रविवार, 17 नवंबर 2019

जोधपुर में भजन गायक का अश्लील वीडियो वायरल, युवती और महिला के साथ इस हाल में दिखा

जोधपुर में भजन गायक का अश्लील वीडियो वायरल, युवती और महिला के साथ इस हाल में दिखा


जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में एक भजन गायक के कई अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें वह युवती व महिला के साथ बंद कमरे में गंदा काम करता नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से भजन गायक व युवती लापता बताए जा रहे हैं। ये आपत्तिजनक वीडियो कब और किसने बनाए इसका अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि जोधपुर पुलिस ने वीडियो वायरल करवाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भजन गायक व महिला का वीडियो वायरल

रातानाड़ा धर्मशाला में बना वीडियो

बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा एक वीडियो जोधपुर के रातानाड़ा स्थित किसी धर्मशाला के कमरे का बताया जा रहा है। भजन गायक की पहचान जोधपुर के सुंदर दास के रूप में हुई है। भजन गायक सुंदर दास के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही युवती जींस पेंट पहने हुए है। उसकी भी पहचान हो चुकी है, मगर भजन गायक के साथ-साथ वह भी लापता है।

इसके खिलाफ दर्ज हुआ मामला 

भजन गायक अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई जोधपुर पुलिस ने वीडियो वायरल करवाने वालों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। भंवरलाल के खिलाफ वीडियो वायरल करवाने का मामला दर्ज किया है। साथ ही पूरे प्रकरण जांच शुरू कर दी है।

भजन गायक को तलाश रही 

जोधपुर पुलिस जोधपुर कमिश्नरेट के (डीसीपी ईस्ट) धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि भजन गायक के कथित अश्लील वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। वीडियो किसी समाज विशेष से जुड़ी जगह का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल करवाने वाले के खिलाफ दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव एसबीके कॉलेज में ईवीएम एवं अन्य सामग्री जमा कराने लगा रहा तांता

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव

एसबीके कॉलेज में ईवीएम एवं अन्य सामग्री जमा कराने लगा रहा तांता

जैसलमेर, 16 नवम्बर/जैसलमेर नगर परिषद चुनाव के अन्तर्गत शनिवार को मतदान समाप्त होने के बाद एसबीके महाविद्यालय में ईवीएम तथा अन्य मतदान सामग्री विभिन्न काउन्टर्स पर जमा कराने तांता लगा रहा। ईवीएम महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रहेंगी जहाँ  19 नवम्बर को मतगणना होगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक जितेन्द्र सोनी, जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम), जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, नगरपालिका निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) दिनेश विश्नोई, नगर विकास न्यास की सचिव चंचल वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी (तहसीलदार) ताराचन्द वैंकट, उप अधीक्षक गोपाल शर्मा सहित प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने मतदान सामग्री संग्रहण स्थल पर विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया।

Weight Loss Food: ना पीएं ज़्यादा ग्रीन टी हो सकता है लीवर इंफेक्शन, और भी हैं Green Tea के साइड इफेक्ट्स

Weight Loss Food: ना पीएं ज़्यादा ग्रीन टी हो सकता है लीवर इंफेक्शन, और भी हैं Green Tea के साइड इफेक्ट्स
Green Tea Side Effects

ग्रीन टी Green Tea Side Effects  वेट लॉस के लिए एक पॉप्युलर तरीका है। ग्रीन टी Green Tea Side Effects पीने से लोगों को अच्छे रिजल्ट्स दिखायी जाते हैं। नियमित ग्रीन टी पीने से शरीर में जमा फैट कम होने लगता है। वेट लॉस के लिए ग्रीन टी के असर का ही परिणाम है कि अब ज़्यादातर लोग इसका सेवन करते हैं। ग्रीन टी के हैं कई फायदे लेकिन क्या इसके नुकसान भी हैं? यह सवाल भई अक्सर उठता है कि क्या ग्रीन टी पीने से नुकसान होता है। ग्रीन टी के साइड-इफेक्टस् क्या हैं। Green Tea Side Effects

ना पीएं ज़्यादा ग्रीन टी हो सकता है नुकसान Green Tea Side Effects:

एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक दिन में 3-4 कप ग्रीन टी पीने से नुकसान नहीं होता। लेकिन अगर कोई व्यक्ति इससे भी अधिक ग्रीन टी पीने से शरीर पर इसके साइड-इफेक्ट्स दिखायी देने लगते हैं।

लीवर को हो सकता है नुकसान Green Tea Side Effects:

कुछ समय पहले एक स्टडी रिपोर्ट में यह बात सामने आयी कि, ज्यादा ग्रीन टी पीने से लीवर को नुकसान हो सकता है। ग्रीन टी की अधिक मात्रा से लीवर की कार्यप्रणाली में गड़बड़ी आ सकती है। लीवर को काम करने में परेशानी होती है। इसके चलते लीवर से जुड़े डिसॉर्डर और इंफेक्शन भी हो सकते हैं।

एनिमिया की वजह बन सकती है ग्रीन टी:

भोजन से मिलने वाला आयरन शरीर में हिमोग्लोबिन बढ़ाने का काम करता है। आयरन की कमी के कारण एनिमिया या शरीर में खून की कमी हो सकती है। विभिन्न स्टडीज़ में यह बात कही गयी है कि ग्रीन टी ज़्यादा पीने से शरीर में खून की कमी हो सकती है। दरअसल आयरन को अवशोषित करने की क्षमता ग्रीन टी पीने से प्रभावित हो जाती है। इसके अलावा भोजन से मिलने वाले मिनरल्स का भी अवशोषण शरीर नहीं कर पाता। नतीजतन एनिमिया और कमज़ोरी जैसी कई समस्याएं महसूस होने लगती हैं।

बस एक मुट्ठी चना से आप स्वस्थ और ताकतवर बन सकते हैं

बस एक मुट्ठी चना से आप स्वस्थ और ताकतवर बन सकते हैं

Gram-uses-in-winter

अगर आप चुस्त-दुरूस्त रहना चाहते है तो आप आज से ही चने का सेवन करना शुरू कर दीजिये | बस एक मुट्ठी चना से आप स्वस्थ और ताकतवर बन सकते हैं। ये आपको सुंदर और तेज दिमाग वाला बनायेगा।

कभी आपने एक घोड़े को देखा है, वो कितनी तेजी से भागता है और चुस्त-दुरूस्त रहता है जानते हैं उसका कारण क्या है? घोड़ा सिर्फ और सिर्फ चना खाता है| इसलिए अगर आप भी उसके जैसे फुर्तिले बनना चाहते हैं तो चने का सेवन नियमित रूप से करना शुरू कर दीजिये | इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन,  नमी, चिकनाई, रेशे, कैल्शियम, आयरन और विटामिन्स पाए जाते हैं।

चने का सेवन आप किसी भी रूप में कर सकते हैं, जैसे कि आप अपने खाने वाले गेंहू के आटे में चने का आटा मिला दीजिये या फिर आप हफ्ते में एक बार चने की सब्जी जरूर खाना शुरू कर दीजिये या फिर आप सुबह-शाम के नाश्ते में अंकुरित चने को एक गिलास दूध के साथ लेना शुरू कर दीजिये |

डॉक्टरों का कहना है कि चने में अत्यधिक प्रोटीन होता है जो आपके शरीर के लिए बेहद जरूरी है। चना आपकी पाचन शक्ति को संतुलित और दिमागी शक्ति को भी बढ़ाता है। चने से खून साफ होता है जिससे आपकी त्वचा निखरती है। और तो और आपको यकीन नहीं होगा चना लोगों में यौन शक्ति को भी बढ़ाता है |

चने का गरीबों का बादाम कहा जाता है क्योंकि ये सस्ता होता है लेकिन इसी सस्ती चीज में बड़ी से बड़ी बीमारियों की लड़ने की क्षमता है। चने से बालों का गिरना भी रूकता है क्योंकि इसमें उपस्थित प्रोटीन बालों को मजबूती प्रदान करते हैं।

उबले चने को सिर्फ नमक मिला कर खाने से आपका वजन भी कम हो सकता है वो भी बेहद कम समय में जिसे की आप घंटो जिम में पसीना बहाकर भी कम नहीं कर सकते हैं। इसलिए देर किस बात की है आज से ही चना खाकर काम पर चलिए.. फर्क आप खुद ही महसूस करेगें। वैसे भी कहा गया है कि 'जो खाये चना वो रहे बना'|

शनिवार, 16 नवंबर 2019

युद्धाभ्यास / ऑपरेशन सुदर्शन चक्र से पाक को चुनौती, पहली बार शूटर ग्रिड सेंसर के साथ 40 हजार जवान शामिल

युद्धाभ्यास के दौरान टैंक के साथ पोजीशन में जवान।युद्धाभ्यास / ऑपरेशन सुदर्शन चक्र से पाक को चुनौती, पहली बार शूटर ग्रिड सेंसर के साथ 40 हजार जवान शामिल


बाड़मेर  दुश्मन देश को ताकत दिखाने के लिए सेना ने सरहदी जिले बाड़मेर में ऑपरेशन सुदर्शन चक्र से पाक को चेतावनी दी है। युद्धाभ्यास में 40 हजार जवान अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को महज चंद मिनटों में नेस्तनाबूद करने के लिए भारतीय सेना के जवान अपना हुनर दिखा रहे हैं। भारतीय सेना की सबसे ताकतवर-21 स्ट्राइक कोर से भी युद्धाभ्यास किया जा रहा है। 13 नवंबर को शुरू हुआ यह अभ्यास 18 नवंबर तक चलेगा।

टैंक और अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों का प्रयोग

6 दिन तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में जवान लगातार 12 घंटों तक युद्ध करने का अपना कौशल तराश रहे हैं। पिछले 3 महीनों से पोकरण क्षेत्र के आसपास भारतीय सेना युद्धाभ्यास में फायर पाॅवर का सयुंक्त अभ्यास कर रही थी। लेकिन अब यह युद्धाभ्यास पाकिस्तान से सटे बाड़मेर में हो रहा है। युद्धाभ्यास के दौरान टैंक और अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है। वायु सेना अपनी ताकत दिखाने के लिए जोधपुर एयरबेस से लड़ाकू विमान उड़ा कर चंद मिनटों में दुश्मन के ठिकानों तबाह कर रही है। युद्धाभ्यास में वायुसेना के सुखोई, मिग, जगुआर और रूद्र दुश्मन के महत्वपूर्ण ठिकानों को ध्वस्त किया गया। रक्षा प्रवक्ता कर्नल सोंबित घोष के मुताबिक 13 से 18 नवंबर तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में सेना के जवान अपनी ताकत का जोश के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।

29 नवंबर से युद्धाभ्यास स्ट्राइक कोर सुदर्शन चक्र वाहिनी के साथ होगा

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में 29 नवंबर से युद्धाभ्यास भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के अन्तर्गत भोपाल स्थित स्ट्राइक कोर सुदर्शन चक्र वाहिनी के साथ किया जाएगा। दूसरे चरण का यह युद्धाभ्यास 4 दिसंबर तक आयोजित होगा। इसमें 40 हज़ार सैनिक शामिल होंगे। इसमें टैंक व इन्फेंट्री कॉम्बेक्ट व्हीकल्स से युक्त पूरे यंत्रीकृत संरचनाओं से अभ्यास किया जाएगा। अभ्यास में टी-90 टैंकों, बीएमपी के साथ पहली बार युद्धाभ्यास में शामिल हो रही अत्याधुनिक भारत निर्मित -9 वर्जा गन और 130 एमएम गन, 105 एमएम गन आदि के माध्यम से जबरदस्त मारक क्षमता के साथ दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को नेस्तनाबूत किया जाएगा। एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर रूद्र का भी प्रदर्शन होगा। इससे पहले थार के धोरों में वॉर गेम एक्सरसाइज का आयोजन किया गया था।

राजस्थान / खाना और चाय में नशीली गोलियां डालीं, घरवाले बेहोश; 2 लाख नकद और जेवर ले गईं लुटेरी दुल्हनें

राजस्थान / खाना और चाय में नशीली गोलियां डालीं, घरवाले बेहोश; 2 लाख नकद और जेवर ले गईं लुटेरी दुल्हनें
दुल्हन सीमा और शिवानी

भरतपुर. शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर हथैनी गांव में बुधवार रात दो दुल्हनें अपने ससुराल वालों को बेहोश करके 2 लाख रुपए नकद और 5 लाख रुपए के जेवर ले उड़ीं। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो दोनों दूल्हों 32 वर्षीय रमेश उर्फ भूरा, 27 वर्षीय नाहर सिंह, दोनों के पिता 75 वर्षीय रामकिशन और उनकी भाभी 26 वर्षीय पूनम को अर्द्ध-चेतन अवस्था में जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों का मानना है कि इन 4 लोगों को संभवतः नींद की गोलियां किसी चीज में मिलाकर पिलाई गई हैं। वहीं पीड़ित परिवार के लोगों का भी कहना है कि नई दुल्हन सीमा और शिवानी का बुधवार को ही चूल्हा पुजवाया गया था। इसके बाद उन्होंने रस्म के तौर पर अपने लिए चावल बनाए, जबकि बाकी परिवार के लिए कढ़ी और एग करी बनाई थी।

रात्रि को उन्होंने चाय बनाकर पिलाई। हो सकता है तभी उन्होंने चाय में नशीली गोलियां मिला दी हों। इससे दोनों दूल्हे, ससुर और जेठानी बेहोश हो गए। देवर मुकेश ने खाना कम खाया था, इसलिए उस पर बेहोशी का ज्यादा असर नहीं हुआ। सुबह जब अन्य परिजन जागे तो देखा दोनों दुल्हन घर से सोने-चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े, सामान और नकदी लेकर चंपत हो चुकी थीं।

दोनों को काफी खोजने की कोशिश की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। पीड़ित पक्ष की ओर से इस संबंध में दूल्हों के बड़े भाई अमर सिंह की ओर से चिकसाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है। इसमें शादी करवाकर रुपए ऐंठने वाला गिरोह फिर से सक्रिय होने की आशंका जताई गई है। इस संबंध में जब बिचौलिए संतोष से फोन पर बात की तो पहले उसने कहा कि वह दोनों दुल्हनों को पकड़वा देगा। लेकिन, बाद में उसने फोन बंद कर लिया। दुल्हन के घर का ताला लगा हुआ था।

पीड़ित परिवार ने ही उठाया था शादी का पूरा खर्च

हथैनी निवासी रामकिशन के परिवार में 6 बेटे और 1 बेटी है। इनमें दो बेटों रमेश उर्फ भूरा और नाहर सिंह की शादी 8 नवंबर को ही भरतपुर के एसटीसी हाउसिंग बोर्ड में बरेली (यूपी) निवासी सीमा और शिवानी से हुई थी। इसमें गांव के ही परिचित बरेली निवासी संतोष उर्फ पप्पू बिचौलिया था। शादी का पूरा खर्च 2 लाख रुपए पीड़ित परिवार ने ही उठाया। यहां तक कथित दुल्हनों और उनके परिवार को टैक्सी से भरतपुर आने-जाने के लिए किराए के 10 हजार रुपए भी उन्हीं के परिवार ने दिए थे। दोनों दूल्हे दिल्ली स्थित फैक्ट्रियों में काम करते हैं।

चारों रोगियों को अर्द्ध-चेतन अवस्था में अस्पताल लाया गया था। फौरी तौर पर ऐसा लगता है कि इन्हें नशे या नींद की गोली खिलाई गई होंगी, जिससे ये लोग बेहोश हो गए। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं और होश में भी आ गए हैं।

डा. विवेक भारद्वाज, यूनिट प्रभारी आरबीएम अस्पताल, भरतपुर
पिछले साल 11 मार्च, 2018 को भी गांव सैंथरा में शादी के बाद एक दुल्हन इसी तरह 4.50 लाख के जेवर जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई थी। उस मामले की जांच में 5 मुल्जिम गिरफ्तार हुए थे। वे भी उत्तर प्रदेश के ही थे। इसलिए आशंका इसी बात की है कि कोई गिरोह यहां फिर से सक्रिय हो गया है।

श्रवण पाठक, एसएचओ, चिकसाना थाना,भरतपुर
यूं हुआ घटनाक्रम

नई बहुओं का बुधवार शाम को ही चूल्हा पुजवाया गया था।
सास ने उन्हें खाना बनाकर परिवार को खिलाने के लिए कहा।
सीमा और शिवानी ने कहा कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता है। इससे सास नाराज हो गई और रोटियां मंगवाकर मिर्ची के साथ खा लीं। उसने दुल्हनों के हाथ का न खाना खाया और न ही चाय पी।
दुल्हनों ने अन्य लोगों के लिए कढ़ी और ऐग करी बनाई। खुद ने चावल खा लिए।
रात्रि में परिवार के अन्य लोगों को चाय भी बनाकर पिलाई थी। इसी दौरान चाय में कुछ मिला दिया होगा।
दूल्हों के बड़े भाई अमर सिंह का कहना है कि सीमा और शिवानी ने पहले आटे में कुछ मिलाया था। खाना खाने के बाद चक्कर से महसूस हुए थे। जब दुल्हनों ने देखा कि खाने का ज्यादा असर नहीं हुआ तो फिर चाय में नशीली गोलियां मिलाकर पिलाईं। परिजनों के बेहोश होने के बाद जेवर और नकदी समेट कर फरार हो गईं।

बाड़मेर बायतु थाने में शुक्रवार को एक किशोरी से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है।

बाड़मेर बायतु थाने में शुक्रवार को एक किशोरी से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है।

बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र के अकदड़ा गांव में एक किशोरी के साथ चाकू दिखाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं ,पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां ने बायतु थाने में रिपाेर्ट पेश कर बताया कि 12 नवंबर को वह अपने पीहर गई हुई थी और उसका पति काम से बाहर गया था। घर में उनकी पुत्री अकेली थी। इसी दौरान शाम को पूराराम निवासी बोड़वा उनके घर गया और उसकी पुत्री से छेड़छाड़ करने लगा। पुत्री के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गया। उसी रात को करीबन 12 बजे पूराराम के भाणेज दौलाराम निवासी अकदड़ा ने उनके घर मे अनधिकृत रूप से प्रवेश कर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर रात में तीन बार उसकी पुत्री से दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हनुमानगढ़ टीबी थानाधिकारी मोहम्मद अनवर का देहांत



