सोमवार, 18 नवंबर 2019

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव - 2019 मतगणना मंगलवार को, सभी तैयारियां पूर्ण

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव - 2019

जिम्मेदारी एवं पूर्ण निष्ठा से करें मतगणना, मतगणना कार्मिकाें को दिया प्रशिक्षण

जैसलमेर, 18 नवम्बर/जैसलमेर नगर परिषद चुनाव की मंगलवार, 19 नवम्बर को प्रातः 8 बजे होने वाली मतगणना में नियुक्त किए गए मतगणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ मतगणना के कार्य को सम्पादित करें। प्रशिक्षण प्रभारी एवं उपायुक्त (उप निवेशन) देवाराम सुथार ने सोमवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित मतगणना पर्यवेक्षकों एवं गणना सहायकों के प्रशिक्षण के दौरान यह निर्देश दिए।

प्रशिक्षण प्रभारी ने सभी मतगणना कार्मिकाें से कहा कि समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचने के साथ ही उनको सौंपी गई जिम्मेदारी को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता का निर्वहन कर मतगणना कार्य को करवाएं। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान कन्ट्रोल यूनिट को इस प्रकार से रखें कि गणना एजेण्टों को आसानी से दिख सके।

उन्होंने कन्ट्रोल यूनिट की सीलों को भी गणना एजेण्टों के समक्ष खोलने एवं उनको दिखाने की बात कही। उन्होंने कन्ट्रोल यूनिट में लगी सभी सीलों का सावधानी से जांच कर खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना कार्मिकों को टीम भावना से मतगणना के कार्य को सम्पन्न कराने पर जोर दिया। उन्हाेंने कहा कि गणनाकर्मी बिना किसी दबाव के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से अपने दायित्व का निर्वहन करें।

सहायक प्रशिक्षण प्रभारी बलवीर पूनिया, दक्ष प्रशिक्षण के.डी. रतनू, रामाराम ने सभी गणना कार्मिकों को सैद्धांतिक जानकारी दी। उन्हाेंने गणना सहायकों को कन्ट्रोल यूनिट के केरिंग कैस के एड्रेस टेग को मतगणना अभिकर्ताओं के सामने खोलने के साथ ही अन्य कार्य उनके द्वारा जो किए जाने वाले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गणना पर्यवेक्षकों एवं गणना सहायकों ने पूरा प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं मतगणना कार्य के संबंध में प्रश्नोत्तरी कर अपनी शंकाओं का समाधान किया।

---000---

आकांक्षी जिला कार्यक्रम के जिला प्रभारी सुधांश पंत बुधवार को लेंगे बैठक

जैसलमेर, 18 नवम्बर/आंकाक्षी जिला कार्यक्रम के जिला प्रभारी एवंकेन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवारकल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में बैठक बुधवार, 20 नवम्बर को दोपहर 1 बजे रखी गई है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम से जुडे़ सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नीति आयोग के निर्धारित सूचकांकों की प्रगति सहित आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होंवे।

---000---

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव - 2019

मतगणना मंगलवार को, सभी तैयारियां पूर्ण

जैसलमेर, 18 नवम्बर/जैसलमेर नगर परिषद के वार्ड पार्षदाें के लिए 16 नवम्बर को हुए मतदान की मतगणना मंगलवार, 19 नवम्बर को प्रातः 8 बजे एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में शुरू होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि कुल 44 मतदान केन्द्रों के लिए मतगणना महाविद्यालय के रूम नम्बर 61 (ऑडिटोरियम) में की जाएगी। उन्हाेंने बताया कि ईवीएम मतगणना के लिए 9 टेबल व रिटनिर्ंग अधिकारी (आर.ओ.) के लिए एक टेबल होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि मतगणना के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने बताया कि मतगणना के दौरान कानून एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा एवं सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

रिटनिर्ंग अधिकारी (एसडीएम) दिनेश विश्नोई ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त कर दिए गए हैं। उन्हाेंने बताया कि मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारी एवं कार्मिक मतगणना दिवस को 19 नवम्बर को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे। इसके साथ ही सभी कार्मिक अपना पहचान पत्र अपने साथ रखेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन वर्जित होने के कारण मोबाईल अपने साथ नहीं रख सकेंगे।

जैसलमेर,पेयजल समस्या के समाधान के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

जैसलमेर,पेयजल समस्या के समाधान के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

जैसलमेर, 18 नवम्बर/ जिले में पेयजल समस्या के समाधान के लिए वृत के अधीनस्थ खण्डों में कन्ट्रोल रूम संचालित किये जा गए हैं, जिसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र जैसलमेर की पेयजल समस्याओं के लिए स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 02992-252321 एवं प्रभारी अधिकारी छत्रराम सहायक अभियन्ता के मोबाइल नम्बर 9413458045 हैं।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत जैसलमेर के अधीक्षण अभियन्ता एस.सी. जैन ने बताया कि बताया कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्र पोकरण की पेयजल समस्याओं के लिए स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 02994-222546 एवं प्रभारी अधिकारी अशोक कुमार सहायक अभियन्ता के मोबाइल नम्बर 9166224222 है। कन्ट्रोल रूम 24 घंटे संचालित किया जा रहा है। जैसलमेर शहरी क्षेत्र की जल वितरण व्यवस्था नगर परिषद जैसलमेर के अधीन है, अतः शहरी क्षेत्र जैसलमेर के लिए समस्या नगर परिषद कार्यालय में दर्ज करवाई जा सकती है।

जैसलमेर - डेंगू एवं मलेरिया के उपचार के प्रति विशेष सतर्कता बरतें, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को तत्परता से निस्तारण करें

जैसलमेर - डेंगू एवं मलेरिया के उपचार के प्रति विशेष सतर्कता बरतें,

सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को तत्परता से निस्तारण करें

जैसलमेर, 18 नवम्बर/ जिला कलक्टर नमित मेहता ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डेंगू एवं मलेरिया रोग के प्रति विशेष सतर्कता बरतें एवं फील्ड स्टॉफ को भी इसके लिए पाबंद करें। उन्हाेंने मच्छराें की रोकथाम के लिए एण्टी लार्वा की गतिविधियां प्रभावी ढंग से कराने के निर्देश दिए। उन्हाेंने राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना के बकाया भुगतान शीघ्र ही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक सेवा से जुडे़ अधिकारियाें को कहा कि वे पूर्ण मुस्तैदी के साथ कार्य कर आमजन को सुविधा का पूरा लाभ प्रदान करें।

जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पानी, बिजली, चिकित्सा एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नोई, अतिरिक्त आयुक्त उप निवेशन दुर्गेश बिस्सा, उपायुक्त उप निवेशन देवाराम सुथार, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारत भूषण गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाएं

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व उप निदेशक महिला बाल विकास को निर्देश दिए कि वे 1 दिसम्बर से प्रत्येक गुरुवार को अभियान चलाकर गर्भवती महिलाओं एवं शत-प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने, पोकरण सामुदायिक चिकित्सालय में सप्ताह में दो दिवस निःश्चेतन चिकित्सक की सुविधा मुहैया कराने, वहां आवश्यकता के अनुरूप उपकरणों की व्यवस्था कराने, खाद्य निरीक्षक के माध्यम से खाद्य पदार्थों की सैम्पल जांच की कार्यवाही करने, पानी के सैम्पल जांच की कार्यवाही लक्ष्य के अनुरूप कराने आदि के निर्देश दिए।

बच्चों एवं महिलाओं की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें

जिला कलक्टर ने उप निदेशक महिला एवं बाल विकास को आंगनवाड़ी केन्द्रों को विद्यालयों में शिफ्ट करवाने की कार्यवाही शीघ्र करने, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही तत्काल ही कराने के निर्देश दिए।

उन्हाेंने जिला शिक्षा अधिकारी को बालिका विद्यालयाें में पायलट प्रोजेक्ट के तहत वाटर बोटलाें की व्यवस्था करवाकर उन्हें एक निश्चित समय पर पानी पीने के लिए व्यवस्था करने के साथ ही ड्रॉप आउट बच्चों को एक-एक शिक्षक को गोद देकर उन्हें पुनः स्कूल से जोड़ने की कार्यवाही करवाने की आवश्यकता जताई।

टिड्डी नियंत्रण पर जोर

उन्हाेंने कृषि विभाग के अधिकारी को टिड्डी नियंत्रण के प्रभारी कार्य करने एवं सूचना मिलते ही तत्काल ही वाहन भेजकर कीटनाशक स्प्रे करवाने, टिड्डियों से प्रभावित लाठी एवं चांधन क्षेत्र में खेतों का सर्वे करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने रबी फसल गेंहू के लिए बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने,  समय पर पैसा जमा नहीं करवा पाने वाली सहकारी समितियों के लिए प्रबंध निदेशक सहकारी बैंक का सहयोग लेकर बीज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बिजली सुविधाओं का विस्तार करें

उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को झिनझिनयाली, चेलक, देवड़ा, तेजरावा क्षेत्र में विद्युत वोल्टेज के लिए विशेष प्रयास करने, प्राथमिकता क्रम के अनुरूप कृषि कनेक्शन जारी करने, फीडर सुधार की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने विद्युत ट्रांसमिशन के अधिकारी को जी.एस.एस के कार्यो को तीव्र गति से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण करवाने पर जोर दिया।

शहरी सफाई व्यवस्था को सुधारें

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे बरसात के बाद सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की कार्यवाही करने, आवारा पशुओं की धरपकड़ की कार्यवाही करने, रैन बसेरों में न्यायालयाें के निर्देशाें के अनुरुप सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं एक-दो अस्थायी रैन बसेरे का संचालन करने की कार्यवाही करें। उन्हाेंने संयुक्त निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि वे गौपालन विभाग की अनुदानित गौशालाओं में भुगतान की कार्यवाही कराने पर जोर दिया।

वांछित सूचनाएं समय पर भेजें

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री कार्यालय से मांगी गई सूचना विभागाें द्वारा समय पर नहीं देने को गंभीरता से लिया एवं सख्त हिदायत दी कि वे कल तक सूचना प्रस्तुत कर दें। उन्हाेंने यह भी हिदायत दी कि 180 दिन से उपर का प्रकरण सम्पर्क पोर्टल में तत्काल ही शून्य की स्थिति में लाने की कार्यवाही करें वहीं अधिकारी गंभीरता से सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणाें को लें एवं उसको समय सीमा में निस्तारण की कार्यवाही करें।

एडीएम ने दिए स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी लाने के निर्देश

अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे एण्टी लार्वा की गतिविधि के बारे में नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वहीं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बड़े शहराें में जो चिकित्सालय पंजीकृत है उसका प्रचार-प्रसार करने के साथ ही गम्भीर बीमारी के रोगियों को ऎसे अस्पतालों में रैफर की कार्यवाही कर उनका निःशुल्क उपचार की कार्यवाही करने पर बल दिया। उन्होंने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

जैसलमेर - 20 सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक सोमवार को

जैसलमेर, 18 नवम्बर/बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार, 25 नवम्बर को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। प्रभारी अधिकारी बीसूका ने यह जानकारी दी।

----000----


जैसलमेर होटल के बंद कमरे में मिला सिवनी के सिविल इंजीनियर का शव

जैसलमेर होटल के बंद कमरे में मिला सिवनी के सिविल इंजीनियर का शव


जैसलमेर मध्य प्रदेश के पांढुर्ना तहसील के ग्राम सिवनी के रहने वाले रविकांत गोपाल किनकर(39) का जैसलमेर स्थित होटल गोल्डन पैराडाइज के एक कमरे में संदिग्ध शव मिला। रविकांत पेशे से सिविल इंजीनियर थे और नईदिल्ली के पार्क प्रोजेक्ट कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड में बतौर सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत् थे। बताया जा रहा है कि काम के सिलसिले में वें जैसलमेर गए थे और 15 व 16 नवंबर की दरमियानी रात वें वहां के होटल गोल्डन पैराडाइज में ठहरे थे। शनिवार की सुबह होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में उनका शव मिला।
 जानकारी के अनुसार रविकांत जिस कंपनी में काम कर रहे थे, वह कंपनी जैसलमेर में भारतीय सीमा पर सड़क निर्माण का काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट के चलते रविकांत अपने अन्य साथियों के साथ जैसलमेर गए थे। शुक्रवार की रात रविकांत और उनके साथी होटल में अलग-अलग कमरों में ठहरे थे। सुबह जब काफी देर तक रविकांत कमरे के बाहर नही निकले तो साथियों ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, पर वह नही खुला। होटल प्रबंधन की मदद से कमरे का दरवाजा खोला गया। कमरे के अंदर रविकांत मृत अवस्था में मिले। इस मामले में जैसलमेर पुलिस जांच कर रही है। वहां के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चूंकि कमरे में कोई नही था और कमरा अंदर से बंद था। इसलिए प्रथम दृष्टया यह मामला हार्ट अटैक से मौत होने का लग रहा है।  

 

जयपुर चलती कार में युवती के साथ किया गैंगरेप

जयपुर चलती कार में युवती के साथ किया गैंगरेप 


चलती कार में युवती के साथ किया गैंगरेप  जयपुर के
कलेक्ट्रेट सर्किल से युवती का किया किड़नेप,चलती कार में  सामूहिक  बलात्कार  
 बलात्कार कर मानसरोवर में धनवंतरीअस्पताल के सामने फेंका
मानसरोवर की रहने वाली है पिडिता
पिडिता ने बनीपर्क थाना में दर्ज कराया मामला
दो आरोपियों पर लगाया आरोप
16 नवम्बर देर रात की है घटना
बनीपार्क थाना पुलिस कर रही है मामले की जाँच

राजस्थान के बीकानेर में हादसा, 10 लोगों की मौत और 20-25 लोग घायल

राजस्थान के बीकानेर में हादसा, 10 लोगों की मौत और 20-25 लोग घायल


राजस्थान: बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ के पास नैशनल हाइवे 11 पर एक बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और 20-25 लोग घायल हो गए।

राजस्थान के बीकानेर में हादसा, 10 लोगों की मौत और 20-25 लोग घायल

BSNL का नया प्लान, 7 महीने तक रोज मिलेगा 2GB डेटा

BSNL का नया प्लान, 7 महीने तक रोज मिलेगा 2GB डेटा
BSNL के लिए इमेज परिणाम

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने इस साल कई नए प्लान्स को लॉन्च किया है। यही कारण है कि बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में इस वक्त कई शानदार और बेस्ट बेनिफिट वाले प्लान्स मौजूद हैं। कंपनी की कोशिश है कि वह अपने अट्रैक्टिव प्लान्स के जरिए यूजर्स को बेस्ट डील ऑफर करे। इसके साथ ही कंपनी इस बात को भी अच्छे से समझती है कि यूजर्स को वही प्लान ज्यादा पसंद आते हैं जिनमें उन्हें ज्यादा डेटा मिलता है। यूजर्स की इसी सोच को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 998 रुपये का एक डेटा स्पेशल टैरिफ वाउचर लॉन्च किया है। आइए डीटेल में जानते हैं इस प्लान के बारे में।
मिलेंगे ये बेनिफिट
बीएसएनएल ने इस प्लान को अभी केवल केरल में उपलब्ध कराया है। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को रोज 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान की वैलिडिटी 210 दिन है। इस हिसाब से इस प्लान में मिलने वाला कुल डेटा 420जीबी हो जाता है। प्लान सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को शुरुआती दो महीनों के लिए पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन बेनिफिट भी दिया जा रहा है। बीएसएनएल का यह प्लान डेटा एसटीवी है इसलिए इसमें फ्री कॉलिंग या एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता।
अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान या डेटा एसटीवी में कौन बेहतर
कॉम्बो प्लान्स से तुलना करें तो डेटा ओनली प्रीपेड प्लान में आपको थोड़ी ज्यादा वैलिडिटी मिल जाती है। हाल में बीएसएनएल ने 997 रुपये का एक कॉम्बो प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में 250 मिनट की कैपिंग के साथ अनलिमिटेड डेली कॉलिंग, रोज 3जीबी डेटा और 100 एसएमएस ऑफर किया जा रहा है। प्लान की वैलिडिटी 180 दिन की है। डेटा एसटीवी से इसकी तुलना करें तो 998 रुपये वाले डेटा प्लान में आपको 210 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2जीबी डेटा मिलेगा।

पाक सरकार की नाक में दम करने वाले अल्ताफ हुसैन ने भारत से मांगी शरण, मोदी से लगाई गुहार

पाक सरकार की नाक में दम करने वाले अल्ताफ हुसैन ने भारत से मांगी शरण, मोदी से लगाई गुहार

इंग्लैंड में निर्वासित जीवन बिता रहे पाकिस्तानी नेता एवं मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (Muttahida Qaumi Movement, MQM) के प्रमुख अल्ताफ हुसैन (Altaf Hussain) ने भारत से शरण मांगी है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से गुजारिश की है कि वह उनको भारत में शरण दें या फिर आर्थिक मदद प्रदान करें। मालूम हो कि पाकिस्तान में आतंकवाद के अपराध मामलों में आरोपी अल्ताफ हुसैन इन दिनों लंदन में रह रहे हैं।

हुसैन ने साल 2016 में यूके से पाकिस्तान में अपने अनुयायियों के लिए एक कथित घृणास्पद भाषण प्रसारित करने के आरोप है। इसमें उन्‍होंने अपने अनुयायियों से कानून हाथ में लेने का आह्वान किया था। आतंकवाद के अपराध से जुड़े इस मामले में बीते 10 अक्‍टूबर को यूके के क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज ने उनके खिलाफ आरोप तय किए थे। उनके खिलाफ आतंकवाद से जुड़े इस मामले में जून 2020 में मुकदमा चलने वाला है।उक्‍त कारणों की वजह से उन्‍हें किसी भी यात्रा दस्तावेज के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं है जब तक कि अदालत की ओर से उन्‍हें इस बात की इजाजत नहीं मिल जाए। अब वकील इसका आकलन कर रहे हैं कि अल्ताफ हुसैन (Altaf Hussain) ने भारत से शरण मांगकर कहीं जमानत की शर्तों का उल्‍लंघन तो नहीं किया है। इससे पहले भी हुसैन यह बयान दे चुके हैं कि वह भारत जाना चाहते हैं क्योंकि उनके दादा-दादी वहीं दफन हैं।

अल्ताफ हुसैन ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि यदि पीएम मोदी मुझे भारत आने की इजाजत देते हैं और वहां शरण मिलती है तो मैं अपने साथियों के साथ भारत पहुंच जाऊंगा क्योंकि मेरे दादा और दादी को वहीं दफनाया गया है। मेरे हजारों रिश्‍तेदारों को भारत में दफनाया गया है। मैं भारत में उनकी कब्रों पर जाना चाहता हूं। बता दें कि अल्ताफ हुसैन 27 साल पहले पाकिस्तान से भागकर लंदन आ गए थे। वह लंदन से ही अपनी पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट का कामकाज देखते हैं।

साल 1984 से अल्ताफ हुसैन उर्दू भाषी मुहाजिरों के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। मुहाजिर वो शरणार्थी हैं जो आजादी के बाद भारत से पाकिस्तान चले गए थे। कनाडा की फेडरल कोर्ट मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट को 2006 में आतंकी संगठन करार चुकी है। अल्ताफ हुसैन के बयान को पाकिस्तानी मीडिया में दिखाने की इजाजत नहीं है। लाहौर हाईकोर्ट ने सितंबर 2015 से ही अल्ताफ की तस्वीर या बयान के प्रसारण पर रोक लगा रखा है।

साल 1992 में तत्कालीन प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने सेना भेजकर कराची में एमक्यूएम और उसके कार्यकर्ताओं का बुरी तरह दमन किया था। उस समय कराची में हजारों लोग मारे गए थे। साल 1992 में अल्‍ताफ हुसैन पाकिस्‍तान से ब्रिटेन चले गए थे। साल 2002 में उन्‍हें ब्रिटेन की नागरिकता भी मिल गई थी। अल्‍ताफ हुसैन पर पाकिस्तान में 3576 मामले चल रहे हैं। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इस वक्त MQM के 25 सांसद हैं।

राजस्थान की संस्कृति है भारत की सबसे खूबसूरत संस्कृति, पढ़ें

राजस्थान की संस्कृति है भारत की सबसे खूबसूरत संस्कृति, पढ़ें










 राजस्थान, भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। यहां की संस्कृति दुनिया भर में मशहूर है। राजस्थान की संस्कृति विभिन्न समुदायों और शासकों का योगदान है। आज भी जब कभी राजस्थान का नाम लिया जाए तो हमारी आखों के आगे थार रेगिस्तान, ऊंट की सवारी, घूमर और कालबेलिया नृत्य और रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधान आते हैं।अपने सभ्य स्वभाव और शालीन मेहमाननवाज़ी के लिए जाना जाता है ये राज्य। चाहे स्वदेशी हो या विदेशी, यहां की संस्कृति तो किसी का भी मन चुटकियों में मोह लेगी। आखिर किसका मन नहीं करेगा रात के वक्त रेगिस्तान में आग जलाकर कालबेलिया नृत्य देखने का। जिन्होनें राजस्थान की संस्कृति का अनुभव किया है वो बहुत खुश नसीब हैं। लेकिन जो इससे अंजान हैं उन्हें हम बताएंगे इस शाही शहर की सरल लेकिन आकर्षक संस्कृति के बारे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें जिन्हें जानने के बाद यहां आने के लिए खुद को रोक नहीं पाएंगे

राजस्थानी परिधान 

जहां बात सभ्यता और सुंदरता को एक ही साथ जोड़ने की हो तो राजस्थानी कपड़ों के आगे कुछ नहीं टिकता। महिलाओं के लिए पारंपरिक राजस्थानी कपड़े काफी सभ्य, सुंदर और आरामदायक होते हैं। यहां की महिलाएं पारंपरिक घागरा, चोली और ओढ़नी (दुपट्टा)ल पहनती हैं। महिलाओं के ये कपड़े चटक रंग के होते हैं, जिनमें गोटा (बॉर्डर) लगा होता है। अपने से बड़ों के सामने और बाहरी लोगों के आगे महिलाएं घूंघट निकाल कर रखती हैं। इस तरह से वो उस व्यति को अपने से सम्मान देती हैं। तो वहीं पुरुष धोती कुर्ता या कुर्ता पजामा पहनना पसंद करते हैं। इसके अलावा कुछ पुरुष सिर पर बंधेज के प्रिंट वाली सूती कपड़े की पगड़ी भी पहनते हैं। उनके लिए पगड़ी का सिर्फ सिर ढकने वली एक टोपी की तरह नहीं होती, बल्कि इज़्ज़त होती है।

