अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस मुख्य परीक्षा 2012 के 3 से 7 मार्च तक के साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं। हाईकोर्ट में प्रकरण विचाराधीन होने को देखते हुए आयोग ने यह निर्णय किया है। आयोग सचिव निष्काम दिवाकर के मुताबिक आरएएस परीक्षा के तहत 3 मार्च से साक्षात्कार शुरू होने वाले थे।
मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसे देखते हुए फिलहाल 7 मार्च तक के साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं। इन तारीखों में जिन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित होने थे उनको साक्षात्कार तिथि से अवगत करा दिया जाएगा। 8 व 9 मार्च को अवकाश है। वहीं 10 मार्च से जिन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हैं, वे यथावत रहेंगे।
3 को फैसला नहीं तो आगे बढ़ सकता है कार्यक्रम : कोर्ट का डिसीजन 3 मार्च को आने वाला है। आयोग प्रबंधन मान कर चल रहा है कि फैसला आयोग के पक्ष में ही आएगा। फिर भी यदि कोर्ट का कोई और आदेश आता है, तो आयोग साक्षात्कार का कार्यक्रम और आगे बढ़ा सकता है। आयोग की ओर से 3 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र भेजे गए हैं।
मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसे देखते हुए फिलहाल 7 मार्च तक के साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं। इन तारीखों में जिन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित होने थे उनको साक्षात्कार तिथि से अवगत करा दिया जाएगा। 8 व 9 मार्च को अवकाश है। वहीं 10 मार्च से जिन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हैं, वे यथावत रहेंगे।
3 को फैसला नहीं तो आगे बढ़ सकता है कार्यक्रम : कोर्ट का डिसीजन 3 मार्च को आने वाला है। आयोग प्रबंधन मान कर चल रहा है कि फैसला आयोग के पक्ष में ही आएगा। फिर भी यदि कोर्ट का कोई और आदेश आता है, तो आयोग साक्षात्कार का कार्यक्रम और आगे बढ़ा सकता है। आयोग की ओर से 3 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र भेजे गए हैं।