मुंबई। पूजा भट्ट की अब तक की सबसे चर्चित फिल्म 'जिस्म 2' के टाइटल सॉन्ग का अनसेंसर्ड वीडियो इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है। शुक्रवार को यह वीडियो यूट्यूब पर जारी होते ही सेंसर बोर्ड और उसके द्वारा दिए जाने वाले 'ए सर्टिफिकेट' (18 साल से कम उम्र के लोगों के नहीं देखने लायक) के औचित्य पर बहस छिड़ गई है।
सेंसर बोर्ड ने पूजा की फिल्म के इस प्रोमो वीडियो को 'ए' सर्टिफिकेट दिया था। इसका मतलब है कि उन्हें सेंसर्ड वीडियो ही टीवी पर जारी करना था, लेकिन पूजा का साफ कहना था कि सेंसर्ड वीडियो लेकर आप टीवी पर स्लॉट नहीं खरीद सकते। इसका मतलब यह हुआ कि आप अपने गाने का प्रचार नहीं कर सकते।
'ए सर्टिफिकेट' का सीधा मतलब यही है कि सेंसर बोर्ड ने प्रोमो को 18 साल से कम उम्र के लोगों को दिखाने लायक नहीं माना। बोर्ड की नजर में प्रोमो का कंटेंट काफी बोल्ड था। जो अनसेंसर्ड प्रोमो यूट्यूब पर जारी हुआ है,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें