गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014

आरएएस के 7 मार्च तक के साक्षात्कार स्थगित, लोक सेवा आयोग ने दिया आदेश

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस मुख्य परीक्षा 2012 के 3 से 7 मार्च तक के साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं। हाईकोर्ट में प्रकरण विचाराधीन होने को देखते हुए आयोग ने यह निर्णय किया है। आयोग सचिव निष्काम दिवाकर के मुताबिक आरएएस परीक्षा के तहत 3 मार्च से साक्षात्कार शुरू होने वाले थे।
आरएएस के 7 मार्च तक के साक्षात्कार स्थगित, लोक सेवा आयोग ने दिया आदेश
मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसे देखते हुए फिलहाल 7 मार्च तक के साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं। इन तारीखों में जिन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित होने थे उनको साक्षात्कार तिथि से अवगत करा दिया जाएगा। 8 व 9 मार्च को अवकाश है। वहीं 10 मार्च से जिन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हैं, वे यथावत रहेंगे।

3 को फैसला नहीं तो आगे बढ़ सकता है कार्यक्रम : कोर्ट का डिसीजन 3 मार्च को आने वाला है। आयोग प्रबंधन मान कर चल रहा है कि फैसला आयोग के पक्ष में ही आएगा। फिर भी यदि कोर्ट का कोई और आदेश आता है, तो आयोग साक्षात्कार का कार्यक्रम और आगे बढ़ा सकता है। आयोग की ओर से 3 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र भेजे गए हैं।

जवान ने 5 साथियों को भूना, फिर की खुदकुशी

जम्मू। जम्मू कश्मीर के गंदरबल कैम्प में सेना एक जवान ने अपने पांच साथियों की गोली मार कर हत्या कर दी।
इस वारदात के बाद उसने खुद को भी गोली मार दी। एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। सेना ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। हत्या क्यों की गई इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सकता है।

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय रायफल्स का सैनिक साफापोरा शिविर में क्रोधित हो उठा जिसके बाद उसकी सहकर्मियों के साथ तीखी बहस भी हुई।

उन्होंने कहा कि बहस के बाद सैनिक ने अंधाधुंध गोलियां चलाई जिससे राष्ट्रीय रायफल के पांच सैनिकों की मौत हो गई। इस गोलीबारी के बाद नाराज सैनिक ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

सेना के श्रीनगर स्थित 15 काप्र्स के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एन.एन.जोशी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना 26-27 फरवरी की दरम्यानी रात को हुई।

जम्मू एवं कश्मीर में पिछले 24 सालों में सुरक्षा बलों की तैनाती के दौरान उनके बीच आपसी गोलीबारी की घटना देखी गई है। इस तरह की घटनाएं प्रतिकूल परिस्थितियों में उनकी तैनाती, लंबे समय से घर से दूरी, मनोरंजन के साधनों की कमी से उपजे तनाव की वजह से होती हैं।

राहुल गांधी के गाल पर चुंबन की बौछार

जोरहाट। पूर्वोत्तर दौरे पर राहुल गांधी के साथ बुधवार को दिलचस्प वाकया हुआ। असम के जोरहाट में सभा में चर्चा चल ही रही थी कुछ देर बाद कार्यक्रम समाप्ति पर था तब कुछ महिलाओं ने राहुल से हाथ मिलाने की गुजारिश की।
राहुल उनके हाथ मिलाते तभी एक महिला ने उन्हें गालों पर तो दूसरी महिला ने माथे पर चूम लिया। फिर क्या था कई अन्य महिलाएं भी उठ खड़ी हुईं और राहुल को चूमने और उनके सिर पर हाथ फेरने की होड़ लग गई। राहुल कुछ देर के लिए इससे हैरान दिए और मुस्कराकर रह गए।

बाद में उनके सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं को रोकने की कोशिश की और राहुल ने खुद को उनसे अलग कर वहां से विदा ली। सभा में राहुल ने युवाओं से कहा, उद्यम के लिए बैंक से जुड़ने की जरूरत है।

जैसे अमरीका में दिवालिया होने पर नजरिया है, एक बार विफल, दूसरी कोशिश होगी। अपने यहां नजरिया बदलना होगा।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

देखिये तस्वीरे फर्स्ट लुक जैसलमेर में अदभुत देवा फोर्ट


























देखिये तस्वीरे फर्स्ट लुक जैसलमेर में अदभुत देवा फोर्ट 

जैसलमेर राज्य मे हर २०-३० किलोमीटर के फासले पर छोटे-छोटे दुर्ग दृष्टिगोचर होते हैं, ये दुर्ग विगत १००० वर्षो के इतिहास के मूक गवाह हैं। मध्ययुगीन इतिहास में इनका परम महत्व था। ये राजनैतिक आवश्यकतानुसार निर्मित कराए जाते थे। दुर्ग निर्माण में सुंदरता के स्थान पर मजबूती तथा सुरक्षा को ध्यान में रखा जाता था। परंतु यहां के दुर्ग मजबूती के साथ-साथ सुंदरता को भी ध्यान मं रखकर बनाया गया था। दुर्गो में एक ही मुख्य द्वारा रखने के परंपरा रही है। दुर्ग मुख्यतः पत्थरों द्वारा निर्मित हैं, परंतु किशनगढ़, शाहगढ़ देवा आदि दुर्ग इसके अपवाद हैं। ये दुर्ग पक्की ईंटों के बने हैं। प्रत्येक दुर्ग में चार या इससे अधिक बुर्ज बनाए जाते थे। ये दुर्ग को मजबूती, सुंदरता व सामरिक महत्व प्रदान करते थे।देवा फोर्ट जिसे स्थानीय भाषा में कोट भी कहा जाता हें बेहद सुन्दर और आकर्षक हें।   इसका अपना ऐतिहासिक महत्त्व हें। 

पनडुब्बी दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल जोशी का इस्तीफा



नौसेना प्रमुख एडमिरल डी. के. जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार की सुबह ही हुई आईएनएस सिंधुरत्न पनडुब्बी दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा दिया. रक्षा मंत्रालय ने नौसेना प्रमुख का इस्तीफा स्वीकार लिया है. वाइस एडमिरल रॉबिन धवन नियमित प्रमुख की नियुक्ति होने तक कार्यवाहक नौसेना प्रमुख का कार्य संभालेंगे.
एडमिरल डीके जोशी की फाइल फोटो
रूस निर्मित पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न बुधवार को ही मुंबई तट से 80 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें सात नौसैनिक जख्मी हुए जबकि दो अभी भी लापता हैं. दुर्घटना के समय पनडुब्बी में 70 अधिकारी और सैन्यकर्मी मौजूद थे और यह पानी के अंदर थी.

1988 में सेना में शामिल किए गए सिंधुरत्न का हाल ही में मुंबई में मरम्मत करवाया गया था और दिसम्बर में इसे वापस नौसेना को सौंपा गया था. अभी इसे दो अभ्यास से गुजरना था- एक बंदरगाह पर और दूसरा समुद्र में. इसके बाद इसे अभियान तैनाती की मंजूरी दी जानी थी. जब दुर्घटना हुई तो यह समुद्र में अभ्यास पर थी.

सात महीने में तीसरी पनडुब्बी दुर्घटना
भारतीय नौसेना युद्धक के दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दसवीं घटना है और पिछले सात महीने में यह तीसरी पनडुब्बी दुर्घटना है. करीब एक महीने पहले आईएनएस सिंधुघोष उस समय बाल-बाल बच गयी जब कम ज्वार के दौरान इसने मुंबई बंदरगाह पर प्रवेश किया और यह दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची. आईएनएस सिंधुरक्षक पिछले वर्ष मुंबई बंदरगाह के पास डूब गई जिससे उस पर सवार सभी 18 कर्मियों की मौत हो गई. रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने इस मुद्दे पर नौसेना से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

इस महीने की शुरुआत में युद्धक पोत आईएनएस ऐरावत दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद कमांडिंग अधिकारी को कमान ड्यूटी से हटा दिया गया.

पश्चिमी कमान में कई दुर्घटनाओं से नौसेना मुख्यालय चिंतित है और इस मुद्दे पर उसने पश्चिमी नौसेना के कमांडर वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा को तलब किया है.


 

बाड़मेर युवक की निर्मम हत्या। ्‌हत्यारो का सुराग नहीं

बाड़मेर युवक की निर्मम हत्या। ्‌हत्यारो का सुराग नहीं

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के रामसर रोड पर स्थित हाथमा गाँव कि सरहद पाए का युवक कि धारदार कर निर्मम हत्या कि गयी। पुलिस अभी तक हत्यारो कि पहचान नहीं कर पाई हें

पुलिस सूत्रानुसार बाड़मेर जिले के हाथमा गाँव से एक किलोमीटर दूर बुधवार प्रातः ग्रामीणो द्वारा एक युवक का शव देखने पर रामसर थाना पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर रामसर पुलिस ने घटनास्थल पहुँच शव को बरामद किया ,मृतक कि पहचान आत्माराम पुत्र दीपाराम मेघवाल के रूप में हुई। हत्यारो द्वारा युवक कि धारदार हथियारो से वार कर निर्ममता से हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने मौके पर पहुँच जायजा लिया। दिन भर कि मशक्त के बाद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस अधीक्षक ने हत्यारो को पकड़ने के लिए पुलिस उप अधीक्षक बाड़मेर और चौहटन कि संयुक्त टीम गठित कर उन्हें शीघ्र हत्यारो को गिरफ्तार करने कि जिम्मेदार दी हें।





शंकर पन्नू होंगे बीकानेर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार

बीकानेर। आगामी लोकसभा चुनावों में राजस्थान की बीकानेर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शंकर पन्नू होंगे। पन्नू को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नए फार्मूले के तहत कार्यकर्ताओं ने चुनाव के आधार पर चुना हैं। शंकर पन्नू होंगे बीकानेर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार
पन्नू ने टिकट के लिए रेवत राम पंवार को हराया। कुल पड़े 673 मतों में से पन्नू को 459 वोट मिले। रेवतराम के पक्ष में केवल 165 मत पड़े। तीसरे उम्मीदवार मांगीलाल नायक को 22 वोेट मिले। गौरतलब है कि शंकर पन्नू श्रीगंगानगर के जिला प्रमुख और सांसद रह चुके हैं।

राहुल गांधी के फार्मूले के तहत राजस्थान की बीकानेर और झुंझुनूं सीटों का चयन किया गया था। इसके तहत उम्मरदवारों का चयन कार्यकर्ता करेंगे और कार्यकर्ताओं के सर्वाधिक वोट मिलने वाले उम्मीदवार को लोकसभा की टिकट मिलेगी।

लोकसभा के लिए जयपुर सीट पर भाजपा में एक दर्जन दावेदार

जयपुर। भाजपा ने जयपुर शहर, नागौर, भीलवाड़ा, अजमेर और जालोर-सिरोही के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से लोकसभा प्रत्याशी चुनने के लिए रायशुमारी की। जयपुर शहर लोकसभा सीट के लिए सबसे अधिक दावेदार सामने आए हैं। दावेदार पर्ची में अपना नाम लिखवाने के लिए पिछले दो-तीन दिनों से लॉबिंग में जुटे हुए थे। लोकसभा के लिए जयपुर सीट पर भाजपा में एक दर्जन दावेदार
बैठकों में प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी भूपेन्द्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी मौजूद नहीं थे। दोनों नेताओं ने पदाधिकारियों को मिशन-25 को सफल बनाने की हिदायत दी। पदाधिकारियों को यह भी विश्वास दिलाया कि प्रत्याशी चयन उनकी राय से ही होगा, लेकिन पार्टी जिसे भी उतारे, सभी को उसके साथ एकजुटता दिखानी होगी।

साथ ही रथ चलाने, एक नोट-एक वोट अभियान को सफल बनाने समेत अन्य अभियानों पर भी चर्चा हुई। जयपुर शहर लोकसभा की बैठक में सबसे ज्यादा 200 से अधिक पदाधिकारी, विधायक मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक लॉबिंग करने वाले नेताओं ने अपने विश्वास के पदाधिकारियों से पहले क्रम पर खुद का ही नाम लिखवाया। दो प्रमुख दावेदारों को लेकर विधायकों में भी धड़ेबंदी दिखी। एक प्रदेश पदाधिकारी के पक्ष में तीन विधायकों ने धड़ेबंदी की।

