नगर पालिका की साप्ताहिक समीक्षा आवारा पशुओं की धडपकड
को अभियान चलाया जाएगा
बाडमेर, 29 अगस्त। नगर में आमजन को परेशानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पशुओं की धडपकड के लिए अभियान चलाया जाएगा। तीन सितम्बर की रात्रि तथा चार सितम्बर को सूर्यास्त से पूर्व रात भर चलने वाले इस अभियान में नगर पालिका, राजस्व विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त दलों द्वारा बाडमेर को आवारा पशुओं से मुक्त करवाया जाएगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने सोमवार को नगर पालिका की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में इस व्यापक अभियान के लिए पुख्ता तैयारी के निर्देश दिए तथा हिदायत दी की अभियान के बाद में नगर में एक भी आवारा पशु पाए जाने पर नगर पालिका कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
सफाईकर्मियों की भर्ती
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने नगर पालिका बाडमेर में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए पिचहतर नये सफाई कर्मचारियों की अतिशीध्र भर्ती करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर गोयल ने इस संबंध में विशेष दल बनाकर आवेदनों की जांच कर तुरन्त आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए है। गोयल ने नगरपालिका के कार्यो तथा सप्ताह की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बाडमेर शहर में दो नई आवासीय योजनाओं के अनुमोदन के अलावा ट्रान्सपोर्ट नगर विकसित करने पर सहमति प्रदान की गई।
बैठक में सीवरेज कार्यो की प्रगति, शहर में सडकों पर पशुओं के लिए हरा चरा डालने की रोकथाम,आवारा पशुओं की धरपकड़, आवासीय कॉलोनी विकसित करने के प्रकरणों, पार्किग स्थलों के निर्धारण आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
निर्माणाधीन कार्यो में तेजी
जिला कलेक्टर ने कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यो की गति युद्धस्तर पर बढाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए ताकि लोगों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कलेक्ट्रेट से सर्किट हाउस तक फोर लेन के अपूर्ण कार्यो को भी तुरन्त पूर्ण करने के निर्देश दिएं। साथ ही उन्होने ऑवर ब्रिज निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखने की हिदायत दी ताकि मशीनों आदि से कोई दुर्धटना नहीं हो। आदर्श स्टेडियम में अपूर्ण कार्यो को भी तुरन्त पूर्ण करने को कहा।
पुख्ता सफाई व प्रकाश
जिला कलेक्टर ने सफाई तथा सार्वजनिक प्रकाश का कार्य बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होने सफाई के लिए वार्ड वाईज प्रभारी नियुक्त किए जाकर प्रतिदिन मोनिटरिंग के निर्देश दिए तथा सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को भी ठीक करने को कहा।
पोलिथीन की रोकथाम
जिला कलेक्टर ने पोलिथीन तथा प्लास्टिक गुटका पाउच के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने तथा पोलिथीन की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने विशेष टीम बनाकर पोलिथीन को जब्त करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर पालिका को शहर में नियमित रूप से अभियान चलाकर इनकी बरामदगी के निर्देश दिए।
नया बस स्टेण्ड
जिला कलेक्टर गोयल ने शहर में नया बस स्टेण्ड बनाने के लिए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने रोडवेज आगार में स्थित भूमि तथा नजदीक के कृषि मंडी की भूमि पर सम्मिलित प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए तथा कृषि मंडी से सहमति लेकर इस जमीन के बदले अन्य जमीन देने को कहा।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन, आयुक्त बनवारीलाल भगत, भूमि अवाप्ति अधिकारी मुकुट बिहारी जांगिड के अलावा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-
-3-
गांधी जयन्ती से राजकीय चिकित्सालयों
में आने वाले सभी मरीजों को मुफ्त दवाई
बाडमेर, 29 अगस्त। जिले के राजकीय चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को गांधी जयन्ती से मुफ्त दवाईयां दी जाएगी। इनमें अन्तरंग तथा बहीरंग में आने वाले सभी वर्गाे के मरीजों को शामिल किया जाएगा। अपर जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान इसके लिए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिला कलेक्टर ने कहा कि मरीजों की औसतन संख्या को देखते हुए मुफ्त दवाई वितरण के लिए पर्याप्त संख्या में राजकीय अस्पतालों में काउण्टर स्थापित किए जाए तथा जिन सामुदायिक अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यह व्यवस्था नहीं है, वहां समय रहते इन्तजाम कर लिए जाए। उन्होने ड्रग वेयर हाउस तथा ड्रग वितरण केन्द्रों को पर्याप्त संख्या में खोलने को कहा। उन्होने मौसमी बीमारियों की भी समीक्षा की तथा मलेरिया के मामलों के पश्चात् डीडीटी तथा पायरेथम सर्वे के निर्देश दिए।
पुरोहित ने जिले के बालोतरा पंचायत समिति के डोली पंचायत क्षेत्र में टैंकरों के जरिये पेयजल परिवहन के निर्देश देते हुए कहा कि समय पर जलापूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि विकट समय में लोगों को पेयजल के लिए तरसना नहीं पडे़। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्कॉम से पेयजल स्त्रोतों पर नियमित विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिला कलेक्टर ने नरेगा, एमपी, एमएलए स्थानीय क्षेत्रा कार्यक्रम, बीएडीपी आदि कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने सभी राजीव गांधी सेवा केन्द्रों को 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन पंचायत मुख्यालयों पर मिनी बैंक नहीं है, वहां नये बनने वाले राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में मिनी बैंक स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता राकेश कुमार व प्रेमजीत धोबी, सहायक निदेशक कृषि बनवारी लाल चौधरी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-
विभागों में उपस्थिति की जांच
चौतीस कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 29 अगस्त। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चौतीस कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि सोमवार को निरीक्षण दल संख्या 1 प्रभारी महेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरीमना में एसटीएस दीपक पालीवाल व ग्रामीण मैल नरेन्द्र विश्नोई अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार राबाउप्रावि धोरीमना में प्र0अ0 केसरीमल, राउमावि धोरीमना में क0लि0 दिलीप कुमार व च.श्रे.कर्म. मस्ता खां, सर्व शिक्षा अभियान खण्ड कार्यालय धोरीमना में कैयर्स गवर्स नारायणसिंह, आरटी मानसिंह, आरपी रिडमलराम व गैनाराम, क.लि. भीखाराम विश्नोई व क.लेखाकार मांगीलाल जैन, विकास अधिकारी कार्यालय धोरीमना में विकास अधिकारी संजय अमरावत, क.अभियन्ता वैणीदान व दयालसिंह, क.लि. कमलेशसिंह व ओम प्रकाश, से.नि.लिपिक पुरूषोतम दास व चालक भीखसिंह, महा नरेगा कार्यालय बाडमेर में जेटीओ पप्पूराम, श्रवण कुमार, अवधेशसिंह व मनोहरलाल, लेखा सहायक अरविन्द धारीवाल, डीईओ संदीप सोलंकी, क.लेखाकार दिनेश मूदडा व अनिल कुमार, लेखा सहायक दीपक तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम कार्यालय धोरीमना में व.लि. अब्दुल माजीक, क.लि. सोनाराम, सीसीए नारायणसिंह, चालक हरखाराम, एमआर ताजाराम व बीजाराम तथा एईएन भगाराम अनुपस्थित पाए गए।
-0-
-4-
बाडमेर जिला कारागृह
का स्थानान्तरण होगा
बाडमेर, 29 अगस्त। जिला मुख्यालय पर स्थित कारागृह के विस्तार तथा इसमें अधिक कैदियों के लिए सुविधाएं विकसित करने के दृष्टिकोण से इसे अन्यन्त्र स्थापित कर विकसित किया जाएगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर गोयल ने कहा कि वर्तमान कारागृह छोटी पड रही है तथा इसमें कैदियों के लिए अधिक सुविधाओं का विकास संभव नहीं है। इसके मद्दे नजर उक्त कारागृह स्थल व इसकी जमीन नगर पालिका को दी जाएगी जो कि यहां आवासीय कॉलोनी का विकास करेगी तथा इसके बदले में न्यू कवास के पास नया कारागृह परिसर का निर्माण करेगी। उन्होने निर्देश दिए कि नये कारागृह परिसर भविष्य के 50 वर्षो की संभावनाओं के मद्देनजर आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। उन्होने उक्त कारागृह परिसर में 400 कैदियों के मद्देनजर बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने के निर्देश दिए।
उन्होने बताया कि राज्य सरकार से उक्त योजनाओं का अनुमोदन होने के पश्चात् कारागृह की चार दिवारी का निर्माण कर दिया जाए तथा विस्तृत तकमीना बनाकर सुविधाओ ंका विकास किया जाए। उन्होने नये कारागृह बनने तक वर्तमान कारागृह की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सन्तोष चालके ने कैदियों के लिए मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए बेहतर सुविधाओं को विकसित करने की हिदायत दी। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन, पालिका आयुक्त बनवारी लाल भगत तथा भूमि अवाप्ति अधिकारी मुकुट बिहारी जांगिड समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-
कृषि उपज मण्डी के
चुनाव परिणाम घोषित
बाडमेर, 29 अगस्त। कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर के प्रतिनिधियों के चुनाव की मतगणना सोमवार को सम्पन्न हुई। जिसमें सात प्रतिनिधियों को निर्वाचित घोषित किया गया।
रिटर्निग अधिकारी सी.आर. देवासी ने बताया कि कृषक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से सरूप कंवर 5 मतों से विजयी रही। 2 से हवा चौधरी 212 मतों से , 4 से पूनम कंवर 265 मतों से, 8 से जमियत 373 मतों से विजयी रहें। इसी प्रकार व्यापारी/ दलाल निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से वीरचन्द 145 मतों से तथा 2 से हंसराज 24 मतों से एवं हमाल/तुलाईकार निर्वाचन क्षेत्र से तगाराम 8 मतों से विजयी रहें। इससे पूर्व कृषक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 से श्रीमती नेनू देवी, 5 से वागाराम, 6 से पनाराम तथा 7 से पूराराम का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था।
उन्होने बताया कि मण्डी समिति के अध्यक्ष के पद का निर्वाचन 14 सितम्बर तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन 15 सितम्बर को किया जाएगा। मण्डी समिति के सदस्य हेतु निकाय प्रतिनिधि के रूप में नगर पालिका बाडमेर के प्रतिनिधि का चुनाव 3 सितम्बर को होगा।
-0-
पैदल यात्रियों को स्कूलों में
विश्राम की सुविधा मिलेगी
बाडमेर, 29 अगस्त। सडक के नजदीकतम राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दशनार्थ पैदल यात्री संघ विश्राम कर सकेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0शि0 पृथ्वीराज दवे ने बताया कि जिला कलेक्टर गौरव गोयल के निर्देशानुसार इस संबध में जिले के समस्त प्रधानाध्यापकों एवं ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए है तथा शिक्षकों से अपेक्षा की गई है कि वे पैदल यात्रियों को पूर्ण सहयोग कर इस पुनित कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
-0-&0&