बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

रामजी कि गोल में 108 एम्बुलेंस का लोकार्पण

रामजी कि गोल में 108 एम्बुलेंस का लोकार्पण
  
26 फरवरी  बाड़मेर जिले के रामजी का गोल गाँव में बुधवार को १०८ एम्बुलेंस कि सुविधा शुरू हो गयी।  NH-15 पर राम जी का गोल में स्थानीय विधायक लाधुराम विश्नोई और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी फुशाराम विश्नोई ने फीता काटकर 108 एम्बुलेंस का लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर स्थानीय लोगो के अलावा 108 के जिला प्रभारी राजीव रंजन एवम स्टाफ में 

गेनसिंह,हेमराज,कंवराराम,प्रवीण,नरेन्द्र,लीलाराम सेजु मोजूद थे।

विधायक ने बताया की 108 की सेवा यह के वाशिंदो को आपातकाल की स्थिति में रहत पहुचाएगी। 
इस मोके पर 108 के जिला प्रभारी राजीव रंजन ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को आपातकाल का स्थिति में 108 एम्बुलेंस की भूमिका के बारे में बताया।


काफी समय से थी 108 की जरुरत।

रामजी का गोल NH-15 और मेगा हाईवे पर होने के कारण एक्सीडेंट होने पर घायलों को हॉस्पिटल ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस की जरुरत थी।

समय सुबह 10:30 बजे रामजी का गोल बस स्टैंड पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें