जैसलमेर - डेंगू एवं मलेरिया के उपचार के प्रति विशेष सतर्कता बरतें,
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को तत्परता से निस्तारण करें
जैसलमेर, 18 नवम्बर/ जिला कलक्टर नमित मेहता ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डेंगू एवं मलेरिया रोग के प्रति विशेष सतर्कता बरतें एवं फील्ड स्टॉफ को भी इसके लिए पाबंद करें। उन्हाेंने मच्छराें की रोकथाम के लिए एण्टी लार्वा की गतिविधियां प्रभावी ढंग से कराने के निर्देश दिए। उन्हाेंने राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना के बकाया भुगतान शीघ्र ही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक सेवा से जुडे़ अधिकारियाें को कहा कि वे पूर्ण मुस्तैदी के साथ कार्य कर आमजन को सुविधा का पूरा लाभ प्रदान करें।
जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पानी, बिजली, चिकित्सा एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नोई, अतिरिक्त आयुक्त उप निवेशन दुर्गेश बिस्सा, उपायुक्त उप निवेशन देवाराम सुथार, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारत भूषण गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाएं
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व उप निदेशक महिला बाल विकास को निर्देश दिए कि वे 1 दिसम्बर से प्रत्येक गुरुवार को अभियान चलाकर गर्भवती महिलाओं एवं शत-प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने, पोकरण सामुदायिक चिकित्सालय में सप्ताह में दो दिवस निःश्चेतन चिकित्सक की सुविधा मुहैया कराने, वहां आवश्यकता के अनुरूप उपकरणों की व्यवस्था कराने, खाद्य निरीक्षक के माध्यम से खाद्य पदार्थों की सैम्पल जांच की कार्यवाही करने, पानी के सैम्पल जांच की कार्यवाही लक्ष्य के अनुरूप कराने आदि के निर्देश दिए।
बच्चों एवं महिलाओं की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें
जिला कलक्टर ने उप निदेशक महिला एवं बाल विकास को आंगनवाड़ी केन्द्रों को विद्यालयों में शिफ्ट करवाने की कार्यवाही शीघ्र करने, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही तत्काल ही कराने के निर्देश दिए।
उन्हाेंने जिला शिक्षा अधिकारी को बालिका विद्यालयाें में पायलट प्रोजेक्ट के तहत वाटर बोटलाें की व्यवस्था करवाकर उन्हें एक निश्चित समय पर पानी पीने के लिए व्यवस्था करने के साथ ही ड्रॉप आउट बच्चों को एक-एक शिक्षक को गोद देकर उन्हें पुनः स्कूल से जोड़ने की कार्यवाही करवाने की आवश्यकता जताई।
टिड्डी नियंत्रण पर जोर
उन्हाेंने कृषि विभाग के अधिकारी को टिड्डी नियंत्रण के प्रभारी कार्य करने एवं सूचना मिलते ही तत्काल ही वाहन भेजकर कीटनाशक स्प्रे करवाने, टिड्डियों से प्रभावित लाठी एवं चांधन क्षेत्र में खेतों का सर्वे करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने रबी फसल गेंहू के लिए बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, समय पर पैसा जमा नहीं करवा पाने वाली सहकारी समितियों के लिए प्रबंध निदेशक सहकारी बैंक का सहयोग लेकर बीज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बिजली सुविधाओं का विस्तार करें
उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को झिनझिनयाली, चेलक, देवड़ा, तेजरावा क्षेत्र में विद्युत वोल्टेज के लिए विशेष प्रयास करने, प्राथमिकता क्रम के अनुरूप कृषि कनेक्शन जारी करने, फीडर सुधार की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने विद्युत ट्रांसमिशन के अधिकारी को जी.एस.एस के कार्यो को तीव्र गति से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण करवाने पर जोर दिया।
शहरी सफाई व्यवस्था को सुधारें
जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे बरसात के बाद सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की कार्यवाही करने, आवारा पशुओं की धरपकड़ की कार्यवाही करने, रैन बसेरों में न्यायालयाें के निर्देशाें के अनुरुप सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं एक-दो अस्थायी रैन बसेरे का संचालन करने की कार्यवाही करें। उन्हाेंने संयुक्त निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि वे गौपालन विभाग की अनुदानित गौशालाओं में भुगतान की कार्यवाही कराने पर जोर दिया।
वांछित सूचनाएं समय पर भेजें
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री कार्यालय से मांगी गई सूचना विभागाें द्वारा समय पर नहीं देने को गंभीरता से लिया एवं सख्त हिदायत दी कि वे कल तक सूचना प्रस्तुत कर दें। उन्हाेंने यह भी हिदायत दी कि 180 दिन से उपर का प्रकरण सम्पर्क पोर्टल में तत्काल ही शून्य की स्थिति में लाने की कार्यवाही करें वहीं अधिकारी गंभीरता से सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणाें को लें एवं उसको समय सीमा में निस्तारण की कार्यवाही करें।
एडीएम ने दिए स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी लाने के निर्देश
अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे एण्टी लार्वा की गतिविधि के बारे में नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वहीं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बड़े शहराें में जो चिकित्सालय पंजीकृत है उसका प्रचार-प्रसार करने के साथ ही गम्भीर बीमारी के रोगियों को ऎसे अस्पतालों में रैफर की कार्यवाही कर उनका निःशुल्क उपचार की कार्यवाही करने पर बल दिया। उन्होंने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
जैसलमेर - 20 सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक सोमवार को
जैसलमेर, 18 नवम्बर/बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार, 25 नवम्बर को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। प्रभारी अधिकारी बीसूका ने यह जानकारी दी।