राजस्थानी आभूषण 

कपड़ों के बाद अब बात करते हैं राजस्थानी आभूषणों की जो ना सिर्फ राजस्थान में बल्कि अब पूरे विश्व में मशहूर हो रहे हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आभूषण केलव महिलाएं ही पहनती हैं। राजस्थान में आपको बहुत से ऐसे लोगों के गले में सोने की चेन, हाथ में पुरुषों वाली भारी सी चूड़ी और एक कान में सोने की बाली या लौंग। इधर महिलाओं के आभूषण लोक प्रसिद्ध है। राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध और महिलाओं द्वारा सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला आभूषण है, बोरला। बोरला एक प्रकार का मांग टीका होता है जो दिखने में किसी लट्टू जैसा दिखता है। ये राजस्थान के पारंपरिक आभूषणों में से एक है। इसके अलावा महिलाएं, कमर बंद, बाजू बंद और लाख और सीप के कंगन भी पहनती हैं।

 राजस्थानी लोक नृत्य

 जहां बात राजस्थानी नृत्य की आती है सबसे पहले नाम आता है घूमर का। हां वही घूमर डांस जो एक फिल्म में भी किया गया था। लेकिन हकीकत में घूमर डांस इससे काफी अलग होता है जो ज्यादातर यहां कि महिलाएं ही निपुनता से कर पाती हैं। ये नृत्य देखने में भले ही आसान लगे लेकिन करने के लिए पैरों में बहुत ताकत चाहिए होती है। इसके अलावा राजस्थान का दूसरा मशहूर लोक नृत्य है कालबेलिया डांस। पारंपरिक रूप से ये राजस्थान के बंजारनों द्वारा किया जाता है। कालबेलिया नृत्य आम लोगों द्वारा नहीं किया जा सकता क्योंकि इसमें लोगों के मनोरंजन के लिए कई खतरनाक कर्तब भी किए जाते हैं जैसे, कीलों पर खड़े होकर नाचना, आंखों से ब्लेड उठाना और एक उंगली पर थाल घुमाना। इन सब कर्तबों के लिए महीनों के अभ्यास की ज़रूरत होती है।

राजस्थान के पारंपरिक पकवान  

 खाने का शौंकीन तो हर कोई होता है और अगर आपने राजस्थान आकर यहां का पारंपरिक खाना नहीं खाया तो ये बहुत अफसोस की बात होगी। राजस्थान का दाल, बाटी और चूर्मा तो देश के कोने-कोने में मशहूर है। दाल के साथ घी में डूबी गर्मागर्म बाटी और मीठे के तौर पर घी वाला गर्मागर्म चूर्मा, सोचकर ही मुंह में पानी आने लगता है। वैसे तो ये आपको आपके शहर में भी मिल जाएगा लेकिन यकीनन यहां जैसी बात और कहीं नहीं होगी।

 राजस्थान के मशहूर त्योहार

 त्योहार तो हर राज्य, हर शहर और हर धर्म के अच्छे होते हैं। लेकिन राजस्थान के कुछ मशहूर त्योहार, जैसे डेजर्ट महोत्सव: जैसलमेर में होने वाला डेजर्ट महोत्सव जहां अतरंगी मुकाबले आयोजित किए जाते हैं। यहां पुरुषों के बीच मूंछों का मुकाबला होता है और ऊंटों के खेल दिखाए और खेले जाते हैं। ये महोत्सव फरवरी में आयोजित किया जाता है।

 राजस्थान के मशहूर  ऊंट मेला: 

राजस्थान के बीकानेर में आयोजित होने वाला ऊंट मेला हर साल रेगिस्तान के जहाज़ माने जाने वाले, ऊंट के सम्मान में लगता है। इस मेले में ऊंटों को किसी दुल्हन की तरह सजाया जाता है। इसके अलावा सभी ऊंटों के बीच दौड़ लगवाई जाती है। लोगों के मनोरंजन के लिए मेले मे राजस्थानी गीत भी चलाए जाते हैं। मेले के अंत में आतिशबाजियों से पूरे आसमान को रौशन किया जाता है। बीकानेर में आयोजित होने वाला ये ऊंट मेला हर साल जनवरी में आयोजित किया जाता है।बाड़मेर जिले का मल्लिनाथ पशु मेला तिलवाड़ा और पुष्कर मेला खास हे,

राजस्थान के मशहूर त्योहार पुष्कर मेला: 

पुष्कर मेला जो हर साल आयोजित किया जाता है और जिसमें तीन लाख से भी ज्यादा लोग और लगभग बीस हज़ार ऊंट, घोड़े, हाथ से बनी तरह-तरह की चीज़ें और घर सजाने की बहुत सी चीज़ों से भरी दुकानें देखने को मिलेगी। पुष्कर मेला हर साल नवंबर के महीने में पुष्कर में लगता है।


जानिए शनि की साढेसाती का प्रभाव किन-किन राशियों पर कब-कब होगा

 जानिए शनि की साढेसाती का प्रभाव किन-किन राशियों पर कब-कब होगा 

जानिए 24 जनवरी 2020 को कैसे होगा दूर सभी राशियों से शनि का प्रकोप (प्रभाव) --

 ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री

हिंदू धर्म में हर ग्रह का अपना एक अलग स्थान है l इन्ही ग्रहों के आधार पर यहाँ भविष्यवाणीयाँ की जाती है l समय समय पर इन ग्रहों का प्रभाव हमारे सांसारिक जीवन पर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है l और इन सब में भी शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव तो बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है इसीलियें हमारे ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द जी शास्त्री ने आप सभी के लिए शनि की साढेसाती का प्रभाव किन-किन राशियों पर कब-कब होगा यहाँ बताया है l कृपया करके आप सभी यह महत्वपूर्ण जानकारी आप तक व अन्य लोगों तक जरुर पहुंचाएं l

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रह गोचर का विशेष महत्व होता है। जब कोई ग्रह एक राशि को छोड़कर दूसरी राशि में स्थान परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है।

अगले वर्ष की शुरुआत ( 2020) में ग्रहों की स्थितियों में कई बड़े फेरबदल होने वाले हैं। वर्ष 2020 के शुरूआती दिनों में ही शनि अपनी राशि बदलेंगे। शनि 24 जनवरी 2020 को धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। शनि के राशि परिवर्तन से अगले वर्ष 2020 में किन राशियों से शनि की अशुभ छाया हट जाएगी और किन राशि पर इनका प्रकोप रहेगा।

शनि के गोचर, साढ़ेसाती और महादशा का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है, क्योंकि इसके प्रभाव से मनुष्य के जीवन में बड़े बदलाव होते हैं, जैसे शादी , नौकरी, व्यवसाय, संतान आदि। हालांकि ये परिवर्तन सुखद और दुखद दोनों हो सकते हैं।

शनि देव बुध, शुक्र और राहु के साथ मित्रता रखते हैं तो सूर्य, चंद्रमा और मंगल के साथ इनका संबंध शत्रुता का है। बृहस्पति और केतु के साथ इनका संबंध सम रहता है। मकर तथा कुंभ राशियों के ये स्वामी माने जाते हैं।
 ✍🏻✍🏻🌹🌹🙏🏻🙏🏻🌷🌷👉🏻👉🏻
मिथुन और तुला राशि वालों की ढैय्या साल 24 जनवरी साल 2020 में शुरु होने जा रही है।
यहां से मकर की द्वितीय ढैय्या, धनु की अंतिम ढैय्या और वृश्चिक राशि वाले शनि की साढ़े साती से मुक्त हो जाएंगे इस प्रकार शनि के धनु राशि के गोचर से 6 राशियों मेष,कर्क,सिंह,तुला,कुम्भ,एवं मीन को शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

