शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

6दिसम्बर 1971 भारत पाक युद्ध , छाछरो फ़तेह किया था भारतीय सेना ने , पाकिस्तान की 80 किमी इलाके पर भारतीय सेना ने जमाया था कब्ज़ा

6दिसम्बर 1971 भारत पाक युद्ध , छाछरो फ़तेह किया था भारतीय सेना ने , पाकिस्तान की 80 किमी इलाके पर भारतीय सेना ने जमाया था कब्ज़ा 



जैसलमेर ठीक 48 साल पहले आज के ही दिन भारत पाक युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना के छक्के छुड़ा छाछरो सहित पाकिस्तान की अस्सी किलोटेर तक की जमीन पर भारतीय सेना ने फतेह कर कब्ज़ा कर लिया था,  पहले 16 दिसम्बर 1971 को शाम चार बजे पाकिस्तान के जनरल नियाजी ने 93 हजार सैनिकों के साथ भारतीय सेना के समक्ष समर्पण किया था। इस युद्ध में जयपुर के 12 जवानों समेत राजस्थान के 307 सपूतों ने शहादत दी थी। दो मोर्चो पर लड़े गए इस युद्ध में राजस्थान की सीमा पर जयपुर के ब्रिगेडियर भवानी सिंह के नेतृत्व में छाछरो इलाके को जीता गया था। पाकिस्तान की हुकूमत से परेशान वहां के हिन्दुओं ने तब राहत की सांस ली थी, लेकिन बाद में शिमला समझौते में यह जमीन लौटा दी गई। 50 हजार हिन्दू परिवार रातों-रात भारत आने को मजबूर हो गए। उन लोगों ने कई माह तक तम्बुओं में रात बिताई। छाछरो आज भी उन्हें भुलाए नहीं भूल रहा है।

कहां है छाछरो
छाछरो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में तहसील मुख्यालय है। यह बाड़मेर से करीब 160 किलोमीटर की दूरी पर है और गडरा रोड बॉर्डर से मात्र 70 किलोमीटर दूर है।

971: 'द डेजर्ट स्कॉर्पियो' के डंक से पस्त हुआ था पाकिस्तान!


पाकिस्तान की 80 किमी इलाके पर कब्जा: थल सेना स्पेशल फोर्स 10 पैरा कमांडों 'द डेजर्ट स्कॉर्पियो' की स्थापना 1 जून, 1967 को लेफ्टिनेंट कर्नल एनएस उथाया के नेतृत्व में थार में विशेष ऑपरेशन के लिए की गई थी।
वर्ष 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में 'ऑपरेशन कैक्टस लिली' के दौरान 10 पैरा को पाकिस्तान के अंदर घुसकर 80 किमी से ज्यादा के क्षेत्र में सिंध क्षेत्र के छाछरों तक हमला की टास्क दी गई थी।
10 पैरा कमाण्डो ने युद्ध सम्मान दिवस मनाया 10 पैरा कमाण्डो स्पेशल प ाsर्सेज `द् डेजक्वर्ट स्कोर्पियो' ने शुक्रवार को एक खास समारोह में `छाछरो दिवस' मनाया। समारोह में बडक्वी संख्या में पूर्व सैनिक और उनके परिजन शामिल हुए। 10 पैरा कमाण्डो स्पेशल प ाsर्सेज की स्थापना 1 जून 1967 को ले. कर्नल एन.एस. उथाया के नेतृत्व में रेगिस्तान में स्पेशल ऑपरेशन करने के लिए हुई थी। 1971 के भारत-पाक युद्ध `ऑपरेशन कैक्टस लिली' के दौरान पल्टन को पाकिस्तानी सीमा के 80 किलोमीटर भीतर छाछरो-सिध पर हमला करने का आदेश मिला। पल्टन ने युद्ध के दौरान दुश्मन धरती छाछरो, वीरवाह, नागरपरकार, इस्लाम कोट पर 6-7 दिसम्बर 1971 की रात कई हमले किए। इन सप ल हमलों के कारण भारतीय सेनाओं को दुश्मन के भीतरी क्षेत्रों में जाकर बडक्वे क्षेत्रों पर कब्जा करने का मौका मिला। इस अदम्य साहस से, पल्टन को युद्ध सम्मान छाछरो तथा थियेटर ऑनर सिंध पदान किए गए। इस साहसिक नेतृत्व, दूरदर्शिता के प लस्वरूप 10 पैरा कमाण्डो स्पेशल प ाsर्सेज `द् डेजक्वर्ट स्कोर्पियो' के तत्कालीन कमान अधिकारी ब्रिगेडियर सेवानिवृत्त सवाई भवानी सिंह को महावीर चक पदान किया गया। इसके अतिरिक्प, यूनिट को भी दो वीर चक, 3 सेना मेडल और एक मेन्शन-इन-डिस्पेच पदान किया गया।

'दुल्हन' बनाकर चीन में बेची गईं 629 पाकिस्तान लड़कियां, जबरन कराया जाता है देह व्यापार


'दुल्हन' बनाकर चीन में बेची गईं 629 पाकिस्तान लड़कियां, जबरन कराया जाता है देह व्यापार
'दुल्हन' बनाकर चीन में बेची गईं 629 पाकिस्तान लड़कियां, जबरन कराया जाता है देह व्यापार

पाकिस्तानी लड़कियां बतौर दुल्हन चीनी नागरिकों को बेच दी गई और उन्हें चीन भी पहुंचा दिया गया।
लाहौर, एपी। पाकिस्तान में लड़कियों की खरीद-फरोख्त धड़ल्ले से जारी है। वर्ष 2018 से अब तक 629 पाकिस्तानी लड़कियां बतौर 'दुल्हन' चीनी नागरिकों को बेच दी गई और उन्हें चीन भी पहुंचा दिया गया। चीन के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों के चलते पाकिस्तान लड़कियों की तस्करी में लिप्त नेटवर्क को तोड़ने के लिए कुछ नहीं कर पा रहा है।पाकिस्तानी जांच एजेंसियां लड़कियों की खरीद-फरोख्त में लिप्त तस्करी नेटवर्क को तोड़ने में जुटी हैं, लेकिन संघीय सरकार के दबाव के चलते कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रही हैं। पाकिस्तान सरकार को डर है कि इस कार्रवाई से चीन के साथ दोस्ताना संबंधों को चोट पहुंच सकती है। चीन ने अपने सदाबहार मित्र पाकिस्तान में भारी निवेश कर रखा है। इसी का परिणाम है कि मानव तस्करी में पकड़े गए 31 चीनी नागरिक गत अक्टूबर में फैसलाबाद की एक अदालत से बरी हो गए। अदालत के एक अधिकारी और एक जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस के सामने मुंह खोलने वाली कई युवतियों ने बाद में अदालत में बयान देने से मना कर किया क्योंकि उन्हें धमकाया गया था या पैसे देकर मुंह बंद करा दिया गया था।ईसाई मानवाधिकार कार्यकर्ता सलीम इकबाल ने बताया कि तस्करी नेटवर्क का पता लगाने में जुटी संघीय जांच एजेंसी (एफआइए) के अधिकारियों को सरकार के दबाव का सामना करना पड़ रहा है। जांच को बाधित करने के लिए कई अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इस बारे में पूछे जाने पर पाकिस्तान के गृह और विदेश मंत्रालय के अधिकारी ध्यान तक नहीं देते।गत मई में ऐसी खबरें आई थीं कि दुल्हन के तौर पर सैकड़ों पाकिस्तानी लड़कियां चीन पहुंचाई गई। इनमें से कई को झूठे सपने दिखाए गए थे। शादी के बाद चीन पहुंचने पर उनमें से कुछ को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया गया। यह भी बताया जाता है कि चीनी नागरिकों से शादी कर चीन गई कई पाकिस्तानी युवतियां बार और क्लब में काम करने को मजबूर हैं।पाकिस्तान में गरीब परिवारों और खासतौर पर ईसाई समुदाय की लड़कियों को निशाना बनाया जाता है। उनके परिवारों को मोटी रकम का झांसा देकर जाल में फंसाया जाता है। उनसे कहा जाता है कि शादी के बाद उनकी बेटी की जिंदगी संवर जाएगी।लड़कियों की तस्करी में लिप्त चीनी और पाकिस्तानी तस्कर चीनी नागरिक से एक दुल्हन के लिए 65 हजार डॉलर (करीब 45 लाख रुपये) तक वसूलते हैं। लेकिन लड़की के परिवार को एक लाख रुपये से ज्यादा नहीं मिलता।





पुलिस एनकाउंटर में ढेर हैदराबाद रेप-मर्डर केस के चारों आरोपी

हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर में ढेर हैदराबाद रेप-मर्डर केस के चारों आरोपी

हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस के चारों आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत

हैदराबाद के शादनगर में जानवरों की डॉक्टर से रेप और निर्मम हत्या के केस ने एक चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। शुक्रवार सुबह ही केस के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस जांच के लिए इन आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर लेकर गई थी। चारों ने वहां से भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं।

बता दें कि हैदराबाद शादनगर में जानवरों की डॉक्टर से रेप और हत्या के केस में पुलिस ने चारों आरोपियों शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ को पुलिस रिमांड में रखा था। बताया जा रहा है कि पुलिस जांच के लिए चारों को उस फ्लाइओवर के नीचे लेकर गई थी, जहां उन्होंने पीड़िता को आग के हवाले किया था। वहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा रहा था। इसी बीच चारों ने भागने की कोशिश की।


मुठभेड़ में ढेर
इस पर पुलिस ने प्रतिक्रिया करते हुए गोलियां चलाईं और मुठभेड़ में चारों को ढेर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस कमिश्नर ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि हैवानियत भरे इस कांड के बाद से देश भर में उबाल था और चारों को फांसी दिए जाने की मांग उठ रही थी। जहां इन आरोपियों को लेकर जाया गया, इन्होंने रेप के बाद के डॉक्टर की हत्या करके शव को वहीं जलाया था।

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

बाड़मेर तानसेन पान मसाला व जर्दा से भरे ट्रक (कीमतन 20 लाख रूपये) लूट की वारदात का पर्दाफाष, एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर तानसेन पान मसाला व जर्दा से भरे ट्रक (कीमतन 20 लाख रूपये) लूट की वारदात का पर्दाफाष,  एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

                  बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 16.11.19 को पुलिस थाना पचपदरा के हल्का क्षैत्र सरहद कुडी के पास नेषनल हाईवे पर अज्ञात मुलजिमानों द्वारा तानसेन गुटखे से भरे ट्रक को रूकवाकर वाहन लूटने की (कीमतन 20 लाख रूपये) वारदात का पर्दाफाष कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।
प्रकरण का विवरण:- दिनांक 16.11.19 को प्रार्थी श्री टंवरपालसिंह पुत्र मानसिंह जाति राजपूत निवासी नाथावतपुरा पुलिस थाना सदर सीकर ने पुलिस थाना पचपदरा पर रिपोर्ट पेष की कि मैं जोधपुर से करीब 20 लाख का तानसेन पान मसाला व जर्दा ट्रक नम्बर आर जे 23 जी बी 4066 से भरकर बालोतरा आ रहा था रास्ते में कुड़ी गांव के पास एक स्वीफ्ट कार में सवार होकर 6 युवक आये व गाड़ी रूकवाकर गाड़ी से नीचे उतारा व स्वीफ्ट कार में डाला, आंखो पर पट्टी बाध दी तथा मेरा मोबाईल फोन, 2700 रूपये नगदी लूटी व मेरी उक्त पान मसाला व जर्दा से भरी ट्रक को लूटकर ले गये। बाद में मुझे उसी जगह पर छोड़ा तो मेरी उक्त ट्रक खाली की हुई वहीं पर खड़ी मिली वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी पचपदरा द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।
विषेष पुलिस टीम का गठन व निर्देष:- वारदात दिन के समय व हाईवे पर लूट की होने से श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री सुभाष खोजा वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देषन में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुुलिस जाब्ता की विषेष टीम का गठन कर वारदात का खुलासा करने के निर्देष दिये गये। पुलिस टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर संदिग्धों पर नजर रखी गयी एवं तकनिकी सहायता व मुखबीरी तंत्र से सदिंग्ध मुलजिम लाधूराम पुत्र जगराम जाति विष्नोई निवासी गोदावास कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर मुलजिम द्वारा उक्त वारदात अपने सहयोगियों के साथ कारित करना स्वीकार किया।
घटना का सम्पूर्ण विवरण:- मुस्तगिस श्री टंवरपालसिंह जो जोधपुर में बासनी क्षेत्र से करीब 20 लाख का तानसेन पान मसाला व जर्दा ट्रक में भरकर महेष सप्लायर्स बालोतरा के लिये आ रहा था। सरहद कुड़ी पहुंचा तो सामने से मुलजिमान एक स्वीफ्ट कार में सवार होकर वाहन को रूकवाकर चालक टवरपालसिंह को गला पकड़कर नीचे उतारा व अपनी स्वीफ्ट कार में बिठा दिया। उसका मोबाईल फोन व नगदी लूट ली। पान मसाला व जर्दा से भरी ट्रक को लाधूराम पुत्र जगराम विष्नोई निवासी गोदावास चलाकर रातानाडा धवा सरहद में स्थित लक्ष्मणराम पुत्र पेमाराम जाति मेघवाल की ढाणी ले गया जहां लाधूराम व बुधाराम ने गाड़ी को खाली किया व गाड़ी वापिस लूटी गयी जगह के पास लाकर खड़ी की। इसी दरम्यान षिवलाल आदि ने टंवरपालसिंह को अपनी स्वीफ्ट कार में आंखों व मुंह पर कपड़ा बांधकर इधर उधर घुमाया। बाद में हाईवे पर छोड़कर भाग गये।

वारदात कारित करने का कारण:- वारदात का कारण मुलजिमानों ने सोचा कि वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा गुटखा बन्द करने से व्यापारी बिना बिल के माल बेचते हैं व भेजते हैं या तो इनके पास बिल नहीं होगा या कम माल का बिल होगा जबकि माल ज्यादा होता हैं। उसके अलावा पान मसाला व जर्दा बाजार में आसानी से बिक जाता हैं व रकम भी जल्दी मिल जाती हैं। इसलिए मुलजिमानों ने बड़े मुनाफे व पुलिस में रिपोर्ट नही होने के अदेषें से यह वारदात कारित करना पाया गया है।

ऐसे हुआ खुलाषा:- मुलजिमानों द्वारा लूट की वारदात करने के बाद मुलजिम लाधूराम को ट्रक मय माल देकर सरहद धवा रवाना किया। बाकी मुलजिमान षिवलाल आदि स्वीफ्ट कार में अलग थे। जो काले रंग की स्वीफ्ट कार थी जिसकी तलाष कानि. श्री उत्तमप्रकाष से करवायी गयी तो मुलजिम षिवलाल पुत्र बुधाराम विष्नोई निवासी गोदावास कल्ला के पास काले रंग की स्वीफ्ट कार होने से तथा षिवलाल बाद वाका सकूनत से रूपोष होने पर शक पुख्ता होने से लाधूराम को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो घटना का पूरा राज खुल गया। माल को जोधपुर में बेचना बताया है।

            प्रकरण में मुलजिम लाधूराम को गिरफ्तार किया जाकर आज श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट पचपदरा की अदालत में पेष कर पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया जाकर गहनता से पूछताछ की जा रही हैं। वारदात में सरीक अन्य मुलजिमानों की सरगर्मी से तलाष व पतारसी की जा रही है।
           प्रकरण की वारदात का खुलाषा करने में पूरी टीम के भरसक प्रयासों के साथ साथ श्री शेराराम स.उ.नि. मय कानि0 श्री उत्तमप्रकाष पुलिस थाना कल्याणपुर व उदयवीरसिंह पुलिस थाना बालोतरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।
विषेष टीम के सदस्य
1. श्री सुखाराम विष्नोई नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा
2. श्री भगाराम एसआई द्वितिय थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा
3. श्री हरचन्दराम एसआई थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली
4. श्री अमराराम एएसआई पुलिस थाना पचपदरा
5. श्री शेराराम स.उ.नि. पुलिस थाना पचपदरा।
6. श्री पदमपुरी कानि0 447 पुलिस थाना पचपदरा
7. श्री चैनाराम कानि0 528 पुलिस थाना पचपदरा
8. श्री मुकेषकुमार मीणा कानि0 1031 पुलिस थाना पचपदरा
9. श्री उदयवीरसिंह कानि0 1002 पुलिस थाना बालोतरा (साईबर एक्सपर्ट)
10. श्री प्रेमाराम कानि0 586 एसपी कार्यालय बाड़मेर (साईबर एक्सपर्ट)
11. श्री उत्तमप्रकाष कानि0 930 पुलिस थाना कल्याणपुर

बाड़मेर सिणधरी चौराहा नो पार्किंग जोन, यात्री बसों के ठहराव पर पाबन्दी

यातायात प्रबन्धन समिति की बैठकबाड़मेर सिणधरी चौराहा नो पार्किंग जोन, यात्री बसों के ठहराव पर पाबन्दी

बाड़मेर, 5 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर यात्री वाहनों रोडवेज तथा निजी बसों के ठहराव तथा यात्रियों की भीड़भाड के मद्देनजर सिणधरी चौराहा क्षेत्र को पूर्णतः नो पार्किग जोन घोषित किया गया है। यहां पर बसे रूककर यातायात में बाधा नहीं डाल पाएगी। जिला कलक्टर अंशदीप ने इस निर्णय की कडाई से पालना कराने की हिदायत दी है।
वह गुरूवार को जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में जिले में सुगम तथा सुचारू यातायात व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में विधायक शिव अमीन खां, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर नितिन बोहरा, बालोतरा भगवानदास चितारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियन्ता सानिवि हरिकृष्ण, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग वी.एस. मील समेत विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि पूर्व में सिणधरी चौराहे पर ऑवरब्रिज के नीचे सर्विस लाईन पर यात्री बसो के जमावड़े की शिकायते मिली थी इसलिए यहां सुगम यातायात के मद्देनजर नो पार्किग जोन घोषित कर इसका बोर्ड लगाने तथा कडाई से पालना करने की जरूरत है। उन्होने पुलिस तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को इसे सख्ती से अमल में लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने लोक परिवहन बसों के ठहराव स्थल के निर्धारण के लिये एक सब कमेटी बनाने के निर्देश दिए। इसमें जिला परिवहन अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त, रोडवेज प्रबन्धक तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रतिनिधि को शामिल करने को कहा। यह समिति जिला मुख्यालय पर स्थित सभी उपर्युक्त स्थानों का भौतिक रूप से निरीक्षण कर प्रस्तावित स्थलों की विस्तृत रिपोर्ट देगी। जिसके आधार पर लोक परिवहन बसों का स्टेण्ड का निर्धारण किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर वेडिंग जोनों के निर्धारण के संबंध में नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि वे निर्धारित स्थानों पर पीली लाइन से चिन्हिकरण करवाकर वहां पर वेडिंग जोन का बोर्ड लगाए तथा यह सुनिश्चित करे कि यहां निर्धारित स्थल पर ही ठेले वाले तथा खोमचे आदि वेंडर खडे रहें। बैठक में कवास ग्राम के ओवर ब्रिज के नीचे पानी की निकासी के संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित नाले के उपयोग हेतु एनएचएआई के परियोजना निदेशक द्वारा समस्या का समाधान किये जाने की जानकारी देने पर मामले को निस्तारण किया गया। इसी तरह धोरीमना कस्बे के ब्रिज के नीचे सर्विस लाईनों पर निजी बसों के जमावडे के मद्देनजर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को कस्बे में पूर्व में निर्मित बस स्टेण्ड से बसों के संचालन के बारे में वस्तुस्थिति की तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। इसी प्रकार हाईवे के दोनों तरफ लगवाए गए पौधों के संबंध में जिला कलक्टर ने उनकी संख्या तथा उतरजीवितता के संबंध में वन विभाग से जॉच कराने को कहा गया। बाडमेर, शिव, धोरीमना आदि क्षेत्रों के हाईवे पर लगाई गई रोड लाईटों के संबंध में आयुक्त नगर परिषद एवं उपखण्ड अधिकारी बाडमेर को जॉच करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर विधायक शिव अमीन खां ने कहा कि निजी बसों द्वारा अवैध रूप से नियमों का उल्लंधन कर यात्रियों की जान जोखिम में डाली जाती है इसलिए उनके विरूद्ध समय समय पर धडपकड अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। साथ ही रोडवेज जो कि राजकीय उपक्रम है, को राजकीय संरक्षण मिलना चाहिए ताकि जन सुविधा एवं आमजन सुरक्षित यात्रा कर सके।
बैठक में पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, एनएचएआई के परियोजना निदेशक वी.एस. मील, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता हरिकृष्ण, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, भगवानदास चितारा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

अमृता हाट को आयोजन 27 दिसम्बर से,  स्थानीय उत्पादों का होगा प्रदर्शनबाड़मेर, 05 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर 27 से 31 दिसम्बर तक स्थानीय हाई स्कूल मैदान में अंमृता हाट मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन तथा विक्रय किया जाएगा। जिला कलक्टर अंशदीप ने इस मेले में बाड़मेर जिले की कला एवं संस्कृति पर आधारित उत्पादों को विशेष कर प्रचारित करने के निर्देश दिए।
जिला स्तरीय हाट आयोजन समिति की गुरूवार को आयोजित बैठक में जिला कलक्टर अंशदीप ने आयोजन की तैयारियों की संक्षिप्त समीक्षा की तथा संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि पिछले दो आयोजनों के मद्देनजर पूर्व के स्थल को ही सर्वाधिक उपर्युक्त होने के कारण यहां अमृता हाट की तैयारी समय रहते पूर्ण कर दी जाए। उन्होने आयोजन से पूर्व बाड़मेर में कार्यरत कैयर्न, राजवेस्ट समेत संलग्न निजी कम्पनीयों तथा सुरक्षा बलों के कार्मिकों को निमन्त्रण तथा उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि वे थार की कला एवं संस्कृति से रूबरू हो सके। साथ ही यहां के उत्पादों से परिचित हो सके। उन्होने विशेषकर बाड़मेर की दस्तकारी, हस्तशिल्प तथा खानपान पर आधारित उत्पादों को प्रदर्शित करने एवं इनमें विशेषज्ञ समुहों को आमन्त्रित करने को कहा।
बैठक में जिला कलक्टर ने अमृता हाट के दौरान आयोजन स्थल पर कानून एवं व्यवस्था तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं की सुनिश्चितता की हिदायत दी। साथ ही संबंधित विभागों को इस बारे में समय रहते प्रबन्ध के निर्देश दिए। उन्होने भाग लेने वाले समूहों विशेषकर महिलाओं के संबंध में आवास व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के जरूरी उपायों के निर्देश दिए।
इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि अमृता हाट मेले में बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे इसलिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं अन्य संबंधित विभागों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाये। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, जिला रसद अधिकारी अश्वनी गुर्जर समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षकों ने दी प्राकृतिक आपदा के दौरान बचाव की जानकारीबाडमेर, 05 दिसम्बर। नागरिक सुरक्षा के 57 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा से संबंधित बुनियादी जानकारी एवं भूकम्प, बाढ़, हवाई हमले तथा आगजनी जैसी आपदाओं के समय क्या करे एवं क्या नहीं करे इसकी जानकारी गुरूवार को स्थानीय तरूण विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल बाडमेर में दी गई।
इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा के अंशकालीन प्रशिक्षक पवन भूत, फायरमैन गोपालसिंह एवं नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक हीराराम, ओमप्रकाश, दिग्विजय सिंह द्वारा आग पर नियंत्रण पाने के तरीकों का प्रायोगिक रूप से प्रदर्शन किया गया तथा अग्निशमन यन्त्रों के बारे में जानकारी देकर उनके उपयोग संबंधी जानकारी दी गई। उन्होने आपदा मे फसे लोगों को किस प्रकार रेस्क्यू किया जावे, जिसके विभिन्न तरीके यथा रेस्क्यू क्रोल, फायरमैन लिफ्ट, हैण्ड सीट, स्टेªचर आदि का उपयोग कर सिखाया गया। साथ ही आगजनी एवं भूकम्प से बचाव हेतु तत्कालीन परिस्थितियों में क्या करना चाहिए इसे डेमो करवाकर सिखाया गया। इस दौरान उन्होने जीवन को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने के लिए नशामुक्ति, यातायात नियमों का पालना, हेल्मेट का उपयोग तथा स्वच्छता जैसे सामाजिक सरोकारों हेतु प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग के सौजन्य से उपलब्ध कराये गये यातायात नियमों के पेम्पलेट वितरित किए गए।
-0-

राष्ट्रीय पोषाहार योजना  संचालन समिति की बैठक 9 कोबाड़मेर, 05 दिसंबर। राष्ट्रीय पोषाहार (एमडीएम) योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक बैठक 9 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा मूलाराम चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में उक्त बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

बेहतर पब्लिक सर्विस डिलीवरी सरकार का मुख्य एजेण्डा अशोक गहलोत

बेहतर पब्लिक सर्विस डिलीवरी सरकार का मुख्य एजेण्डा  अशोक गहलोत
सुशासन में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त


बाड़मेर, 05 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह शासन की दिशा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जो अधिकारी लापरवाही करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा बेहतर पब्लिक सर्विस डिलीवरी सरकार का मुख्य एजेण्डा है। इसकी धरातल पर मॉनीटरिंग के लिए अब हर माह जिला कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। साथ ही जिला कलेक्टर्स और जिला स्तरीय अधिकारियों के वार्षिक मूल्यांकन का एक आधार पब्लिक सर्विस डिलीवरी होगा। उसमें यह टिप्पणी भी अंकित की जाएगी कि उन्होंने आमजन को राहत देने के लिए कितनी संवेदनशीलता के साथ कार्य किया।
श्री गहलोत गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला कलेक्टरों के साथ राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई के प्रकरणों, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, सामाजिक पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के साथ ही आमजन से जुडे़ अन्य विषयों पर समीक्षा कर रहे थे।
संवेदनशीलता से काम करने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर कीमुख्यमंत्री ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि कलेक्टर जिलों में सरकार का चेहरा हैं,  जिला कलेक्टर संवेदनशीलता और सुशासन की मंशा के अनुरूप काम करें तथा जिले के प्रशासनिक तंत्र की कार्यशैली भी उसके अनुरूप होनी चाहिए। सरकार का यह प्रयास है कि जिला स्तर पर ही हल होने वाली समस्याओं के लिए आमजन को राजधानी तक नहीं पहुंचना पडे़। अगर ऐसे प्रकरण सामने आएंगे तो जिम्मेदार अधिकारी पर सरकार कड़ा रूख अपनाएगी। श्री गहलोत ने निर्देश दिए कि जिला कलेक्टर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के कामकाज की रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजेंगे। कार्मिक सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव तथा मुख्य सचिव के साथ चर्चा कर मुख्यमंत्री के स्तर पर रिपोर्ट पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बांसवाड़ा के प्रभारी सचिव श्री अखिल अरोरा तथा पाली के प्रभारी सचिव श्री प्रीतम बी यशवंत के जिलों के दौरे पर नहीं जाने को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और निर्देश दिए कि मुख्य सचिव उनसे स्पष्टीकरण लें।
सर्विस डिलीवरी के लिए सीएमओ में होगी मॉनीटरिंगमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आमजन से जुडे़ विभागों की बेहतर सर्विस डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से भी मॉनीटरिंग की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय जनसुनवाई सहित विभिन्न माध्यमों से मिलने वाली पब्लिक सर्विस डिलीवरी की शिकायतों की मॉनीटरिंग करेगा।
वृद्धों, दिव्यांगों को वार्षिक सत्यापन के लिए नहीं काटने पडें चक्करश्री गहलोत ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वार्षिक सत्यापन के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की बाध्यता को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें ऐसे लोग लाभान्वित होते हैं, जो वृद्धावस्था, दिव्यांगता, बीमारी एवं अन्य कारणों के चलते व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में असमर्थ रहते हैं। ऐसे लोगों को राहत देने के लिए  अभियान चलाकर पटवारी और ग्राम सेवकों की मदद से लंबित सत्यापन का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा करें।
ई-मित्र की मनमानी पर रोक के लिए समान दर करें निर्धारितमुख्यमंत्री ने कहा कि ई-मित्र पर आमजन से जुड़ी सेवाओं का अलग-अलग शुल्क होने के कारण अधिक पैसा वसूलने की शिकायतें सामने आती हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न सेवाओं के लिए समान दर निर्धारित की जाए। इससे उनकी मनमानी पर अंकुश लगेगा और ई-गवर्नेंस को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार निरोगी राजस्थान की अवधारणा पर काम कर रही है। उन्होंने कुछ जिलों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद रोगियों को दवाएं नहीं मिलने की शिकायत को गंभीरता से लिया और कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वे दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निशुल्क जांच योजना के भी प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्रियों की जनसुनवाई में मौजूद रहें अधिकारीश्री गहलोत ने निर्देश दिए कि जिलों में प्रभारी मंत्री की जनसुनवाई में जिला कलेक्टर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी आवश्यक रूप से मौजूद रहें। जिला प्रभारी सचिव तथा कलेक्टर प्रभारी मंत्री के साथ नियमित रूप से समन्वय रखें और उन्हें जिले के बारे में जरूरी फीडबैक देते रहें, ताकि सरकार के स्तर पर उचित निर्णय लिए जा सकें।
सतर्कता समितियों को बनाएं प्रभावीमुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर सतर्कता समितियों की नियमित बैठकें सुनिश्चित हों और इन्हें अधिक प्रभावी बनाया जाए। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रत्येक माह के तीसरे गुरूवार को इन समितियों की बैठक में पुलिस अधीक्षक भी आवश्यक रूप से मौजूद रहें और फरियादियों की संवेदनशीलता के साथ सुनवाई सुनिश्चित करें। उपखण्ड स्तर पर भी इसकी नियमित बैठकें हों। साथ ही प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में गठित 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समितियों की भी नियमित बैठकें हों। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर रात्रि चौपाल एवं रात्रि विश्राम को प्राथमिकता दें। इससे समस्याओं का वास्तविक फीडबैक मिल सकेगा।
तीन माह में निपटाएं दस साल से पुराने राजस्व मामलेश्री गहलोत ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में करीब 4 लाख 75 हजार प्रकरण लंबित होना गंभीर है। उन्होंने कहा कि राजस्व सचिव एवं जिला कलेक्टर इनकी समीक्षा कर समय पर निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष से ज्यादा पुराने मामलों का 3 माह में, 5 वर्ष से अधिक पुराने मामलों का 6 माह में तथा 3 वर्ष से ज्यादा पुराने मामलों का 12 माह में निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आमजन के लंबित कार्यों का एक ही स्थान पर त्वरित निराकरण के लिए प्रशासन गांवों के संग तथ प्रशासन शहरों के संग अभियान जल्द ही चलाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन अभी से तैयारी शुरू करें।
हमारे फैसले के बाद जारी हुए 1.33 लाख से अधिक ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेटबैठक में बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण में अचल सम्पत्ति संबंधी प्रावधान हटाए जाने के बाद राज्य में 1 लाख 33 हजार से अधिक ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को राज्य की सेवाओं एवं शिक्षण संस्थाओं में ईडब्ल्यूएस आरक्षण का अधिक से अधिक लाभ मिले, इस मंशा से हमारी सरकार ने इस आरक्षण की जटिलाएं हटाई थीं। खुशी की बात है कि लोगों को इसका लाभ मिलने लगा है।
मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता ने मुख्यमंत्री की जनसुनवाई तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रकरणों पर गंभीरता से अमल सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर हल होने वाली समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही हो, इसके लिए जिला कलेक्टर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के कामकाज की नियमित समीक्षा करें।
अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री निरंजन आर्य ने कहा कि जिलों में वित्तीय अनुशासन बनाए रखना, जिला कलेक्टरों की जिम्मेदारी है। अगर वे इस दिशा में प्रयास करेंगे तो अनावश्यक व्यय को रोका जा सकेगा और यह पैसा जनहित से जुडे़ कार्यों में उपयोग हो सकेगा। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग श्री आर वेंकटेश्वरन, आयोजना विभाग के प्रमुख सचिव श्री अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
----

जैसलमेर, सरहदी मरु क्षेत्र में जिला प्रशासन की अभिनव पहल, जिला कलक्टर ने छत्रैल स्कूल से किया जैसलमेर जिले में ‘जल सुधा’नवाचार का आगाज,



जैसलमेर, सरहदी मरु क्षेत्र में जिला प्रशासन की अभिनव पहल,
जिला कलक्टर ने  छत्रैल स्कूल से किया जैसलमेर जिले में ‘जल सुधानवाचार का आगाज,
पानी पीने की आदत डालें, ताकि तन्दुरस्त रहें, आगे बढ़ें - नमित मेहता






जैसलमेर, 5 दिसम्बर/स्कूली बच्चों की सेहत को सँवारने तथा कुछ-कुछ घण्टे के अन्तराल में पानी पीने की आदत विकसित करने के लिए जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से अभिनव पहल के रूप में जिला कलक्टर नमित मेहता ने छत्रैल गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को पानी की बोतलें वितरित कर ‘जल सुधा नाम से नवाचारी पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। राजस्थान भर में बच्चों की सेहत के लिए समर्पित यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है।
जिला कलक्टर ने किया पानी की बोतलों का वितरण
जिला कलक्टर ने स्कूल के विद्यार्थियों को भामाशाहों की ओर से उपलब्ध कराई गई पानी की ब्राण्ड मार्का की बोतलें वितरित की और कहा कि स्कूल में कुछ-कुछ घण्टे के अन्तराल में दो-दो मिनट अवधि का वाटर ब्रेक होगा, ताकि बच्चे इन बोतलों से शुद्ध पेयजल पी सकें। विद्यालय में कक्षा पहली से आठवीं तक पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मिलाकर कुल 374 बोतलों का वितरण किया गया।
जिला कलक्टर ने बोतलों का वितरण करते हुए बच्चों से चर्चा की और बोतल रोजाना स्कूल में लाने तथा वाटर ब्रेक के दौरान पानी पीने के लिए कहा। विद्यार्थियों ने हर्ष नाद कर स्वीकारोक्ति की और कहा कि वे इस बात का पूरा-पूरा ध्यान रखेंगे।
नई पीढ़ी की सेहत रक्षा का प्रयोग है यह
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि इससे विद्यार्थियों में दिन भर में कुछ-कुछ समय के अन्तराल में पर्याप्त पानी पीने के प्रति जागरुकता संचार के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस नवाचार से पानी पीने की आदत विकसित होगी और इससे विद्यार्थियों की स्वास्थ्य रक्षा को सम्बल प्राप्त होगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि जैसलमेर जिले में यह अभियान फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सरकारी स्कूलों में शुरू किया गया है जिसमें प्रयोग के तौर पर प्रथम चरण में 3 राजकीय स्कूलों में बोतलों का वितरण किया गया है। इसमें कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों को पानी की बोतलें दी गई हैं और उन्हें कहा गया है कि वे पानी पीने को अपनी आदत में लाएं।
यह तय किया गया है कि इसके लिए प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक समय वाली स्कूलों में क्रमिक अन्तराल के रूप में प्रातः 11 बजे, मध्याह्न 12 बजे एवं अपराह्न 3 बजे दो-दो मिनट का वाटर ब्रेक होगा, जिसमें विद्यार्थी अपने पास उपलब्ध वाटर बोतल से पानी पियेंगे। इस तरह स्कूली बच्चों में कुछ-कुछ समय के अन्तराल में पानी पीने की आदत विकसित होगी।
शरीर के लिए बहुत जरूरी है पानी
जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शरीर के लिए पानी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि पानी पीना सेहत के लिए नितान्त आवश्यक है और कुछ-कुछ अन्तराल में पानी पीने से शरीर को आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति होती रहती है, जिससे मानसिक एवं शारीरिक विकास को बल प्राप्त होता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता में अभिवृद्धि होती है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों खासकर बालिकाओं में पर्याप्त पानी पीने की आदत नहीं होने के कारण सेहत पर असर पड़ता है। इसी के मद्देनज़र बच्चों को चाहिए कि कुछ-कुछ समय के अन्तराल में पानी पीने की आदत डालें।
अन्य स्कूलों को भी जोड़ा जाएगा
जिला कलक्टर ने बताया कि वाटर बोटल्स वितरण और बच्चों में पेयजल पान की आदत विकसित करने के लिए चलाए जाने वाले इस नवाचारी पायलट प्रोजेक्ट के परिणामों को देखकर आने वाले समय में अन्य सरकारी एवं निजी स्कूलों में भी यह प्रयोग किया जाएगा।
कृतज्ञ है शिक्षा विभाग
आरंभ में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास ने जिला कलक्टर की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों के लिए अभिनव प्रयास के लिए शिक्षा विभाग हमेशा कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने ‘जल सुधा नवाचार के उद्देश्यों एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए शरीर की जरूरत के अनुसार पानी पीने का आह्वान किया।
व्यास ने कहा कि जिला कलक्टर की पहल एवं प्रयासों से जैसलमेर जिले में शुरू हुआ ‘जल सुधा का यह अभिनव एवं महत्वपूर्ण प्रयोग स्कूली बच्चों के जीवन के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा।
उत्साही अभिभावकों ने जताया आभार
ग्रामीणों की ओर से समाजसेवी राणे खाँ ने छत्रैल स्कूल के चयन के लिए ग्रामीणों की ओर से आभार जताया। अतिथियों का पुष्पहार एवं साफों से स्वागत राणे खाँ, तुरके खाँ, मगन खाँ, मलूक खाँ आदि ने किया। अपनी तरह के इस अभिनव आयोजन का साक्षी बनने के लिए काफी संख्या में अभिभावक भी समारोह मेंं शरीक हुए और जिला कलक्टर का आभार जताते हुए इस पहल को ऎतिहासिक बताया।
उत्सवी माहौल में खुशी के मारे झूम उठे स्कूली बच्चे
अपनी स्कूल को नवाचारी प्रयोग के लिए चुनने तथा बच्चों के लिए पानी की बोतलों का बन्दोबस्त करने की खुशी में विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने उत्साह के अतिरेक में भर कई बार संकल्पों भरा जयघोष किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति देकर अपनी दिली खुशी का इज़हार किया। इस दौरान छात्रों ने पानी के महत्व पर हिन्दी, अंग्रेजी एवं उर्दू में विचार अभिव्यक्त करने के साथ ही छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य हरिवल्लभ बोहरा ने किया और कहा कि छत्रैल इस दृष्टि से खास है कि यहाँ की आबादी में 75 फीसदी अल्पसंख्यक तथा शेष 25 फीसदी अनुसूचित जाति निवासरत है।
लाणेला और जेठवाई में भी हुआ वाटर बोतल वितरण
‘जल सुधा प्रयोग के अन्तर्गत गुरुवार को छत्रैल के साथ ही जैसलमेर जिले के 2 अन्य विद्यालयों मेंं कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों को पानी की बोतलों का वितरण किया गया। इनमें अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. विश्नोई ने लाणेला के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की सभी 91 बालिकाओं को पानी की बोतलों का वितरण किया। इसी प्रकार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने जेठवाई के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्कूल किट सहित 256 विद्यार्थियों को पानी की बोतलों का वितरण किया।
---000---

जैसलमेर डिस्काॅम को राजस्व फायदा पहुँचाने में सुजानसिंह ने दिया सर्वश्रेष्ठ योगदान

जैसलमेर  डिस्काॅम को राजस्व फायदा पहुँचाने में सुजानसिंह ने दिया सर्वश्रेष्ठ योगदान


जैसलमेर। डिस्काॅम द्वारा बिजली के बकाया बिलों को लेकर चलाए गए वसूली अभियान में सर्वाधिक उपभोक्ताओं की बकाया राशि वसूल कर डिस्काॅम को राजस्व फायदा पहुँचाने में डिस्काॅम के लाईनमैन सुजानसिंह तंवर ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते हुए प्रथम रैंक हासिल की है। वहीं डिस्काॅम में ही कार्यरत आनंदसिंह दूसरे तो नारायणसिंह तीसरे स्थान पर रहे। डिस्काॅम एईएन प्रदीप बारूपाल ने तीनों कर्मचारियों के बेहतर काम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इनके बेहतर काम के लिए बधाई दी। वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी कई लोग ने तीनों कर्मचारियों की कार्यशैली की  प्रशंसा  करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

जैसलमेर में राज्य सिविल सेवा बास्केट बॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, पाली को विजेता व झुंझुनू को उप विजेता का खिताब प्रदान किया गया

जैसलमेर में राज्य सिविल सेवा बास्केट बॉल प्रतियोगिता सम्पन्न,
पाली को विजेता व झुंझुनू को उप विजेता का खिताब प्रदान किया गया


जैसलमेर, 4 दिसम्बर/राज्य कार्मिक विभाग के तत्वावधान में जैसलमेर के इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय षष्ठम् राजस्थान राज्य अन्तर जिला सिविल सेवा बास्केट बॉल प्रतियोगिता बुधवार को सम्पन्न हो गई। इसमें विजेता का खिताब पाली की टीम ने जीता जबकि झुन्झुनू की टीम को उप विजेता का खिताब दिया गया। उल्लेखनीय है फाईनल मैच में पाली ने झुंझुनू को 61-37 से पराजित कर प्रतियोगिता में विजयश्री हासिल की।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित समारोह में अतिथियों जिला कलक्टर नमित मेहता, जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं सम पंचायत समिति की प्रधान उषा राठौड़ ने विजेता टीम  पाली को प्रमाण पत्र, स्वर्ण पदक, स्मृति चिह्न एवं ट्राफी तथा उप विजेता टीम झुंझुनू को प्रमाण पत्र, रजत पदक, स्मृति चिह्न व ट्रॉफी प्रदान किया।
       अतिथियों ने कहा - यादगार रही प्रतियोगिता, मेजबानी का भरपूर आनंद आया
समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नमित मेहता ने अपने उद्बोधन में राज्य बास्केट बॉल स्पर्धाओं के आयोजन में मेजबानी को आनंददायी बताया और कहा कि आने वाले समय में जैसलमेर जिला प्रशासन इसी प्रकार के अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का और अधिक बेहतरी के साथ आयोजन करेगा।
विशिष्ट अतिथि जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने खेल स्पर्धाओं को यादगार निरूपित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि जगविख्यात जैसलमेर में इस तरह के आयोजनों की परंपरा को सम्बल दिया जाएगा। 
समारोह के आरंभ में अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष ओ.पी. विश्नोई ने स्वागत भाषण व संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों का पुष्पहार, शाल/साफों एवं स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत ओ.पी. विश्नोई, प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, कार्मिक विभागीय खेल अधिकारी सुश्री मालती चौहान ने किया।
साँस्कृतिक प्रस्तुति ने किया मुग्ध
समारोह में सूफी गायक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के लोक कलाकार सकूर खान एवं दल ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुति से स्टेडियम में आनंद का ज्वार उमड़ा दिया।
सभापति ने की समापन की घोषणा, सौंपा ध्वज
नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता समापन की घोषणा की और प्रतियोगिता का ध्वज राज्य शासन सचिवालय के कार्मिक विभाग की खेल अधिकारी सुश्री मालती चौहान को सौंपा। समारोह का संचालन पूर्व मरुश्री बिजय बल्लाणी एवं बास्केट बॉल विशेषज्ञ आशाराम सिन्धी ने किया।
भामाशाहों, निर्णायकों व सहयोगियों का सम्मान-अभिनंदन
       खेल प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय योगदान एवं भागीदारी के लिए अतिथियों द्वारा निर्णायकों, भामाशाहों, सहयोगियों व खिलाड़ियों को पुष्पहार, साफा व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले भामाशाह सम रिसोर्ट एवं वेलफेयर सोसायटी के उस्मान खां, स्व. श्री श्यामलाल गहलोत स्मृति ट्रस्ट के मनवन्त गहलोत, जैसलमेर पेट्रोलियम डीलर संघ के महेन्द्र व्यास, रोटरी क्लब जैसलमेर के  के. के. व्यास, जैसलमेर विकास समिति के  चन्द्रप्रकाश व्यास, जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष, गीता आश्रम भवन के अध्यक्ष, केमल कारवां रॉयल डेजर्ट सफारी के एम डी जितेन्द्र िंसह राठौड़, न्यू वृंदा रेस्टोरेंट के अमित कुमार व्यास, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय, कार्मिक विभाग जयपुर की खेल अधिकारी सुश्री मालती चौहान, जाने-माने खेल विशेषज्ञ लक्ष्मणसिंह तँवर, जैसलमेर के जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्रकुमार व्यास, बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सरोज गर्ग आदि को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार प्रतियोगिता के निर्णायकों का सम्मान किया गया। इनमें भारतीय बास्केट बॉल संघ के निर्णायक अशोक कुमार शर्मा, सुरेश मोरड़िया, बी.आर. पुरोहित, प्रदीप शर्मा, अरविन्द सिंह शेखावत, विवेक रंजन सिंह, यश तिवाड़ी एवं देवकीनन्दन शर्मा, राजस्थान बास्केट बॉल संघ के निर्णायक नरेन्द्र गहलोत एवं प्रसन्नजीत का सम्मान किया गया। शारीरिक शिक्षक देवीसिंह महेचा, महेन्द्र चौधरी, सत्यनारायण भार्गव, जुगल किशोर, अमृतलाल सोनी, लालसिंह एवं बास्केट बॉल प्रशिक्षक मनीष तंवर एवं निर्णायक सतीश गर्ग को भी सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में उद्घोषक का बेहतरीन दायित्व निभाने वाले आशाराम सिन्धी एवं पूर्व मरुश्री विजय बल्लाणी एवं ने प्रतियोगिता में बेहतरीन ढंग से उद्घोषक का कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जैसलमेर बास्केट बॉल अकादमी के राजवीर सिंह भाटी को नेपाल, बांग्लादेश, चीन, थाईलैण्ड एवं मलेशिया में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने पर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में जैसलमेर बास्केट बॉल अकादमी के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी विकास चौधरी एवं अकादमी के खिलाड़ियाें को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सहयोगियों के रूप में बी. पी. पाण्डे, दिनेश कुमार, बक्शे खां (गुणसार संस्थान जैसलमेर), कोजाराम चौहान, विकास मोहता, अजय कुमार वर्मा, विनोद कुमार एवं चेतन राम का भी सम्मान किया गया।
फाईनल मैच देखने भरा रहा इण्डोर स्टेडियम
इससे पूर्व झुंझुनू एवं पाली की टीमों के बीच बास्केट बॉल फाईनल मैच हुआ। इसकी शुरूआत अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर कराई।  सभी अतिथियों के साथ ही बास्केट बॉल खिलाड़ियों, शहर की विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं और गणमान्य नागरिकों एवं खेलप्रेमियों ने फाईनल मैच का आनंद लिया।
जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि इस फाईनल मैच में पाली ने झुंझुनू को 61-36 से हराया और तीसरी बार राज्यस्पर्धाओं में जीतकर हैट्रिक बनाई। फाईनल मैच के निर्णायक भारतीय बास्केट बॉल संघ के निर्णायक सुरेश मोरडिया, अरविन्द सिंह और यश तिवाड़ी थे। इससे पूर्व हुए सेमी फाईनल मैचों में झुंझुनू ने मेजबान जैसलमेर को 55-48 से हराया तथा गत विजेता पाली ने राजसमन्द को 43-20 से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया।
---000---

जैसलमेर, ग्राम्यांचलों में लोकप्रिय हो रहा है - समृद्ध जैसाण अभियान,

जैसलमेर,   ग्राम्यांचलों में लोकप्रिय हो रहा है - समृद्ध जैसाण अभियान,

तीन ग्राम पंचायतों में हुआ वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन

ग्रामीणों ने उत्साह से लिया हिस्सा, पायी जानकारी

जैसलमेर, 4 दिसम्बर/ जिले में समृद्ध जैसाण अभियान के तहत चल रहे  वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन शिविरों का आयोजन बुधवार को ग्राम पंचायत अवाय, खेतालाई एवं लूणार में किया गया। शिविरों के दौरान 800 से अधिक लोगों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली एवं 350 से अधिक लोगों ने इन योजनाओं से जुड़ने के लिये आवेदन भी किया।

जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार जिले को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और ग्रामीणजन को सरकार की इन लाभदायी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में वित्तीय साक्षरता के साथ -साथ योजनाओं से जुड़ने की व्यवस्था भी शिविर स्थल पर ही कराई जा रही है।

शिविरों के अवसर पर जिला प्रशासन, पंचायतीराज विभाग, वित्तीय संस्थाऍं  एवं सहकारी संस्थाऍं मिलजुल कर कार्यरत हैं ताकि अधिकाधिक संख्या में लोगों को जानकारी के साथ ही इन जनोपयोगी योजनाओं से जोड़ा जा सके।

ग्रामीणों को इन शिविरों में उनके भले की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आवेदन पत्र भी मौके पर भरवाए जा रहे हैं। इनमें मात्र 12 रुपये की वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक राशि का दुर्घटना बीमा, 330  रुपये की वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का जीवन बीमा, बुढापे को सुरक्षित करने के लिये अटल पेंशन योजना तथा व्यवसाय के लिये 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का मुद्रा लोन एवं अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है।

अधिकाधिक लाभ पाने आएं शिविर में

जिला प्रशासन की इस संबंध में आमजन से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भाग लें ओैर सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर अपने भावी जीवन को सुरक्षित एवं सक्षम बनाए। शिविर आयोजन की कड़ी में 6 दिसम्बर को चिन्नू, पोछीणा और डिडानिया ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित होंगे।

बाड़मेरं हमारी लाइफ लाइन मालाणी रेल को बेपटरी नहीं होने देंगे

बाड़मेरं हमारी लाइफ लाइन मालाणी रेल को बेपटरी नहीं होने देंगे

बाड़मेरं केन्द्र सरकार ने मालाणी रेल को आने वाली 15 मार्च से बंद करने की घोषणा कर चुकी है और बदले में हमें मंडोर एक्सप्रेस दे रही है। हम नई रेल का स्वागत करते है लेकिन इस शर्त पर स्वागत करने को बिलकुल तैयार नहीं होंगे कि आप हमारी पहचान को हम से दूर कर दो। मालाणी केवल एक रेल नहीं है बल्कि ये नाम जब भी सुनते या बोलते है तो हमें भीतर से एक ष्अपणायतष् का एहसास कराता प्रतीत होता है। लिहाजा मालाणी के नाम और इस नाम से चल रही हमारी लाइफ लाइन को बेपटरी नहीं होने देंगे। बाड़मेर में रेल मार्ग पर बाड़मेर जिला मुख्यालय एवं बालोतरा शहर के साथ ही एयर फोर्सए आर्मी क्षेत्र भी आते है तथा बाड़मेर में तेल खोज एवं उत्पादन का सबसे बड़ा क्षेत्र स्थित है एवं रिफाइनरी भी यहां स्थापित हो रही है। इसलिए यहां देश के हर कोने से लोग कार्य कर रहे है जिनके लिए आवागमन का सुगम साधन रेल है एवं सबसे उपयुक्त मार्ग भी बाड़मेर.जयपुर दिल्ली है। बाड़मेर से जयपुर जाने वालों की संख्या बहुत अधिक हैए और दिल्ली जाने वालों की कम। मंडोर एक्सप्रेस बाड़मेर से करीब और 4रू00 बजे पर रवाना होकर रात्री को करीब 1रू00 बजे जयपुर पहुंचेगी और जयपुर से वापस बाड़मेर के लिए रात्रि को 2रू30 बजे रवाना होकर दोपहर को करीब 12रू00 बजे बाड़मेर पहुंचेगी जो की विद्यार्थियोंए सरकारी कार्मिको एवं अन्य मुसाफिरों के लिए
अत्यन्त असुविधाजनक है। जो लोग प्रतिदिन जोधपुरए बालोतराए बायतु से बाड़मेर अपने काम पर आते हैए उनके लिए इसके बाद फिर कोई ट्रेन नहीं है और बाड़मेर से जयपुरए दिल्ली की दूरी अधिक है इसलिए हजारों यात्री रेल से यात्रा करते हैए मालाणी एक्सप्रेस का समय यहां के मुसाफिरों के लिए एकदम उपयुक्त है।
च्ज्व्
बाड़मेर सेना के लिहाज सेए तेल.गैस क्षेत्र के लिहाज से या यूं कहना लाजमी होगा कि हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी के कामों के लिहाज से एक ऐसी रेल सेवा जो हमें सुलभ मुहैया थी उसे हटाने का फैसला आखिर सरकार ने किस आधार पर कियाघ् क्या कोई सर्वे कराया गयाघ् यदि हां
तो उसे जनता के सामने रखा जाए। क्या सरकार बता सकती है कि एक ऐसा फैसला लेने का कदम क्यों उठाया गयघ् क्या इस अहम फैसले को लेने से पहले जन मन पर मनन किया गया। बाड़मेर का मालाणी क्षेत्र केन्द्र सरकार को अपना जमींदोज खजाना देने के साथ.साथ यहां के प्राकृतिक रिसोर्सज से धन धान कर रही है। क्या काला सोना उगलने वाली इस धरा से उसकी धरोहर छीनने का हक हैघ् क्या आपको नहीं लगता कि सरकार के इस फैसले से यहां का जन मन आहत हुआ होगा। हां यकीनन आहत हुआ है और इसी आहत मन की वजह से हमने सरकार के गलत निर्णय के खिलाफ ताल ठोक दी है। बाड़मेर की जनता ने तय किया है कि मालाणी बचाओ संघर्ष समिति का गठन कर मालाणी एक्सप्रेस ट्रेन को बंद करने का पुरज़ोर विरोध करेगा व इसे किसी भी सुरत मे बंद नही होने दिया जायेगा।
सरकार के फैसला का विरोध किसी एक बाड़मेरी का नहीं है बल्कि मालाणी के उन 36 कौमों का विरोध हैए जिनका वास्ता इस रेल से है। हां विरोध का आगाज हमने जन मन को देखते हुए किया है और देखना 26 लाख की आबादी के इस थार का गुस्सा जब विरोध के हिल्लोरे लेगा तो
केन्द्र सरकार की नाव को डगमगा कर रख देगा व फ़ैसला पलटने पर विवश कर देगा। पिछले कुछ दिनों में मालाणी बचाओ संघर्ष समिति ;एमण्बीण्एसण्एसण्द्ध के कार्यकर्ताओं ने रलवे
स्टेशन पर पर्चा बांटनेए आमजन से हस्ताक्षर करवाने एवं घर.घर जाकर आंदोलन के लिए प्रधानमंत्री व रेल मंत्री के नाम विरोध पत्र पर हस्ताक्षर करवाये है। जिनमें से बाड़मेर के जन प्रतिनिधियोंए विभिन्न समाजोए सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों के हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र प्राप्त हुए हैए जिनकी सूची साथ में संलग्न है।


बाड़मेर बाबा रामदेव मंदिर के विकास के लिए एक करोड़ की घोषणा

 बाड़मेर बाबा रामदेव मंदिर के विकास के लिए एक करोड़ की घोषणा
-राजस्व मंत्री हरीष चौधरी ने रामदेरिया मंे बाबा रामदेव के पालने के दर्शन कर आर्शीवाद लिया।

बाड़मेर, 04 दिसंबर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को रामदेरिया मंे बाबा रामदेव के मंदिर के विकास के लिए एक करोड़ एवं मंदिर परिसर के विकास के लिए 15 बीघा भूमि देने की घोषणा की। इससे पहले उन्हांेने बाबा रामदेव के पालने के दर्शन कर आर्शीवाद लिया।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाबा रामदेव के मंदिर की परिकल्पना को साकार रूप देेने के लिए मंदिर कमेटी के कार्याें की सराहना करते हुए कहा कि यह आने वाले समय मंे मारवाड़ एवं देश ही नहीं दुनिया के लिए पवित्र स्थल बनेगा। उन्हांेने तन, मन एवं धन से मंदिर निर्माण मंे योगदान देने वालांे एवं प्रेरणा देने वाले साधु संतों का साधुवाद जताया। इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने राज्य सरकार की ओर से 75 लाख, जिला प्रमुख की ओर से 10 लाख रूपए, पूर्व मंे सांसद मद से 10 लाख तथा शेष पांच लाख मिलाकर कुल एक करोड़ रूपए मंदिर विकास के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस अवसर पर बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला परिषद सदस्य फतेह खान समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं मंदिर कमेटी के सदस्य तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से राजस्व मंत्री चौधरी एवं अन्य अतिथियांे का बहुमान किया गया। इससे पहले राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने हीरा की ढाणी मंे सामाजिक कार्यक्रम मंे शामिल होने के साथ बालोतरा मंे अपने निवास पर आमजन की परिवेदनाएं सुनी। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को आमजन की समस्याआंे को प्राथमिकता से समाधान कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

जिला स्तरीय हाट आयोजन समिति की बैठक आज

बाड़मेर, 4 दिसंबर। जिला स्तरीय हाट आयोजन समिति की बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में गुरूवार को सायं 4.15 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस बैठक में जिला स्तर पर 27 से 31 दिसम्बर तक अमृता हाट मेले के आयोजन के लिए स्थान के चयन एवं विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी।
कौषल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक 9 को
बाडमेर, 4 दिसंबर। जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में सोमवार 9 दिसम्बर को सायं 5 बजे जिला कलक्टर सभागार में आयोजित की जाएगी।
जिला कौशल समन्वयक ने बताया कि उक्त बैठक में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अन्तर्गत संचालित कौशल विकास केन्द्रों की प्रगति एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।
राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीष जे.के.रांका आज नाकोड़ा आएंगे

बाडमेर, 4 दिसंबर। राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जे.के.रांका गुरूवार को नाकोड़ा आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जे.के.रांका जयपुर से प्रस्थान कर गुरूवार 5 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे नाकोड़ा पहुंचेगे। नाकोड़ा में दर्शन एवं विश्राम पश्चात् 6 दिसंबर को जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जैसलमेर जिले के 04 सहायक उप निरीक्षक पुलिस हुए उप निरीक्षक पुलिस पद पर पदौन्‍नत

जैसलमेर जिले के 04 सहायक उप निरीक्षक पुलिस हुए उप निरीक्षक पुलिस पद पर पदौन्‍नत

जैसलमेर  जिला पुलिस में 04 सहायक उप निरीक्षक पुलिस केवलदास, मोहनसिंह, चनणाराम एवं मगाराम उप निरीक्षक पुलिस पुलिस के पद पर पदौन्नत होने के उपलक्ष पर जिसके लिए पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू एवं जिला पुलिस की ओर बहुत-बहुत बधाई ओर उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इसी उपलक्ष पर आज दिनांक 04.12.2019 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा द्वारा चारों उप निरीक्षक पुलिस को अपने कार्यालय में पदौन्नत होने की बधाई दी ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 
ज्ञात रहे कि 04 उप निरीक्षक पुलिस जोकि कानिस्टेबल के पद पर जिला पुलिस जैसलमेर में पदस्थापित हुए थे तथा लगातार कडी मेहनत एवं लगन से पहले कानिस्टेबल से हैड कानिस्टेबल, हैड कानिस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक पुलिस ओर अब सहायक उप निरीक्षक पुलिस से उप निरीक्षक पुलिस पर पदौन्नत हुए है। जिन्हे नियमानुसार आगे अन्य जिलों में अपनी सेवा देनी होगी।

जैसलमेर पुलिस थाना भणियाणा द्वारा माडवा गॉव में स्थित विधालय की चोरी का पर्दाफाशए 01 गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना भणियाणा द्वारा माडवा गॉव में स्थित विधालय की चोरी का पर्दाफाशए   01 गिरफतार
     

जैसलमेर अशोक कुमार पुत्र श्री पुरखाराम हाल निवासी पोकरण हाल प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. माडवा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय कि पेश कि दिनांक 21.10.19 सोमवार को सुबह विद्यालय समय पर मय स्टांफ पहुचने पर पाया कि ऑफिस का दरवाजा टूटा हुआ है तथा अन्यं कक्षों (नं. 1,2,3) तथा लाइब्रेरी के ताले खुले हुए पाए गये जो ऑफिस से चाबी लेकर खोले गए। पुलिस को सूचित करने के बाद पुलिस तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में आफिस, लाइब्रेरी तथा अन्य कक्षों में प्रवेश किया तथा सामान की जांच पर पाया कि निम्न सामान मोनीटर (सेमसंग) सीपीयू ( इनटेक्से) प्रिंटर (एचपीएम1136)यूपीएस( माइक्रोटेक)की बोर्ड ( लोजीटेक)माउस ( लोजीकल)छोटे स्पीककर ( आई दृबाल)कनेक्शरन केबल अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। वगैरा पर पुलिस थाना भणियाणा में चोरी का प्रकरण दर्ज कर अनुसधान शुरू किया गया। 
        घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डांॅ. किरन कंग सिधु के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष कुमार बैरवा निदेषन मे वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा के नेतृत्व मे थानाधिकारी शकंरलाल उनि थाना भणियाणा कि निदेषानुसार प्रकरण हाजा मे अनुसधान अधिकारी हैड कानि कबीराराम, गोविन्दाराम मय कानि सत्यनारायण, अषोक कुमार, सुजानसिह, भगाराम डाईवर ओमप्रकाष की टीम गठित कर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे अज्ञात चोरो की तलाष करते हुवे दौराने अनुसधान माल मुल्जिम की तलाष करते हुवे दिनाक 03.12.19 को मुल रधुवीरसिह उर्फ रूगनाथसिह पुत्र मुकनसिह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी गोरलाई नाडी माडवा पुलिस थाना भणियाणा को दस्तयाब कर विस्तृत पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफतार किया जाकर आज दिनाक 04.12.19 को श्रीमान एसीजेएम साहब कोर्ट पोकरण मे पेष कर 02 योम पीसी रिमाण्ड पर लिया गया।

जैसलमेर, भारतीय सेना का युद्ध अभ्यास 'सिंधु सुदर्शन' संपन्न

जैसलमेर, भारतीय सेना का युद्ध अभ्यास 'सिंधु सुदर्शन' संपन्न 


जैसलमेर, चार दिसम्बर  राजस्थान के दक्षिण क्षेत्र में 28 नवम्बर से शुरू हुआ भारतीय सेना का अभ्यास 'सिंधु सुदर्शन' बुधवार को संपन्न हो गया।दक्षिणी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी ने सोमवार-मंगलवार को अभ्यास की समीक्षा की। सुदर्शन चक्र क्राप के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र धिमरी ने उन्हें अभ्यास के बारे में जानकारी दी।

सेना के प्रवक्ता कर्नल सोंबित घोष ने बताया कि अभ्यास में पश्चिमी मोर्चे पर सेना की संचालन योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण अवधारणाओं को मान्य किया गया।एकीकृत अभ्यास में मशीनी बलों, पैदल सेना, तोपखाने और अन्य बल के गुणकों जैसे ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रणाली का उपयोग शामिल था।

उन्होंने कहा कि सेना के स्वदेशी सशस्त्र उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों रूद्र को भी पूरी तरह से एकीकृत तरीके से भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों के साथ लगाया गया था।अभ्यास के दौरान रेडियो ट्रंक सिस्टम और उपग्रह आधारित संचार को भी प्रदर्शित किया गया।