जैसलमेर में राज्य सिविल सेवा बास्केट बॉल प्रतियोगिता सम्पन्न,
पाली को विजेता व झुंझुनू को उप विजेता का खिताब प्रदान किया गया
जैसलमेर, 4 दिसम्बर/राज्य कार्मिक विभाग के तत्वावधान में जैसलमेर के इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय षष्ठम् राजस्थान राज्य अन्तर जिला सिविल सेवा बास्केट बॉल प्रतियोगिता बुधवार को सम्पन्न हो गई। इसमें विजेता का खिताब पाली की टीम ने जीता जबकि झुन्झुनू की टीम को उप विजेता का खिताब दिया गया। उल्लेखनीय है फाईनल मैच में पाली ने झुंझुनू को 61-37 से पराजित कर प्रतियोगिता में विजयश्री हासिल की।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित समारोह में अतिथियों जिला कलक्टर नमित मेहता, जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं सम पंचायत समिति की प्रधान उषा राठौड़ ने विजेता टीम पाली को प्रमाण पत्र, स्वर्ण पदक, स्मृति चिह्न एवं ट्राफी तथा उप विजेता टीम झुंझुनू को प्रमाण पत्र, रजत पदक, स्मृति चिह्न व ट्रॉफी प्रदान किया।
अतिथियों ने कहा - यादगार रही प्रतियोगिता, मेजबानी का भरपूर आनंद आया
समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नमित मेहता ने अपने उद्बोधन में राज्य बास्केट बॉल स्पर्धाओं के आयोजन में मेजबानी को आनंददायी बताया और कहा कि आने वाले समय में जैसलमेर जिला प्रशासन इसी प्रकार के अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का और अधिक बेहतरी के साथ आयोजन करेगा।
विशिष्ट अतिथि जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने खेल स्पर्धाओं को यादगार निरूपित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि जगविख्यात जैसलमेर में इस तरह के आयोजनों की परंपरा को सम्बल दिया जाएगा।
समारोह के आरंभ में अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष ओ.पी. विश्नोई ने स्वागत भाषण व संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों का पुष्पहार, शाल/साफों एवं स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत ओ.पी. विश्नोई, प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, कार्मिक विभागीय खेल अधिकारी सुश्री मालती चौहान ने किया।
साँस्कृतिक प्रस्तुति ने किया मुग्ध
समारोह में सूफी गायक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के लोक कलाकार सकूर खान एवं दल ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुति से स्टेडियम में आनंद का ज्वार उमड़ा दिया।
सभापति ने की समापन की घोषणा, सौंपा ध्वज
नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता समापन की घोषणा की और प्रतियोगिता का ध्वज राज्य शासन सचिवालय के कार्मिक विभाग की खेल अधिकारी सुश्री मालती चौहान को सौंपा। समारोह का संचालन पूर्व मरुश्री बिजय बल्लाणी एवं बास्केट बॉल विशेषज्ञ आशाराम सिन्धी ने किया।
भामाशाहों, निर्णायकों व सहयोगियों का सम्मान-अभिनंदन
खेल प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय योगदान एवं भागीदारी के लिए अतिथियों द्वारा निर्णायकों, भामाशाहों, सहयोगियों व खिलाड़ियों को पुष्पहार, साफा व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले भामाशाह सम रिसोर्ट एवं वेलफेयर सोसायटी के उस्मान खां, स्व. श्री श्यामलाल गहलोत स्मृति ट्रस्ट के मनवन्त गहलोत, जैसलमेर पेट्रोलियम डीलर संघ के महेन्द्र व्यास, रोटरी क्लब जैसलमेर के के. के. व्यास, जैसलमेर विकास समिति के चन्द्रप्रकाश व्यास, जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष, गीता आश्रम भवन के अध्यक्ष, केमल कारवां रॉयल डेजर्ट सफारी के एम डी जितेन्द्र िंसह राठौड़, न्यू वृंदा रेस्टोरेंट के अमित कुमार व्यास, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय, कार्मिक विभाग जयपुर की खेल अधिकारी सुश्री मालती चौहान, जाने-माने खेल विशेषज्ञ लक्ष्मणसिंह तँवर, जैसलमेर के जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्रकुमार व्यास, बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सरोज गर्ग आदि को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार प्रतियोगिता के निर्णायकों का सम्मान किया गया। इनमें भारतीय बास्केट बॉल संघ के निर्णायक अशोक कुमार शर्मा, सुरेश मोरड़िया, बी.आर. पुरोहित, प्रदीप शर्मा, अरविन्द सिंह शेखावत, विवेक रंजन सिंह, यश तिवाड़ी एवं देवकीनन्दन शर्मा, राजस्थान बास्केट बॉल संघ के निर्णायक नरेन्द्र गहलोत एवं प्रसन्नजीत का सम्मान किया गया। शारीरिक शिक्षक देवीसिंह महेचा, महेन्द्र चौधरी, सत्यनारायण भार्गव, जुगल किशोर, अमृतलाल सोनी, लालसिंह एवं बास्केट बॉल प्रशिक्षक मनीष तंवर एवं निर्णायक सतीश गर्ग को भी सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में उद्घोषक का बेहतरीन दायित्व निभाने वाले आशाराम सिन्धी एवं पूर्व मरुश्री विजय बल्लाणी एवं ने प्रतियोगिता में बेहतरीन ढंग से उद्घोषक का कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जैसलमेर बास्केट बॉल अकादमी के राजवीर सिंह भाटी को नेपाल, बांग्लादेश, चीन, थाईलैण्ड एवं मलेशिया में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने पर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में जैसलमेर बास्केट बॉल अकादमी के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी विकास चौधरी एवं अकादमी के खिलाड़ियाें को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सहयोगियों के रूप में बी. पी. पाण्डे, दिनेश कुमार, बक्शे खां (गुणसार संस्थान जैसलमेर), कोजाराम चौहान, विकास मोहता, अजय कुमार वर्मा, विनोद कुमार एवं चेतन राम का भी सम्मान किया गया।
फाईनल मैच देखने भरा रहा इण्डोर स्टेडियम
इससे पूर्व झुंझुनू एवं पाली की टीमों के बीच बास्केट बॉल फाईनल मैच हुआ। इसकी शुरूआत अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर कराई। सभी अतिथियों के साथ ही बास्केट बॉल खिलाड़ियों, शहर की विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं और गणमान्य नागरिकों एवं खेलप्रेमियों ने फाईनल मैच का आनंद लिया।
जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि इस फाईनल मैच में पाली ने झुंझुनू को 61-36 से हराया और तीसरी बार राज्यस्पर्धाओं में जीतकर हैट्रिक बनाई। फाईनल मैच के निर्णायक भारतीय बास्केट बॉल संघ के निर्णायक सुरेश मोरडिया, अरविन्द सिंह और यश तिवाड़ी थे। इससे पूर्व हुए सेमी फाईनल मैचों में झुंझुनू ने मेजबान जैसलमेर को 55-48 से हराया तथा गत विजेता पाली ने राजसमन्द को 43-20 से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें