मंगलवार, 29 सितंबर 2015

बीकानेर. कुईं धंसने से युवक की मृत्यु

बीकानेर. कुईं धंसने से युवक की मृत्यु


बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़. कस्बे में स्टेशन रोड पर निर्माणाधीन पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को कुईं खोदते समय एक युवक रेत में दब गया।

उसे करीब पांच घण्टे की मशक्कत के बाद मृत बाहर निकाला जा सका। यहां दुग्ध डेयरी के सामने उप अधीक्षक कार्यालय बन कर तैयार हो चुका है।

इसमें शौचालय के लिए मंगलवार को बीकानेर के दो युवक कुईं खोद रहे थे। तभी मिट्टी धंस गई और इसमें बीकानेर की अम्बेडकर कॉलोनी निवासी मांगीलाल नायक (28) दब गया।

इसकी सूचना मिलने के बाद उपखण्ड अधिकारी होशियार सिंह, उप अधीक्षक बन्नेसिंह, तहसीलदार सत्यनारायण सुथार, थानाधिकारी निकेत पारीक, अधिशासी अधिकारी नूर मोहम्मद, निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता विजय कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए और जेसीबी मंगवाई।

तीन जेसीबी के पहुंचने के बाद खुदाई का काम शुरू किया गया। मिट्टी सूखी होने के कारण वह बार बार धंसने लगी।

करीब पांच घण्टे की मशक्कत के बाद युवक को मृत अवस्था में बाहर निकाला जा सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें