मंगलवार, 29 सितंबर 2015

मलेरिया एवं डेंगू को नियंत्रण करने के लिए एंटी लार्वा का छिडकाव:- डॉ बिस्ट



मलेरिया एवं डेंगू को नियंत्रण करने के लिए एंटी लार्वा का छिडकाव:- डॉ बिस्ट


बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया एवं डेंगू नियन्त्रण के लिए मुख्य

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के सिहं बिस्ट की अध्यक्षता में

एमपीडब्लू, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शहरी आशा सहयोगिनी, एवं जीएनएम्

स्टुडेंट की बैठक का आयोजन जीएनएम् प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर में किया

गया | डॉ बिस्ट ने बताया की विभाग ने बाड़मेर शहर के प्रत्येक वार्ड में

टीम बनाकर 40 वार्डो में डोर टू डोर सर्वे करवाया जायेगा एवं एंटी लार्वा

का छिडकाव एवं साथ ही मशीनों द्वारा फोगिंग किया जायेगा | बाड़मेर शहर में

एंटी लार्वा छिडकाव के लिए 40 टीम बनाई गई है, प्रत्येक टीम में एक महिला

स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एक आशा सहयोगिनी एवं एक जीएनएम् स्टुडेंट रहेगे |

डॉ बिस्ट ने बताया की यह अभियान 10 दिन चलाया जायेगा एवं सर्वे के दोरान

टीम द्वारा परिवार के सदस्यों को स्वाइन फ्लू के बारे में आवश्यक जानकारी

दी जायेगी | खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश गोतम ने टेमिफोस की

जानकारी दी | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की सर्वे के दोरान

आशा सहयोगिनी की अहम भूमिका रहेगी क्योकि आशा उसी वार्ड में रहने वाली है

और आसानी से सर्वे, एंटी लार्वा एक्टिविटी की जायेगी | अभियान को सफल

बनाने में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शहरी आशा सहयोगिनी, एवं जीएनएम्

स्टुडेंट की अहम भागीदारी रहेगी | बैठक के दोरान प्रिंसिपल जीएनएम्

प्रशिक्षण केन्द्र नूर मोहमद, शंकर भवानी, सहायक मलेरिया अधिकारी कुनदन

सोनी, दोलाराम, एम्पीडब्लू ओमप्रकाश एवं चेतन प्रकाश उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें