ट



मलेरिया एवं डेंगू को नियंत्रण करने के लिए एंटी लार्वा का छिडकाव:- डॉ बिस्ट


बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया एवं डेंगू नियन्त्रण के लिए मुख्य

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के सिहं बिस्ट की अध्यक्षता में

एमपीडब्लू, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शहरी आशा सहयोगिनी, एवं जीएनएम्

स्टुडेंट की बैठक का आयोजन जीएनएम् प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर में किया

गया | डॉ बिस्ट ने बताया की विभाग ने बाड़मेर शहर के प्रत्येक वार्ड में

टीम बनाकर 40 वार्डो में डोर टू डोर सर्वे करवाया जायेगा एवं एंटी लार्वा

का छिडकाव एवं साथ ही मशीनों द्वारा फोगिंग किया जायेगा | बाड़मेर शहर में

एंटी लार्वा छिडकाव के लिए 40 टीम बनाई गई है, प्रत्येक टीम में एक महिला

स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एक आशा सहयोगिनी एवं एक जीएनएम् स्टुडेंट रहेगे |

डॉ बिस्ट ने बताया की यह अभियान 10 दिन चलाया जायेगा एवं सर्वे के दोरान

टीम द्वारा परिवार के सदस्यों को स्वाइन फ्लू के बारे में आवश्यक जानकारी

दी जायेगी | खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश गोतम ने टेमिफोस की

जानकारी दी | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की सर्वे के दोरान

आशा सहयोगिनी की अहम भूमिका रहेगी क्योकि आशा उसी वार्ड में रहने वाली है

और आसानी से सर्वे, एंटी लार्वा एक्टिविटी की जायेगी | अभियान को सफल

बनाने में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शहरी आशा सहयोगिनी, एवं जीएनएम्

स्टुडेंट की अहम भागीदारी रहेगी | बैठक के दोरान प्रिंसिपल जीएनएम्

प्रशिक्षण केन्द्र नूर मोहमद, शंकर भवानी, सहायक मलेरिया अधिकारी कुनदन

सोनी, दोलाराम, एम्पीडब्लू ओमप्रकाश एवं चेतन प्रकाश उपस्थित रहे |

दुष्प्रेरण के आरोपित को पांच साल का कारावास

दुष्प्रेरण के आरोपित को पांच साल का कारावास



बीकानेर. विवाहिता को दहेज के लिए तंग करने व खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने के दो साल पुराने मामले में आरोपित पति मनोज उर्फ अब्बूराम को दोषी मान आईपीसी की धारा 498 ए में दो साल के कारावास व पांच हजार रुपए का अर्थदण्ड और 306 में पांच साल के कारावास व दस हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है।

अपर सेशन न्यायालय महिला उत्पीडऩ मामलात की पीठासीन अधिकारी दीपा गुर्जर ने मंगलवार को प्रकरण पर निर्णय सुनाया।

हालांकि बचाव पक्ष ने राजीनामा पेश किया था लेकिन अपर लोक अभियोजक ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अपराध तो मृतका कानू के साथ हुआ है परिवादी पक्ष के साथ नहीं।



कानू की शादी नौ साल पहले मनोज के साथ हुई थी। उसकी मौत के बाद भाई भोजराज निवासी करमीसर ने जयनारायण व्यास कालोनी थाने में 11जून2013 को मामला दर्ज कराया था।

फोन में इंटरनेट का खर्चा अगर कम करना हो तो जरूर पढ़ना ये खबर

फोन में इंटरनेट का खर्चा अगर कम करना हो तो जरूर पढ़ना ये खबर

जयपुर। दोस्तों से बात करनी हो या फिर किसी शहर में होटल बुक करवाना हो इसके लिए अब कहीं जाने की जरुरत नहीं है। आपके स्मार्टफोन पर चलने वाला इंटरनेट ये काम चुटकियों में कर सकता है। लेकिन समस्या ये है कि फोन पर जैसे-जैसे अाप अपने काम करोगे तो इंटरनेट का बिल बढ़ता ही जाएगा।



अगर एेसी बात है तो फिकर नाॅट क्योंकि अब इस समस्या को एक मोबाइल एप हल करेगा। हाल ही में लाॅन्च हुए इस मोबाइल एेप से एक तो आपके फोन पर डाटा कम यूज होगा आैर दूसरे इससे इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ जाएगी।



यह ब्राउजर आपेरा मिनी है जिसका नया वर्जन हाल ही में जारी किया गया है। इसे ओपेरा मिनी 11 नाम से एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए जारी किया गया है।

काम करने का तरीका



ओपेरा मिनी 11 ब्राउजर हाई कंप्रेशन मोड में कंटेंट को उसकी ऑरिजनल क्वालिटी में बहुत ही तेज से एक्सेस करता है।इसके उलट एक्सट्रीम मोड में यह वेब पेजेज को बहुत ज्यादा स्तर पर कंप्रेश कर देता है। हालांकि इसमें वेबपेज की क्वालिटी पर फर्क पड़ता है, लेकिन इसमें डेटा बहुत ही कम खर्च होता है तथा ब्राउजिंग भी बहुत तेज गति से होती है।



कुछ आैर खास फीचर्स







ओपेरा मिनी 11 वर्जन में अब पहले से सेव अथवा बुकमार्क्ड पेजेज के लिए अच्छी क्वालिटी वाला यूजर इंटरफेज दिया गया है। इन्हें अब स्पीड डायल के तहत भी एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा ये पेजेज अब फुल स्क्रीन लिस्ट के साथ यूआरएल और टाइटल समेत दिखाई देंगें।



यहां करें डाउनलोड







इंटरनेट डेटा बचाने समेत फास्ट एक्सेस की सुविधा और नए फीचर्स के साथ आए ओपेरा मिनी 11 ब्राउजर को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। इसें आप यहां क्लिक कर डाउनेलोड कर सकते हैं।



नवादा।नवादा रैली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोगों ने दिखाई चप्पलें, लगे मोदी-मोदी के नारे



नवादा।नवादा रैली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोगों ने दिखाई चप्पलें, लगे मोदी-मोदी के नारे
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मंगलवार को नवादा में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली में लोगों ने चप्पले दिखाई, यहीं नहीं मोदी-मोदी के नारे भी लगाए गए। इस दौरान रैली में जमकर हंगामा हुआ। चप्पल दिखाने वाले बीजेपी कार्यकर्ता थे या आम लोग इस बात का पता अभी नहीं चल सका है।



दिखाई गई चप्पले, लगे मोदी-मोदी के नारे

नवादा के वारसलीगंज में महागठबंध (जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस) के उम्मीदवार के पक्ष में नीतीश कुमार मंगलवार को पहुंचे। नीतीश कुमार जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए, करीब 20-25 लोगों ने उन्हें चप्पल दिखाई और साथ ही जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाए। इन नारों से नीतीश को बोलने में परेशानी का भी सामना करना पड़ा और कुछ लम्हे के लिए तो उन्हें अपना भाषण रोकना भी पड़ा।







विरोध पर नीतीश ने क्या कहा?

इस दौरान सीएम नीतीश ने विरोध करने वालों से कहा- मैं जानता हूं कि आप लोग कौन है? इसके बाद जेडीयू कार्यकर्ता ने विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। फिर नीतीश कुमार ने अपनी स्पीच दी। वैसे तो चुनाव में विरोध, चप्पल दिखाना, झंडे दिखाना कोई नया नहीं है। लेकिन, बिहार के इस चुनाव में ऐसा पहली बार है जब नीतीश कुमार जैसे किसी कद्दावर नेता की सभा में चप्पल उछाली गई है।

बीकानेर. कुईं धंसने से युवक की मृत्यु

बीकानेर. कुईं धंसने से युवक की मृत्यु


बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़. कस्बे में स्टेशन रोड पर निर्माणाधीन पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को कुईं खोदते समय एक युवक रेत में दब गया।

उसे करीब पांच घण्टे की मशक्कत के बाद मृत बाहर निकाला जा सका। यहां दुग्ध डेयरी के सामने उप अधीक्षक कार्यालय बन कर तैयार हो चुका है।

इसमें शौचालय के लिए मंगलवार को बीकानेर के दो युवक कुईं खोद रहे थे। तभी मिट्टी धंस गई और इसमें बीकानेर की अम्बेडकर कॉलोनी निवासी मांगीलाल नायक (28) दब गया।

इसकी सूचना मिलने के बाद उपखण्ड अधिकारी होशियार सिंह, उप अधीक्षक बन्नेसिंह, तहसीलदार सत्यनारायण सुथार, थानाधिकारी निकेत पारीक, अधिशासी अधिकारी नूर मोहम्मद, निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता विजय कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए और जेसीबी मंगवाई।

तीन जेसीबी के पहुंचने के बाद खुदाई का काम शुरू किया गया। मिट्टी सूखी होने के कारण वह बार बार धंसने लगी।

करीब पांच घण्टे की मशक्कत के बाद युवक को मृत अवस्था में बाहर निकाला जा सका।

पुलिस सुरक्षा में अदालत आएगा एसपी को ट्रेस करवाने वाला

पुलिस सुरक्षा में अदालत आएगा एसपी को ट्रेस करवाने वाला

कोटा. पिछले साल तत्कालीन एसपी सत्यवीर सिंह को दो लाख रुपए की रिश्वत मामले में ट्रेस करवाने वाला फरियादी अब्दुल मतीन मंगलवार को पुलिस सुरक्षा में अदालत में बयान देने जाएगा।

छावनी निवासी अब्दुल मतीन ने एसीबी जयपुर में एक प्रार्थना पत्र पेश किया था। इसमें उसे मामले के आरोपितों की ओर से रिश्तेदारों के माध्यम से धमकी दिए जाने की शिकायत की थी। उस प्रार्थना पत्र को एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय कोटा के न्यायाधीश को भेजा।

इस पर न्यायाधीश ने नयापुरा और गुमानपुरा पुलिस को आदेश दिया कि वे मतीन को सुरक्षा प्रदान करेंगे। मंगलवार को मतीन के अदालत में बयान होने है, जबकि बुधवार को निलम्बित एसपी सत्यवीर सिंह के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति जारी करने वाले तत्कालीन उप शासन सचिव (कार्मिक) राजेश कुमार चौहान के बयान होंगे।

गौरतलब है कि गत वर्ष 27 मई को मतीन की शिकायत पर एसीबी जयपुर ने तत्कालीन एसपी सत्यवीर सिंह और मध्यस्थ दम्पती निसार अहमद व फरहीन को गिरफ्तार किया था। फिलहाल तीनों आरोपित जमातन पर रिहा हैं।

रुद्राक्ष हत्याकांड में भी होंगे बयान

इधर, जवाहर नगर थाना क्षेत्र में गत वर्ष अक्टूबर में हुए 7 वर्षीय बालक रुद्राक्ष हांडा हत्याकांड मामले की सुनवाई एडीजे क्रम 5 अदालत में मंगलवार और बुधवार को होगी। दोनों दिन 4-4 गवाहों के बयान होंगे। इनमें बालक रुद्राक्ष की मां श्रद्धा हांडा के भी बयान होंगे।

हैवानियत: मां-बेटे ने बहू पर ढहाया ऐसा कहर जिसे देखने वालों की भी भर आई आंखें


हैवानियत: मां-बेटे ने बहू पर ढहाया ऐसा कहर जिसे देखने वालों की भी भर आई आंखें


सीकर. बंद कमरे से उसे बाहर लाया गया तो उसका गला रूंधा हुआ था। चाहकर भी वह बोल नहीं पा रही थी। इशारों में पानी मांगा और बच्चों से लिपट गई। कुछ देर बाद उसके गले से आवाज निकली तो ससुराल में मिली प्रताडऩा को सुनकर हर किसी की आंख भर आई। प्रताडऩा के निशान उसके सिर और शरीर पर कई जगह साफ दिखाई दे रहे थे। यह दर्दनाक वाकिया सोमवार रात शहर के रामलीला मैदान क्षेत्र में हुआ।


ज्योति से मारपीट और उसके कमरे में बंद करने का खुलासा उसके लगातार सुनाई दे रहे रुदन से हुआ। आसपास के लोगों ने पहले तो इस पर ध्यान नहीं दिया। लगातार रुदन सुनकर मोहल्ले के लोग रात को उसके घर गए तो विवेक मोहल्ले के लोगों से भी उलझ गया। लोगों ने इसकी जानकारी ज्योति के पिता अजीतगढ़ निवासी महेश चंद्र को दी। उसके पीहर पक्ष के लोग रात करीब नौ बजे सीकर पहुंचे तब स्टोर रूम में बंद ज्योति को बाहर लाया गया। वजह थी दहेज की मांग और सास-बहू में तकरार। जिसकी शिकार बनी बहू ज्योति शर्मा। पति और सास ने ज्योति से दिनभर मारपीट की और कमरे में बंद रखा। पीने को पानी तक नहीं दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ज्योति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर उसके पति विवेक को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट में ज्यादा चोटें आने पर ज्योति को कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

पाली रोडवेज बीएस अनियंत्रित होकर पलटी ,३० यात्री घायल ,जोधौर रेफर

पाली रोडवेज बीएस अनियंत्रित होकर पलटी ,३० यात्री घायल ,जोधौर रेफर 


 पाली जिला मुख्यालय से दूर शनिमंदिर के पॉड्स अभी सरकारी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर  गयी जिससे उसमे सवार तीस यात्री घायल हो गए। घघायलो को बांगड़ अस्पताल उपचार के  , विधायक ज्ञान पारख और जिला कलेक्टर अस्पताल पहुँच घायलो किओ सुध ले ,गंभीर घायलो को जोधपुर रेफर किया 

बीकानेर कलक्टर व एसपी हाईकोर्ट में पेश

बीकानेर कलक्टर व एसपी हाईकोर्ट में पेश

जोधपुर.नोखा बीकानेर जोधपुर.नोखा बीकानेर की जिला कलक्टर पूनम व पुलिस अधीक्षक संतोष चालके सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट में पेश हुए।

पिछले वर्ष कोर्ट के आदेश से नोखा में कटला चौक व सदर बाजार से ठेलाधारको को हटा दिया गया था। लेकिन वे फिर से वहां काबिज हो गए, इस पर सह याचिकाकर्ता बाबूलाल ने अधिवक्ता डीडी चितलांगिया के माध्यम से आवेदन पेश किया।

जिस पर खण्डपीठ ने बीकानेर के जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए थे।

सोमवार को खण्डपीठ ने जिला प्रशासन को इस मामले में लगातार मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश देने के साथ ही याचिका का निस्तारण कर दिया।

उपखंड अधिकारी एस.एम. शाह ने बताया कि शाम को बीकानेर लौटते हुए जिला कलक्टर ने नोखा में स्थानीय प्रशासन की बैठक ली।

इसमें कलक्टर ने हिदायत दी कि इस क्षेत्र में कोई भी सब्जी, मनिहारी आदि के ठेले नहीं लगना चाहिए।

पंजाब: 9 महीने तक सबूत जुटाए, ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खुद ढूंढ़े रेपिस्ट

पंजाब: 9 महीने तक सबूत जुटाए, ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खुद ढूंढ़े रेपिस्ट
पंजाब: 9 महीने तक सबूत जुटाए, ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खुद ढूंढ़े रेपिस्ट
अमृतसर. इसी साल जनवरी में रेप का शिकार हुई पंजाब की एक लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर आरोपियों को खोज निकाला। इतना ही नहीं उसने आरोपियों के खिलाफ सबूत भी जुटाए। अब पुलिस भी उसके जज्बे को सलाम कर रही है। सोमवार को प्रीतो (बदला हुआ नाम) ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए। पुलिस आरोपियों के खिलाफ छापेमारी कर उन्हें अरेस्ट करने की कोशिश कर रही है।

क्या है मामला?

इसी साल 28 जनवरी को प्रीतो गुरदासपुर के बस स्टैंड पर अपने ब्वॉयफ्रेंड का इंतजार कर रही थी। वहीं चार लड़के भी मौजूद थे। कुछ देर बाद उनमें से एक लड़का गाड़ी लेकर आया। चारों मिलकर लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर एक सुनसान जगह ले गए। वहां लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। लड़की को गंभीर हालत में वहीं छोड़कर चारों आरोपी फरार हो गए।

ब्वॉयफ्रेंड ने की हेल्प

रेप के बाद लड़की के ब्वॉयफ्रेंड ने उसका इलाज कराया। कुछ दिनों बाद जब लड़की ठीक हो गई तो दोनों ने शादी कर ली। दोनों की फैमिली को यह शादी अलग जाति होने की वजह से मंजूर नहीं थी। लड़की के मुताबिक, उसने फैमिली सपोर्ट न होने की वजह से पुलिस में भी शिकायत दर्ज नहीं कराई लेकिन वह आरोपियों को सजा दिलवाना चाहती थी। वह ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खुद आरोपियों की तलाश में जुट गई। उस जगह पर गई जहां उससे रेप किया गया था। इसके बाद बस स्टैंड के उस रेस्टोरेंट में गई जिसके बाहर से उसे किडनैप किया गया था। रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज हासिल किए। फुटेज में दो आरोपी नजर आते हैं। इसके बाद उसने आसपास के गांवों में आरोपियों की तलाश शुरू की। आखिरकार उसने दो आरोपियों की शिनाख्त कर ली। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान भी दर्ज किए गए। हालांकि अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

क्या कहती है पुलिस?

लड़की और लड़के के हौसले, हिम्मत को बेकार नहीं जाने देंगे। इतने बड़े हादसे के बाद लड़की टूटी नहीं और लड़के ने भी उसे अपनाया। हम सभी आरोपियों को जल्द अरेस्ट करेंगे।




- अमनदीप सिंह, एचएचओ

NASA का दावा- मंगल ग्रह पर बह रहा है पानी

NASA का दावा- मंगल ग्रह पर बह रहा है पानी
मंगल ग्रह पर भविष्य में बस्तियां बसाने की कल्पना अब सिर्फ कहानियों तक सिमट कर नहीं रहेगी, क्योंकि मंगल ग्रह की सतह पर पानी तरल अवस्था में देखा गया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सोमवार को यह जानकारी दी है.

नासा के खगोलीय विज्ञान विभाग के निदेशक जिम ग्रीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'मंगल एक सूखा और बंजर ग्रह नहीं है जैसा कि पहले सोचा जाता था. कुछ निश्चित परिस्थितियों में पानी तरल अवस्था में मंगल पर पाया गया है.' वैज्ञानिक लंबे समय से यह मानते आ रहे थे कि कभी पूरे लाल ग्रह पर पानी भरपूर मात्रा में बहता था.

ग्रीन ने बताया कि तीन अरब साल पहले जलवायु में आए बड़े बदलावों के कारण मंगल का सारा रूप बदल गया. ग्रीन ने कहा, 'आज हम इस ग्रह के बारे में अपनी समझ को क्रांतिकारी आकार दे रहे हैं. हमारे रोवर्स ने पता लगाया है कि वहां हवा में कहीं अधिक आद्रता है.' इस ग्रह की सतह की खोज में जुटे रोवर्स ने यह भी पाया है कि इसकी मिट्टी पहले लगाए गए अनुमानों से कहीं अधिक नम है.







4 शादियां कर चुका था ये नेता, प्रेमी संग भागी चौथी पत्नी तो खुद को मारी गोली

4 शादियां कर चुका था ये नेता, प्रेमी संग भागी चौथी पत्नी तो खुद को मारी गोली
कांग्रसी नेता सुभाष चंद्र और उसकी चौथी पत्नी मनीषा की फाइल फोटो

जालंधर। पंजाब में एक कांग्रेस नेता की चौथी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई। जिससे दुखी होकर कांग्रेस नेता सुभाष चंद्र ने खुद को गोली मार ली। उनके पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। इसके आधार पर चौथी पत्नी मनीषा, उसकी मां सीता और प्रेमी राज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने देर रात चौथी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

सुभाष चंद्र (34) पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मायनॉरिटी सेल के जिला डिप्टी चेयरमैन थे। उनकी पहली पत्नी रेखा के साथ दस साल पहले तलाक हो गया था। दूसरी पत्नी छोड़कर चली गई थी। सात साल पहले सुभाष की तारा के साथ तीसरी शादी हुई। तारा से उनको पांच साल का बेटा है। सुभाष की चौथी शादी करीब चार साल पहले मनीषा के साथ हुई थी। मनीषा से दो साल का बेटा युवराज है। बताते हैं कि पहली तीन शादियां परिवार ने करवाई थी, जबकि चौथी लव मैरिज थी। सुभाष की मां कृष्णा ने कहा कि तारा और मनीषा दोनों बहुएं एक साथ रह रही थीं। कुछ समय पहले मनीषा का राज नामक युवक के साथ अफेयर शुरू हो गया। करीब 15 दिन पहले मनीषा राज के साथ भाग गई। मनीषा के भागने से उसको काफी ठेस पहुंची। वह परेशान रहने लगा था। दो बजे के करीब सुभाष ने गोली मार सुसाइड कर ली। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मनीषा ने मुझे धोखा दिया। इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूं। 2002 में सुभाष ने लोक जन शक्ति पार्टी से चुनाव लड़ा था। हारने के बाद वह कांग्रेस में चला गया था।

सुसाइड नोट में लिखा पत्नी का प्रेमी धमकी देता था

मैं सुभाष चंद्र पुत्र श्री धर्मपाल मोहल्ला जगतपुरा अपनी जान लेने से पहले यह लिख रहा हूं की क्यों मैने जान दी। क्योंकि मेरी पत्नी मनीषा उर्फ मुन्नी ने मुझे धोखा दिया। वह इसलिए मनीषा के राज लड़के के साथ अवैध संबंध थे। राज और मेरी सासा सीता इन दोनों ने मिलकर मेरा घर उजाड़ा है। मनीषा के साथ शादी हुए 4 साल हो गए, एक लड़का भी है। वह पहले भी घर से 2 बार भाग चुकी है। बिना वजह अबकी बार मनीषा तीसरी बार घर से भागी और मेरे खिलाफ दरखास्त दे दी। पुलिस अफसर जी ने हमें 2 दिन का टाइम दिया पर मनीषा और उसकी मां को राज ने कही दूर भेज दिया। मैंने अपनी सास को फोन किया पर बंद था। मेरी कोई गलती नहीं थी। फिर भी मनीषा ने मुझे धोखा दिया। मेरे लाख समझाने पर मनीषा नहीं मानी। राज ने मुझे धमकी दी थी कि अगर मनीषा का पीछा नहीं छोड़ा तो तेरे पूरे परिवार को मार दूंगा। यह पिस्टल कैरी पूली के ऊपर मिली थी। जिससे मैं अपनी जान दे रहा हूं। इसमें मेरे घर वालों का काई कसूर नहीं।

नेपाल की रहने वाली है मनीषा

एसएचओ कुलवंत सिंह ने कहा कि मौके से दो पेजों का सुसाइड नोट मिला है। उसको कब्जे में ले लिया गया है। सुसाइड नोट के आधार पर सुभाष की चौथी पत्नी मनीषा, सास सीता व मनीषा के आशिक राज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है। मनीषा नेपाल की रहने वाली है। उसका फिलहाल पता बसंत फैक्ट्री बाईपास रोड मिला है। राज भी बाईपास रोड के पास का रहने वाला है।