शेष 6 राशियों ,वृषभ,मिथुन,कन्या,वृश्चिक धनु,मकर अशुभ फलों में वृद्धि करेंगे अतः उन्हें सतर्क एवं सावधान रह कर जरूरी उपाय करना चाहिए।

शनि ग्रह का गोचर 24 जनवरी 2020 यानी शुक्रवार के दिन रात को 12 बजकर 10 मिनिट पर धनु राशि से मकर राशि मे हो रहा है शनि की यह अपनी ही राशि है । इसके बाद वर्ष 2022 में शनि (शुक्रवार) दिनांक 29 अप्रैल 2022 को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। साथ ही साल 2025 में शनि, शनिवार दिनांक 29 मार्च 2025 को रात 11 बजकर 02 मिनट पर कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे।
✍🏻✍🏻🌹🌹🙏🏻🙏🏻🌷🌷👉🏻👉🏻
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि को न्यायधीश की उपाधि दी गई है। जब भी शनि का राशि परिवर्तन होता है तो प्रकृति के साथ- साथ मानव जीवन पर भी इसका अत्याधिक प्रभाव देखने को मिलता है।पण्डित दयानन्द शास्त्री जी ने बताया कि शनि मध्यम वर्ग, मजदूर वर्ग का भी कारक माना जाता है। शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव शुरू हो जाएगा तो कुछ को इन सब चीजों से राहत मिलेगी।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री जी से जानिए शनि का मकर राशि में गोचर करने पर सभी 12 राशियों पर क्या होगा प्रभाव (असर)---

शनि गोचर 2020 मेष राशि -- 

शनि का गोचर आपके दसवें भाव में हो रहा है। कुंडली में दसवें भाव से कर्म को देखा जाता है। शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए काफी शुभ है। शनि का परिवर्तन आपके कर्म को प्रभावित करेगा। इस राशि परिवर्तन से नौकरी करने वाले लोगों को अत्यंत ही लाभ प्राप्त हो सकता है। आपको इस समय में प्रमोशन मिल सकता है। मेष राशि के जो लोग काफी समय से अच्छी नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो इनको इस समय में एक अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है। लेकिन इस समय में आपको अपनी माता और जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखना होगा। वहीं जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद भी हो सकता है।

शनि गोचर 2020 वृषभ राशि ---
शनि के मकर राशि में जाने से इस रााशि से शनि की ढैय्या का असर बिल्कुल खत्म हो जाएगा।
शनि का गोचर आपके नवें भाव में हो रहा है। कुंडली में नवें भाव से भाग्य का विचार किया जाता है। शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ है। शनि का परिवर्तन आपके भाग्य में वद्धि करेगा। इस राशि के जिन लोगों का कोई काम काफी समय से अटका हुआ था। वह इस समय में पूरा हो जाएगा। आपको इस समय में आपके भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। लेकिन आपका इस समय अपने छोटे भाई बहनों के साथ विवाद हो सकता है। आपको इस समय में आपका कोई रोग भी परेशान करता है। धार्मिक कार्यों में आप इस समय बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

शनि गोचर 2020 मिथुन राशि ---
शनि का गोचर आपके अष्टम भाव में हो रहा है। कुंडली में अष्टम भाव से मृत्यु का विचार किया जाता है। शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए अशुभ रहेगा। शनि का परिवर्तन आपकी परेशानियों को बढ़ा सकता है। इस राशि परिवर्तन के साथ ही आपकी शनि की ढैय्या भी आरंभ हो जाएगी। इस समय आपका अपने परिवार में झगड़ा हो सकता है। इसलिए आपको अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए। कार्यक्षेत्र में भी आपकाअपने उच्च अधिकारियों के साथ मतभेद हो सकता है। इसलिए आपको इस समय बहुत ही ज्यादा संभल कर चलना चाहिए। बच्चों की सेहत का इस समय विशेष ध्यान रखें। 

शनि का गोचर 2020 कर्क राशि --
शनि का गोचर आपके सप्तम भाव में हो रहा है। कुंडली में सप्तम भाव से वैवाहिक जीवन का विचार किया जाता है। शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ रहेगा। शनि का परिवर्तन आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों का संदेश लेकर आ रहा है। इस समय जो जातक विवाह करना चाहते हैं उनके लिए यह समय काफी शुभ है। इस समय में आपका विवाह हो सकता है। कार्यक्षेत्र में भी आपको इस समय लाभ मिल सकता है। वहीं अगर आप नौकरी में परिवर्तन करना चाहते हैं तो भी यह समय आपके लिए काफी अच्छा है। इस समय आपकी प्रवृति काफी गंभीर हो जाएगी और आप सभी काम को काफी सोच विचार कर करेंगे।

शनि गोचर 2020 सिंह राशि -- 

शनि का गोचर आपके छठवें भाव में हो रहा है। कुंडली में छठवें भाव से रोग और शत्रु का विचार किया जाता है। शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए सामान्य रहेगा। इस परिवर्तन से आपके शुत्र परास्त होंगे। अगर आपको काफी से किसी रोग ने परेशान कर रखा था तो वह भी इस समय में ठीक हो जाएगा। कोर्ट कचहरी के क्षेत्र में भी इस समय आपको सफलता प्राप्त होगी। लेकिन इस समय में आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। ससुराल पक्ष से भी आपको इस समय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आपरे पराक्रम में वृद्धि होगी। अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो भी आपके लिए समय काफी शुभ है।

शनि गोचर 2020 कन्या राशि ---
इस राशि पर से शनि की ढैय्या समाप्त हो जाएगी। इस वजह से तमाम तरह की परेशानियों से इन्हें निजात मिल जाएगी। शनि का गोचर आपके पांचवें भाव में हो रहा है। कुंडली में पांचवें भाव से संतान और विद्या का विचार किया जाता है। शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ रहेगा। इस परिवर्तन से आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी। इस समय नव दंपत्ति के यहां संतान की किलकारियां गुंज सकती है। विद्यार्थियों को भी इस समय लाभ प्राप्त हो सकता है। अगर आप अपने किसी मंदपंसद कॉलेज या स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह समय काफी शुभ है। लेकिन आपको इस समय वैवाहिक सुख में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आपकी आय में भी कमीं हो सकती है।

शनि गोचर 2020 तुला राशि ---

24 जनवरी 2020 से शनि का मकर राशि में यानि आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश होगा| उस समय स्थितिया परिवर्तन होगी और आपके सुख में वृद्धि होगी आपकी माता के साथ आपका रिश्ता अच्छा रहेगा किसी भी तरह का कोई भी आप कार्य भूमि, वाहन से सम्बंधित करते है| तो आपको उसमे सफलता हासिल होंगी| इसके अलावा गुरु जो की 30 मार्च को नीच के होकर मकर राशि में प्रवेश कर रहे है| उसके बाद वो 30 जून को पुनः धनु राशि में प्रवेश करेंगे और 20 नवम्बर को पुनः मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे| ये कुछ उत्तार चढाव गुरु का इस साल देखने को मिलेगा| राहू इस साल आपके भाग्य स्थान से आपके अष्टम स्थान यानि वृषभ राशि में 23 सितम्बर 2020 को प्रवेश करेंगे| वही 23 सितम्बर 2020 को केतु भी आपके राशि से द्वितीय भाव में यानि वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे|
शनि का गोचर आपके चौथे भाव में हो रहा है। कुंडली में चौथे भाव से सुख और माता का विचार किया जाता है। शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए अशुभ रहेगा। इस राशि परिवर्तन के साथ ही आपके ऊपर शनि की ढैय्या की शुरू हो जाएगी। इस समय में आपकी माता की सेहत ठीक रहेगी। आपको वाहन, भूमि और वाहन के सभी सुख प्राप्त होंगे। लेकिन इस समय आपको अपने कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस समय में आपको शत्रु बाधा हो सकती है। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी आपको परेशानी हो सकती है। शारीरीक का भी इस समय में आपको सामना करना पड़ सकता है।

शनि गोचर 2020 वृश्चिक राशि -----
शनि के मकर राशि में जाने से वृश्चिक राशि वालों पर अब शनि की टेढ़ी नजर नहीं रहेगी। शनि का गोचर आपके तीसरे भाव में हो रहा है। कुंडली में तीसरे भाव से पराक्रम और छोटे भाई बहन का विचार किया जाता है। शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ रहेगा। शनि का परिवर्तन आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा। इस समय में आप अपना सभी काम अपने पराक्रम के दम पर पूरा कर लेंगे। आपका भाग्य भी इस समय में आपका साथ देगा। धार्मिक कार्यों में भी आप इस समय बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे लेकिन आपको इस समय में अपनी संतान की तरफ से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आपके खर्च भी इस समय में अत्याधिक बढ़ सकते हैं।

शनि गोचर 2020 धनु राशि---

धनु राशि अग्नितत्व, द्विस्वभाव राशि है । धनु राशि में स्थित होकर शनि तृतीय दृष्टि से कुम्भ राशि को प्रभावित करेंगे जो उनकी मूलत्रिकोण राशि है। ज्यादा अशुभ प्रभाव नहीं रहेगा। सप्तम दृष्टि से मिथुन राशि को देखेंगे जो उनके मित्र बुध की राशि है। शनि की दशम दृष्टि कन्या पर रहेगी जो फिर से बुध की ही राशि है ।

यह याद रखियेगा की शनि ग्रह गोचरवश राशि के अंतिम भाग में अर्थात 20 डिग्री से 30 डिग्री विशेष प्रभाव या फल उत्पन्न करते हैं। शनि एक राशि से दूसरी राशि में जाने के लिए लगभग ढाई साल का समय लेते हैं। यहां से, वह संपत्ति को इंकित करनेवाले चौथे भाव, दीर्घायु को इंकित करनेवाले 8 वीं भाव और लाभ और व्यवसाय को इंकित करनेवाले 11 वें भाव पर अपनी दृष्टि डालते है। धनुष राशीवालों के लिए इन साढ़े सात वर्ष (साडे सती) को 'पाद शनी' कहा जाता है, जिसके दौरान शनि आपको अच्छे फल प्रदान करेगा, बशर्ते आपने अच्छी नैतिकता बनाए रखी हो। यह गोचर आपके करियर में सकारात्मक मोड़ ला सकता है, वित्तीय स्थिति में सुधार कर सकता है और आपके लंबित सपने को पूरा कर सकता है।इस राशि वाले सभी जातक सतर्क ओर सावधानी रखें।

साल 2020 में शनि धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में धनु राशि वालों से दूसरे चरण की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी और तीसरी चरण साढ़ेसाती यानी उतरती साढ़ेसाती आरंभ हो जाएगी। इससे धनु राशि वालों की पहले की मुकाबले से उनके जीवन में परेशानियां कम होती चली जाएगी। इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, उनके लिए नौकरी में पदोन्नति और वित्तीय वृद्धि होगी। कला और सिनेमा क्षेत्र के लोग इस अवधि के दौरान अपने पेशे में लोकप्रियता और सुधार का आनंद लेंगे।

इस अवधि में शनि धनु राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेगा, जो वित्त और परिवार का द्योतक है।शनि का गोचर आपके दूसरे भाव में हो रहा है। कुंडली में दूसरे भाव से धन और कुंटुंब का विचार किया जाता है। शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए मध्यम रहेगा। शनि का परिवर्तन आपके धन में वृद्धि करेगा। इसी के साथ आप पर शनि की साढेसाती की आखिरी ढैय्या शुरु हो जाएगी। आपका परिवार भी इस समय में आपका पूरा साथ देगा। लेकिन आपको इस समय में कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा। आपको अपने ससुराल पक्ष से परेशानि हो सकती है। आपकी माता का स्वास्थय भी इस समय में खराब हो सकता है। वहीं लाभ की अपेक्षा आपको नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।

शनि गोचर 2020 मकर राशि ---
शनि का गोचर आपके लग्न भाव में हो रहा है। कुंडली में लग्न भाव से शरीर का विचार किया जाता है।
अगर आप व्यापार करते हैं तो आपको इस समय बाहरी देशों के साथ अपना व्यापार बढ़ाने का मौका मिलेगा। आयात-निर्यात के क्षेत्र में आपको सफलता मिल सकती है। विदेश यात्रा अथवा जन्मस्थान से दूर जाने के योग भी आपके लिये बन रहे हैं। वर्ष 2020 में मंगल का लाभ स्थान में होना आपके अंदर हर समस्या से लड़ने की शक्ति प्रदान करेगा। इस वर्ष आपकी राशि पर शनि की साढेसाती का प्रथम चरण समाप्त हो जाएगा। जिससे आपको काफी राहत मिलेगी। वर्ष राशिफल 2020 में 24 जनवरी को शनि राशि परिवर्तन कर आपकी ही राशि में प्रवेश कर जाएंगें। स्वराशि के शनि का होना आपके लिये शनि का शश महायोग बनाएगा। जिससे आपके कार्यक्षेत्र की स्थिति में काफी अच्छा बदलाव देखने को मिलेगा।
शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए सामान्य ही रहेगा। शनि का परिवर्तन आपके शरीर के लिए तो ठीक है। लेकिन इस समय आपमें आलस्य की अधिकता रहेगी। जिसके कारण आप अपने कार्यों को ठीक प्रकार से नहीं कर पाएंगे। आपका इस समय में अपने जीवनसाथी के साथ भी झगड़ा हो सकता है। अगर आप व्यापार करते हैं तो आपको इस समय काफी संभल कर चलना चाहिए। नौकरी करने वाले जातकों को भी कार्यस्थल में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

शनि गोचर 2020 कुंभ राशि --- 

इस राशि के जेक विशेष ध्यान(सावधानी) रखें क्यों कि शनि का गोचर आपके बारहवें भाव में हो रहा है। कुंडली में बारहवें भाव से खर्च का विचार किया जाता है। पंडित दयानन्द शास्त्री जी ने बताया कि शनि का राशि परिवर्तन इस राशि के लिए अशुभ ही रहेगा। शनि का परिवर्तन आपके खर्चों को बढाएगा। इस राशि परिवर्तन के साथ ही आप पर शनि की साढेसाती शुरू हो जाएगी। इस समय में आपको खर्च बढ़ सकते हैं। आपको कोई पुराना रोग भी फिर से परेशान कर सकता है। शत्रुओं से आपको इस समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। परिवार में भी किसी के साथ आपका झगड़ा हो सकता है। धन संबंधी परेशानियां भी हो सकती है। इस समय में आपको भाग्य के भरोसे नहीं रहना चाहिए।

शनि गोचर 2020 मीन राशि---- 
शनि का गोचर आपके ग्यारहवें भाव में हो रहा है। कुंडली में ग्यारहवें भाव से आय का विचार किया जाता है। शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ रहेगा। शनि का परिवर्तन आपकी आय को बढाएगा। यह राशि परिवर्तन आपकी सभी इच्छाओं को पूर्ण करेगा। इस समय में आपकी सैलरी बढ़ सकती है। कार्यक्षेत्र में भी आपका मान सम्मान बढ़ेगा। आपके स्वाभाव में गंभीरता आएगी और आप अपने सभी कामों को अत्याधिक विचारकर ही करेंगे। लेकिन ध्यान रखें, वैवाहिक जीवन के लिए यह समय ठीक नहीं है। आप वयस्त होने के कारण इस समय अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाएंगे और अगर आप शादीशुदा हैं तो आपका अपनी ससुरालवालों के साथ मतभेद हो सकता है।
✍🏻✍🏻🌹🌹🙏🏻🙏🏻🌷🌷👉🏻👉🏻
जाने और समझें, शनि का फल कथन कैसे करें--

आपकी कुंडली और गोचर मिलाकर ही फलकथन किया जा सकता है अकेला गोचर कभी भी फलदाई नहीं होता  फलदीपिका, जातक पारिजात जैसे महान ज्योतिष ग्रंथों में एक बहुत सरल तरीका बताया हुआ है की जन्म चन्द्रराशि से 3, 6, 11 राशि में शनि का गोचर शुभ होता है यदि क्रमशः वेध स्थान 12, 9, 5 में कोई अन्य ग्रह न हो। उदाहरणार्थ तुला राशि के लिए धनु का शनि 3वे होकर शुभ होना चाहिए अगर 12वे कन्या में कोई ग्रह (सूर्य के अतिरिक्त) गोचर न कर रहा हो।

परन्तु किसी ग्रह के गोचर का मनुष्य पर प्रभाव सिर्फ जन्म लग्न अथवा जन्म राशि देखकर बताना असंभव है। इसके लिए कुंडली का सूक्ष्म अध्ययन आवश्यक है। साथ ही शनि के अलावा 8 और ग्रह हैं जिनके गोचर का प्रभाव आपको देखना होगा।

मैं आपको एक छोटा सा सूत्र देता हूँ जिसको आप खुद अपनी कुंडली में देख सकते हैं की शनि का गोचर आपको कैसा फल देगा। इसके लिए आप अपनी कुंडली में शनि का अष्टकवर्ग देखिये। इस अष्टक वर्ग में देखिये की धनु राशि में कितने बिंदु/रेखा/अंक हैं। अगर यह संख्या 0, 1, 2, 3 है तो सामान्यतः अशुभ फल मिलेगा, अगर संख्या 4 है तो मिला जुला, 5, 6, 7, 8 है तो शुभ फल मिलेगा। ऐसा आप अनुमान लगा सकते हैं।

अतः अगर आपकी चन्द्र राशि तुला, कर्क, कुम्भ है और आपकी कुंडली में शनि के अष्टक वर्ग में 5 से 8 बिंदु हैं तो आप शनि के धनु राशि में गोचर से अच्छे फल की आशा कर सकते हो।
शनिदेव की के लिए इमेज परिणाम
✍🏻✍🏻🌹🌹🙏🏻🙏🏻🌷🌷👉🏻👉🏻
जानिए शनि की साढ़ेसाती को कम करने के उपाय ---

कृपया इन्हें आप नियमिति ध्यान रख करें l इससे आप पर शनि का प्रकोप कम हो जायेंगा l 

इस समय साढे साती ‘वृश्चिक’ ‘धनु’ और ‘मकर’ राशि में चालू है और इनका प्रभाव काफी गहरा हो रहा है इन राशि के जातकों को बहुत ही ध्यान से अपने सारे काम पूर्ण करने चाहिए l साढ़ेसाती से बचने के लिए यह है महत्वपूर्ण उपाय l
👉🏻👉🏻👉🏻
साडेसाती राशि वाले जातक नित्य सुबह उठकर ‘ॐ शं शनिश्चराय नमः’ का जाप अवश्य करना चाहियें l
👉🏻👉🏻👉🏻
नित्य शनिदेव की मूर्ति को हाथ जोड़ नमस्कार कर घर से निकलना चाहियें l
👉🏻👉🏻👉🏻
यदि हो सकें तो नित्य शनि देव की चालीसा को पढ़ना चाहियें l
👉🏻👉🏻👉🏻
सप्ताह में शनिवार के दिन शनि देव की पूजा अवश्य करनी चाहियें l
👉🏻👉🏻👉🏻
यदि आप से हो सके तो शनिवार को शनि देव के उपवास करें l यह विशेष फलदायक होंगे l
 (नोट : ध्यान रहे उपवास में कोई भी विघ्न नहीं आना चाहियें क्यूँ की शनि देव जल्दी नाराज हो जातें है l तो इस बात का अवश्य ध्यान दे अगर संकल्प ले तो उसे पूरा करें न हो सके तो न ले l
👉🏻👉🏻👉🏻
शनि देव का यंत्र अपने पूजा स्थल अपने तिजोरी में अवश्य रखें l
👉🏻👉🏻👉🏻
शनि देव को मनाने के लिए आप मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में भी पूजा कर सकते है l हनुमान देव की पूजा शनि की पूजा कहलाती है l
👉🏻👉🏻👉🏻
शनिवार को काला वस्त्र पहने l अगर न पहन सकों तो कम से कम एक काला रुमाल अपने पास अवश्य रखें l
👉🏻👉🏻👉🏻
शनि देव सूर्य भगवान के पुत्र है इसलिए रोज सूर्य भगवान को जल अवस्य चढ़ाएं इससे विशेष कृपा प्राप्त होंगी l
👉🏻👉🏻👉🏻
शनि देव की माता छाया है l इसलिए आप शाम के समय या रात को शनि देव का ध्यान करें इससे भी उनकी कृपा बनी रहेंगी l
👉🏻👉🏻👉🏻 
“ॐ शं शनिश्चराय नमः” यह मंत्र जितना आप जपेंगे l उतना शनि का प्रकोप कम होगा l यह मंत्र ही साढ़ेसाती का रामबाण उपाय है l

रविवार, 17 नवंबर 2019

जैसलमेर नाचना. पुलिस ने गांव में संदिग्धावस्था ने घूमते 6 जनों को गिरफ्तार किया

जैसलमेर नाचना. पुलिस ने गांव में संदिग्धावस्था ने घूमते 6 जनों को गिरफ्तार किया

नाचना. पुलिस ने गांव में संदिग्धावस्था ने घूमते 6 जनों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रमेश ढाका ने बताया कि एक कार में सवार कुछ लोग गांव में घूम रहे थे। जिनकी गतिविधि सही नहीं लगी। ऐसे अपराध की रोकथाम के लिए गाड़ी चालक लोसल निवासी विष्णु स्वामी पुत्र नन्दराम स्वामी, सीकर जिलान्तर्गत भैरूपुरा निवासी नरेशकुमार पुत्र ओमप्रकाश, नागौर निवासी महेश योगी पुत्र भंवरलाल, कैलाशनाथ पुत्र हड़माननाथ, राकेश पुत्र नाथूलाल योगी, जयपुर निवासी रुपेश कुमार, मनोहर पुत्र गोविंदाराम मनोहर आदि को अपराध की रोकथाम के लिए गिरफ्तार किया। उन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा

जैसलमेर. ग्रीस के पूर्व प्रधानमंत्री ने परिवार के साथ महादेव मंदिर की पूजा की


जैसलमेर. ग्रीस के पूर्व प्रधानमंत्री ने परिवार के साथ महादेव मंदिर की पूजा की

जैसलमेर. ग्रीस (यूनान) के पूर्व प्रधानमंत्री जॉर्ज पपान देरेउ ने जैसलमेर के सोनार दुर्ग स्थित ऐतिहासिक रत्नेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को अभिषेक किया। जैसलमेर के निजी दौरे पर आए होने के दौरान जॉर्ज पपान देरेउ ने रविवार को सोनार दुर्ग का भ्रमण किया और यहां के स्थापत्य सौन्दर्य को देखकर खासे प्रभावित हुए। वे परिवारजनों के साथ जैसलमेर के सम मार्ग पर स्थित सितारा होटल में आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए आए हुए हैं। भारतीय संस्कृति से प्रभावित जॉर्ज पपान देरेउ से प्राचीन शिव मंदिर में पं. आनंद ओझा ने भगवान महादेव का अभिषेक करवाया और चंदन-केसर से उनके ललाट पर मंत्रोच्चारण के बीच त्रिपुंड लगाया। जॉर्ज पपान देरेउ ने दुर्ग के बाशिंदों से भी काफी घुल-मिलकर बातचीत की और फोटो खिंचवाए। गौरतलब है कि विश्वप्रसिद्ध स्वर्णनगरी में आम सैलानियों के साथ कई देशी-विदेशी वीआइपी सैलानी भी भ्रमण पर आते है। स्वर्णनगरी के पर्यटनस्थल सैलानियों के आकर्षण का केंद्र है।

जैसलमेर अब नगर परिषद के चुनाव परिणामो पर रहेगी नजर* *परिणामो के बाद फिर बदलेगी रणनीतियां*

*जैसलमेर अब नगर परिषद के चुनाव परिणामो पर रहेगी नजर*

*परिणामो के बाद फिर बदलेगी रणनीतियां*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*जेसलमेर शनिवार को शांति पूर्वक सम्पन हुए नगर परिषद चुनावो के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु,पर्यवेक्षक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की पूरी टीम को बधाई।।चुनाव शांतिपूर्वक हुए।प्रशासन ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई।।अब सभी की नजर चुनाव परिणामो पर रहेगी।परिणाम चोंकाने वाले होंगे जिसके चलते दोनो दलों को अपनी रणनीतियों में परिवर्तन करना पड़ सकता है।।सभापति के लिए जोड़तोड़ शुरू हो गई है।।इस बार सभापति चुनाव वर्चस्व की लड़ाई में उलझा है।।कांग्रेस अपनो में उलझी है तो भाजपा अपने बोर्ड को निरंतर रख वर्चस्व कायम करने में जुटे है।भाजपा और कांग्रेस दोनो गुटबाज़ियो में उलझ कर रह गई है।भाजपा में पूर्व विधायको छोटू सिंह भाटी और सॉन्ग सिंह भाटी के बीच तो कांग्रेस में विधायक रूपाराम धनदे और काबीना मंत्री सालेह मोहम्मद के बीच वर्चस्व की लड़ाई है।।सभापति जिसका बनेगा उसका वर्चस्व कायम होगा।।अब तक कि गणित में कांग्रेस     अभी पेशोपेश में है तो भाजपा ने सभापति लायक किसी व्यक्ति को मैदान में उतार नहीं पाए।।कांग्रेस के एक गुट ने कल से ही प्रत्यसियो कि बाड़ेबंदी करनी शुरू कर दी।।अभी परिणाम आने है परिणामो से पहले खेमेबंदी जल्दबाजी का नतीजा है।।वार्डो में सभी प्रत्यसियो ने जोराजमाइस कर जमकर वोट डलवाए ।।लगभग अस्सी फीसदी तक मतदान ले गए।।इसके बावजूद अधिकांश वार्डो में कोई भी दावे के साथ नही कह सकता कि वो जीत रहा।।जजेसलमेर के चुनावों के बाद जिले में कांग्रेस की राजनीति का नया ध्रुवीकरण दिखेगा।।यह तय है कि कांग्रेस दो फाड़ होने जा रही है।।भाजपा के नेताओ पर हार जीत का ज्यादा असर होगा क्योंकि वर्तमान में बोर्ड भाजपा का है बोर्ड बन गया तो ठीक नही तो कई नेताओं की राजनीति का अंत होगा।।कांग्रेस के कमोबेश हालात यही है जो अपना सभापति बनाएगा जिले और राज्य की राजनीति में उसी का वर्चस्व होगा।।कांग्रेस में स्थानीय गुटबाज़ी को अशौक गहलोत और सचिन पायलट से जोड़कर राजनीति गलियारों में देखा जा रहा है।।बहरहस 19 नवम्बर का इंतज़ार है।।किसकी राजनीति वर्चस्व कायम रहता है किसको पटखनी मिलती है देखने लायक होगा घमासान।।

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव - 2019 80.67 प्रतिशत पुरुषों एवं 78.31 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने किया मतदान, मतदान में वार्ड 23 रहा अव्वल, वार्ड 40 रहा पीछे

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव - 2019

80.67 प्रतिशत पुरुषों एवं 78.31 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने किया मतदान,मतदान में वार्ड 23 रहा अव्वल, वार्ड 40 रहा पीछे

जैसलमेर, 17 नवम्बर/जैसलमेर नगर परिषद के 44 वार्डों के लिए 16 नवम्बर, शनिवार को हुए मतदान के दौरान कुल 33 हजार 139 मतदाता है जिसमें 17 हजार 288 पुरुष व 15 हजार 848 महिला मतदाता है। इसमें से मतदान के दिवस कुल 26 हजार 357 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 13 हजार 946 पुरुष एवं 12 हजार 411 महिला मतदाता हैं। इस प्रकार 79.53 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) नमित मेहता ने बताया कि मतदान के दौरान 80.67 प्रतिशत पुरुष एवं 78.31 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि 29 मतदान केन्द्रों पर 50 प्रतिशत से लेकर 85 प्रतिशत तक मतदान हुआ वहीं 15 मतदान केन्द्रों पर 85 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मतदान वार्ड संख्या 23 के मतदान केन्द्र पर 95.54 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर कुल 404 मतदाताओं में से 386 मतदाताओं ने मत डाले। सबसे कम मतदान वार्ड संख्या 40 के मतदान केन्द्र पर 53.15 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर कुल 745 मतदाताओं में से 396 मतदाताओं ने मत डाले।  मतदान के दौरान अपनी पहचान सिद्ध करने के लिये 16 हजार 287 मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र पेश किये। वहीं 10 हजार 70 मतदाताओं ने अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज पेश किये ।

*बाडमेर पुलिसकर्मी रिश्वत लेते धरा गया सिरोही भरष्टाचार ब्यूरो की कार्यवाही*

*बाडमेर पुलिसकर्मी रिश्वत लेते धरा गया सिरोही भरष्टाचार ब्यूरो की कार्यवाही*





बाड़मेर। सिरोही एसीबी टीम ने बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सिणधरी थाने में कार्यरत एक पुलिस कांस्टेबल को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।


जानकारी के मुताबिक, सिणधरी थाने में दर्ज एक मामले में एफआर लगाने को लेकर एक एएसआई और कांस्टेबल ने 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसमें परिवादी 5 हज़ार पूर्व में और उसके बाद 2 हज़ार रुपए पेटीएम के माध्यम से दे चुका था। शेष 5 हज़ार रुपए परिवादी से आज लिए जाने थे।


परिवादी ने सिरोही एसीबी को भ्रष्ट एएसआई और कांस्टेबल डालूराम चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद सिरोही एसीबी एसपी नारायणसिंह राजपुरोहित एवं उनकी टीम में घटनाक्रम का भौतिक सत्यापन किया गया।


जिसके बाद कांस्टेबल डालूराम चौधरी को शहर के स्टेशन रोड़ पर 5 हजार की रिश्वत लेते टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। हालांकि एसीबी टीम की भनक लगने पर आरोपी कांस्टेबल ने भागने की कोशिश भी की लेकिन टीम ने उसका पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।