शुक्रवार, 29 जून 2012

सेंसर बोर्ड को चुनौती, यूट्यूब पर JISM 2 का अनसेंसर्ड VIDEO



मुंबई। पूजा भट्ट की अब तक की सबसे चर्चित फिल्‍म 'जिस्म 2' के टाइटल सॉन्ग का अनसेंसर्ड वीडियो इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है। शुक्रवार को यह वीडियो यूट्यूब पर जारी होते ही सेंसर बोर्ड और उसके द्वारा दिए जाने वाले 'ए सर्टिफिकेट' (18 साल से कम उम्र के लोगों के नहीं देखने लायक) के औचित्‍य पर बहस छिड़ गई है।
 
सेंसर बोर्ड ने पूजा की फिल्‍म के इस प्रोमो वीडियो को 'ए' सर्टिफिकेट दिया था। इसका मतलब है कि उन्‍हें सेंसर्ड वीडियो ही टीवी पर जारी करना था, लेकिन पूजा का साफ कहना था कि सेंसर्ड वीडियो लेकर आप टीवी पर स्‍लॉट नहीं खरीद सकते। इसका मतलब यह हुआ कि आप अपने गाने का प्रचार नहीं कर सकते।


'ए सर्टिफिकेट' का सीधा मतलब यही है कि सेंसर बोर्ड ने प्रोमो को 18 साल से कम उम्र के लोगों को दिखाने लायक नहीं माना। बोर्ड की नजर में प्रोमो का कंटेंट काफी बोल्‍ड था। जो अनसेंसर्ड प्रोमो यूट्यूब पर जारी हुआ है,

बाड़मेर सरहद से अपराध समाचार ...शुक्रवार

बाड़मेर सरहद से अपराध समाचार ...शुक्रवार 

लज्जा भंग का मामला दर्ज


बाड़मेर दोलाराम पुत्र भलाराम कलबी नि.असाड़ा ने मुलजिम कमलेश पुत्र दमाराम कलबी नि. असाड़ा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्त.के घर मे घुसकर मारपीट करना व पत्नि की लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


मारपीट का मामला

बाड़मेर चेलाराम पुत्र भीमाराम कलबी नि. असाड़ा ने मुलजिम जीवाराम पुत्र भलाराम कलबी नि. असाड़ा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्त.के खेत मे घुसकर मारपीट कर चोटे पहुचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं पीराराम पुत्र तुलछाराम मेगवाल नि. हाथमा ने मुलजिम अर्जुनसिंह पुत्र रायसिंह राजपुत नि. हाथमा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के घर मे प्रवेश कर शराब के लिए पैसे मांगना मना करने पर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर रूपाराम पुत्र लालाराम जाट नि. आर्दश चवा ने मुलजिम लाधाराम पुत्र शम्भूराम जाट नि. जुना चवा वर्गरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त.को फोन कर घर बुलाकर मारपीट कर बांध कर रखना व मोबाईल चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतु पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


सड़क दुर्घटना में एक की मौत
बाड़मेर जिले के गुदा मालानी थाना क्षेत्र में वाहन दुरघटना में एक की मौत हो गयी ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की दिपककुमार पुत्र उदयप्रकाश अग्रवाल नि. अहमदाबाद गुजरात ने मुलजिम रामलाल ट्रक चालक नम्बर आरजे 19 1जी 7666 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर कार मे टक्कर मारना जिससे कार मे सवार राजीव की मृत्यू होना व अन्य के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


चेन छीन कर फरार
बाड़मेर शंकरलाल पुत्र सुजनचंद सिन्धी नि. महावीर नगर ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्त. के बहिन की गले की चैन को तोड़कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

पंचो से पीड़ित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ा

बाड़मेर बाड़मेर शहर में समाज की पंचायती में पांचो द्वारा एक व्वृदा को प्रतादिक करने के चलते वृधा की मौत हो गयी इस आशय का मामला कस्तुरचंद पुत्र राणाराम आर्चाय नि. ाणी बाजार बाड़मेर ने मुलजिम स्वरूप पुत्र हरिप्रसाद आर्चाय नि. ाणी बाजार के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के साथ मारपीट करना जिसकी दौराने ईलाज अस्पताल मे मृत्यू होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत


सड़क दुर्घटना में एक की मौत 


बाड़मेर जिले के गुडा मालानी थाना क्षेत्र में वाहन दुरघटना में एक की मौत हो गयी ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की दिपककुमार पुत्र उदयप्रकाश अग्रवाल नि. अहमदाबाद गुजरात ने मुलजिम रामलाल ट्रक चालक नम्बर आरजे 19 1जी 7666 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर कार मे टक्कर मारना जिससे कार मे सवार राजीव की मृत्यू होना व अन्य के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

अफिम व अफिम का दुध बरामद एक गिरफतार


अफिम व अफिम का दुध बरामद एक  गिरफतार 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर बाड़मेर जिले के कल्यानपुर थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भरी मात्र में अवेध अफीम बरामद किया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट,निर्देशानुसार जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत ज्येष्ठदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद डोली मे मुलजिम राजूराम पुत्र करनाराम जाति विश्नोई निवासी डोलीकला के कब्जा से अवैध व बिना परमीट का 75 ग्राम अफिम व 970 ग्राम अफिम का दुध परिवहन करते बरामद कर पुलिस थाना कल्याणपुर पर मुकदमा दर्ज करने मे सफलता हासिल की।

सुरजीत ने कहा- आतंकवादी है सरबजीत!

सुरजीत ने कहा- आतंकवादी है सरबजीत!
इस्लामाबाद.पाकिस्तान में 30 साल जेल में गुजारने के बाद गुरुवार को भारत लौटे सुरजीत सिंह का एक बयान सरबजीत की रिहाई की उम्मीद पर भारी पड़ सकता है। पाकिस्तानी मीडिया ने सुरजीत सिंह के हवाले से एक अजीब-ओ-गरीब बयान छापा है कि सरबजीत सिंह आतंकवादी है और भारत और पाकिस्तान आतंकवादियों को आजाद नहीं करते हैं। सुरजीत ने यह भी कहा था कि वह पाकिस्तान में 'रॉ' का एजेंट था। लेकिन भारत के गृह सचिव आरके सिंह ने इस बात से इनकार किया है कि भारत पाकिस्तान में अपने जासूस भेजता है। उन्होंने कहा है कि सुरजीत सिंह पाकिस्तान में उनका जासूस नहीं था।

बाड़मेर पांच स्थाई वारंटी गिरफ्तार


पांच स्थाई वारंटी गिरफ्तार 

बाड़मेर जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक राहुल बृहत के निर्देशानुसार विशेष अभियान चला कर पांच स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक ने बताया की स्थाई वारण्टी घेवरदान पुत्र आईदान चारण नि. रतकुड़ीया को पुलिस थाना कोतवाली द्वारा , उर्जाराम पुत्र बालाराम जाट नि. दुधू को पुलिस थाना धोरीमना द्वारा, सादुला पुत्र उतमाराम मेगवाल नि. बोई को पुलिस थाना गिड़ा द्वारा ,भगवानाराम पुत्र रूगाराम जाट नि. उडासर को पुलिस थाना गुड़ामालानी द्वारा व बुधाराम पुत्र. हरीराम विश्नोई नि.गोदावास को पुलिस थाना बालोतरा द्वारा गिरफतार किया गया।

बलात्कार पीडिता सात वर्षीय बालिका का मेडिकल ..आरोपी गिरफ्तार


बलात्कार पीडिता सात वर्षीय बालिका का मेडिकल ..आरोपी गिरफ्तार 
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के चौहटन थाना अंतर्गत गुरूवार को एक सात वर्षीय मासूम बालिका के साथ बलात्कार का जघन्य अपराध के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा बालिका का आज राजकीय अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया सुखदेव पुत्र उदाराम सोनी नि. चौहटन ने मुलजिम अनिल पुत्र गुणेश सोनी नि.चौहटन के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त की पुत्री उम्र 7 वर्ष के साथ दिन के वक्त जबरदस्ती बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया की इस काण्ड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हे .

गुरुवार, 28 जून 2012

दारिया एनकाउंटर: राठौड़ के खिलाफ दारा की पत्नी ने दायर की याचिका

जयपुर। दारा सिंह एनकाउंटर केस के आरोपी पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को आरोप मुक्त करने के फैसले को सीबीआई के बाद दारा सिंह की पत्नी सुशीला देवी ने भी हाईकोर्ट में निगरानी याचिका दायर कर चुनौती दी है। सीबीआई व सुशीला की याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई तीन जुलाई को होगी।

याचिका में जिला व सेशन न्यायाधीश जयपुर जिला के 31 मई के उस फैसले को चुनौती दी गई है जिसमें राजेन्द्र राठौड़ के खिलाफ कोई सबूत नहीं पाए जाने के आधार पर उन्हें आरोप मुक्त कर दिया था। गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआई ने भी राठौड़ को आरोप मुक्त करने के फैसले को चुनौती देते हुए मंगलवार को हाईकोर्ट में निगरानी याचिका दायर की थी। सीबीआई ने भी निगरानी में राठौड़ को आरोप मुक्त करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों का उल्लंघन बताते हुए जिला व सेशन न्यायाधीश के फैसले को निरस्त करने की गुहार की है।

पेट्रोल के दाम 2 रूपए 46 पैसे घटे

पेट्रोल के दाम 2 रूपए 46 पैसे घटे

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल के दामों में 2 रूपए 46 पैसे प्रति लीटर की कमी की है। कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट के बाद कंपनियां का यह कदम आम आदमीं को राहत देने वाला साबित होगा। यह घटी कीमतें आधी रात के बाद से लागू हो जाएंगी।

तेल कंपनियों के उच्च अधिकारियों ने यह भी संकेत दिए है कि पेट्रोल की कीमतें पूरी तरह से कच्चे तेल के वैश्विक भाव और रूपए-डॉलर की एक्सचेंज रेट निर्भर करेंगे। तेल कंपिनयों के अनुसार, तेल कंपनियां डालर के मुकाबले रूपए और वैश्विक तेल कीमतों पर निरंतर निगाह रखे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि 23 मई को पेट्रोल की कीमतों में 7.54 रूपए की अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद 2 जून को पेट्रोल के दामों में 2.02 रूपए की कटौती की गई। अब यदि पेट्रोल 4 रूपए सस्ता होता है तो मई में बढ़ाए गए दामों के बोझ से आमआदमी को काफी हद तक राहत मिलेगी।

दाने-दाने को मोहताज लोकगायिका

दाने-दाने को मोहताज लोकगायिका

रायपुर। लोककला व लोक कलाकारों के संरक्षण के लिए करोड़ों रूपए खर्च करने वाले छत्तीसगढ़ में लोक कलाकारों के सामने खाने के लाले पड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति को देशभर में प्रसिद्घि दिलाने वाली 68 वर्षीय लोक गायिका किस्मतबाई देवार की किस्मत क्या रूठी, सरकार भी इस कलाकार से रूठी हुई है।

"चौरा मा गोंदा रसिया" लोक गीत से प्रसिद्ध किस्मत की मारी किस्मतबाई लकवा से पीडित हैं और इस वजह से बोल और चल नहीं पातीं। लिहाजा, उनकी बड़ी बेटी दुर्ग के रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर मां का भरण-पोषण और इलाज करा रही है। प्रदेश के लोक कलाकारों ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को किस्मतबाई की इस स्थिति से अवगत कराया था। उनकी खस्ता हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री ने फरवरी-2012 में उन्हें 40 हजार रूपए की सहायता राशि मंजूर की। साथ ही संस्कृति विभाग ने भी प्रतिमाह डेढ़ हजार रूपए पेंशन देने की घोषणा की। लेकिन आज चार माह बाद भी किस्मतबाई को न तो सहायता राशि मिली और न ही पेंशन। किस्मतबाई देवार ने लोकगायिकी के माध्यम से देशभर में छत्तीसगढ़ को पहचान दी।

उन्होंने विश्वविख्यात रंगनिदेशक स्व. हबीब तनवीर के साथ कई नाटकों में लोकगायन किया व प्रस्तुतियां दीं। वही किस्मतबाई इन दिनों दुर्ग की देवार बस्ती में दुर्दिन काट रही है। उनकी चार बेटियां जतन, रतन, कीर्तन और सबसे छोटी विर्तन है। बड़ी बेटी जतनबाई देवार बस्ती व रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर अपनी मां का पेट भरती है।
संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बनाई पार्टी : छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किस्मतबाई ने 70 के दशक में "आदर्श देवार पार्टी" की शुरूआत की। पार्टी के माध्यम से रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, कांकेर के अलावा कई विभिन्न प्रांतों में प्रस्तुति देती थी। पार्टी के शुरूआती दिनों में गिने-चुने कलाकार हुआ करते थे, लेकिन कुछ महीनों बाद पार्टी में कलाकारों का आना शुरू हो गया। हालत खराब होने के बाद संस्था बंद हो गई।
सरकार क्यों करती है घोषणा? : किस्मतबाई की पेंशन के सम्बंध में संस्कृति विभाग के अधिकारियों से कलाकार बात करने के लिए जाते हैं, तो विभागीय अधिकारी बात करने से कतराते हैं। लोकगायिका रमादत्त जोशी का कहना है कि घोषणा के बाद भी सरकार पैसा नहीं दे पाती, तो घोषण ही क्यों करती है? किस्मतबाई ने अपना पूरा जीवन लोककला व लोकसंस्कृति के लिए समर्पित कर दिया, लेकिन आज जब किस्मतबाई को लोगों की जरूरत है, तो कोई भी साथ चलने को तैयार नहीं है।

ये गाने हैं चर्चित
चौरा मा गोंदा रसिया, मोर बारी मा पताल रे...
चल सभी जुर मिल कमाबो रे...
करमा सुने ला चले आवे गा, करमा तहूं ला मिला लेबो...
मैना बोले सुवाना के साथ
रे मैना बोले...

किस्तमबाई प्रसिद्ध लोकगायिका हैं। उनकी ओर से आवेदन आता है, तो जरूर मदद की जाएगी। बात पेंशन की करें, तो विभाग की ओर से कलाकारों को हर महीने 1500 रूपए पेंशन दी जाती है। आवेदन आने पर किस्मतबाई को मुख्यमंत्री सहायता कोष या अन्य किसी मद से सहायता राशि दी जाएगी।
बृजमोहन अग्रवाल,
संस्कृति मंत्री, छत्तीसगढ़

पेट भरने के लिए मांगती हूं भीख
किस्मतबाई की बड़ी बेटी जतनबाई ने बताया कि घर में न राशन है और न ही मां के इलाज कराने के लिए रूपए। सरकार ने पैसा देने की घोषणा तो की थी, लेकिन चार माह बीतने के बाद भी हाथ में कुछ नहीं आया है। रेलवे स्टेशन व देवार बस्ती में भीख मांगने के बाद बड़ी मुश्किल से सिर्फ एक समय का पेट भरता है।

छह वर्ष पुराने ज्यादती के मामले में प्रशासनिक अधिकारी को अग्रिम जमानत नहीं

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने छह वर्ष पुराने एक सामूहिक ज्यादती के मामले में दो प्रशासनिक अधिकारियों को जमानत देने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि दोनों अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत के 26 जुलाई 2011 को खारिज होने के बाद पहले सेशन कोर्ट व बाद में हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन पेश किया था।
यह आदेश अवकाश कालीन न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने प्रार्थी आरोपियों बामणवास सवाईमाधोपुर निवासी बच्चूसिंह मीणा व मडी सवाईमाधोपुर निवासी ओंकारसिंह की ओर से पेश अग्रिम जमानत आवेदन की सुनवाई में दिए।
अदालत में सरकारी अधिवक्ता महीपालसिंह विश्नोई ने बताया कि हनुमानगढ़ पुलिस थाना में 26 अप्रैल 2006 को सुनीता देवी ने एक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि वह एक विधवा असहाय महिला है। 11 माह पूर्व वह हनुमानगढ़ स्थित डीपीईपी कार्यालय में कार्यालय सहायक के अस्थाई पद पर नियुक्त हुई थी। वहां निदेशक ओंकारसिंह मीणा जानबूझ कर उसकी गलतियां निकालने लगा पूछने पर उसने घर पर आकर जवाब देने का कहा। उसके घर पर जाने पर अधिकारी ने जबरदस्ती उसके साथ ज्यादती की और किसी से कहने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी।
इसके बाद विधवा कोटे में नौकरी लगाने के नाम पर जयपुर साथ ले गया। जहां बच्चूसिंह, गुरूदेव सिंह आदि ने भी उसके साथ ज्यादती की। बाद में हनुमानगढ़ में ये अधिकारी उसके साथ मनमानी करते रहे और अपने मित्रों के पास जाने को भी कहने लगे। इस पर उसने विरोध किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट में मिली थी अंतरिम जमानत, खारिज होने पर सरेंडर नहीं किया
विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने 27 अप्रैल 2006 को इन अधिकारियों को गिरफ्तार करने के लिए वारंट प्राप्त किए। लेकिन इन अधिकारियों ने सर्वोच्च न्यायालय से 16 अक्टूबर 2006 को अंतरिम जमानत प्राप्त कर ली। बाद में 26 जुलाई 2011 को सुप्रीम कोर्ट ने इनकी अंतरिम जमानत को खारिज कर दिया। लेकिन अधिकारियों ने पुलिस के सामने समर्पण नहीं किया। बाद में इन्होंने फिर से सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई। जिसे सेशन कोर्ट ने 20 जून 2012 को खारिज कर दिया। लिहाजा इन अधिकारियों ने हाईकोर्ट की शरण ली।

पेप्सी,कोका कोला में मिली हुई है शराब!

पेप्सी,कोका कोला में मिली हुई है शराब!

लंदन। अगर आप पेप्सी और कोका कोला पी रहे हैं तो आपके लिए यह चौंकाने वाली खबर है। हाल ही में हुए एक अध्ययन में पाया गया है कि दोनों शीतय पेय में अल्कोहल मिला हुआ होता है। डेली मेल की खबर के मुताबिक पेरिस की एक रिसर्च फर्म ने यह खुलासा किया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कंजम्पशन के मुताबिक कोका कोला के आधे से ज्यादा उत्पादों में अल्कोहल की मात्रा पाई गई है।

फ्रांस की एक मैगजीन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रति लीटर शीतल पेय में 10 मिलीग्राम अल्कोहल मिला हुआ पाया गया (जो 0.001 फीसदी) है। रिपोर्ट के मुताबिक अल्कोहल की इतनी सी मात्रा भी उन हजारों मुस्लिमों के लिए काफी है जो हमेशा कोका कोला पीते हैं क्योंकि उनका धर्म उन्हें शराब पीने की इजाजत नहीं देता है। रिपोर्ट कहती है कि 19 शीतल पेय उत्पादों का टेस्ट किया गया। इनमें से नौ में अल्कोहल की मात्रा नहीं पाई गई। रिपोर्ट के मुताबिक सस्ते सुपर मार्केट वाले वर्जन अल्कोहल फ्री हैं।

इनमें है अल्कोहल
जिन उत्पादों में अल्कोहल की मात्रा पाई गई उनमें कोका,पेप्सी,कोका कोला क्लासिक लाइट और कोक जीरो शामिल है।

इनमें नहीं है अल्कोहल
जिन उत्पादों में अल्कोहल की मात्रा नहीं पाई गई उनमें ओचान,कोरा,केसिनो,लीडर प्रिंस और मैन यू कोला के ब्रांड शामिल है।

रिपोर्ट के मुताबिक कोका कोला फ्रांस के साइंटिफिक डायरेक्टर माइकल पेपिन ने बताया कि शीत पेय बनाने की प्रक्रिया के दौरान अल्कोहल की मात्रा मिल सकती है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि कोका कोला के उत्पाद सॉफ्ट होते हैं। सरकार ने उनको रिकोग्नाइज किया है।

जूडो प्लेयर से कैंप के बहाने रेप

जूडो प्लेयर से कैंप के बहाने रेप

अमृतसर। पंजाब की एक नवोदित जुडो खिलाड़ी के साथ ट्रेनिंग के बहाने उसी का कोच रेप करता रहा। 10वीं क्लास की यह लड़की 8 दिन तक कोच की हैवानियत का शिकार होती रही और अस्मत लूटा कर किसी तरह घर पहुंची। घटना यहां अमृतसर के छेहरता इलाके की है। घटना के बाद पीडित जुडो प्लेयर के मां-बाप ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है और अब पुलिस आरोपी कोच की धरपकड़ के लिए छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।


अमृतसर पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी जुडो कोच प्लेयर के मां-बाप से सुंदरनगर(हिमाचल) में ट्रेनिंग के बहाने लड़की को अपने साथ ले गया। मां-बाप को बताया कि 7 जून से सुंदरनगर में ट्रेनिंग कैंप चल रहा है और लड़की की अन्य दोस्त भी जा रही हैं। परिवारवालों के राजी होने पर कोच 9 जून को उसे यह कह कर घर से ले गया कि बाकी लड़कियां उसका रेल्वे स्टेशन पर इंतजार कर रही हैं।

पुलिस के अनुसार रेल्वे स्टेशन के बहाने से कोच ने लड़की को अपने घर ले जाकर रेप किया। यहां से उसे हिमाचल स्थित कंगरा ले जाया गया। कोच ने लड़की को वहां 2 रात और 3 दिन जबरदस्ती अपने साथ रखा और ज्यादती करता रहा।

पुलिस के अनुसार 17 जून को लड़की वापस अपने घर लौटी और घरवालों को आपबीती सुनाई। इसके बाद घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी कोच की धरपकड़ के लिए छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिला कलेक्टर बाड़मेर फेसबुक पर सीधे जनता से जुडी

जिला कलेक्टर बाड़मेर फेसबुक पर सीधे जनता से जुडी

जिला कलेक्टर बाड़मेर फेसबुक पर सीधे जनता से जुडी


बाड़मेर सरहदी जिले के पुलिस अधीक्षक बाड़मेर और जैसलमेर के सोसियल साईट फेसबुक पर अपना खाता खोल सीधे जनता से जुड़ने के बाद अब बाड़मेर की जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने फेस बुक का रूख किया तथा सीधे जनता से जुड़ आम जनता की समस्याओ से रूबरू होगी .बाड़मेर के जिला प्रशासन द्वारा सोसियल साईट फेस बुक पर डी एम बाड़मेर के नाम से अपना खता खोला हें जिसका मकसद आम जनता से सीधे जुड़ कर उनकी समस्याओ से रूबरू होना .जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान के अनुसार संचार क्रांति के इस युग में सोसियल साईटे प्रभावशाली साबित हो रही हें बड़ी तादाद में इससे जुड़े हुए हें .सोसियल साईट के माध्यम से आम जनता से जुड़कर उनकी समस्याओ को सुनेंगे ,नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जायेगी ,साथ ही जिले में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी से जनता को अवगत कराया जा सके .जिले में चल रहे विकास कार्यो का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके ज्ञात रहे इससे पूर्व बाड़मेर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने फेस बुक पर एस पी बाड़मेर के नाम से पग बना कर लोगो को उनसे सीधे जुड़ने का अवसर प्रदान किया ,बाड़मेर पुलिस का यह प्रयोग काफी सफल रहा

सामने आई तालिबान की बेरहमी, 17 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर कलम



इस्लामाबाद. पाकिस्तान में तहरीक ए तालिबान ने रविवार को 17 पाकिस्तानी सैनिकों का सिर कलम कर दिया। तालिबान ने अब सैनिकों के कटे सिरों का वीडियो जारी करके सनसनी मचा दी है।
 
तालिबान ने वीडियो में पाक सेना को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक पाकिस्तानी फौज अमेरिका का साथ देती रहेगी तब तक वो तालिबान के निशाने पर रहेगी। वीडियो में यह भी कहा गया है कि तालिबान का मकसद पाकिस्तानी में इस्लामी हकूमत वापस लाना है।


वीडियो में एक सफेद चादर पर रखे गए पाक सैनिकों के कटे सिर दिखाए गए हैं। इस वीडियो को उमर स्टूडियो ने रिलीज किया है। पाक सेना के अधिकारियों ने भी 17 सैनिकों के कत्ल की बात स्वीकारी है।