जालोर के कार्यकर्ता बिन बुलाए पहुंचे
जालोर-सिरोही की बैठक में वो कार्यकर्ता भी पहुंच गए, जिन्हें बुलाया नहीं गया था। मामला सामने आने के बाद गुप्त मतदान के समय नाम पुकारकर तीन-तीन नाम लिखवाए गए। युवा मोर्चा ने वहां चार महामंत्री बना रखे थे। इस पर प्रदेश पदाधिकारियों ने दो से ही गुप्त मतदान करवाया। बैठक में 157 कार्यकर्ता मौजूद रहे। भीलवाड़ा की बैठक में दो नाम डमी लिखने की सूचना है।

विधायकों को ना, फिर भी लॉबिंग
भाजपा ने करीब-करीब यह तय कर ही लिया है कि विधायकों को टिकट नहीं दिया जाएगा। प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी भी यह आधिकारिक तौर पर मीडिया में बोल चुके हैं, लेकिन फीडबैक बैठकों में कई विधायक भी सांसद टिकट की दौड़ में दिखे। जयपुर से घनश्याम तिवाड़ी, राजपाल सिंह, मोहन लाल गुप्ता के नाम दावेदारी में विशेष रूप से चर्चा में रहे।

एक चुनाव में ही करें दावेदारी
जयपुर शहर के एक पदाधिकारी ने सुझाव दिया कि यदि कोई दावेदार सांसद के लिए दावेदारी कर रहा है तो उसे आगामी नगरीय निकाय चुनावों में दावेदारी का अवसर नहीं दिया जाए। एक ही व्यक्ति बार-बार दावेदारी करता है तो अन्य को मौका नहीं मिल पाता।

यह प्रमुख दावेदार
जयपुर
घनश्याम तिवाड़ी, मोहन लाल गुप्ता, रामचरण बोहरा, राजपाल सिंह, मनीष पारीक , शैलेन्द्र भार्गव, सुमन शर्मा, अखिल शुक्ला, प्रणवेन्द्र शर्मा, सुनील कोठारी, अशोक लाहोटी, राघव शर्मा, कान्ता प्रसाद शर्मा, नीता खेतान

भीलवाड़ा
सुभाष बहेडिया, राज्यसभा सांसद वीपी सिंह, विटल शंकर अवस्थी, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, रतनलाल जाट, लक्ष्मीनारायण डाड, सुशील नुवाल।

जालोर-सिरोही
सांसद देवजी पटेल, मुकेश मोदी, रतनसिंह तूरा, राज. के. पुरोहित, जीवाराम चौधरी, अरूण परसरामपुरिया, नन्दा डगला, मंगल सिंह, बबूता राम सोलंकी, लाल सिंह।

नागौर
डॉ.अशोक चौधरी, माधोराम चौधरी, बिंदु चौधरी, सी.आर. चौधरी, हरीश कुमावत, उषा पूनिया, नन्द किशोर ढाका, सलावत खां, श्याम काबरा।

अजमेर
रासा सिंह रावत, धर्मेन्द्र गहलोत, भंवर सिंह पलाड़ा, सी.आर.चौधरी, भगवती प्रसाद सास्वत, पुखराज पहाडिया, रितु चौहान, भागीरथ चौधरी, नीरज जैन।

"धोखेबाज" पत्नी की करतूत कैमरे में कैद, पति ने किया वीडियो अपलोड

लंदन। अगर आपको आपका पार्टनर पीठ पीछे आपको धोखा देते हुए पकड़ तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी। ऎसे मामलो में अलग अलग प्रतिक्रियाएं होंगी, लेकिन यह बात तय है कि आप नहीं चाहेंगे/चाहेंगी की ऎसी हरकत की रिकॉर्डिग कर ली जाए। "धोखेबाज" पत्नी की करतूत कैमरे में कैद, पति ने किया वीडियो अपलोड
ऎसी ही हरकत एक व्यक्ति ने वीडियो पर रिकॉर्ड कर ली। उसे लंबे समय से शक था की उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध हैं। एक दिन वह अचानक घर पहुंच गया और वहां उसने देखा कि पत्नी बिस्तर मे किसी और के साथ है। पति ने तुरंत कैमरा निकालकर पत्नी की यह हरकत रिकॉर्ड कर ली बाद में उसने वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर "धोखेबाज" पत्नी से "बदला" ले लिया।

वीडियो को इंटरनेट पर डालने से पहले पति ने पत्नी को उसे दिखाया। उसने अपनी भयभीत पत्नी को कपड़े पहनने का भी समय नहीं दिया।