हनुमानगढ़ टीबी थानाधिकारी मोहम्मद अनवर का देहांत

दुखद समाचार ,

टीबी थानाधिकारी मोहम्मद अनवर का देहांत
अचानक से तबीयत खराब होने की वजह से हुआ देहांत
टाउन के राजकीय चिकित्सालय में ली अंतिम सांस
पुलिस महकमा सदमे में

बाड़मेर बस और सीसुब की ट्रक में भिड़ंत ,जवान हुए घायल

बाड़मेर बस और सीसुब की ट्रक में भिड़ंत ,जवान हुए घायल 



*बाड़मेर जिला मुख्यालय के पास NH 68 पर अहमदाबाद से जैसलमेर आ रही निजी बस व सीसुब  के ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर में सेना के कई जवान घायल हो गए। घायलों को राजकीय अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया हैं,सीसुब और प्रशासन ,पुलिस प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे ,सभी घायलों का उपचार किया जा रहा हैं ,अलसुबह अहमदाबाद से जैसलमेर जा रही निजी बस की सामने से आ रहे सीसुब के ट्रक की आंवले की चक्की के पास भिड़ंत हो गयी ,बस में सवार यात्रियों के भी मामूली चोट आई ,सीसुब के जवान भी सुरक्षित हैं,प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गयी ,

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

जैसलमेर में बाइक पलटने से युवा डॉक्टर की मौत, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

 जैसलमेर में बाइक पलटने से युवा डॉक्टर की मौत, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में सड़क हादसे में एक डॉक्टर  की मौत हो गई है. मृतक आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टर के रूप में कार्यरत था. डॉक्टर का नाम अशोक (Ashok) था. वे बाइक पर कहीं जा रहे थे, उसी समय उनकी बाइक फिसल गई और उन्हें गहरी चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा यूनियन चौराहे के पास हुआ. दिवंगत डॉक्टर अशोक जैसलमेर की सीएडी कॉलोनी में रहते थे. 

पैतृक गांव में आज ही होगा संस्कार

  जैसलमेर के DM नमित मेहता व एसपी किरण कंग भी स्पताल पहुंची. डॉक्टर अशोक की मौत से हर कोई शोक में है. उनके अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल में बहुत बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. युवा डॉक्टर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में होगा.

जैसलमेर 33 हजार 162 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव- 2019

शनिवार को 44 वार्डों में होगा मतदान, सभी तैयारियां पूर्ण

जैसलमेर 33 हजार 162 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

जैसलमेर, 15 नवंबर/ जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव-2019 के दौरान मतदान दिवस 16 नवंबर, शनिवार को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक होने वाले मतदान के दौरान 44 वाडोर्ं में 33 हजार 162 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 17 हजार 311 पुरुष एवं 15 हजार 851 महिला मतदाता हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि मतदान के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्हाेंने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने का आहवान् किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर नगर परिषद के चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी बंदोबस्त कर दिए गए हैं। वहीं कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एरिया एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो मतदान के दिवस सतत रूप से भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगे।

उन्हाेंने बताया कि मतदान केन्द्र में धुम्रपान निषेध है तथा मतदान केन्द्र पर नियुक्त मतदान अधिकारी एवं अभिकर्ता के पास मतदान केन्द्र में एवं उससे 100 मीटर की परिधि में मोबाईल फोन एवं कोडलैस फोन व वायरलैस सेट आदि के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग ने बताया कि मतदान के दिवस मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता लगाया गया है वहीं पुलिस मोबाईल दल भी सतत् रूप से भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को बनाएं रखेंगे।

---000---

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव-2019

मतदान के लिए फोटो पहचान पत्र के अलावा 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज भी मान्य

जैसलमेर, 15 नवंबर/जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव 2019 के लिए मतदान 16 नवंबर, शनिवार को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। मतदान के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ 11 अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों को भी मान्यता दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाता को मतदान से पहले अपनी पहचान स्थापित करने के लिए सामान्यतः निर्वाचन आयोग की ओर से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाने की बाध्यता होती है। यदि मतदाता किसी कारणवशः यह पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो उसे वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज के रूप में मान्य दस्तावेजों में से किसी एक को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि मतदाता को अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र(पेनकार्ड), महानरेगा जॉब कार्ड, सांसदों/विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों की ओर से अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक/पेंशन अदायगी आदेश/भूतपूर्व सैनिक विधवा/ आश्रित प्रमाण पत्र/वृद्धावस्था पेंशन आदेश/विधवा पेंशन आदेश(निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र(निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र(निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी) तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक/सहकारी बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी) दस्तावेज दिखाया जा सकता है।