----000----
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को तत्परता से निस्तारण करें
जैसलमेर, 18 नवम्बर/ जिला कलक्टर नमित मेहता ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डेंगू एवं मलेरिया रोग के प्रति विशेष सतर्कता बरतें एवं फील्ड स्टॉफ को भी इसके लिए पाबंद करें। उन्हाेंने मच्छराें की रोकथाम के लिए एण्टी लार्वा की गतिविधियां प्रभावी ढंग से कराने के निर्देश दिए। उन्हाेंने राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना के बकाया भुगतान शीघ्र ही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक सेवा से जुडे़ अधिकारियाें को कहा कि वे पूर्ण मुस्तैदी के साथ कार्य कर आमजन को सुविधा का पूरा लाभ प्रदान करें।
जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पानी, बिजली, चिकित्सा एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नोई, अतिरिक्त आयुक्त उप निवेशन दुर्गेश बिस्सा, उपायुक्त उप निवेशन देवाराम सुथार, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारत भूषण गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाएं
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व उप निदेशक महिला बाल विकास को निर्देश दिए कि वे 1 दिसम्बर से प्रत्येक गुरुवार को अभियान चलाकर गर्भवती महिलाओं एवं शत-प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने, पोकरण सामुदायिक चिकित्सालय में सप्ताह में दो दिवस निःश्चेतन चिकित्सक की सुविधा मुहैया कराने, वहां आवश्यकता के अनुरूप उपकरणों की व्यवस्था कराने, खाद्य निरीक्षक के माध्यम से खाद्य पदार्थों की सैम्पल जांच की कार्यवाही करने, पानी के सैम्पल जांच की कार्यवाही लक्ष्य के अनुरूप कराने आदि के निर्देश दिए।
बच्चों एवं महिलाओं की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें
जिला कलक्टर ने उप निदेशक महिला एवं बाल विकास को आंगनवाड़ी केन्द्रों को विद्यालयों में शिफ्ट करवाने की कार्यवाही शीघ्र करने, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही तत्काल ही कराने के निर्देश दिए।
उन्हाेंने जिला शिक्षा अधिकारी को बालिका विद्यालयाें में पायलट प्रोजेक्ट के तहत वाटर बोटलाें की व्यवस्था करवाकर उन्हें एक निश्चित समय पर पानी पीने के लिए व्यवस्था करने के साथ ही ड्रॉप आउट बच्चों को एक-एक शिक्षक को गोद देकर उन्हें पुनः स्कूल से जोड़ने की कार्यवाही करवाने की आवश्यकता जताई।
टिड्डी नियंत्रण पर जोर
उन्हाेंने कृषि विभाग के अधिकारी को टिड्डी नियंत्रण के प्रभारी कार्य करने एवं सूचना मिलते ही तत्काल ही वाहन भेजकर कीटनाशक स्प्रे करवाने, टिड्डियों से प्रभावित लाठी एवं चांधन क्षेत्र में खेतों का सर्वे करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने रबी फसल गेंहू के लिए बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, समय पर पैसा जमा नहीं करवा पाने वाली सहकारी समितियों के लिए प्रबंध निदेशक सहकारी बैंक का सहयोग लेकर बीज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बिजली सुविधाओं का विस्तार करें
उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को झिनझिनयाली, चेलक, देवड़ा, तेजरावा क्षेत्र में विद्युत वोल्टेज के लिए विशेष प्रयास करने, प्राथमिकता क्रम के अनुरूप कृषि कनेक्शन जारी करने, फीडर सुधार की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने विद्युत ट्रांसमिशन के अधिकारी को जी.एस.एस के कार्यो को तीव्र गति से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण करवाने पर जोर दिया।
शहरी सफाई व्यवस्था को सुधारें
जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे बरसात के बाद सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की कार्यवाही करने, आवारा पशुओं की धरपकड़ की कार्यवाही करने, रैन बसेरों में न्यायालयाें के निर्देशाें के अनुरुप सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं एक-दो अस्थायी रैन बसेरे का संचालन करने की कार्यवाही करें। उन्हाेंने संयुक्त निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि वे गौपालन विभाग की अनुदानित गौशालाओं में भुगतान की कार्यवाही कराने पर जोर दिया।
वांछित सूचनाएं समय पर भेजें
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री कार्यालय से मांगी गई सूचना विभागाें द्वारा समय पर नहीं देने को गंभीरता से लिया एवं सख्त हिदायत दी कि वे कल तक सूचना प्रस्तुत कर दें। उन्हाेंने यह भी हिदायत दी कि 180 दिन से उपर का प्रकरण सम्पर्क पोर्टल में तत्काल ही शून्य की स्थिति में लाने की कार्यवाही करें वहीं अधिकारी गंभीरता से सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणाें को लें एवं उसको समय सीमा में निस्तारण की कार्यवाही करें।
एडीएम ने दिए स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी लाने के निर्देश
अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे एण्टी लार्वा की गतिविधि के बारे में नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वहीं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बड़े शहराें में जो चिकित्सालय पंजीकृत है उसका प्रचार-प्रसार करने के साथ ही गम्भीर बीमारी के रोगियों को ऎसे अस्पतालों में रैफर की कार्यवाही कर उनका निःशुल्क उपचार की कार्यवाही करने पर बल दिया। उन्होंने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
जैसलमेर - 20 सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक सोमवार को
जैसलमेर, 18 नवम्बर/बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार, 25 नवम्बर को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। प्रभारी अधिकारी बीसूका ने यह जानकारी दी।
----000----