पत्नी ने पति से विनती की कि वह उसे इंटरनेट पर नहीं डाले, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। यही नहीं, धोखेबाजी के लिए उसे खूब डांटा भी। हालांकि, इंटरनेट उपभोक्ताओ ने वीडियो को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ का कहना था कि यह नकली है, जबकि कुछ ने कहा कि रिश्ते को बचाने के लिए इसे नेट पर नहीं डालना चाहिए था।

श्री कृश्ण जन्म एवं नन्द उत्सव की मनोरम झांकिया सजी भागवत कथा के चतुर्थ दिवस




श्री कृश्ण जन्म एवं नन्द उत्सव की मनोरम झांकिया सजी भागवत कथा के चतुर्थ दिवस

बाड़मेर स्व. चतुर्भज जी पारीक की स्मृति में षिव कुटिया के सामने, सुमेर गौषाला मैदान में आयोजित भागवत कथा के चतुर्थ दिवस मरूधर पीठाधीष्वर महामण्डलेष्वर 1008 श्री राम किषोराचार्य जी महाराज द्वारा भगवान के विभिन्न अवतारों की कथा का वर्णन किया गया वामन अवतार एवं भगवान श्री कृश्ण के जन्म एवं नन्द बाबा के यहा भगवान के प्राकटय की मनोहर झांकियों ने सभी को नाचने को मजबूर कर दिया।

इससे पूर्व मुख्य यजमान श्रीमती अयोध्या देवी एवं उनके परिवार द्वारा भागवत जी, व्यास पीठ एवं महाराज जी का पूजन किया गया। आज की कथा में राम स्नेही संत पूज्य श्री रामस्वरूपजी षास्त्री के सानिध्य प्राप्त हुआ जिनका यजमान परिवार द्वारा माल्यार्पण किया गया। गुरूवार की कथा में कृश्ण भगवान की बाल लिलाओं का वर्णन होगा एवं गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग की मनोरम झांकिया प्रस्तुत की जावेगी। कथा के दौरान विभिन्न झांकिया एवं मंच सज्जा का कार्य पवन आसेरी द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन आनन्द गुप्ता द्वारा किया गया।





जैसलमेर कोतवाली के हल्का में जुआ खेलते 02 गिरफतार

जैसलमेर कोतवाली के हल्का में जुआ खेलते 02 गिरफतार


जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली के हल्का में मंगलवार को शैतान सिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा जरिये मुखबीर र्इतलानुसार राणीसर कोलोनी कच्ची बस्ती जैसलमेर पहुंचे जहां पर मुलजिम प्रताप पुत्र कोशलाराम उम्र 22 साल 2. गणेश पुत्र हरचंद राम उम्र 28 साल, देमा राम पुत्र नारायण राम उम्र 35 साल निवासीयान राणीसर कोलोनी कच्ची बस्ती जैसलमेर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाये जाने पर गिरफतार किया जाकर उनके कब्जा से कुल 500रू0 बरामद किये।

देवड़ा नरेन्द्र मोदी सेना के जिलाध्यक्ष मनोनीत

देवड़ा नरेन्द्र मोदी सेना के जिलाध्यक्ष मनोनीत


बाड़मेर। नरेन्द्र मोदी सेना के प्रदेषाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह ठाकरियावास ने एक आदेष जारी कर बाड़मेर के सरदारपुरा निवासी युवा भाजपा नेता नरपतसिंह देवड़ा को बाड़मेर नरेन्द्र मोदी सेना का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया हैं। साथ ही उन्होंने आषा व्यक्त की हैं कि इनके मनोनयन से संगठन को मजबूती मिलेगी। वहीं उन्हाेंने देवड़ा के उज्जवल भविष्य की कामनाऐं दी।

रामजी कि गोल में 108 एम्बुलेंस का लोकार्पण

रामजी कि गोल में 108 एम्बुलेंस का लोकार्पण
  
26 फरवरी  बाड़मेर जिले के रामजी का गोल गाँव में बुधवार को १०८ एम्बुलेंस कि सुविधा शुरू हो गयी।  NH-15 पर राम जी का गोल में स्थानीय विधायक लाधुराम विश्नोई और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी फुशाराम विश्नोई ने फीता काटकर 108 एम्बुलेंस का लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर स्थानीय लोगो के अलावा 108 के जिला प्रभारी राजीव रंजन एवम स्टाफ में 

गेनसिंह,हेमराज,कंवराराम,प्रवीण,नरेन्द्र,लीलाराम सेजु मोजूद थे।

विधायक ने बताया की 108 की सेवा यह के वाशिंदो को आपातकाल की स्थिति में रहत पहुचाएगी। 
इस मोके पर 108 के जिला प्रभारी राजीव रंजन ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को आपातकाल का स्थिति में 108 एम्बुलेंस की भूमिका के बारे में बताया।


काफी समय से थी 108 की जरुरत।

रामजी का गोल NH-15 और मेगा हाईवे पर होने के कारण एक्सीडेंट होने पर घायलों को हॉस्पिटल ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस की जरुरत थी।

समय सुबह 10:30 बजे रामजी का गोल बस स्टैंड पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

खाप की "गंदी बात", सगोत्र विवाह से पैदा होते हैं हिजड़े

हिसार। खाप पंचायत से जुड़े नेताओं ने एक बार फिर सगोत्र विवाह पर तीखे बोल बोले हैं। उन्होंने एक सम्मेलन के दौरान कहा कि सगोत्र विवाह करने से हिजड़े पैदा होते हैं।
हिसार के कृषि विश्वविद्यालय में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने हरियाणा में ऑनर किलिंग रोकने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया था, उसमें सगोत्र विवाह के दौरान चर्चा पर खाप नेताओं ने यह बयान दे दिया।

वर्कशॉप में बवाल
वर्कशॉप में विश्वविद्यालय के सेवानिवृत एक वैज्ञानिक डॉ. महावीर सिंह नरवाल ने खाप नेताओं को बताया कि गोत्र और खून का रिश्ता दोनों अलग चीजें हैं। एक गोत्र का लड़का-लड़की भाई-बहन नहीं हो सकते हैं।

उन्होंने सवाल किया कि एक गोत्र के दो लाख लोग भाई-बहन कैसे हो सकते हैं? उन्होंनें बताया कि सिर्फ वे लड़का-लड़की भाई-बहन हो सकते हैं, जिनके माता-पिता एक हों। एक गोत्र में शादी करने से यह जरूरी नहीं कि उसका हानिकारक प्रभाव पड़े।

इस पर एक खाप नेता कुलदीप सिंह खड़े हो गए और इसका विरोध करते हुए मंच पर पहुंच गए।

सगोत्र विवाह पर खाप के सवाल
उन्होंने कहा कि अगर सगोत्र विवाह से कोई हानि नहीं होती है तो फिर हिजड़े क्यों पैदा होते हैं? हमें अनुवांशिक बीमारियां क्यों होती हैं?

उन्होंने दावा किया कि 90 फीसदी हिजडे उन घरों या धर्मो में पैदा होते हैं जहां गोत्र व्यवस्था को नहीं माना जाता है। उन्होंने कहा कि नजदीकी खून के रिश्ते में शादी होने से ही अल्पसंख्यकों की संख्या कम हो रही है।

उन्होंने बताया कि हमने सगोत्र विवाह पर एक सर्वे किया है जिसमें सगोत्र व्यवस्था को न मानने वाले समुदायों में ऎसी शादियों के हानिकारक परिणाम सामने आए हैं।

वहीं विश्वविद्यालय के वाईस-चांसलर के एस खोकर ने भी कहा, "मैने बचपन से देखा है कि खाप पंचायतें हरियाणा के विकास के लिए सही फैसले लेती हैं।"

ठगी के तीन आरोपियों की हत्या

मथुरा। मथुरा के एक्सप्रेस-वे पर मिले तीन शवों की शिनाख्त कर ली गई है। तीनों पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप था। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह हाईवे इलाके में विकासनगर बजाना पुल के पास तीन लोगों का शव मिला था। मौके पर पुलिस को दो तमंचे भी मिले थे। छानबीन के बाद तीनों शवों की शिनाख्त राजस्थान के अलवर निवासी रामेन्द्र, मुकेश और अरविंद के रूप में की गई।

छानबीन में पुलिस को इस बात का भी पता चला कि मारे गए लोग पहले भी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर चुके हैं और जेल भी गए हैं। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।