----000----

नगर परिषद आम चुनाव - 2019

चुनाव पर्यवेक्षक जितेन्द्र सोनी जैसलमेर प्रवास पर,

चुनाव को लेकर किया जा सकता है सम्पर्क

जैसलमेर, 15 नवम्बर/जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जितेन्द्र सोनी इन दिनों जैसलमेर प्रवास पर हैं।

नगर परिषद चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार के सुझाव या समस्या होने पर उनके लाईजन अधिकारी (जिला आबकारी अधिकारी ) मोहनराम पूनिया से सम्पर्क किया जा सकता है। पूनिया के मोबाइल नम्बर - 8829015875 हैं। इस पर सम्पर्क कर जानकारी दी जा सकती है। पर्यवेक्षक सेल सर्किट हाउस जैसलमेर के कमरा नम्बर - 7 में संचालित है।

जैसलमेर मतदान दलों ने अंतिम प्रशिक्षण पाया और मतदान सामग्री लेकर कूच किया मतदान केन्द्रों की ओर,

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव - 2019

जैसलमेर मतदान दलों ने अंतिम प्रशिक्षण पाया और मतदान सामग्री लेकर कूच किया मतदान केन्द्रों की ओर,

चुनाव पर्यवेक्षक जितेन्द्र सोनी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने किया संबोधित,

कहा - निर्वाचन की हर प्रक्रिया के प्रति गंभीर रहकर निर्वाचन को बनाएं आशातीत सफल




जैसलमेर, 15 नवम्बर/जैसलमेर नगर परिषद के 44 वार्डों के लिए 16 नवम्बर, शनिवार को होने वाले मतदान के लिए नियुक्त किए गए सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों ने एसबीके राजकीय महाविद्यालय में निर्वाचन से संबंधित अंतिम प्रशिक्षण पाया और इसके बाद मतदान सामग्री प्राप्त कर अपने-अपने आवंटित मतदान केन्द्र की ओर कूच किया।

एसबीके राजकीय महाविद्यालय में अंतिम प्रशिक्षण के अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक जितेन्द्र सोनी, जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) नमित मेहता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ओ.पी. विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, रिटनिंग अधिकारी (एसडीएम) दिनेश विश्नोई, नगर विकास न्यास की सचिव चंचल वर्मा, उपायुक्त (उप निवेशन) देवाराम सुथार, सहायक निदेशक (लोक सेवा) भारत भूषण गोयल, तहसीलदार ताराचन्द वैंकट, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित एरिया मजिस्ट्रेट्स, सेक्टर मजिस्ट्रेट्स, प्रशासन और पुलिस अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

पीपीटी से दिया गया प्रशिक्षण

प्रशिक्षणार्थियों को मतदान से संबंधित सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण पीपीटी के माध्यम से दिया गया। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग के ताजातरीन निर्देशों से भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षण प्रभारी देवाराम सुथार, सहायक प्रशिक्षण प्रभारी बलवीर तिवारी, दक्ष प्रशिक्षकों प्रो. कैलाशदान रत्नू, रामाराम, विजय बल्लाणी, एनडी इणखिया आदि ने सभी संभागियों को सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन विजय बल्लाणी ने किया। प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण ज्ञान की परख के लिए प्रश्नेात्तरी कार्यक्रम भी हुआ।

चुनाव पर्यवेक्षक जितेन्द्र सोनी ने किया आह्वान

     राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जितेन्द्र सोनी ने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों तथा निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों एवं नियमों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करते हुए मतदान प्रक्रिया को आशातीत सफलता प्रदान करने के लिए पूरी गंभीरता के साथ हर दायित्व का बेहतर ढंग से निर्वहन करें।

उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ा हर कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है और इसलिए किसी भी स्तर पर न तो ओवर कांफिडेंस रखें और न ही किसी भी प्रकार का संशय। नियमों का भलीभांति अध्ययन कर पूरी प्रक्रिया को आत्मसात कर लें और किसी भी प्रकार की कठिनाई महसूस होने पर उच्चाधिकारियों से चर्चा कर समाधान पाएं।  उन्होंने बेहतर प्रशिक्षण और सर्वांग सूचनाओं से परिपूर्ण निर्वाचन निर्देशिका प्रकाशन के लिए जैसलमेर की इलेक्शन टीम को बधाई दी।

हर स्तर पर किए गए हैं कारगर इंतजाम

जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) नमित मेहता ने मतदान कराने वाले सभी श्रेणियों के अधिकारियों से कहा कि वे पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ मतदान प्रक्रिया को अच्छे ढंग से पूर्ण कराएं। जिला प्रशासन ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए हर मतदान केन्द्र पर कानून व्यवस्था की दृष्टि से कारगर इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि कि मतदान दिवस पर हर पीठासीन और मतदान अधिकारी अपने निर्धारित दायित्वों को अच्छी तरह एवं समय सीमा में पूर्ण करें तथा पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों को अंजाम दें।

पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने प्रशिक्षण स्थल पहुंच कर पुलिस से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और दिशा-निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को दिशा-निर्देशों से अवगत कराया और कानून व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी और हर स्तर पर ऎहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मतगणना केन्द्र में हुई चर्चा बैठक

मतगणना केन्द्र एसबीके राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को प्रशिक्षण के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने मतदान दलों के लिए विभिन्न काउन्टर्स पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की और मतदान केन्द्रों पर तैयारियों के साथ ही निर्वाचन से संबंंधित तमाम गतिविधियों की समीक्षा की।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) ओपी विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, रिटर्निंग अधिकारी दिनेश विश्नोई, नगर विकास न्यास की सचिव चंचल वर्मा, उपायुक्त (उप निवेशन) देवाराम सुथार, सहायक निदेशक (लोक सेवा) भारत भूषण गोयल, तहसीलदार ताराचन्द वैंकट, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय आदि अधिकारी उपस्थित थे। मतगणना केन्द्र की व्यवस्थाओं से संबंधित तैयारियों की भी समीक्षा की गई।

बाड़मेर एवं बालोतरा मंे 123 मतदान केन्द्रांे पर मतदान आज

बाड़मेर एवं बालोतरा मंे 123 मतदान केन्द्रांे पर मतदान आज
-सजगता, निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने का आहवान।


बाड़मेर, 15 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान दल संबंधित मतदान केन्द्रांे पर पहुंच गए। इससे पहले द्वितीय एवं अंतिम प्रशिक्षण के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक करनसिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कार्मिकांे को चुनाव से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देने के साथ सजग रहकर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने का आहवान किया।
      चुनाव पर्यवेक्षक करनसिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया संपादित करवाएं। उन्हांेने कहा कि जिन कार्मिकांे को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका पूर्ण निष्ठा के साथ निवर्हन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने कहा कि चुनाव संपादित करवाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान करवाएं। उन्हांेने कहा कि चुनाव का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। चुनाव का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देशांे की पालना सुनिश्चित की जाए। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक करनसिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी के साथ मास्टर्स टेªनर्स मुकेश पचौरी एवं डा. लक्ष्मीनारायण जोशी ने चुनाव प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। द्वितीय प्रशिक्षण के बाद बाड़मेर एवं बालोतरा से मतदान दल रवाना होकर संबंधित मतदान केन्द्रांे पर पहुंचे। शनिवार को प्रातः सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से चुनाव प्रक्रिया संपादित करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है।
19 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्तः जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने एक आदेश जारी कर बाड़मेर एवं बालोतरा मंे नगर परिषद चुनाव संपादित करवाने के लिए 19 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। इनको कार्यपालक मजिस्ट्रेट की समस्त शक्तियां प्रदान करते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133, 143, 144 के अधीन समस्त शक्तियांे का प्रयोग करने के लिए विशेष रूप से सशक्त किया गया है। इसी तरह बाड़मेर नगर परिषद के लिए 3 एवं बालोतरा के लिए 2 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। बाड़मेर एवं बालोतरा मंे 30 संवेदनशील एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रांे पर सामान्य व्यवस्था के लिए नियुक्त पुलिस कार्मिकांे के अलावा 5 अतिरिक्त पुलिस कार्मिक नियुक्त किए गए है।
123 मतदान केन्द्रांे पर मतदान आजः बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र मंे शनिवार को 123 मतदान केन्द्रांे पर मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि नगर परिषद बाड़मेर मंे 60 एवं बालोतरा मंे 63 मतदान केन्द्रांे पर मतदान होगा। यहां क्रमशः 66 हजार 653 एवं 55 हजार 70 मतदाता है। मतदान केन्द्रांे पर पानी, बिजली एवं फर्नीचर के साथ दिव्यांग मतदाताआंे के लिए समुचित इंतजाम किए गए है। 
सूखा दिवस घोषितः वित विभाग की अधिसूचना के अनुसार 14 नवंबर से 16 नवंबर को सांय 5 बजे तथा 19 नवंबर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
अवकाश घोषितः बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र मंे शनिवार को मतदान दिवस के कारण इसके दायरे मंे आने वाले समस्त विभागों, संस्थानांे, उपक्रमांे मंे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

जैसलमेर हिस्ट्रीशीटर द्वारा जमानत पर छुटने के कुछ दिनों बाद ही पुनः मारपीट हुआ गिरफ्तार

जैसलमेर  हिस्ट्रीशीटर द्वारा जमानत पर छुटने के कुछ दिनों बाद ही पुनः मारपीट हुआ गिरफ्तार 



जैसलमेर घटना संक्षिप्तः- दिनांक 14.11.2019 को शाम के समय पुलिस थाना नाचना के हिस्ट्रीशीटर शिवलाल व उसके गैंग के सदस्यों द्वारा शराब दुकान नाचना के सैल्समैंन सवाईराम पुत्र श्री मानाराम निवासी सिगाडिया जिला बाड़मेर को शराब गोदाम नाचना से शराब की दुकान की तरफ जाते वक्त पुरानी रंजिश व पुर्व के मुकदमें वापस लेने की बात पर आवेश में आकर सवाईराम को बन्धक बनाकर मारपीट की गई व सवाईराम से बोलेरो पिकअप गाड़ी छीनकर पास में बनी कांटों की झाडियों की बाड़ पर चढ़ा दी, और शिवलाल वगैरा फरार हो गए, पुलिस थाना नाचना को सुचना मिलने पर कुशलसिंह सउनि. मय जीप जाब्ता द्वारा मौके पर पहुॅच, सवाईराम को अस्पताल नाचना लेकर आये व ईलाज करवाया गया। सवाईराम द्वारा थाना नाचना पर प्रकरण दर्ज करवाया गया।

थानास्तर पर टीम का गठन किया जाकर वांछित मुल्जिमान की शुरू की गई तलाश

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिधू द्वारा उक्त प्रकरण दर्ज होने पर थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना को विशेष दिशा निर्देश दिये गये। प्रकरण हाजा में मुलिजमान शिवलाल वगैरा की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा कई जगह दबिशें दी गई। रात्रि में पुनः वक्त करीबन 01 बजे शिवलाल पुत्र जीवणराम भील, दिनेश पुत्र घमण्डाराम मेघवाल, गोपाल पुत्र हरदासराम जाति मेघवाल सर्वे निवासीयान नाचना वगैरा शराब के नशे में धुत होकर एक राय होकर शराब गोदाम नाचना के आगे बोलेरो कैम्पर गाडी लेकर आये और शराब ठेकेदार प्रेमसिंह व उनके स्टाॅफ के साथ मारपीट करने पहुॅचा, जिस पर पुलिस थाना नाचना को सुचना मिली तो कुशलसिंह सउनि. मय पुलिस टीम द्वारा शराब गोदाम नाचना के आगे पहुॅच शिवलाल, दिनेश व गोपाल को गिरफतार कर थाना लाये।

मुल्जिम शिवलाल उर्फ शिवड़ा पुलिस थाना नाचना का हिस्ट्रीशीटर है।

  शिवलाल उर्फ शिवड़ा आले दर्र्जे का बदमाश है जिसके विरूद्ध पुर्व में ए.टी.एम. लूट, अवैध हथियार, वाहन चोरी, पोस्को एक्ट, व विधुत डी.पी. चोरी, मारपीट वगैरा कुल 09 प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज होकर चालान हुए है। शिवलाल उर्फ शिवड़ा पुर्व में भी शराब ठेेका नाचना के सैल्समैन के पीछे तलवार लेकर भागा था जिस कारण उसको गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। शिवलाल पुलिस थाना नाचना का हिस्ट्रीशीटर है। जिसकी कुछ दिन पहले ही जमानत हुई थी। अन्य आरोपी दिनेश पुत्र घमण्डाराम के विरूद्ध भी 03 मुकदमें दर्ज है। पुलिस थाना नाचना द्वारा मुल्जिमान को गिरफतार कर सम्बन्धित न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस टीमः- कुशलसिंह सउनि. कालूसिंह हैड कानि. 09, माणकराम हैड कानि. चालक 442, कानि. खेतपालंिसह नं. 719, कानि. वली मोहम्मद नं. 283, कानि. श्रीरामनाथ नं. 296, कानि. श्री महीराम नं. 331, कानि. जयप्रकाश नं. 474 संदीप कुमार नं. 640 व हनुमाराम कानि. 371





जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण दवारा दो साल से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

 जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण दवारा दो साल से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
               


    जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिधू के आदेशानुसार जिले मे वांछित, स्थाई वारंटियो एवं भगोडो को गिरफ्तार करने हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनाक   15.11.2019 को श्री राकेष कुमार बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर व श्री मोटाराम चैधरी वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे सुरेन्द्र कुमार नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व मे श्री नारायणसिह हैड कानि, कानि सुभाष विष्नोई, सुखाराम की टीम दवारा दो साल से फरार स्थायी वारटी सजयं कुमार पुत्र बजरग जाति वाल्मीकी निवासी राजीव गांधी कोलोनी पुलिस थाना देवनगर आयुक्तालय जोधपुर को फलोदी शहर से गिरफ्तार किया जाकर आज दिनाक      15.11.2019 को न्यायालय पोकरण मे पेश किया गय