शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

बाड़मेर एवं बालोतरा मंे 123 मतदान केन्द्रांे पर मतदान आज

बाड़मेर एवं बालोतरा मंे 123 मतदान केन्द्रांे पर मतदान आज
-सजगता, निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने का आहवान।


बाड़मेर, 15 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान दल संबंधित मतदान केन्द्रांे पर पहुंच गए। इससे पहले द्वितीय एवं अंतिम प्रशिक्षण के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक करनसिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कार्मिकांे को चुनाव से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देने के साथ सजग रहकर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने का आहवान किया।
      चुनाव पर्यवेक्षक करनसिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया संपादित करवाएं। उन्हांेने कहा कि जिन कार्मिकांे को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका पूर्ण निष्ठा के साथ निवर्हन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने कहा कि चुनाव संपादित करवाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान करवाएं। उन्हांेने कहा कि चुनाव का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। चुनाव का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देशांे की पालना सुनिश्चित की जाए। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक करनसिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी के साथ मास्टर्स टेªनर्स मुकेश पचौरी एवं डा. लक्ष्मीनारायण जोशी ने चुनाव प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। द्वितीय प्रशिक्षण के बाद बाड़मेर एवं बालोतरा से मतदान दल रवाना होकर संबंधित मतदान केन्द्रांे पर पहुंचे। शनिवार को प्रातः सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से चुनाव प्रक्रिया संपादित करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है।
19 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्तः जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने एक आदेश जारी कर बाड़मेर एवं बालोतरा मंे नगर परिषद चुनाव संपादित करवाने के लिए 19 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। इनको कार्यपालक मजिस्ट्रेट की समस्त शक्तियां प्रदान करते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133, 143, 144 के अधीन समस्त शक्तियांे का प्रयोग करने के लिए विशेष रूप से सशक्त किया गया है। इसी तरह बाड़मेर नगर परिषद के लिए 3 एवं बालोतरा के लिए 2 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। बाड़मेर एवं बालोतरा मंे 30 संवेदनशील एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रांे पर सामान्य व्यवस्था के लिए नियुक्त पुलिस कार्मिकांे के अलावा 5 अतिरिक्त पुलिस कार्मिक नियुक्त किए गए है।
123 मतदान केन्द्रांे पर मतदान आजः बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र मंे शनिवार को 123 मतदान केन्द्रांे पर मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि नगर परिषद बाड़मेर मंे 60 एवं बालोतरा मंे 63 मतदान केन्द्रांे पर मतदान होगा। यहां क्रमशः 66 हजार 653 एवं 55 हजार 70 मतदाता है। मतदान केन्द्रांे पर पानी, बिजली एवं फर्नीचर के साथ दिव्यांग मतदाताआंे के लिए समुचित इंतजाम किए गए है। 
सूखा दिवस घोषितः वित विभाग की अधिसूचना के अनुसार 14 नवंबर से 16 नवंबर को सांय 5 बजे तथा 19 नवंबर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
अवकाश घोषितः बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र मंे शनिवार को मतदान दिवस के कारण इसके दायरे मंे आने वाले समस्त विभागों, संस्थानांे, उपक्रमांे मंे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें